WhatsApp Image 2022 06 08 at 4.57.58 PM

इंडिया टीम (INDIAN TEAM) अपने टॉप ऑर्डर को लेकर काफी लंबे वक़्त से परेशान है. टीम के स्थाई कप्तान रोहित शर्मा(ROHIT SHARMA) और पूर्व कप्तान विराट कोहली(VIRAT KOHLI) अपनी सही फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं. साल 2021 में हुए वर्ल्ड कप(2021 WORLD CUP) के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA), विराट कोहली(VIRAT KOHLI) और केएल राहुल(KL RAHUL) की बल्लेबाज़ी को लेकर चिंताएं ज़ाहिर की गई थीं.

इन सारी परेशानियों के बाद भी टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ( RAHUL DRAVID) कहीं से भी टीम के टॉप-3 में बदलाव करने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं. आगामी सीरीज़ों के देखते हुए कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली स्थाई कप्तान रोहित शर्मा को साउथ अफ्रीका सीरीज में आराम दिया है.

अफ्रीका सीरीज से पहले कोच ने दिया बयान

Rahul Dravid

अफ्रीका सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ ने टॉप-3 के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हमें अपने टॉप-3 खिलाड़ियों के स्तर का पता है. वे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. इस सीरीज में टॉप-3 खिलाड़ी अलग होंगे लेकिन हमारी नजरें (सामान्य स्थिति में) अच्छी सकारात्मक शुरुआत और स्थिति के अनुसार खेलने.’

राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर बात की. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने कहा, ‘अगर बड़े स्कोर वाला मैच है तो बेशक आप चाहते हैं कि आपके खिलाड़ी स्ट्राइक रेट बरकरार रखें. अगर विकेट पर खेलना अधिक चुनौतीपूर्ण है तो उन्हें उसी के अनुसार प्रतिक्रिया देनी होगी.’

आईपीएल और टीम दोनों की भूमिका में फर्क है- द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने बताया कि टीम आईपीएल में किसी फ्रेंचाइजी से खेलने वाली भूमिका और टीम से खेलने की भूमिका दोनों अलग होती है. उन्होंने कहा, ‘सामान्य रूप से आप चहाते हैं कि लोग सकारात्मक होकर खेलें और ये खिलाड़ी ऐसा करते हैं. जैसा मैंने कहा कि उनकी भूमिका थोड़ी अलग हो सकती है. हम उन्हें कापी स्पष्टता देंगे कि उनकी भूमिका क्या है. मुझे भरोसा है कि शीर्ष तीन में कोई भी खिलाड़ी मैच की स्थिति के अनुसार अपनी भूमिका निभा पाएगा.’

ALSO READ:IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी, IPL में अकेले दम पर पलटता था मैच

वक़्त वक़्त पर खिलाड़ियो को मिलेगा आराम

Rohit Sharma

खिलाड़ियों के आराम को लेकर पुछे जाने पर कोच ने कहा, ‘यह बिल्कुल भी मुश्किल नहीं हैं. राहुल पहले भी कप्तानी कर चुका है, हम कई चीज़ों को लेकर स्पष्ट हैं. रोहित सभी फॉर्मेट में खेलने वाला खिलाड़ी है और उन सभी(सभी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों) से प्रत्येक सीरीज में उपलब्ध होने की उम्मीद करना अवास्तविक है. हमे सुनिश्चित करना होगा कि सभी बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट रहें और उस समय अपने खेल के शीर्ष पर हों. हमे ब्रिटेन में पिछले साल का बचा हुआ टेस्ट मैच भी खेलना है और हमे सुनिश्चित करना होगा कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ टीम हो.’

ALSO READ:IND vs ENG: ऋषभ पंत के चलते बर्बाद हुआ इस युवा भारतीय खिलाड़ी का करियर, आज भी बेंच पर बैठकर कर रहा है डेब्यू का इंतज़ार

Published on June 9, 2022 9:01 am