Placeholder canvas

“उन्होंने मुझे फिक्सर कहा और फिर….” एस श्रीसंत ने बताया क्यों गौतम गंभीर के साथ मैदान पर आई हाथापाई की नौबत

GAUTAM GAMBHIR AND S SREESHANT

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में लाइव मैच के दौरान भारत के दो पूर्व क्रिकेटर्स गौतम गंभीर और श्रीसंत भिड़ गए। बुधवार को सूरत में इस लीग के एलिमिनेटर मैच में गुजरात जाएंट्स और इंडिया कैपिटल्स की टीमें आमने-सामने थीं। जहां गंभीर कैपिटल्स के कप्तान हैं, वहीं श्रीसंत गुजरात के गेंदबाज हैं। इस मैच के दौरान गंभीर और श्रीसंत के बीच जमकर बवाल हुआ।

इतना ही नहीं, मैच के बाद श्रीसंत ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो डाल गंभीर पर निशाना साधा है और बड़े खुलासे किए हैं। श्रीसंत का कहना है कि गंभीर के कथित बुरे व्यवहार से वह इतने नाराज हुए कि उन्हें वीडियो पोस्ट करना पड़ा।

लाइव मैच में आपस में भिड़े गौतम गंभीर और श्रीसंत

दरअसल, इस मैच के दौरान गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंडिया कैपिटल्स के लिए कर्क एडवर्ड्स और गंभीर ओपनिंग के लिए आए। अपनी 30 गेंद में 51 रन की पारी में कैपिटल्स के कप्तान गंभीर ने श्रीसंत को कुछ चौके लगाए। वीडियो में ऐसा दिख रहा है कि इसके बाद श्रीसंत ने हताशा में गंभीर की ओर देखा और कुछ शब्द कहे।

इसके जवाब में गंभीर ने इस तेज गेंदबाज को घूरकर देखा और इशारा किया। यह विवाद यहीं नहीं रुका। एक फैन ने सोशल मीडिया पर स्टैंड से रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो पोस्ट किया जो कि कैपिटल्स के किसी बल्लेबाज के आउट होने के समय का है। उस ब्रेक के दौरान गंभीर और श्रीसंत के बीच फिर से शब्दों का आदान-प्रदान हुआ।

श्रीसंत ने मैच के बाद गौतम गंभीर पर लगाए बड़े आरोप

श्रीसंत इस वीडियो में यह कहते हुए सुनाई पड़ रहे हैं-
“मिस्टर फाइटर के साथ जो कुछ हुआ, उसके बारे में मैं कुछ स्पष्ट करना चाहता था। मिस्टर फाइटर बिना किसी कारण के अपने सभी साथियों से लड़ता है। वह वीरू भाई (वीरेंद्र सहवाग) समेत अपने सीनियर खिलाड़ियों और कई लोगों का सम्मान भी नहीं करते। ठीक ऐसा ही हुआ। बिना किसी उकसावे के वह मुझे कुछ ऐसा कहते रहे जो बहुत असभ्य है। यह बात गौतम गंभीर को कभी नहीं कहनी चाहिए थी।”
श्रीसंत ने कहा कि वह खुलासा करेंगे कि गंभीर ने मैच के दौरान उनसे क्या कहा था। उन्होंने कहा कि शब्दों ने उन्हें और उनके परिवार को आहत किया है। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा,
‘मेरी कोई गलती नहीं है। देर-सबेर आपको पता चल जाएगा कि उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया और जो चीजें उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कही, वे स्वीकार्य नहीं हैं। मैंने अपने परिवार के साथ बहुत कुछ झेला है। मैंने आपके समर्थन से अकेले वह लड़ाई लड़ी है। अब कुछ लोग मुझे बिना किसी कारण के नीचा दिखाना चाहते हैं। उन्होंने ऐसी बातें कहीं जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी।’

