Placeholder canvas

IND vs SA: पहले टी20 से ठीक पहले बीसीसीआई ने इस दिग्गज को दी टीम इंडिया में जगह, केकेआर को बना चूका है विजेता

पहले टी20 से ठीक पहले बीसीसीआई ने इस दिग्गज को दी टीम इंडिया में जगह, केकेआर को बना चूका है विजेता

साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया (IND vs SA) के बीच सीरीज बस शुरु ही होने वाली है. इसके लिए टीम इंडिया (TEAM INDIA) ने तैयारी शुरू कर दी है. 9 जून को पहला मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम (ARUN JAITLEY STADIUM) में होने है. इंडिया टीम (TEAM INDIA) ने दिल्ली पहुंच कर अभ्यास शुरु कर दिया है. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) की इस कप्तानी वाली इंडिया टीम इस सीरीज पर अपनी नज़र टिकाए हुए है.

टीम इंडिया के साथ जुड़ा यह शख़्स

बता दें, इस सीरीज के लिए इंडिया टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में एक नया फिजियो आया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KOLKATTA KNIGHT RIDERS) के कमलेश जैन (KAMLESH JAIN) ने इंडिया टीम में एक फिजियो(PHYSIO) के तौर पर ज्वाइन किया है. कमलेश से पहले नितिन पटेल (NITIN PATEL) बहुत लंबे वक़्त से इंडिया टीम के साथ फिजियो के तौर पर जुड़े हुए थे.

अब नितिन पटेल (NITIN PATEL) की जगह कमलेश जैन (KAMLESH JAIN) ने ले ली है. टीम ज्वाइन करने के बाद कमलेश नेशनल क्रिकेट अकादमी (NATIONAL CRICKET ACADEMY) पहुंचें. उन्होंने टीम के साथ वहां काफी वक़्त बिताया.

इससे पहले केकेआर के साथ किया है लंबा काम

kkr

इंडिया टीम(INDIA TEAM) ज्वाइन करने से पहले कमलेश(KAMLESH JAIN) जैन कोलकत्ता नाइट राइडर्स(KOLKATTA NIGHT RIDERS) के साथ जुड़े थे. उन्होंने केकेआर के साथ 10 साल काम किया है. अब वो अपनी सेवाएं इंडिया टीम को देने के लिए आएं हैं. बीते 6 जून से वो इंडिया टीम के साथ प्राक्टिस में हैं. कमलेश एक अनुभवी फिजियो हैं.

ALSO READ: रोहित, कोहली और राहुल की फॉर्म से परेशान टीम इंडिया, कोच राहुल द्रविड़ ने निकाल लिया इस समस्या का हल

इस तरह से पांचों मौचों का क्रम

टीम इंडिया और अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में पहला मैच 9 जून को अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा. इसके बाद के मैच 12 जून, 14, 17 और आखिरी मैच 19 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरु में खेला जाएगा. हालिया में खत्म हुए आईपीएल के बाद यह पहली इंटरनेशनल सीरीज होगी.

अफ्रीका के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

ALSO READ: IND VS SA: ‘अच्छी परिस्थिति में नहीं मिली कप्तानी, लेकिन…’ केएल राहुल की जगह कप्तान बनने पर ऋषभ पंत ने कही ये बात

गौतम गंभीर के पांच अहम फैसले जो IPL में साबित हुए मास्टर स्ट्रोक, किसी को ऑलराउंडर बनाया तो किसी को ओपनर

गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट में एक बहुत बड़ा योगदान है। इसी के साथ ही उन्होंने अपनी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कई बड़े और अहम फैसले एक कैप्टन के तौर कर लिए हैं। गौतम गंभीर ने केकेआर को दो बार खिताब जिताया है। जिसमें उनके कड़े निर्णय शामिल हैं। कई निर्णय में आज हम आपको पांच ऐसे फैसलों के बारे में बता रहें हैं जोकि आज मास्टर स्ट्रोक साबित होते हैं। जानिए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कैसे साबित हुए ये फैसले वरदान…

