Placeholder canvas

बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया से वापस ली जाएगी वनडे विश्व कप की ट्रॉफी; 2 मैचों से होगा चैंपियन का फैसला, जानिये सच्चाई

odi wc 2023 champions

भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 का अंत ऑस्ट्रेलिया की जीत के साथ हो गया। 19 नवंबर को पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने रोहित शर्मा की सेना को 6 विकेट से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार इस खिताब पर कब्जा जमाया।

वहीं, भारत 2003 के बदले को लेने में नाकाम रहा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया से विश्व कप की ट्रॉफी वापस ली जाएगी। इस टूर्नामेंट के विजेता का निर्णय 2 और मैचों के बाद किया जाएगा।

2 मैचों के बाद होगा विजेता का निर्णय!

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की अगुवाई में जीत लिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और खिताबी मैच हार गई। भारत की इस हार ने फैंस का दिल तोड़ दिया।

इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप 2023 की विजेता टीम नहीं है। इस टूर्नामेंट के विजेता का निर्णय 2 और मैचों के बाद किया जाएगा।

वायरल खबर में किए गए कई दावे

इस खबर के वायरल होने के बाद भारतीय फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। मगर ऐसा क्या ऐसा संभव है? आइये जानते हैं वायरल रिपोर्ट की क्या सच्चाई है।

वायरल खबर में दावा किया गया है कि बीसीसीआई और आईसीसी के बीच विश्व कप के दो अन्य मुकाबलों को लेकर समझौता हो चुका है। जिसमें तय किया गया है कि अगर भारत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मैच हारता है तो 2 मुकाबले कोलकाता और मुंबई में खेले जाएंगे।

इस रिपोर्ट में आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले के एक बयान का भी हवाला दिया गया है। वायरल खबर में छपे बयान के मुताबिक ग्रेग बार्कले ने कहा है कि,  “नियम नियम हैं। सभी टीमों को इन्हें मानना ही होगा। मैच के दौरान अगर अम्पायर और आईसीसी अधिकारी नियमों को ध्यान से देखते तो वह ऑस्ट्रेलिया को जश्न मनाने ही नहीं देते।”

क्या है सच्चाई?

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर को ऑस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट Theroar.com ने प्रकाशित किया है। ये खबर पूरी तरह से व्यंग्य है। इसमें किया गया दावा पूरी तरह से फेक है। आईसीसी और बीसीसीआई के बीच ऐसा कोई करार नहीं हुआ है।

ALSO READ:IND vs AUS: पहले टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में हुए 8 बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे कप्तान सूर्यकुमार यादव

World Cup 2023: सेमीफाइनल से बाहर होने के बावजूद पाकिस्तान समेत इन टीमों पर पैसों की बारिश, अफगानिस्तान पर भी करोड़ो की बारिश

PAK vs AFG

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप का पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. वही 16 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. इन चारों टीमों को विश्व कप में इनाम के तौर पर खूब इनाम दिया जाएगा. लेकिन इसके अलावा भी जिन टीमों ने विश्व कप में लगातार मुक़ाबले जीते हैं उन पर भी पैसों की बारिश की जाएगी.

इन टीमों को भी मिलेगा इनाम

आईसीसी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले प्राइज मनी जीतने का एक क्राईटेरिया बताया था. आईसीसी के अनुसार लीग स्टेज में प्रत्येक मैच जीतने पर विजेता टीम को 40 हजार डॉलर (33.17 लाख रुपये) मिलेंगे. इसके अलावा लीग स्टेज से बाहर होने पर वाली टीम को 1 लाख डॉलर ( करीब 82.92 लाख रुपये) मिलेंगे. इस हिसाब से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान को सबसे अधिक पैसे मिलेंगे. दोनों को 160,000 अमेरिकी डॉलर मैच जीतने के मिलेंगे और 100,000 अमेरिकी डॉलर ग्रुप राउंड में बाहर होने के मिलेंगे.