‘सिर्फ धोनी, युवराज और गंभीर ने हमें 2011 का वर्ल्ड कप नहीं जिताया था बल्कि..’, एस श्रीसंत ने दिया बड़ा बयान, मचाई खलबली

s sreesanth 1

भारतीय टीम ने साल 2011 में आखिरी बार वनडे विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था। तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल मैच जीतकर विश्व कप अपने नाम किया था। इसके बाद से भारत एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। इस बीच एस श्रीसंत ने 2011 विश्व कप की जीत को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कह है कि सुरेश रैना के बिना इस खिताब को जीतना भारत के लिए मुश्किल था।

पूर्व गेंदबाज ने कहा कि,

“सुरेश रैना भारत के सबसे अंडररेटेड क्रिकेटर में से एक रहे हैं। अगर हम 2011 वर्ल्ड कप की बात कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यदि रैना ने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने जो पारी खेली है, वो काफी अहम थी। वह पारी काफी महत्वपूर्ण थी। अगर रैना उन मैचों में वैसे पारियां नहीं खेलते तो हम मैच नहीं जीत सकते थे। हम फाइनल में भी नहीं पहुंच पाते।”

धोनी का ही नहीं बाकियों का भी योगदान था..

मालूम हो कि सुरेश रैना ने वनडे विश्व कप 2011 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 गेंदों में 34 रनों की नाबाद पारी खेली थी। पाकिस्तान के खिलाफ भी रैना का बल्ला आग उगलता नज़र आया था। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए थे।

एस श्रीसंत ने आगे कहा कि,

“बहुत सारे लोगों ने कहा है कि धोनी ने वर्ल्ड कप अकेले नहीं जिताया है, गंभीर भाई भी ये बातें हमेशा कहते रहते हैं। वो हमने भी जिताया है। वो हमने भी जिताया में रैना कभी भी आगे आकर नहीं कहते हैं कि मैंने भी वर्ल्ड कप जिताया है। मैं कहूंगा कि सबने मिलकर भारत को वर्ल्ड कप जिताया था। उनमें एक महत्वपूर्ण नाम है सुरेश रैना का।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली शिकस्त

गौरतलब है कि भारत को हाल ही में वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त मिली थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया था।

इस मैच में कंगारुओं ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए छठवीं बार विश्व कप के टाइटल पर कब्जा जमाकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा जमाने से चूक गई। 12 साल का यह इंतज़ार अब और लंबा हो गया है।

ALSO READ: कैमरन ग्रीन के लिए आरसीबी ने क्यों किया मुंबई इंडियंस से 17.50 करोंड़ का ट्रेड? अब फ्रेंचाइजी ने बताई असली वजह

वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रीसंत ने चुनी भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों को दिया मौका, रोहित शर्मा नहीं इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

S SREESANTH ZIM AFRO T10

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत की हार ने फैन्स को निराश कर दिया है. 10 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीतने का इंतजार और बढ़ गया है. अब भारतीय  टीम के पास आईसीसी का खिताब फिर से जीतने का मौका अगले साल मिलने वाला है. दरअसल, अगले साल 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. ऐसे में अब टी-20 वर्ल्ड कप का इंतजार फैन्स कर रहे हैं.

वहीं, भारत के पूर्व गेंदबाज श्रीसंत ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 11 ऐसे खिलाड़ियों का चुनाव किया है, जो अगले साल आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट में फिर से भारत की उम्मीद को बनाए रखेंगे.

श्रीसंत ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम

श्रीसंत ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय इलेवन का ऐलान किया है. पूर्व भारतीय गेंदबाज ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी टीम में जगह दी है. श्रीसंत ने माना है कि अभी दोनों खिलाड़ियों के पास काफी क्रिकेट हैं और उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में जरूर खेलना चाहिए.

श्रीसंत का मानना है कि

“रोहित ने आईपीएल का खिताब जीता है और वर्ल्ड कप में हिट मैन ने शानदार कप्तानी की है, ऐसे में मुझे लगता है कि टी-20 वर्ल्ड कप में या तो रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे या फिर हार्दिक टीम की कमान संभालेंगे लेकिन रोहित की जगह टीम में जरूर बनेगी.”