सुनील नारायण को ओपनर बनाना

WhatsApp Image 2022 06 07 at 11.20.57 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सुनील नारायण एक अहम और मैच विनर खिलाड़ी है। इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हे सलामी बल्लेबाजी  गंभीर ने ही कराई थी। सुनील नारायण में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुआ काफी कमाल का प्रदर्शन किया। जिसके बाद इस हाथ लगे मैच विनर खिलाड़ी को गौतम गंभीर ने अलग अलग तरह के रोल दिए और सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही गेंदबाजी से ही रन गति को रोका। गौतम गंभीर का इस खिलाड़ी पर किया गया एक प्रयोग खिलाड़ी और टीम दोनों के लिए एक मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ।

गौतम गंभीर के फैसले के बाद खड़ी हुई नई टीम

WhatsApp Image 2022 06 07 at 11.24.46 PM

गौतम गंभीर ने 2014 के आईपीएल सीजन में एक काफी बड़ा प्लान बनाया था। केकेआर ने इस साल सिर्फ  गंभीर बार सुनील नारायण को ही रिटेन किया। जिसके बाद कप्तान गौतम गंभीर ने कोच के साथ मिलकर एक नई केकेआर टीम बना ली। उन्होंने ऑक्शन में यूसुफ पठान, शाकिब अल हसन और मनविंदर बिस्ला को वापस टीम जगह दी। साथ ही बड़े मैच विनर खिलाड़ी में मनीष पांडे, रॉबिन उथप्पा, पीयूष चावला और क्रिस लिन को टीम में जगह दी।

Also Read : Virendra Sehwag ने इन्हें ठहराया करियर खत्म करने का जिम्मेदार, कहा अगर ड्रॉप न होता 10 हजार से अधिक रन बनाता

जैक्स कैलिस और शाकिब अल हसन को टीम जगह

WhatsApp Image 2022 06 07 at 11.23.39 PM

गंभीर जब कोलकाता नाइट राइडर्स बीके कप्तान बने तब उन्होंने शाकिब अल हसन और जैक्स कैलिस को टीम में शामिल करने का फैसला किया। दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टीम के लिए बेहद खास खिलाड़ी बनकर सामने आए। = गंभीर द्वारा किया गया ये फैसला टीम के लिए एक मास्टर स्ट्रोक है।

ऑल राउंडर आंद्रे रसेल का सही इस्तेमाल

WhatsApp Image 2022 06 07 at 11.25.42 PM

वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंद्रे रसल को गौतम गंभीर कप्तान के तौर पर साथ देकर एक मैच विनर और अहम खिलाड़ी बनाया।  गंभीर ने खिलाड़ी की क्षमता को देखते हुए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन किया। गौतम गंभीर के कई फैसलों में ये मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ।

आईपीएल 2012 फाइनल और मनविंदर बिस्ला की एंट्री

WhatsApp Image 2022 06 07 at 11.26.30 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स की पहली बार आईपीएल 2012 में फाइनल में कदम रखा था। इस मैच में ब्रेंडन मैकुलम की जगह मनविंदर बिस्ला को टीम में सौप बल्लेबाजी के लिए उतारा था। जोकि सभी को अचंभित करने वाला फैसला था। लेकिन कप्तान गौतम गंभीर के इस खिलाड़ी मनविंदर बिस्ला की 48 गेंदों में 89 रन की पारी खेलकर ओम कप्तान के फैसले को निराश नहीं किया है। जिसके बाद 2012 में इस मैच में जीत के बाद गौतम गंभीर ने पहली ट्रॉफी जीतने के साथ इस फैसले को सुनहरे फैसलों की लिस्ट में शामिल कर लिया।

Also Read : IND vs SA: टी20 सीरीज से पहले इरफान पठान ने टीम इंडिया को दी चेतावनी, इस खिलाड़ी से नहीं बचे तो खत्म कर देगा सीरीज जीतने का ख्वाब

‘ठुकरा कर मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी’ 3 ऐसे खिलाड़ी जिनका परफॉर्मेंस देख उनकी पुरानी टीमों के हुए मुंह बंद

‘ठुकरा कर मेरा प्यार मेरा इंतकाम देखेगी’ 3 ऐसे खिलाड़ी जिनका परफॉर्मेंस देख उनकी पुरानी टीमों के हुए मुंह बंद

इस बार हमे आईपीएल में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले, जिन्होंने बड़ा ही ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया है. ये वही खिलाड़ी हैं, जो पिछली साल अपनी पुरानी टीम के लिए कुछ ज्यादा खास नहीं कर पाए थे. उनकी पुरानी टीमों ने इस साल उन पर भरोसा न करते हुए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया. फिर क्या था उन्हें दूसरी टीमों ने खरीदा और उन्होंने अपनी पुरानी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर उन्हें इस बात का एहसास दिला दिया कि, उन्होंने उन्हें रिलीज कर बहुत बड़ी गलती कर दी है.