इन टीमों ने किया सबसे साधारण प्रदर्शन

विश्व विजेता इंग्लैंड ने इस विश्व कप में बहुत साधारण प्रदर्शन किया है. टूर्नामेंट में खेले 9 मैचों में इंग्लैंड ने सिर्फ 3 मैच जीता है. वही बांग्लादेश और श्रीलंका की टीमें सिर्फ दो-दो मुक़ाबले अपने नाम कर सकी हैं. वही नीदरलैंड की टीम भी दो अहम जीत हासिल करने मे क़ामयाब रही है. कुल मिलाकर इस टूर्नामेंट को अफगानिस्तान और नीदरलैंड के उलटफेर के लिए याद रखा जा सकता है. वही इस विश्व कप को भारत के डाॅमिनेटिंग परफार्मेंस के लिये भी याद रखा जा सकता है. एशियन माहौल में पाकिस्तान से और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन पाकिस्तान ने साधारण प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने अपने कद के अनुसार प्रदर्शन किया है.

ALSO READ:IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस्मत के भरोसे भारतीय टीम, कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये महत्वपूर्ण बातें

‘वो सिर्फ अपने माइलस्टोन और शतक के लिए खेलता है …’, विराट कोहली के 49वीं शतक पर भड़के मोहम्मद हाफिज, बताया स्वार्थी खिलाड़ी

123 2023 11 06T184810.971

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अपने करियर का 49 वां शतक लगाया. विराट ने इस मैच में 121 गेंदे खेली और 101 रन बनाया. कुछ अति- उत्साहित फैन्स ने विराट के इस पारी को सेलफिश पारी करार दिया. हद तो तब हो गई जब पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने भी सुर में सुर मिलाकर कहा कि विराट ने अपने स्वार्थ के लिए शतक बनाया है.

विराट कोहली की अप्रोच नही थी ठीक

मोहम्मद हफीज ने टॉप क्रिकेट एनालिस्ट शो पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘जो विराट कोहली की 97 स्कोर करने के बाद अगले तीन रन के लिए अप्रोच थी, मैं उसके ऊपर खड़ा हूं कि वो गलत है. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. 48, 49 या 50वें ओवर में आप अपने कीर्तिमान के बारे में सोच रहे हैं ना कि मैच जीतने के बारे में. आपने टीम के लिए जीतना है ना. आप वहां पर चार चौके मार सकते थे. अगर आप 97 पर छक्का मारते और आपको पता है कि बस 12 या 8 बॉल रह गई हैं, वहां पर आपने सिंगल लिया.’

पहला गोल मैच जीतना होना चाहिए~ हफीज

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘हां, एकदम ठीक है. कीर्तिमान आते हैं और आपको सबसे पहले यह सोच आती है, लेकिन पहला गोल क्या है? आप अपने देश को प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आपको अपनी विपक्षी टीम से मैच जीतना है. अगर वहां पर छक्का या चौका मारने की कोशिश होती, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन इरादा क्या था कि मैं 49वें ओवर में सिंगल ले लूं ताकि मेरे 99 हो जाएं और फिर एक रन लेकर मेरे 100 हो जाएं.’

मैं भी कोहली फैन हूं~ मोहम्मद हफीज

हफीज ने कहा कि, ‘मैं भी कोहली का फैन हूं, लेकिन उनका यह अप्रोच मुझे बिल्कुल भी सही नहीं लगा. यह देखकर मुझे अच्छा नहीं लगा. ठीक है, लोग बहुत तारीफ करें. मैं खुद भी उनको बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन यह वाला जो एक्ट है वो मुझे पूरी तरह से स्वार्थी अप्रोच लगी और ऐसा लगातार तीसरे मैच में हो गया है.’

ALSO READ:इंग्लैंड के बाहर होने के बाद बेन स्टोक्स की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ‘यह टीम पक्का जीतेगी विश्वकप 2023’, भारत का नही लिया नाम

इंग्लैंड के बाहर होने के बाद बेन स्टोक्स की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ‘यह टीम पक्का जीतेगी विश्वकप 2023’, भारत का नही लिया नाम

Untitled design 68 1

इंग्लैंड जो साल 2019 में विश्व कप चैंपियन बनी थी इस साल सबसे असफल टीम बन गई है. इंग्लैंड ने अब तक टूर्नामेंट में 7 मैच खेला है जिसमें उनको सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. इंग्लैंड की टीम विश्व कप के सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है. टीम मैनेजमेंट का बेन स्टोक्स को वापस बुलाने का फैसला बुरी तरह बैकफायर कर चुका है. भारत के खिलाफ मोहम्मद शामी ने जिस बेहरमी से स्टोक्स को आउट किया उससे प्रतीत हुआ कि स्टोक्स के पास अब क्रिकेट बची नही है. इस बीच बेन स्टोक्स से जब एक प्रेस कॉन्फ्रेंस सवाल किया गया कि इस बार कौन सी टीम विश्व विजेता बन सकती है तो उन्होंने भारत का नाम नही लिया.