श्रीसंत ने यशस्वी जायसवाल को अपनी इस खास टीम में जगह दी है, तो वहीं शुभमन गिल को टीम में शामिल नहीं किया है. शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर भी श्रीसंत की पंसद टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं बने हैं.

ऋषभ पंत की होगी टीम इंडिया में वापसी

इसके अलावा केएल राहुल भी श्रीसंत की टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं तो वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज के लिए श्रीसंत ने ऋषभ पंत को जगह दी है. बता दें कि कार हादसे के बाद से ऋषभ पंत भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

हालांकि अब ऋषभ पंत फिट हो गए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही एक बार फिर यह खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा होगा. श्रीसंत ने केएल राहुल, ऋषभ पंत के अलावा इशान किशन को भी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में रखने की वकालत की है.

तेज गेंदबाज के तौर पर श्रीसंत की पसंद सिराज, बुमराह और शमी बने हैं. तो वहीं ऑलराउंडर की भूमिाक में रवींद्र जडेजा श्रीसंत की पसंद बने हैं. बता दें कि 2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जून में खेला जा सकता है.

श्रीसंत ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी भारतीय XI

रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, बुमराह, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज

‘उन्हें सुधार नहीं करना है, बस सहानुभूति बटोरना है’, श्रीसंत ने इस खिलाड़ी के एटीट्यूड की जमकर की आलोचना की,अचानक हुआ बाहर

श्रीसंत

संजू सैमसन की फैंस आर्मी हमेसा कहती है कि उनके साथ धोका हो रहा है. लेकिन सच्चाई यह है कि संजू कभी भी कंसिस्टेंट नही दिखे. अगर वह एक मैच में बड़ी पारी खेलेंगे तो पांच पारियों में उसका बदला निकाल लेंगे. अंतिम बार वह वेस्टइंडीज दौरे पर दिखे थे जहां टी-20 सीरीज के तीन मैचों में उनके बल्ले से 32 रन निकले थे. आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन के बल्ले से 2 मैचों में सिर्फ 41 रन निकले. आईपीएल में संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहता है. अब इस बात को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने उठाया है.

संजू को अपना एटीट्यूड सही करना होगा- श्रीसंत

श्रीसंत ने खेल वेबसाइट स्पोर्ट्स क्रीडा से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मुझे लगता है ये सही फैसला है. किसी भी प्लेयर को अपने आप को समझना बहुत जरूरी है. (सुनील) गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री, हर कोई मानता है कि उनमें बहुत टैलेंट है. उनकी काबिलियत पर किसी को कोई शक़ नहीं है. पर उनका अप्रोच… वो सुनते ही नहीं हैं, जब लोग उन्हें पिच के मुताबिक खेलने को कहते हैं. उन्हें अपना ये एटीट्यूड और अप्रोच बदलना चाहिए. जब क्रिकेट के लेजेंड्स आपसे कह रहे हैं कि आप पिच को समझिए, अपना समय लीजिए. मैं उनसे अभी भी यही कहता हूं, जब भी उनसे मिलता हूं. पहले पिच को पढ़ो, उसके मुताबिक बैटिंग करो.’

संजू सैमसन कंसिस्टेंट नही हैं

श्रीसंत ने आगे कहा कि, ‘हम मलयाली लोग, हम उन्हें हमेशा सपोर्ट करते हैं. कहते है उन्हें मौके नहीं मिलते. पर ये सही बात नहीं है. क्योंकि आयरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ उन्हें लगातार मौके मिले थे. वो 10 साल से IPL खेल रहे हैं. अब तो वो कप्तान भी बन चुके हैं. उन्होंने (IPL में) तीन शतक भी जड़े हैं. पर वो कंसिस्टेंट नहीं रहे हैं. ऋषभ पंत को देखिए. उन्होंने अपने स्टेट टीम के लिए कई बार ट्रिपल सेंचुरी भी लगाई है!’

