rohit SHARMA

भारत का अगला मैच नीदरलैंड से होना है. यह मैच बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. लीग स्टेज में यह भारत का अंतिम मैच होगा. इस वक्त भारतीय टीम प्वाइंट टेबल पर प्रथम स्थान पर विराजमान है. भारत ने अब तक खेले आठ मैच में आठ जीत हासिल की है. इस बीच भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कंफर्म किया आने वाले मैचों में भारतीय प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नही होगा.

भारत का टीम कॉम्बिनेशन ऐसा रहेगा

टीम की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे और उप-कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधे पर होगी. शुभमन गिल और विराट कोहली टाॅप ऑर्डर बल्लेबाज होंगे. मीडिल ऑर्डर में अय्यर, राहुल और सुर्यकुमार यादव को मौका मिलेगा.

रवींद्र जडेजा के रूप में टीम में एक हरफनमौला खिलाड़ी रहेगा. एकलौते रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव टीम के हिस्सा होंगे. और इन तीन तेज गेंदबाजों को हटा सकता है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी.

ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर और रवि अश्विन को नही मिलेगा मौका

सलामी बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन को विश्व कप के पहले दो मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. ईशान वहां कुछ खास नही कर सके थे और इसके बाद उनको मौका नही मिला था. ईशान किशन को अब विश्व कप मौका नही मिलने वाला है.

वहीं पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवि अश्विन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन अब आने वाले मैचों में टीम से बाहर ही रहेंगे.

वहीं पहले चार मैचों में प्लेइंग इलेवन के हिस्सा बनने वाले शार्दुल ठाकुर को भी आने वाले गेम में कोई मौका नही मिल सकता क्योंकि मोहम्मद शामी ने नेस्ट लेवल परफार्मेंस दे दिया है.

ऐसा है भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान) श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, रवीन्द्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल ( उप-कप्तान, विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज.

ALSO READ: नीदरलैंड के खिलाफ मैच से बाहर हुए मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह, इन 4 खिलाड़ियों की प्लेइंग 11 में वापसी!

Published on November 8, 2023 10:43 am