बेन स्टोक्स के अनुसार यह टीम बनेगी चैंपियन

बेन स्टोक्स जब प्रेस कांफ्रेंस करने आए तो उनसे एक भारतीय पत्रकार ने सवाल किया कि, ‘आपका विश्व कप विजेता कौन होगा, अगर मैं आपसे भविष्यवाणी करने के लिए कहूं कि कौन सी टीम है, तो मेरा मतलब है, क्या यह भारत होगा, या क्या यह होगा दक्षिण अफ्रीका हो, जो बड़े स्कोर, बड़े स्कोर भी बना रहा है. इसका जवाब देते हुए आलराउंडर बेन स्टोक्स ने कहा कि, ‘दक्षिण अफ़्रीका अच्छा लग रहा है? संभवतः वह उत्तर नहीं जो आप चाहते थे.’

विश्व कप के सफर पर क्या बोले बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के विश्व कप सफर को लेकर जब सवाल किया गया तब बेन स्टोक्स ने कहा कि, ‘हमारा विश्व कप बेहद ख़राब चल रहा है और इस पर चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह सच है. लेकिन हम जानते हैं कि ये पिछले तीन मैच हमारे पास के मुकाबले के लिए बहुत कुछ हैं. मुझे लगता है कि हमारे लिए सबसे बड़ी बात यह है कि वह स्पष्ट रूप से आपकी छाती पर तीन इकाइयों की स्थापना का गौरव है. हर बार मैदान पर जाना एक बहुत ही विशेष अवसर है और कुछ ऐसा है जो हमे बहुत महत्वपूर्ण लगता हैं.’

ALSO READ:नीदरलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह, इन 4 खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में वापसी!

“विराट कोहली बहुत स्वार्थी बल्लेबाज है…” जीत के बावजूद कोहली पर क्यों लगे आरोप, भड़के फैंस लगायी फटकार जानिए वजह

22 10 2023 surya kohli runout 23562979 compressed

आज न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार विश्व कप में सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था. सूर्या मैच में नाजुक वक्त पर बल्लेबाजी करने आए थे. जरूरत थी कि वह विराट के साथ एक लंबी साझेदारी करते और भारत को मैच जीताते. लेकिन सुर्यकुमार जब 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब वह रनआउट हो गए और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा. हालांकि विराट और जडेजा ने मैच को संभाला और भारत को 4 विकेट से जीत मिली. लेकिन सुर्यकुमार के फैन्स का मानना है कोहली एक स्वार्थी बल्लेबाज है.

कैसे रन आउट हुए थे सुर्या, विराट कोहली पर लगे आरोप

34 वां ओवर प्रगति पर था. ट्रेंट बोल्ट गेंदबाजी कर रहे थे. स्ट्राइक पर सुर्यकुमार यादव मौजूद थे. सुर्यकुमार ने गेंद को कवर के तरफ ड्राइव किया और रन के लिए दौड़े. समस्या यह हुआ कि विराट और सुर्यकुमार दोनों फील्डर के तरफ देख रहे थे. इतने में विराट और सुर्या दोनों एक ही तरफ आ गए.

सैंटनर ने गेंद को फील्ड किया और गेंदबाज के तरफ फेंका और गेंदबाज ने विकेटकीपर लैथम के तरफ गेंद लुढ़का दी. जिससे सुर्यकुमार रन आउट हो गए. काॅल किसने की थी, गलती किसकी थी यह समझ नही आया. लेकिन सुर्यकुमार के अति उत्साहित फैन कोहली को स्वार्थी बोलने लगे.

यहां देंखे रिएक्शन

 

 

 

https://twitter.com/Umair___56_/status/1716145565237449151?t=Fzd8IE1HbWYDpWWyNtxbzQ&s=19

ऐसा रहा मैच

धर्मशाला में आज भारत के सामने न्यूजीलैंड की टीम थी. दोनों टीमों ने अब तक विश्व कप में चार-चार मुकाबले खेले थे और चारों में उनको जीत मिली थी. आज किसी एक टीम का विजय रथ रूकने वाला था. और वह टीम थी न्यूजीलैंड. न्यूजीलैंड को भारत ने इस मैच में चार विकेट से हराया. पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 273 रन बनाए. भारत के तरफ से सबसे अधिक विकेट मोहम्मद शमी ने लिए. मोहम्मद शमी ने पांच कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. इसके जवाब में खेलते हुए भारत ने 6 विकेट खो कर इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. भारत के तरफ से सबसे अधिक रन विराट कोहली ने 95 रन बनाए.