श्रीसंत ने बताया संजू को क्या करना चाहिए

अंत में श्रीसंत ने कहा कि, ‘संजू, अगर आप सुन रहे हैं, आपको कंसिस्टेंटली खूब सारे रन्स बनाने होंगे. ऐसा सोचना छोड़ दीजिए कि आपको काफ़ी मौके नहीं मिलते हैं. आपको मिल रहे हैं. आप कोई युवा प्लेयर नहीं हैं. आप 19 साल के नहीं हैं. आप बहुत जल्द 35 साल के हो जाएंगे, आपको पता भी नहीं चलेगा. इस साल में जो वक्त बचा है, उसका इस्तेमाल कीजिए. उनके टैलेंट पर कोई सवाल ही नहीं है. पर कई सारे अच्छे प्लेयर्स आगे आ रहे हैं. एशियन गेम्स में दो अच्छे विकेटकीपर्स टीम इंडिया का हिस्सा हैं. सहानुभूति मिलना बहुत आसान है, प्रशंसा कमाना मुश्किल है. उसके लिए कंसिस्टेंसी चाहिए, इंडिया के लिए खेलते हुए.’

ALSO READ:विश्व कप 2023 के लिए भारत को धोखा देकर पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, बता रहा टीम इंडिया की कमजोरी

वनडे विश्वकप के लिए टीम इंडिया की चुनी गयी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग XI, एस श्रीसंत ने रोहित सचिन को बनाया ओपनर

s sreesanth 1

टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें शामिल होंगी जिनका भारत आगमन शुरु हो गया है। जैसे-जैसे बहुप्रतिक्षित टूर्नामेंट के शुरुआत की तारीख नज़दीक आ रही है वैसे-वैसे क्रिकेट जगत में हलचल तेज हो रही है। तमाम दिग्गजों ने अपनी-अपनी टीम और प्लेइंग 11 का ऐलान करना शुरु कर दिया है। ऐसा ही कुछ पूर्व भारतीय गेंदबाज एस श्रीसंत ने किया है। उन्होंने वनडे विश्व कप के लिए अपनी फेवरेट प्लेइंग 11 का चुनाव किया है। इसमें खिलाड़ी ने कई धुरंधरों को जगह दी है।

रोहित और सचिन करेंगे ओपनिंग

श्रीसंत ने अपनी प्लेइंग 11 में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना है। 44 पारियों में 6 शतकों की मदद से 2278 रन के साथ तेंदुलकर विश्व कप में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने 17 मैचों में 6 शतकों के साथ 978 रन बनाए हैं। उनका प्रदर्शन विश्व कप में असाधारण रहा है।

मिडिल ऑर्डर

नंबर 3 पर पूर्व गेंदबाज ने धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को रखा है। किंग कोहली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उनका बल्ला किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने का माद्दा रखता है। श्रीसंत द्वारा चुनी गई टीम के मिडिल ऑर्डर में सौरव गांगुली, युवराज सिंह और धोनी को जगह दी गई है।

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को विकेटकीपिंग का भी जिम्मा सौंपा गया है। कोहली ने विश्व कप में अब तक 1030 रन बनाए हैं। वहीं, गांगुली ने 1006 रन बनाए हैं। इसके अलावा धोनी और युवराज ने क्रमशः 780 और 738 रन बनाए हैं।

कपिल देव को चुना कप्तान

पूर्व भारतीय गेंदबाज ने अपनी फेवरेट प्लेइंग 11 में भारत को पहली बार विश्व कप का खिताब जिताने वाले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को कप्तान चुना है। स्टार ऑलराउंडर की अगुवाई में टीम इंडिया ने 1983 में पहली बार विश्व कप जीता था। विश्व कप में कपिल देव ने 669 रन और 28 विकेट हासिल किए हैं।

