s sreesanth IPL 2023 BEST PLAYING XI

आईपीएल के 16वें सीजन के बाद इस सीजन का लगातार विश्लेषण चल रहा है. सभी दिग्गज खिलाड़ी अपने मन मुताबिक इस सीजन का बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुन रहे हैं. इस लिस्ट में एक नाम एस. श्रीसंत का भी जुड़ गया है. आइए पढ़ते हैं श्रीसंत ने किन-किन खिलाड़ियों को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.

श्रीसंत ने इन खिलाड़ियों को दिया टाॅप ऑर्डर में मौका

एस. श्रीसंत ने सलामी बल्लेबाज के रूप में गुजरात टाइटंस के तरफ से खेलने वाले शुभमन गिल और राजस्थान के तरफ से खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को चुना है. नम्बर तीन पर ऑल टाइम ग्रेट बल्लेबाज विराट कोहली को श्रीसंत ने मौका दिया है.

नम्बर चार पर सबको चौंकाते हुए श्रीसंत ने अजिंक्य रहाणे को चुना है. उन्होंने कहा है कि,

‘जिस तरह अजिंक्य रहाणे खेल रहे हैं वह शानदार रहा है. इसलिए मैं निश्चित रूप से रहाणे को अपनी टीम में अवश्य शामिल करूंगा.’

श्रीसंत ने धोनी को बनाया कप्तान

नम्बर पांच पर श्रीसंत ने माॅर्डन 360 डीग्री सुर्यकुमार यादव को चुना है. इसके बाद उन्होंने शिवम दूबे को मौका दिया है, जिन्होंने इस सीजन लंबे-लंबे छक्के जड़ सीएसके को चैंपियन बनाया है.

कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज का रूप में महेंद्र सिंह धोनी टीम में हैं. शिवम दूबे की तारीफ में श्रीसंत ने कहा कि,

‘शिवम दूबे होंगे क्योंकि वह जिस तरह से प्रदर्शन कर रहा है वह शानदार है.’

कैसी है गेंदबाजी यूनिट

गेंदबाज के रूप में एस. श्रीसंत ने बड़ी बारीकी दिखाई है, क्योंकि वह खुद भी एक गेंदबाज रहे हैं. एस श्रीसंत ने आरसीबी के मोहम्मद सिराज और गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी को अपने टीम में जगह दिया है. वही स्पिनर के रूप में टीम में युजवेंद्र चहल और राशिद खान हैं. 12 वें प्लेयर के रूप में श्रीसंत ने रिंकू सिंह को मौका दिया है.

ऐसी है श्रीसंत की पूरी टीम

शुभमन गिल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शिवम दूबे / रिंकू सिंह, एमएस धोनी (c), मोहम्मद शमी, राशिद खान, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

ALSO READ: ICC ने निकाली पाकिस्तान की हेकड़ी, कहा अगर विश्व कप 2023 खेलना है, तो चुपचाप करें ये काम नहीं तो कर दिया जाएगा बाहर