Points Table: पॉइंट टेबल में भारत ने मचाया तहलका, पाकिस्तान की एक हार हो जायेगा बाहर, सेमीफाइनल के लिए मिली 4 टीमें

F9DttZKWIAA42nM

भारत ने कल न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल के तरफ एक और ठोस कदम बढ़ा दिया है. भारत ने अब पांच मुकाबलों में 10 अंक अर्जित कर लिए हैं और वह प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर पहुंच गए हैं. यदि भारत अपने अगले मैच में विजय रथ जारी रखता है तो भारत को सेमीफाइनल में जाने से कोई रोक नही सकता. आपको बता दे कि भारत अपना अगला मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा.

ये चारे टीमें दिख रही है सेमीफाइनल की दावेदार

भारत के अलावा सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम न्यूजीलैंड हो सकती है. न्यूजीलैंड ने अब तक पांच मुक़ाबले खेले हैं जिसमें उनको चार में जीत और एक में हार मिला है. न्यूजीलैंड पांच मैचों में 8 अंक के साथ प्वाइंट टेबल पर दूसरे स्थान पर मौजूद है. तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है. दक्षिण अफ्रीका ने चार मुकाबले खेले हैं जिसमें उनको तीन में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है. अफ्रीका के पास चार मैचों में आठ अंक है. चौथे नम्बर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम चार मैचों में चार अंकों के साथ मौजूद हैं.

 

पाकिस्तान को जीतने होंगे सभी मुकाबले

आज पाकिस्तान की टीम चेन्नई के पिच पर अफगानिस्तान से भिड़ेगी. पाकिस्तान ने अब तक विश्व कप में चार मुकाबले खेले हैं जिसमें उनको दो में जीत और दो में हार मिला है. अब से पाकिस्तान को अपना हर मुक़ाबला जीतना होगा. पाकिस्तान वर्तमान समय में पांचवे नम्बर पर मौजूद है.

इन टीमों को करना होगा चमत्कार

छठे, सातवे, आठवे, नवे और दसवें नम्बर पर क्रमश बांग्लादेश, नीदरलैंड, श्रीलंका, इग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें है. इन सभी टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में चार मैच खेले हैं जिसमें उनको तीन में हार और एक में जीत नसीब हुई है. अव्वल तो इन टीमों को टूर्नामेंट के सारे मैच जीतने होगें और दूसरे इनको सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे टीमों पर भी निर्भर रहना होगा.

ALSO READ:IND vs NZ, STATS: रोमांचक जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 24 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, कोहली- शमी ने लगाये रिकार्ड्स की झड़ी

IND vs NZ: ‘मैं बहुत दुखी था मुझे एक मैच में मौका नही दिया जा रहा था लेकिन..’, 5 विकेट चटकाने के बाद बोले मोहम्मद शमी

Collage Maker 23 Oct 2023 09 59 AM 3661 compressed

मोहम्मद शमी हमेशा से अनलकी रहे हैं. उन पर टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में कभी भरोसा जताया नही जाता. लेकिन जब वह वापसी करते है तो अपनी अहमियत बता देते हैं आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले चार मुकाबलों में शामी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा. आज न्यूजीलैंड के खिलाफ उनको मौका मिला और उन्होंने पांच विकेट चटका दिए. इस प्रदर्शन के लिए उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड मिला. पुरस्कार लेते हुए उन्होंने क्या कहा, आइए पढ़ते हैं.

क्या बोले मोहम्मद शमी

मैच के बाद मोहम्मद शमी ने कहा कि, ‘पहली गेंद पर विकेट लेने के बाद काफी आत्मविश्वास आया. यदि आपकी टीम के साथी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो आपको उनका समर्थन करना चाहिए, यह महत्वपूर्ण है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करे, मैं यह समझता हूं. देर से विकेट लेना महत्वपूर्ण था, आप हमेशा चाहते हैं कि आपकी टीम शीर्ष पर रहे. बहुत खुश हूं कि मुझे ये विकेट मिले और भारत तालिका में शीर्ष पर है.’ शामी ने विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, सैंटनर और मैट हेनरी के विकेट चटकाए.

