जानिए कौन है आईपीएल की नई मिस्ट्री गर्ल वायरल होते ही 3 लाख पार हुए इनस्टॉग्राम फॉलोवर्स
जानिए कौन है आईपीएल की नई मिस्ट्री गर्ल वायरल होते ही 3 लाख पार हुए इनस्टॉग्राम फॉलोवर्स

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) ग्लैमरस लीग होने की अपनी बात को मैच दर मैच और गहरा करता जा रहा है। इसका कुछ क्रेडिट तो आईपीएल के दौरान कैमरा पकड़े लोगों को भी जाता है। हर मैच में कैमरे की नजर कुछ देर मैच देखने आई खूबसूरत लड़कियों पर पड़ जाती है, जोकि देखते-देखते कई लोगों का क्रश भी बन जाती है। ऐसा ही कुछ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के साथ मैच में भी हुआ था। इस मैच में सफेद टॉप में एक खूबसूरत लड़की पर कैमरा चंद सेकेंड के लिए थम गया था। जानिए कौन है ये वायरल गर्ल..

कैच ड्रॉप हुआ तो एक्सप्रेशन हो गया वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AartiBedi (@aartibedii)

कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच में कुलदीप यादव की गेंदबाजी के दौरान जब केकेआर के बल्लेबाज का कैच ड्रॉप हुआ। तब दर्शको के बीच बैठी सफेद टॉप में इस वायरल गर्ल का एक्सप्रेशन स्क्रीन पर दिखाया गया। जिसके बाद उनकी तस्वीर लगातार वायरल हुई। जिसके बाद कैमरापर्सन कई बार उस लड़की की तरफ कैमरे को ले गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उस लड़की की तस्वीर पर कई मीम बनाकर वायरल किए।

अपने क्यूटनेस के लिए मैच खत्म होने से पहले वायरल हुई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AartiBedi (@aartibedii)

केकेआर और दिल्ली के मैच के खत्म होने से पहले ही ये मिस्ट्री गर्ल तेजी के साथ पॉपुलर हो गई, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तफ्तीस शुरू की। जिसके बाद पता चला इस वायरल गर्ल का नाम आरती बेदी है। आरती बेदी एक डांसर और एक्ट्रेस हैं। जिसके बाद उनके इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर हजारों की संख्या में लोगों ने फॉलो करके इनकी फॉलोइंग बढ़ाई है।

कई विज्ञापन में आ चुकी हैं नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AartiBedi (@aartibedii)

आरती बेदी कई विज्ञापन में काम कर चुकी हैं। जिसमें आईसीआईसीआई का विज्ञापन और कॉस्मेटिक वीएलसीसी, हिमालय पर्सनल केयर प्रोडक्ट भी शामिल है। इसी के साथ वाइल्ड स्टोन, किंगफिशर, नेस्ले, ओला कैब, स्ट्रीक, क्लार्क गेबल और सेंटर फ्रेश जैसे कई विज्ञापन शामिल हैं।

ALSO READ: IPL 2022: अब 29 मई को शाम 7:30 बजे नहीं बल्कि इस समय खेला जाएगा आईपीएल फाइनल, BCCI ने इस वजह से बदला समय

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AartiBedi (@aartibedii)

दिल्ली और कोलकाता के बीच मैच में वो श्रेयस अय्यर को अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स टीम सपोर्ट करने पहुंची थीं। जिसकी तस्वीर भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। साथ ही इस वायरल होने से पहले उनके अकाउंट कर तीस हजार आस पास फॉलोवर्स थे। जोकि मैच के बाद पचास हजार तक पहुंच गए थे। इसी के साथ ही वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती है। समय समय पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

ALSO READ: CSK vs RR: राजस्थान के खिलाफ धोनी इस युवा खिलाड़ी का करायेंगे डेब्यू, ऐसी होगी चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI

Published on May 20, 2022 5:14 pm