1. डेविड वॉर्नर

DAVID WARNER DELHI CAPITALS

पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले डेविड वॉर्नर को टीम ने इस साल रिलीज कर दिया था. इस साल के मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ की कीमत देकर खरीद लिया. दिल्ली से खेलते हुए वॉर्नर ने वो कारनामा कि, जो उनकी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद को भी एक बार लगा होगा कि डेविड वॉर्नर को रिलीज करके गलत किया.

वॉर्नर ने इस साल दिल्ली की तरफ से खेलते हुए कुल 11 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 53.83 की औसत से 427 रन बना दिए. इस सीजन उनका स्ट्राइकरेट 151.96 का रहा. उनकी पारियों में 5 अर्धशतक शामिल रहे.

2. युजवेंद्र चहल

YUZVENDRA CHAHAL RAJSTHAN ROYALS

भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल इस साल राजस्थान की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए. युजवेंद्र चहल पिछले साल आरसीबी की तरफ से खेल रहे थे. आरसीबी ने उन्हें इस साल रिलीज कर दिया था. मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने उन्हें 6.50 करोड़ की कीमत पर खरीद लिया था. इसके बाद उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए जो प्रदर्शन किया वो तो काबिल-ए-तारीफ है.

इस सीजन चहल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 26 विकेट लिए हैं. उनकी इकॉनमी 7.68 रही है. चहल इस सीजन पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. चहल के ये आंकड़े देख आरसीबी को चहल के रिलीज करने का अफसोस तो होता ही होगा.

ALSO READ:IPL 2023: कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, अगले आईपीएल से पहले इन 3 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं शाहरुख खान

3. कुलदीप यादव

KULDEEP YADAV

पिछले साल केकेआर से खेलने वाले कुलदीप यादव को इस साल मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया था. हालांकि पिछली साल उन्हें केकेआर की तरफ से खेलने का भी ज्यादा मौका नहीं मिला था. इस सीजन उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ की कीमत देकर खरीद लिया था.

कुलदीप ने इस साल दिल्ली के लिए 13 मैचों में 20 विकेट लिए हैं. इतना ही नहीं अपनी पुरानी टीम केकेआर के खिलाफ उन्होंने एक हैट्रिक भी ली थी. कुलदीप के इस साल के प्रदर्शन को देखकर केकेआर को उन्हें रिलीज करने और न खरीदने का अफसोस तो हुआ होगा.

ALSO READ: रोहित शर्मा या विराट कोहली कौन है रवि शास्त्री का पसंदीदा, शास्त्री ने बड़े ही कूल अंदाज़ में लिया इस खिलाड़ी का नाम

IPL 2023: कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम में होंगे ये 3 बड़े बदलाव, अगले आईपीएल से पहले इन 3 खिलाड़ियों को खरीद सकते हैं शाहरुख खान

KOLKATA KNIGHT RIDERS

साल 2022 का सीजन कोलकत्ता के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है. इस सीजन टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर कर रहे थे. टीम पूरे सीजन 14 में से 6 मुकाबले ही जीत सकी है. टीम ने मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदा था, लेकिन वो अपना काम उस तरह से नहीं कर पाए, जैसा उन्हें करना चाहिए था. इस बार का सीजन तो कोलकत्ता नाइट राइडर्स के हाथ से गया अब वो अगले साल के लिए तैयारी कर रहे हैं. वहीं, केकेआर अगली साल इन तीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में ज़रूर शामिल करना चाहेगी.

1. क्रिस गेल

क्रिस गेल

इस साल गेल ने आईपीएल से बनाए रखी थी, उन्होंने ऑक्शन के लिए भी अपना नाम नहीं दिया था. गेल ने इस बात को साफ कर दिया है कि, वो अगले साल आईपीएल में खेलते दिखाई देंगें. अगली साल केकेआर की नज़र क्रिस गेल पर रहेगी.