गेंदबाजी

अपनी फेवरेट प्लेइंग 11 में एस श्रीसंत ने दो स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों को जगह दी है। उन्होंने स्पिनर के तौर पर हरभजन सिंह और अनिल कुंबले को शामिल किया है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी में श्रीसंत ने अपना नाम लिया है। इसके अलावा उन्होंने जहीर खान और प्रज्ञान ओझा को तेज गेंदबाजी के लिए चुना है।

एस श्रीसंत की सर्वकालिक भारतीय वनडे विश्व कप 11

रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, एमएस धोनी (विकेटकीपर), कपिल देव (कप्तान), हरभजन सिंह, अनिल कुंबले, जहीर खान, एस श्रीसंत।

12वां खिलाड़ी: प्रज्ञान ओझा

ALSO READ:इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाड़ी बना कप्तान, भारत के ब्रेडमैन को मिला मौका

‘धोनी ने नहीं दी टीम इंडिया के लिए कोई कुर्बानी…’ श्रीसंत ने माही पर लगाया ये आरोप, गौतम गंभीर पर किया पलटवार

DHONI GAMBHIR SREESANTH 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम विश्व क्रिकेट के सबसे सफलतम् कप्तानों में शुमार है। उन्होंने भारत को तीन बार आईसीसी का खिताब जितवाया है। धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2007 का टी20 विश्व कप अपने नाम किया। इसके बाद 2011 का वनडे विश्व कप भी धोनी की अगुवाई में भारत ने जीता।

वहीं, 2013 में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी पर भी कब्जा जमाया। धोनी नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरते थे। वह फिलहाल चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलते नज़र आते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान के साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि धोनी ने अपनी बैटिंग पोजीशन की कुर्बानी दी।

धोनी ने दी टीम के लिए कुर्बानी

गंभीर का मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया के लिए अपने अंदर के बल्लेबाज की कुर्बानी दी। पूर्व सलामी बल्लेबाज को लगता है कि धोनी ने टीम के लिए अपने इंटरनेशनल रनों का बलिदान दिया है। अगर उन पर भारतीय टीम की अगुवाई का जिम्मा नहीं होता तो वह निश्चित ही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरते।

गौतम गंभीर ने कहा कि,

“एमएस धोनी ने टीम और ट्रॉफी के लिए अपने इंटरनेशनल रनों का बलिदान दिया। अगर वो कप्तान नहीं होते, तो भारत के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते। वह इस नंबर पर बल्लेबाजी कर और रन बना सकते थे, लेकिन उन्होंने अपने अंदर के बल्लेबाज का बलिदान दिया और उन्होंने टीम को आगे रखा।”

श्रीसंत ने जताई गौतम गंभीर की बात से असहमति

पूर्व क्रिकेटर के इस बयान पर अब एस श्रीसंत ने असहमित जताई है। उन्होंने बताया कि धोनी ने अपनी बैटिंग पोजीशन को लेकर कभी कोई बलिदान नहीं दिया। उन्होंने हमेशा टीम की जीत को खुद से ऊपर रखा।

श्रीसंत ने कहा कि,

“गौतम भाई ने हाल ही में कहा था कि धोनी ने अगर नंबर-3 पर बैटिंग की होती, तो उन्होंने और ज्यादा रन बनाए होते, लेकिन धोनी के लिए हमेशा से टीम की जीत रनों से ऊपर रही है। उनके अंदर हमेशा से गेम खत्म करने की खासियत रही है। उन्होंने हमेशा मुश्किल समय में टीम के लिए ऐसा किया है और वर्ल्ड कप में भी वह ऐसा ही करते दिखे थे।”

