पहले टी20 से ठीक पहले बीसीसीआई ने इस दिग्गज को दी टीम इंडिया में जगह, केकेआर को बना चूका है विजेता
पहले टी20 से ठीक पहले बीसीसीआई ने इस दिग्गज को दी टीम इंडिया में जगह, केकेआर को बना चूका है विजेता

साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया (IND vs SA) के बीच सीरीज बस शुरु ही होने वाली है. इसके लिए टीम इंडिया (TEAM INDIA) ने तैयारी शुरू कर दी है. 9 जून को पहला मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम (ARUN JAITLEY STADIUM) में होने है. इंडिया टीम (TEAM INDIA) ने दिल्ली पहुंच कर अभ्यास शुरु कर दिया है. ऋषभ पंत (RISHABH PANT) की इस कप्तानी वाली इंडिया टीम इस सीरीज पर अपनी नज़र टिकाए हुए है.

टीम इंडिया के साथ जुड़ा यह शख़्स

बता दें, इस सीरीज के लिए इंडिया टीम (INDIAN CRICKET TEAM) में एक नया फिजियो आया है. कोलकाता नाइट राइडर्स (KOLKATTA KNIGHT RIDERS) के कमलेश जैन (KAMLESH JAIN) ने इंडिया टीम में एक फिजियो(PHYSIO) के तौर पर ज्वाइन किया है. कमलेश से पहले नितिन पटेल (NITIN PATEL) बहुत लंबे वक़्त से इंडिया टीम के साथ फिजियो के तौर पर जुड़े हुए थे.

अब नितिन पटेल (NITIN PATEL) की जगह कमलेश जैन (KAMLESH JAIN) ने ले ली है. टीम ज्वाइन करने के बाद कमलेश नेशनल क्रिकेट अकादमी (NATIONAL CRICKET ACADEMY) पहुंचें. उन्होंने टीम के साथ वहां काफी वक़्त बिताया.

इससे पहले केकेआर के साथ किया है लंबा काम

kkr

इंडिया टीम(INDIA TEAM) ज्वाइन करने से पहले कमलेश(KAMLESH JAIN) जैन कोलकत्ता नाइट राइडर्स(KOLKATTA NIGHT RIDERS) के साथ जुड़े थे. उन्होंने केकेआर के साथ 10 साल काम किया है. अब वो अपनी सेवाएं इंडिया टीम को देने के लिए आएं हैं. बीते 6 जून से वो इंडिया टीम के साथ प्राक्टिस में हैं. कमलेश एक अनुभवी फिजियो हैं.

ALSO READ: रोहित, कोहली और राहुल की फॉर्म से परेशान टीम इंडिया, कोच राहुल द्रविड़ ने निकाल लिया इस समस्या का हल

इस तरह से पांचों मौचों का क्रम

टीम इंडिया और अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज में पहला मैच 9 जून को अरूण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा. इसके बाद के मैच 12 जून, 14, 17 और आखिरी मैच 19 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलूरु में खेला जाएगा. हालिया में खत्म हुए आईपीएल के बाद यह पहली इंटरनेशनल सीरीज होगी.

अफ्रीका के लिए टीम इंडिया

केएल राहुल (कप्तान), रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.

ALSO READ: IND VS SA: ‘अच्छी परिस्थिति में नहीं मिली कप्तानी, लेकिन…’ केएल राहुल की जगह कप्तान बनने पर ऋषभ पंत ने कही ये बात

Published on June 9, 2022 10:53 am