क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 142 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने 4965 रन बनाए हैं. आईपीएल में वो अब तक 6 शतक और 31 अर्द्धशतक लगा चुके हैं.

2. एडम जंपा

एडम जंपा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम जंपा अपनी शानदार फिरकी के लिए जाने जाते हैं. इस साल के मेगा ऑक्शन में जंपा अनसोल्ड रहे थे. जंपा किसी भी टीम के लिए एक स्पिनर के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं. अगले साल केकेआर एडम जंपा पर बोली लगाना ज़रूर पसंद करेगी. एडम जंपा ने अब तक आईपीएल में 14 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 21 विकेट लिए हैं और साथ ही उनकी इकॉनमी भी 7.74 की रही है.

ALSO READ: CSK और राजस्थान रॉयल्स भी खरीदेंगी महिला आईपीएल टीम, इस दिन से होगा 6 टीम के साथ शुरुआत, बीसीसीआई ने जारी किया डेट

3. बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स

दुनिया के मशहूर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स पर तो हर कोई बोली लगाना पसंद करेगा. केकेआर अगली साल यानी 2023 में बेन स्टोक्स पर एक बड़ा दांव लगा सकती है. इस सीजन उन्होंने मेगा ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया था. बेन स्टोक्स किसी भी टीम के लिए एक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ और एक अच्छे गेंजबाज़ साबित हो सकते हैं.

ALSO READ: IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल से बाहर होने के बाद भी क्यों नहीं दिया था अर्जुन तेंदुलकर को मौका, वजह आई सामने

केकेआर ने नही दिया एक भी मौका तो विदेश में जाकर इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाए 63 चौके छक्के

केकेआर ने नही दिया एक भी मौका तो विदेश में जाकर इस भारतीय खिलाड़ी ने लगाए 63 चौके छक्के

आईपीएल इन दिनों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलो दिमाग पर हावी है। इस बीच कई भारतीय खिलाड़ी रहे जिन्हे इस साल आईपीएल में फिर एक बार मौका नहीं मिल सका वो इस समय बांग्लादेश के ढाका प्रीमियर लीग में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। आपको बता दें आज हम एक ऐसा खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्हे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदकर मौका नही दिया, मगर ढाका प्रीमियर लीग में जाकर बरसा रहे हैं खूब चौके छक्के।

ऑलराउंडर चिराग जानी गेंदबाजों पर बनकर टूट रहे कहर

chirag jani

हम आज जिनके बारे में बताने वाले हैं उस खिलाड़ी का नाम चिराग जानी है, जो डोमेस्टिक क्रिकेट में सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए नजर आते हैं । उन्हें आईपीएल में कुछ साल पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने टीम का हिस्सा बनाया था मगर उन्हें मौका नही दिया था।

सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर ने ढाका प्रीमियर लीग में अपने बल्ले से 63 चौके और छक्के जड़कर खलबली मचा दी। आपको बता दें इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी से 27 विकेट भी चटकाया । खिलाड़ी के इस प्रदर्शन को देखते हुए अगले साल आईपीएल में खेलना का मौका मिल सकता है।

ALSO READ: भारतीय टीम के लिए मुसीबत बने ये 3 खिलाड़ी, टी20 विश्व कप में कट सकता है टीम इंडिया से पत्ता!

इन भारतीय खिलाड़ियों ने आईपीएल से नजरअंदाज होने के बाद लिया हिस्सा

chirag jani saurashtra cricketer

आपको बता दें चिराग जानी के अलावा कई और भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्हे आईपीएल में मौका नही मिलने के कारण इस समय ढाका प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिकारते हुए नजर आ रहे हैं। इन खिलाड़ियों में मुख्य नाम परवेज रसूल, हनुमा विहारी, अभिमन्यु मिथुन और यूसुफ पठान हैं।

ALSO READ: Womens T20 Challenge 2022: सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भारतीयों को नजरअंदाज कर इस विदेशी खिलाड़ी को दिया तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का पूरा श्रेय

GT VS RR Qualifier 1: गुजरात टाइटंस के आईपीएल फाइनल में पहुंचने के बाद भावुक हुए शुभमन गिल, केकेआर के लिए कही ये बात

