123 2023 11 06T184810.971

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने अपने करियर का 49 वां शतक लगाया. विराट ने इस मैच में 121 गेंदे खेली और 101 रन बनाया. कुछ अति- उत्साहित फैन्स ने विराट के इस पारी को सेलफिश पारी करार दिया. हद तो तब हो गई जब पाकिस्तानी दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने भी सुर में सुर मिलाकर कहा कि विराट ने अपने स्वार्थ के लिए शतक बनाया है.

विराट कोहली की अप्रोच नही थी ठीक

मोहम्मद हफीज ने टॉप क्रिकेट एनालिस्ट शो पर बातचीत करते हुए कहा कि, ‘जो विराट कोहली की 97 स्कोर करने के बाद अगले तीन रन के लिए अप्रोच थी, मैं उसके ऊपर खड़ा हूं कि वो गलत है. यह बिल्कुल भी सही नहीं है. 48, 49 या 50वें ओवर में आप अपने कीर्तिमान के बारे में सोच रहे हैं ना कि मैच जीतने के बारे में. आपने टीम के लिए जीतना है ना. आप वहां पर चार चौके मार सकते थे. अगर आप 97 पर छक्का मारते और आपको पता है कि बस 12 या 8 बॉल रह गई हैं, वहां पर आपने सिंगल लिया.’

पहला गोल मैच जीतना होना चाहिए~ हफीज

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने आगे कहा, ‘हां, एकदम ठीक है. कीर्तिमान आते हैं और आपको सबसे पहले यह सोच आती है, लेकिन पहला गोल क्या है? आप अपने देश को प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आपको अपनी विपक्षी टीम से मैच जीतना है. अगर वहां पर छक्का या चौका मारने की कोशिश होती, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन इरादा क्या था कि मैं 49वें ओवर में सिंगल ले लूं ताकि मेरे 99 हो जाएं और फिर एक रन लेकर मेरे 100 हो जाएं.’

मैं भी कोहली फैन हूं~ मोहम्मद हफीज

हफीज ने कहा कि, ‘मैं भी कोहली का फैन हूं, लेकिन उनका यह अप्रोच मुझे बिल्कुल भी सही नहीं लगा. यह देखकर मुझे अच्छा नहीं लगा. ठीक है, लोग बहुत तारीफ करें. मैं खुद भी उनको बहुत बड़ा फैन हूं, लेकिन यह वाला जो एक्ट है वो मुझे पूरी तरह से स्वार्थी अप्रोच लगी और ऐसा लगातार तीसरे मैच में हो गया है.’

ALSO READ:इंग्लैंड के बाहर होने के बाद बेन स्टोक्स की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- ‘यह टीम पक्का जीतेगी विश्वकप 2023’, भारत का नही लिया नाम

Published on November 8, 2023 11:50 am