अगर नही भी खेल रहा हूं तो… – मोहम्मद शमी

अगर कोई गेंदबाज विश्व स्तरीय है और उसे प्लेइंग इलेवन में लगातार मौका नहीं दिया जाता है तो वह निश्चित रूप से निराश होता है. जब उसे मौका मिलता है तो वह कहीं ना कहीं टीम मैनेजमेंट और कप्तान को दिखाना चाहता है कि वह कितनी बेहतर तरीके से टीम की मदद कर सकता है. यह सवाल शमी से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस मैच में कप्तान को दिखा दिया कि पहले चार मैचों में मौका ना देकर गलती की. तो इस पर शमी ने दिलचस्प जवाब दिया. उन्‍होंने कहा कि, ‘टीम अच्‍छा कर रही है यही मेरे लिए काफी है. अगर नहीं भी खेल रहा हूं तो भी मैं टीम का समर्थन करता रहूंगा.’

ALSO  READ:IND vs NZ: शतक नहीं कोहली ने 125 करोड़ देशवाशियों का जीता दिल, धर्मशाला में किंग ने बल्ले से हिलाया धरती, 4 विकेट से जीत

IND vs NZ, STATS: रोमांचक जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 24 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, कोहली- शमी ने लगाये रिकार्ड्स की झड़ी

F9D7zsqaQAAayJI

आईसीस वनडे विश्वकप में भारत की तरफ से आज एक और नया इतिहास रच दिया गया, आज न्यूजीलैंड से भारत का भिड़ंत हुआ, भारतीय टीम ने इस विश्वकप में भले ही बेहतरीन प्रदर्शन किया मगर कही ना कही दबाव था. जो आज विराट कोहली के मजबूत पारी से जीत हासिल की. मोहम्मद शमी के 5 विकेट बदौलत कीवी टीम को 274 पर ऑलआउट किया. भारत ने इसे 2 ओवर शेष रहते 4 विकेट से जीत हासिल कर लिया. इस मैच में जीत के साथ काई सारे रिकार्ड्स बने तो कई सारे टूटे.

जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 24 बड़े रिकार्ड्स

1.वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार पाँचवी जीत दर्ज की।

2. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले चेस करते हुए जीते हैं।

3. रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा

4. डेरल मिचेल ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया।

5. भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व कप प्रतियोगिता में सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

139* – रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल, धर्मशाला, 2023
136 – सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत, नागपुर, 1987
129* – राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, सेंचुरियन, 2003
127 – मोहम्मद अज़हरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर, डुनेडिन, 1992
116 – एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा, मैनचेस्टर, 2019
100 – जॉन राइट और ब्रूस एडगर, लीड्स, 1979

6. विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

273* – डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
168 – ली जर्मेन, क्रिस हैरिस बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 1996
166* – मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम बनाम ZIM, अहमदाबाद, 2011
160 – केन विलियमसन, रॉस टेलर बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 2019
159 – रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल बनाम भारत, धर्मशाला, 2023

7. डेरल मिचेल ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक जड़ा।

8. न्यूजीलैंड के लिए पांच वनडे शतकों के लिए सबसे कम पारी

22 – डेवोन कॉनवे
30 – डेरिल मिशेल
56 – केन विलियमसन
64 – नाथन एस्टल

9. विश्व कप में भारत के खिलाफ नंबर 4 या उससे नीचे के शतक

103* – महेला जयवर्धने (एसएल), मुंबई डब्ल्यूएस, 2011 फाइनल
138 – ब्रेंडन टेलर (ZIM), ऑकलैंड, 2015
113 – एंजेलो मैथ्यूज (एसएल), लीड्स, 2019
100* – डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड) धर्मशाला, 2023

10 . एक वनडे मैच में कुलदीप की गेंद पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

43(28) – डेरल मिचेल (न्यूजीलैंड), धर्मशाला, 2023
41(25) – जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), बर्मिंघम, 2019
41(26) – एरोन फिंच (एयूएस), इंदौर, 2017 –

11. रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा (17) छक्कों का रिकार्ड अपने नाम किया।

14. सबसे कम उम्र में 2,000 वनडे रन (भारत के लिए)
20 वर्ष, 354 दिन – सचिन तेंदुलकर
22 वर्ष, 51 दिन – युवराज सिंह
22y, 215d – विराट कोहली
23 वर्ष, 45 दिन – सुरेश रैना
24y, 44d – शुबमन गिल

12. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के
49 – क्रिस गेल
38*- रोहित शर्मा
37- एबी डिविलियर्स
31 – रिकी पोंटिंग
29 – ब्रेंडन मैकुलम

13. एक कैलेंडर वर्ष में 50 वनडे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
58 – एबी डिविलियर्स (2015)
56 – क्रिस गेल (2019)
50 – रोहित शर्मा (2023)

14. विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
2 – मोहम्मद शमी
1-कपिल देव
1 – वेंकटेश प्रसाद
1 – रोबिन सिंह
1 – आशीष नेहरा
1 – युवराज सिंह

15. विश्व कप में सर्वाधिक 4 से अधिक विकेट लेने का कारनामा
6-मिचेल स्टार्क
5 – इमरान ताहिर
5 – मोहम्मद शमी

16. सबसे तेज 2000 वनडे रन:

  • शुभमन गिल – 38 पारियाँ
  • हाशिम आमला – 40 पारियाँ
  • ज़हीर अब्बास – 45 पारियाँ.
  • केविन पीटरसन – 45 पारियाँ
  • बाबर आजम – 45 पारियाँ.
  • इमाम-उल-हक – 46 पारियाँ.

17. विराट कोहली ने अपने वनडे की करियर की 68वां अर्धशतक जड़ा।

18. विश्व कप में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

21 – सचिन तेंदुलकर
12- कुमार संगकारा
12- शाकिब अल हसन
12-विराट कोहली

19. टीम इंडिया ने 2003 के बाद पहली दफा न्यूज़ीलैंड को ICC के टूर्नामेंट में हराया।

20. विराट कोहली भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1,500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

21. विश्व कप में चौथे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर (2,278)
रिकी पोंटिंग (1,743)
कुमार संगाकारा (1,532)
कोहली (1,350)
रोहित (1,289)

22 . वनडे में सबसे ज्यादा रन

18426 – सचिन तेंदुलकर
14234 – कुमार संगकारा
13704 – रिकी पोंटिंग
13437*-विराट कोहली
13430 – सनथ जयसूर्या

23. विश्व कप में भारत द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किये गये उच्चतम लक्ष्य:

288 बनाम ज़िम्बाब्वे, ऑकलैंड, 2015
275 बनाम श्रीलंका, मुंबई डब्ल्यूएस, 2011 फाइनल
274 बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2003
274 बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
273 बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023

24. विश्व कप में भारत के लिए छठे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
126* – कपिल देव, सैयद किरमानी बनाम ZIM, टुनब्रिज वेल्स, 1983
116 – एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा बनाम न्यूजीलैंड, मैनचेस्टर, 2019 एसएफ
82* – कपिल देव, किरण मोरे बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 1987
78 – विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
74* – युवराज सिंह, सुरेश रैना बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद, 2011 (कॉर्टर फाइनल)

ALSO READ:ENG vs SA: “हमें खूब पीटा गया” साउथ अफ्रीका से मिली 229 रनों की हार के बाद भड़क उठे कप्तान जोस बटलर, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

IND vs NZ: शतक नहीं कोहली ने 125 करोड़ देशवाशियों का जीता दिल, धर्मशाला में किंग ने बल्ले से हिलाया धरती, 4 विकेट से जीत

Collage Maker 22 Oct 2023 10 25 PM 2021 compressed

धर्मशाला का खूबसूरत मैदान. मेजबान भारत के सामने टेबल टाॅपर न्यूजीलैंड. मैच शुरू हुआ रोहित ने टाॅस जीता और पहले गेंदबाजी चुन डाली. कारण था ओस जो शाम को अधिक मात्रा में गिरती है. पहले खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने डेरिल मिशेल के शतक और रचिन रवींद्र के अर्धशतक की मदद से 273 रन का स्कोर बनाया. जवाब में भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को 4 विकेट शेष रहते प्राप्त कर लिया. कोहली ने इस मैच शानदार पारी खेली

डेरिल मिशेल का शतक, न्यूजीलैंड ने बनाए 273 रन

टाॅस हारकर खेलने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों के सामने बुमराह और सिराज ने बेहतरीन चुनौती पेश की. सलामी बल्लेबाज डेवोन काॅनवे बिना खाता खोले मोहम्मद सिराज के के शिकार बन गए. इसके तुरंत बाद विल यंग भी 17 रन बनाकर पहला मैच खेल रहे मोहम्मद शामी के हाथों बोल्ड हो गए. 19 रन पर 2 विकेट खोने के बाद डेरिल मिशेल और भारतीय मूल के रचिन रवींद्र के बीच 159 रनों की साझेदारी हुई. रचिन 75 रन बनाकर शामी के शिकार बने लेकिन डेरिल ने विस्फोटक शतक जड़ डाला.