गुजरात टाइटंस के आईपीएल फाइनल में पहुंचने के बाद भावुक हुए शुभमन गिल, केकेआर के लिए कही ये बात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में पहला क्वालीफायर मुकाबला आईपीएल 2022 के प्वाइंट टेबल की नंबर एक और दो टीम गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) और राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals) के बीच खेला गया। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन ( Eden Gardens) स्टेडियम में खेला गया। मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के कैप्टन हार्दिक पांड्या पांड्या ( Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ( Sanju Samson) की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ( RR) ने 6 विकेट खोकर 188 रन बनाए। बदले में गुजरात टाइटंस ( GT) ने 19.3 ओवर्स में ही 7 विकेट से मैच जीत लिया हैं। इस मैच में जीत के बाद गुजरात टाइटंस की टीम फाइनल में पहुंच गई हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के पास प्वाइंट टेबल में नंबर दो पर होने के कारण फाइनल तक जाने का एक मौका है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस मैदान के पुराने खिलाड़ी शुभमन गिल ( Shubhman Gill) ने एक अच्छी पारी खेली है। जिसमें उन्होंने विकेट गिरने के बाद लड़खड़ाती टीम को 166 के स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों में 35 रन की पारी खेली संभाला। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया। जिसके बाद उन्होंने कोलकाता के इस मैदान को लकी बताया है।

कोलकाता हमेशा अच्छा रहा है : शुभमन गिल

Shubhaman gill ipl 2022 gujrat titans

शुभमन गिल में जीत के बाद कहा कोलकाता के मैदान पर बल्लेबाजी हमेशा ही अच्छी रहती है। याद दिला दे शुभमन गिल पिछले साल तक केकेआर की टीम के साथ खेलते आय हैं। तब उनका होम ग्राउंड ईडन गार्डन ही था। शुभमन गिल ने कहा

“कोलकाता मेरे लिए हमेशा अच्छा रहा है, सौभाग्य से यह उन रातों में से एक थी जहां हम जीत की तरफ थे, खुश हम फाइनल में हैं। साहा के आउट होने के बाद हमने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की, ईडन गार्डन्स में बल्लेबाजी करना हमेशा मजेदार होता है। हमें उम्मीद थी कि सतह बेहतर होगी, लेकिन गेंद थोड़ी पकड़ी हुई थी और स्पिनरों को इस विकेट पर थोड़ी पकड़ मिल रही थी”।

ALSO READ: IPL 2022, RR vs GT: ‘खुद को विराट कोहली समझ रहा है!’ राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद जमकर ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी तो मिलर की हुई तारीफ़

मेरे ऊपर कोई दबाव नहीं हम क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं : Shubhman Gill

Shubman Gill

शुभमन गिल ने कहा कि

“यह एक नई टीम है लेकिन जिस तरह से सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ी एक साथ आए हैं, वह देखने के लिए जबरदस्त है, हम सभी वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। मुझ पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है, मुझे चुना गया (ड्राफ्ट में) क्योंकि मैंने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है, मुझे बस अपनी टीम में योगदान देना है और खेलना है। उनके लिए अच्छा है। यह देखना अच्छा था (किनारे से), एक सेमीफाइनल और आपकी टीम के साथी काम कर रहे हैं, यह आश्चर्यजनक था”।

ALSO READ: IPL 2022, GT vs RR Qualifier 1: हार के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा संजू सैमसन का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार, रियान पराग पर कही ये बात

आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद अपने इन 5 खिलाड़ियों को सबसे पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखाएगी कोलकाता नाईट राइडर्स

आईपीएल 2022 से बाहर होने के बाद अपने इन 5 खिलाड़ियों को सबसे पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखाएगी कोलकाता नाईट राइडर्स

मुम्बई। आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कई खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। उन्हें अगले सीजन टीम से बाहर किया जा सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स का अच्छी शुरूआत के बावजूद उन्हें बीच सीजन में लगातार 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। टीम के कई खिलाड़ी ठीक प्रदर्शन नहीं कर पाये। जिसके चलते केकेआर को प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो जाना पड़ा।

केकेआर फ्रेंचाइजी द्वारा लिए गए कई फैसले गलत साबित हुए। इन गलतियों को फ्रेंचाइजी अगले सीजन जरूर सुधारेगी। इसीलिए वे इस सीजन खराब प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को रिलीज करके अगले सीजन के ऑक्शन में अच्छे खिलाड़ियों को खरीदेंगे।