श्रीसंत ने आगे कहा कि,

“धोनी को क्रेडिट जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने कभी अपनी बैटिंग पोजीशन का बलिदान नहीं किया। उन्होंने इसपर काम किया कि कौन सा खिलाड़ी किस बैटिंग ऑर्डर पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा, और उसके हिसाब से उसको बैटिंग पोजीशन दी। उनकी कप्तानी की यह खासियत थी कि वह खिलाड़ी से बेस्ट प्रदर्शन करा लेते थे। वह हमेशा से टीम के बारे में सबसे पहले सोचा करते थे।”

ALSO READ: रोहित शर्मा और विराट कोहली अब क्यों नहीं करते गेंदबाजी? हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताई अंदर की बात

T10 2023: एस श्रीसंत ने अपनी रफ्तार से बरपाया कहर, सुपर ओवर में पार्थिव पटेल की टीम को चटाई धूल

sreesanth

जिम एफ्रो टी-10 2023 का चौथ का मुकाबला कैपटाउन सैम्प आर्मी और हरारे हरिकेंस के बीच में खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला काफी ज्यादा रोमांचक तरीके से समाप्त हुआ। हरारे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 115 रन स्कोर जीत के लिए दिया।

केपटाउन की टीम ने भी निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए थे। दोनों ही टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया। केपटाउन ने सुपर ओवर में 7 रन बनाए तो वही हरारे की टीम 8 रन बनाने में कामयाब हुई।

हरारे ने केपटाउन को दिया 115 रनों का लक्ष्य

हरारे हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए तो वहीं टीम के लिए सबसे ज्यादा रन डोनावन ने 33 गेंदों में छह चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ल्यूक जोंगवे ने 5 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

वहीं केप टाउन सैम्प आर्मी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट 3 शेल्डन कॉटरेल ने लिए। उनके अलावा 2 विकेट रिचर्ड नगारवा और एक विकेट पीटर हट्ज़ोग्लू को मिला।

सुपरओवर से निकला नतीजा

लक्ष्य का पीछा मैदान पर करने उतरी केपटाउन सेम आर्मी नेवी 10 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज रहमतउल्लाह गुरबाज में बनाए जिन्होंने 56 रन बनाने का काम किया।

अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और छह छक्के लगाए इसके अलावा करीम जनत ने 7 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके की मदद से 16 रन बनाए। वहीं हरारे की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट समित पटेल ने लिए मोहम्मद नबी और श्रीसंत एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।

ALSO READ: वर्ल्ड कप 2023 के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने चुनी अपनी 15 सदस्यीय टीम, जानिए किसे दिखाया बाहर का रास्ता और किसे दिया मौका

एस श्रीसंत ने चुनी अपनी आईपीएल 2023 की बेस्ट प्लेइंग 11, हरभजन के दोस्त को दी जगह, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

s sreesanth IPL 2023 BEST PLAYING XI

आईपीएल के 16वें सीजन के बाद इस सीजन का लगातार विश्लेषण चल रहा है. सभी दिग्गज खिलाड़ी अपने मन मुताबिक इस सीजन का बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुन रहे हैं. इस लिस्ट में एक नाम एस. श्रीसंत का भी जुड़ गया है. आइए पढ़ते हैं श्रीसंत ने किन-किन खिलाड़ियों को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.

श्रीसंत ने इन खिलाड़ियों को दिया टाॅप ऑर्डर में मौका

एस. श्रीसंत ने सलामी बल्लेबाज के रूप में गुजरात टाइटंस के तरफ से खेलने वाले शुभमन गिल और राजस्थान के तरफ से खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को चुना है. नम्बर तीन पर ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज विराट कोहली को श्रीसंत ने मौका दिया है.

नम्बर चार पर सबको चौंकाते हुए श्रीसंत ने अजिंक्य रहाणे को चुना है. उन्होंने कहा है कि,

‘जिस तरह अजिंक्य रहाणे खेल रहे हैं वह शानदार रहा है. इसलिए मैं निश्चित रूप से रहाणे को अपनी टीम में अवश्य शामिल करूंगा.’