उन्होंने 127 गेंदो में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 130 रन बनाया. इन दोनों के अलावा जो न्यूजीलैंड के तरफ से तीसरा सबसे बड़ा स्कोर था सिर्फ 23 रन का था जो ग्लेन फिलिप्स ने बनाया था. कुल मिलाकर न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में अपने सारे विकेट खोकर 273 रन बनाया.

मोहम्मद शामी ने खोला पंजा

इस मैच में पहली बार शार्दुल ठाकुर के जगह मोहम्मद शामी को मौका मिला. मोहम्मद शामी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए पांच विकेट चटकाए. शामी ने 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट लिए. वही कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए. वही बुमराह और सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किए.

कोहली का विराट रूप, भारत ने 4 विकेट से जीता

274 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेजतर्रार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 11 ओवर में 71 रनों की साझेदारी निभाई. रोहित 46 तो शुभमन 26 रन बनाकर लाॅकी फर्ग्यूसन के शिकार बन गए. मीडिल ओवर में श्रेयस अय्यर ने 33 और केएल राहुल ने 27 रन बनाए. एक तरफ से विराट कोहली जमे रहे और छोटी-छोटी साझेदारी बनाते रहे. विराट कोहली ने बेहतरीन 95 रन बनाए. रवींद्र जडेजा ने 35 रन बनाकर विराट कोहली का साथ दिया. इस तरह से भारत ने इतिहास रहते हुए विश्व कप में लगातार पांच मैच जीता.

ALSO READ:IND vs NZ: ‘बहुत तकलीफ होती है जब आप योग्य हो और लोग….’, पहले मैच में कीवियों के लिए काल बने मोहम्मद शमी, मिम्स की हुई बरसात

IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने टीम में आते ही खा लिया इस खिलाड़ी का सुनहरा करियर, बीच विश्वकप में खत्म हुआ करियर

मोहम्मद शमी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने कहर बरपाया। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से कीवी टीम की कमर तोड़ दी। इस दौरान तेज गेंदबाज ने कुल 5 विकेट चटकाए। इसी के साथ मोहम्मद शमी 48 साल पुराने वर्ल्ड कप इतिहास में 2 बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस गेंदबाज ने आईसीसी विश्व कप में सिर्फ 12 पारियों में 36 विकेट लिए हैं। शमी की वापसी अब एक अन्य खिलाड़ी के लिए मुसीबत बन गई है।

भारत को मिला 274 रनों का लक्ष्य

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज वनडे विश्व कप 2023 का 21वां मुकाबला खेला जा रहा है। धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 273 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने इस मुकाबले में घातक प्रदर्शन किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिला था। अनुभवी गेंदबाज ने इसका पूरा फायदा उठाया और कीवियों के खिलाफ कातिलाना गेंदबाजी  की।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में मोहम्मद शमी ने कुल 5 विकेट हासिल किए। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। तेज गेंदबाज ने विल यंग, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी और डेरिल मिचेल का विकेट चटकाया। इन पाचों बल्लेबाजों के लिए शमी काल साबित हुए। अनुभवी गेंदबाज की शानदार वापसी ने शार्दुल ठाकुर से प्लेइंग 11 में जगह बनाने का मौका अब छीन लिया है।

शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग 11 में वापसी मुश्किल

दरअसल, शार्दुल ठाकुर को पिछले तीन मैचों में भारतीय कप्तान ने प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया। इस दौरान उन्हें गेंदबाजी का मौका मिला लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। शार्दुल ने पिछले 3 मैचों में सिर्फ 2 विकेट हासिल किए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में शार्दुल ठाकुर टीम इंडिया के लिए काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने इस मैच में 9 ओवर गेंदबाजी करते हुए 6.55 के इकॉनमी रेट से 59 रन खर्च करते हुए सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था। ऐसे में अब शार्दुल ठाकुर की प्लेइंग 11 में वापसी मुश्किल मानी जा रही है।

ALSO READ:IND vs NZ: ‘वर्ल्ड कप में एक लीग मैच हारना अच्छा…’ रवि शास्त्री ने कहा महेंद्र सिंह धोनी ने इस वजह से कही थी ये बात