बाबा इंद्रजीत

Baba indrajit

तमिलनाडु की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले बाबा इंद्रजीत को कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन सलामी बल्लेबाज के रूप में मौका दिया था। इन्द्रजीत पूरी तरह से इस मौके को भुनाने में नाकामयाब रहे। इन्द्रजीत ने आईपीएल 2022 में 3 मैच खेलते हुए 7 की औसत और 70.0 की स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें अगले सीजन टीम से बाहर कर सकती है।

शेल्डन जैक्सन

sheldon jackson

सौराष्ट्र की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले शेल्डन जैक्सन कई सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं। इस सीजन भी उन्हें केकेआर ने बेस प्राइस पर खरीदकर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी टीम में शामिल किया था। वह पूरी तरह से असफल रहे। जैक्सन ने आईपीएल 2022 में 5 मैचों में 5.75 की खराब औसत और 88.46 की स्ट्राइक रेट से मात्र 23 रन बनाए।

अजिंक्य रहाणे

Ajinkya Rahane IPL 2022

अजिंक्य रहाणे 2008 से ही अलग-अलग टीमों की ओर से आईपीएल खेल चुके हैं। आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने के लिए बेस प्राइस पर खरीदा था। वह पूरी तरह से नाकामयाब रहे। रहाणे इस सीजन 7 मैचों में 19.0 की औसत और 103.91 की स्ट्राइक रेट से मात्र 133 रन ही बना सके।

आरोन फिंच

aaron finch kkr

ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच पिछले 2 सीजन से आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड हो रहे हैं। उन्हें किसी फ्रेचाइजी ने नहीं खरीदा। जब एलेक्स हेल्स ने आईपीएल 2022 में टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिंच को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर बेस प्राइस पर खरीदा। आरोन फिंच इस सीजन 5 मैचों में 17.2 की औसत से और 140.98 स्ट्राइक रेट से मात्र 86 रन ही बना सके।

शिवम मावी

शिवम् मावी

उत्तर प्रदेश के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शिवम मावी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 7.25 करोड रुपए की बड़ी कीमत पर खरीदा था। वह भी अपने प्रदर्शन के साथ न्याय नहीं कर पाये। मावी इस सीजन 6 मैचों में 45.4 की खराब औसत से मात्र 5 विकेट भी चटका सके। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 10.32 की रही।

ये भी पढ़ेंः-IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी इन 3 खिलाड़ियो को सौपेंगे CSK टीम की कमान, तीसरे नंबर वाला है सबसे बड़ा दांवेदार

“पैसे न होने से पापा ने 2-3 दिन से कुछ नहीं खाया, 2 रन लेते हुए गिरा तो आईपीएल के बारे में सोचा” :रिंकू सिंह

मैच में बने 9 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, क्विंटन डी कॉक ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, तो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने रिंकू सिंह

आईपीएल में आपना आखिरी मैच केकेआर ने सिर्फ 2 रनों से गंवा दिया. इस मैच के हारने के साथ केकेआर प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई. हार के बावाजूद भी चारों तरफ केकेआर के रिंकू सिंह की चर्चाएं हो रही हैं, और हो भी क्यों न उन्होंने काम ही ऐसा किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलते हुए पिछले मैच में केकेआर के रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाज़ी से सबका दिल जीत लिया. हार की तरफ जा रही केकेआर को रिंकू सिंह ने लगभग जीता ही दिया था कि, वो मैच खत्म होने से एक गेंद पहले ही आउट हो गए.

रिंकू ने केकेआर के लिए 15 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रिंकू की इस पारी से लोगों ने उम्मीद लगा ली थी कि केकेआर जीत गई.

पुराने पलों को याद करते हुए भावुक हुए रिंकू सिंह

lni8odl8 rinku singh

केकेआर द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में रिंकू सिंह ने कहा,

‘वो पांच साल मेरे लिए वाकई मुशकिल भरे थे. पहले साल के बाद मुझे केकेआर के लिए चुना गया और खेलने का मौका मिला तब मैं अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका था.’

