Placeholder canvas

भारत को विश्व कप 2011 जीताने वाले इस खिलाड़ी की आईपीएल 2023 में हुई एंट्री, मुंबई इंडियंस ने भारी कीमत देकर टीम में किया शामिल

आईपीएल 2023 (IPL 2023) इस बार कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाजा खोलती नजर आ रही है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कई सालों से आईपीएल में वापसी का इंतजार कर रहे थे और उनकी वापसी इस साल संभव हो सकी है. आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने साल 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

खास बात यह है कि पिछले साल इन्हे आईपीएल में कोई भाव नहीं दिया गया था, पर इस साल आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मुंबई इंडियंस ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.

34 साल के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं पीयूष चावला है जिन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है. 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने साल 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया था.

पिछले साल यह किसी भी टीम में शामिल नहीं हो पाए थे. क्योंकि उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. वहीं एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी की किस्मत का दरवाजा खोल दिया है.

टीम इंडिया को बना चुके हैं विश्व विजेता

साल 2011 में पीयूष चावला ने भारत को वर्ल्ड कप जिताने का बहुत बड़ा योगदान दिया था. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस ने जमकर पैसा खर्च किया है और एक मजबूत टीम बनाई है. यही वजह है कि पीयूष चावला भी मुंबई इंडियंस जैसी सफल टीम को मजबूती प्रदान करते नजर आएंगे, जिनका पिछला सीजन बिल्कुल ही खराब रहा है.

इसके अलावा मुंबई ने तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर और जोफ्रा आर्चर को शामिल किया है.

ALSO READ: IPL 2023: एक नजर में देखेंआईपीएल 2023 के सभी टीमों के कप्तान, अभी तक बस इस टीम को नहीं मिला अपना लीडर

शानदार है आईपीएल रिकॉर्ड

आईपीएल 2030 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए पीयूष चावला ने साल 2008 से 2013 तक पंजाब किंग्स के लिए खेला. उसके बाद साल 2014 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे. साल 2020 में चेन्नई सुपर किंग ने इस खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल किया. उसके बाद साल 2021 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे.

पिछले सीजन में इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला, जिस वजह से यह आईपीएल नहीं खेल पाए, लेकिन एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस खिलाड़ी को एक बहुत बड़ी खुशी दी है.

ALSO READ: आईपीएल 2023 में सबसे मजबूत है इन 2 टीमों की गेंदबाजी, दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों से सजी हैं दोनों टीमें