श्रीसंत ने धोनी को बनाया कप्तान

नम्बर पांच पर श्रीसंत ने माॅर्डन 360 डीग्री सुर्यकुमार यादव को चुना है. इसके बाद उन्होंने शिवम दूबे को मौका दिया है, जिन्होंने इस सीजन लंबे-लंबे छक्के जड़ सीएसके को चैंपियन बनाया है.

कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज का रूप में महेंद्र सिंह धोनी टीम में हैं. शिवम दूबे की तारीफ में श्रीसंत ने कहा कि,

‘शिवम दूबे होंगे क्योंकि वह जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा है वह शानदार है.’

कैसी है गेंदबाजी यूनिट

गेंदबाज के रूप में एस. श्रीसंत ने बड़ी बारीकी दिखाई है, क्योंकि वह खुद भी एक गेंदबाज रहे हैं. एस श्रीसंत ने आरसीबी के मोहम्मद सिराज और गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी को अपने टीम में जगह दिया है. वही स्पिनर के रूप में टीम में युजवेंद्र चहल और राशिद खान हैं. 12 वें प्लेयर के रूप में श्रीसंत ने रिंकू सिंह को मौका दिया है.

ऐसी है श्रीसंत की पूरी टीम

शुभमन गिल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे / रिंकू सिंह, एमएस धोनी (c), मोहम्मद शमी, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

ALSO READ: ICC ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, कहा अगर विश्व कप 2023 खेलना है, तो चुपचाप करें ये काम नहीं तो कर दिया जाएगा बाहर

“मुझे संजू का ये रवैया बिलकुल भी पसंद नहीं, ऋषभ उससे कोसो आगे है” संजू सैमसन पर भड़का उन्ही की टीम का ये दिग्गज खिलाड़ी

SANJU SAMSON AND ASHWIN

संजू सैमसन (Sanju Samson) को नेशनल क्रिकेट (Indian Cricket Team) में लाने में एक महत्वपूर्ण रोल एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ने निभाया था. दोनों दक्षिण भारत के केरल राज्य से आते हैं. हालांकि श्रीसंत (S. Sreesanth) का कैरियर लंबा नही चल सका था और बाद में वह फिक्सिंग के आरोपी भी बनाए गए थे, लेकिन संजू सैमसन ने बेहतर क्रिकेट खेला है और वह आज देश के टाॅप विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन दिलचस्प है कि श्रीसंत (S. Sreesanth), संजू सैमसन (Sanju Samson) को टाॅप विकेटकीपर नही मानते है. संजू पर उन्होंने क्या कहा है, आइए पढ़ते हैं.

ईशान किशन और ऋषभ पंत हैं, संजू सैमसन से बेहतर

श्रीसंत स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए संजू सैमसन से नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि,

“मैं संजू को सपोर्ट करता हूं, क्योंकि अंडर-14 में वो मेरी कप्तानी में खेला है. जब भी पिछले 4-5 सालों में मैंने उन्हें एक क्रिकेटर के तौर पर देखा तो हमेशा आईपीएल के बजाय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी अच्छा परफॉर्म करने और स्थिरता लाने के लिए कहा. यही कारण है कि ईशान किशन और ऋषभ पंत उनसे आगे थे और अभी भी काफी आगे हैं. इस आईपीएल में जिस तरह से संजू 2-3 मैचों में आउट हुए वो बिल्कुल भी सही नहीं था.”

इस बात से नाराज हैं एस. श्रीसंत

श्रीसंत, संजू सैमसन के मानसिकता पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि,

“गावस्कर सर (सुनील गावस्कर) ने उससे कहा था कि खुद को सेट होने के लिए कम से कम 10 बॉल देनी चाहिए. विकेट को पढ़ना चाहिए, फिर आप में वो टैलेंट है कि अगर आप 12 गेंदों पर 0 रन भी बनाते हैं, तो आप उसे 25 गेंदों में 50 रन में कन्वर्ट कर सकते हैं, लेकिन संजू ने लीग फेज के अंतिम चरण में राजस्थान की एक मैच में हार के बाद कहा कि, नहीं यह मेरा स्टाइल है खेलने का और मुझे यही पसंद है. यह मैं बिल्कुल भी हजम नहीं कर पा रहा हूं. संजू को अपना माइंडसेट बदलते हुए ज्यादा से ज्यादा मौकों का फायदा उठाना होगा और खुद को सुधारना होगा.”