आगे उन्होंने कहा,

‘मैने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था फिर भी केकेआर ने मुझ पर भरोसा किया और अगले सीजन के लिए रिटेन किया. मैंने अपनी बॉडी लैंग्वेज को मज़बूत बनाए रखने के लिए कड़ी ट्रेनिंग की. टीम ने कभी नहीं सोचा था कि मैं डाउन हूं. पिछला साल मेरे काफी कठिन था. क्योंकि विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई थी.

रन लेते वक्त गिरा तो दिमाग में आईपीएल का ख्याल आया

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,

‘जिस वक़्त मैं 2 रन लेते वक़्त गिरा मुझे चोट लगी मैंने आईपीएल के बारे में सोचा था. उन्होंने मुझसे कहा मुझे ऑपरेशन की ज़रूरत है और मुझे ठीक होने में 6-7 महीने लगेंगे. मैं इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहकर खुश नहीं था. मेरे पापा ने 2-3 दिन से कुछ नहीं खाया था. मैंने उनसे कहा कि यह सिर्फ एक चोट है और क्रिकेट का हिस्सा है.’

ALSO READ: RR vs CSK: चेन्नई के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में संजू सैमसन करायेंगे सबसे धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, ऐसी होगी राजस्थान की प्लेइंग XI

घर की परेशानियों का किया खुलासा

Rinku Singh

अपने घर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा,

‘मैं अपने घर का एक मात्र कमाने वाला हूं और जब ऐसी चीज़ें होती हैं, तो चिंता होना तय है. मैं थोड़ा दुखी था, लेकिन मुझे पता था कि मैं जल्दी ठीक हो जाउंगा क्योंकि मुझे बहुत आत्मविश्वास था.’

ALSO READ: IPL 2022: जानिए कौन है आईपीएल की नई मिस्ट्री गर्ल वायरल होते ही 3 लाख पार हुए इनस्टॉग्राम फॉलोवर्स

IPL 2022: जानिए कौन है आईपीएल की नई मिस्ट्री गर्ल वायरल होते ही 3 लाख पार हुए इनस्टॉग्राम फॉलोवर्स

जानिए कौन है आईपीएल की नई मिस्ट्री गर्ल वायरल होते ही 3 लाख पार हुए इनस्टॉग्राम फॉलोवर्स

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) ग्लैमरस लीग होने की अपनी बात को मैच दर मैच और गहरा करता जा रहा है। इसका कुछ क्रेडिट तो आईपीएल के दौरान कैमरा पकड़े लोगों को भी जाता है। हर मैच में कैमरे की नजर कुछ देर मैच देखने आई खूबसूरत लड़कियों पर पड़ जाती है, जोकि देखते-देखते कई लोगों का क्रश भी बन जाती है। ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ मैच में भी हुआ था। इस मैच में सफेद टॉप में एक खूबसूरत लड़की पर कैमरा चंद सेकेंड के लिए थम गया था। जानिए कौन है ये वायरल गर्ल..

कैच ड्रॉप हुआ तो एक्सप्रेशन हो गया वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AartiBedi (@aartibedii)

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में कुलदीप यादव की गेंदबाजी के दौरान जब केकेआर के बल्लेबाज का कैच ड्रॉप हुआ। तब दर्शको के बीच बैठी सफेद टॉप में इस वायरल गर्ल का एक्सप्रेशन स्क्रीन पर दिखाया गया। जिसके बाद उनकी तस्वीर लगातार वायरल हुई। जिसके बाद कैमरापर्सन कई बार उस लड़की की तरफ कैमरे को ले गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उस लड़की की तस्वीर पर कई मीम बनाकर वायरल किए।

अपने क्यूटनेस के लिए मैच खत्म होने से पहले वायरल हुई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AartiBedi (@aartibedii)

केकेआर और दिल्ली के मैच के खत्म होने से पहले ही ये मिस्ट्री गर्ल तेजी के साथ पॉपुलर हो गई, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तफ्तीस शुरू की। जिसके बाद पता चला इस वायरल गर्ल का नाम आरती बेदी है। आरती बेदी एक डांसर और एक्ट्रेस हैं। जिसके बाद उनके इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर हजारों की संख्या में लोगों ने फॉलो करके इनकी फॉलोइंग बढ़ाई है।

कई विज्ञापन में आ चुकी हैं नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AartiBedi (@aartibedii)

