श्रीसंत

संजू सैमसन की फैंस आर्मी हमेसा कहती है कि उनके साथ धोका हो रहा है. लेकिन सच्चाई यह है कि संजू कभी भी कंसिस्टेंट नही दिखे. अगर वह एक मैच में बड़ी पारी खेलेंगे तो पांच पारियों में उसका बदला निकाल लेंगे. अंतिम बार वह वेस्टइंडीज दौरे पर दिखे थे जहां टी-20 सीरीज के तीन मैचों में उनके बल्ले से 32 रन निकले थे. आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में संजू सैमसन के बल्ले से 2 मैचों में सिर्फ 41 रन निकले. आईपीएल में संजू सैमसन का प्रदर्शन कुछ ऐसा ही रहता है. अब इस बात को भारत के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने उठाया है.

संजू को अपना एटीट्यूड सही करना होगा- श्रीसंत

श्रीसंत ने खेल वेबसाइट स्पोर्ट्स क्रीडा से बातचीत के दौरान कहा कि, ‘मुझे लगता है ये सही फैसला है. किसी भी प्लेयर को अपने आप को समझना बहुत जरूरी है. (सुनील) गावस्कर से लेकर रवि शास्त्री, हर कोई मानता है कि उनमें बहुत टैलेंट है. उनकी काबिलियत पर किसी को कोई शक़ नहीं है. पर उनका अप्रोच… वो सुनते ही नहीं हैं, जब लोग उन्हें पिच के मुताबिक खेलने को कहते हैं. उन्हें अपना ये एटीट्यूड और अप्रोच बदलना चाहिए. जब क्रिकेट के लेजेंड्स आपसे कह रहे हैं कि आप पिच को समझिए, अपना समय लीजिए. मैं उनसे अभी भी यही कहता हूं, जब भी उनसे मिलता हूं. पहले पिच को पढ़ो, उसके मुताबिक बैटिंग करो.’

संजू सैमसन कंसिस्टेंट नही हैं

श्रीसंत ने आगे कहा कि, ‘हम मलयाली लोग, हम उन्हें हमेशा सपोर्ट करते हैं. कहते है उन्हें मौके नहीं मिलते. पर ये सही बात नहीं है. क्योंकि आयरलैंड और श्रीलंका के खिलाफ उन्हें लगातार मौके मिले थे. वो 10 साल से IPL खेल रहे हैं. अब तो वो कप्तान भी बन चुके हैं. उन्होंने (IPL में) तीन शतक भी जड़े हैं. पर वो कंसिस्टेंट नहीं रहे हैं. ऋषभ पंत को देखिए. उन्होंने अपने स्टेट टीम के लिए कई बार ट्रिपल सेंचुरी भी लगाई है!’

श्रीसंत ने बताया संजू को क्या करना चाहिए

अंत में श्रीसंत ने कहा कि, ‘संजू, अगर आप सुन रहे हैं, आपको कंसिस्टेंटली खूब सारे रन्स बनाने होंगे. ऐसा सोचना छोड़ दीजिए कि आपको काफ़ी मौके नहीं मिलते हैं. आपको मिल रहे हैं. आप कोई युवा प्लेयर नहीं हैं. आप 19 साल के नहीं हैं. आप बहुत जल्द 35 साल के हो जाएंगे, आपको पता भी नहीं चलेगा. इस साल में जो वक्त बचा है, उसका इस्तेमाल कीजिए. उनके टैलेंट पर कोई सवाल ही नहीं है. पर कई सारे अच्छे प्लेयर्स आगे आ रहे हैं. एशियन गेम्स में दो अच्छे विकेटकीपर्स टीम इंडिया का हिस्सा हैं. सहानुभूति मिलना बहुत आसान है, प्रशंसा कमाना मुश्किल है. उसके लिए कंसिस्टेंसी चाहिए, इंडिया के लिए खेलते हुए.’

ALSO READ:विश्व कप 2023 के लिए भारत को धोखा देकर पाकिस्तान टीम में शामिल हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, बता रहा टीम इंडिया की कमजोरी

Published on September 30, 2023 8:35 am