आप से बता दें कि संजू सैमसन ने इस सीजन 14 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 362 रन बनाए हैं. राजस्थान रॉयल्स इस बार प्लेऑफ में क्वालिफाई नही कर पाई है.

ALSO READ: “रोहित शर्मा की कप्तानी….” क्वालीफायर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 62 रनों की शर्मनाक हार के बाद हिटमैन की कप्तानी पर बोले मुंबई इंडियंस के हेड कोच

IPL 2023: विराट कोहली-गौतम गंभीर विवाद में अब कूदे एस. श्रीसंत, कहा- ‘इस खिलाड़ी ने जरूर…’

VIRAT KOHLI AND GAUTAM GAMBHIR

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच कड़वाहट पिछले दस सालों से जस की तस बनी हुई है. पहली बार दोनों कि भिड़त केकेआर-आरसीबी मैच के दौरान हुई थी और अब लखनऊ सुपरजायंट्स और आरसीबी के मैच के दौरान फिर दोनों में बीच तगड़ी बहस हो गई है. सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस विवाद पर अपना मत दे रहे है.

कोई गौतम गंभीर को दोषी मान रहा है तो कोई विराट कोहली को लेकिन इस मसले पर सबसे अलग राय एस. श्रीसंत लेकर आए हैं. श्रीसंत ने गौतम गंभीर और विराट कोहली के विवाद पर क्या कहा है, इस लेख में पढिए.

एस. श्रीसंत ने कही ये बात

शांताकुमारन श्रीसंत ने गंभीर-विराट के लड़ाई पर कहा कि,

‘लखनऊ सुपर जाएंट्स को अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा, जबकि विराट कोहली के लिए शानदार दिन रहा. आपके साथ ऐसा होता है. आप अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते हैं, आप इसके लिए समर्पित रहते हैं.’

उन्होंने कहा कि

‘मैच के बाद विराट कोहली शायद यही बात लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल को समझाने की कोशिश कर रहे थे.’

नवीन-उल-हक पर क्या बोले एस. श्रीसंत

एस. श्रीसंत का कहना है कि,

‘जब लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाड़ी नवीन उल हक बल्लेबाजी कर रहे थे, उस वक्त विराट कोहली ने इस अफगान खिलाड़ी को जरूर कुछ कहा. फिर जब दोनों खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे, तो उस वक्त नवीन उल हक ने रिएक्ट किया. आप दोनों खिलाड़ी की आंखें देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि उस वक्त क्या हुआ होगा.’

क्या हुआ था गंभीर-विराट के बीच?

बीते दिन लखनऊ सुपरजायंट्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच हुआ. इस मैच में आरसीबी ने लखनऊ को 18 रन से हरा दिया. इससे पहले जब आरसीबी और लखनऊ सुपरजायंट्स की भिड़त हुई थी तब लखनऊ को बैंगलोर पर एक विकेट से जीत मिली थी.

इस जीत के बाद गौतम गंभीर ने आरसीबी की जनता को चुप रहने का इशारा दिया था. इसी इशारे को विराट कोहली ने लखनऊ की हार नर दोहरा दिया. इस दौरान लखनऊ सुपरजायंट्स के नवीन-उल-हक, काइल मेयर्स और गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली.

ALSO READ: लसिथ मलिंगा की वाइफ तान्या परेरा हैं बेहद खूबसूरत, ऐडशूट के दौरान यॉर्कर किंग दे बैठे थे दिल, गर्लफ्रेंड के डैड को मनाने में छूटे थे पसीने