आरती बेदी कई विज्ञापन में काम कर चुकी हैं। जिसमें आईसीआईसीआई का विज्ञापन और कॉस्मेटिक वीएलसीसी, हिमालय पर्सनल केयर प्रोडक्ट भी शामिल है। इसी के साथ वाइल्ड स्टोन, किंगफिशर, नेस्ले, ओला कैब, स्ट्रीक, क्लार्क गेबल और सेंटर फ्रेश जैसे कई विज्ञापन शामिल हैं।

ALSO READ: IPL 2022: अब 29 मई को शाम 7:30 बजे नहीं बल्कि इस समय खेला जाएगा आईपीएल फाइनल, BCCI ने इस वजह से बदला समय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AartiBedi (@aartibedii)

दिल्ली और कोलकाता के बीच मैच में वो श्रेयस अय्यर को अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम सपोर्ट करने पहुंची थीं। जिसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। साथ ही इस वायरल होने से पहले उनके अकाउंट कर तीस हजार आस पास फॉलोवर्स थे। जोकि मैच के बाद पचास हजार तक पहुंच गए थे। इसी के साथ ही वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है। समय समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

ALSO READ: CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ धोनी इस युवा खिलाड़ी का करायेंगे डेब्यू, ऐसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI

IPL 2022: आईपीएल तक पहुंचने के लिए रिंकू सिंह ने चबाया है नाको चने, बीसीसीआई ने भी लगा दिया था RINKU SINGH पर बैन

आईपीएल तक पहुंचने के लिए रिंकू सिंह ने चबाया है नाको चने, बीसीसीआई ने भी लगा दिया था RINKU SINGH पर बैन

रिंकू सिंह इन दिनों काफ़ी चर्चा का विषय बने हुए हैं। कल आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंटस (LUCKNOW SUPER GIANTS) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच मैच खेला गया, जिसमें लखनऊ सुपर जायंटस (LUCKNOW SUPER GIANTS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) को 2 रनों से हरा दिया ।

भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) मैच हार गई मगर रिंकू सिंह (RINKU SINGH) ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। आज हम इस लेख में आपको रिंकू सिंह (RINKU SINGH) से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी बताने जा रहे हैं, जब बीसीसीआई ने रिंकू सिंह को बैन (BCCI BAN RINKU SINGH) कर दिया था।

BCCI ने 3 महीने के लिए लगाया था रिंकू सिंह पर बैन

रिंकू सिंह दो तीन साल पहले से ही डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा करते हुए आए हैं, जिसके कारण साल 2019 में रिंकू सिंह का चयन दुबई क्रिकेट लीग में हुआ था। जहां रिंकू सिंह ने बीसीसीआई से बिना अनुमति (NOC) लिए ही इस लीग में हिस्सा ले लिया था।

आपको बता दें बीसीसीआई किसी भी खिलाड़ी को बाहर के लीग में बिना अनुमति के खेलने नहीं देती है। इसी कारण रिंकू सिंह को बीसीसीआई ने बिना अनुमति के खेलने के लिए 3 महीनों के लिए बैन कर दिया था।

तीन महीनो के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त वापसी की और खूब सारे रन बरसाए, जिसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिंकू सिंह को अपनी टीम में जगह दिया।

केकेआर ने सालो बाद दिया मौका

आपको बता दें रिंकू सिंह कई सालों से कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम से जुड़े हुए हैं, मगर इस सीजन से पहले रिंकू सिंह को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आपकों साबित करने का ज्यादा मौका नहीं दिया। मगर इस साल रिंकू सिंह को काफ़ी मौके मिले और उन्होंने इस मौकों को काफ़ी अच्छा तरह से भुनाया।

आईपीएल 2022 में रिंकू सिंह को 7 मैचों में मौका मिला, जिसमे रिंकू सिंह ने 34 की औसत और 148.72 के स्ट्राइक रेट के साथ 174 रन बनाए। रिंकू सिंह के इस शानदार प्रदर्शन से टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर भी काफी खुश दिखे।

ALSO READ:बेहद गरीबी में बिता है रिंकू सिंह का बचपन, पेट पालने के लिए पोछा लगाया, सिलेंडर बेचा और अब 5 छक्के लगा लूटी महफिल