Placeholder canvas

‘हाथ मिलाते वक्त विराट ने…; महीनों बाद नवीन उल हक ने किया लड़ाई का सबसे बड़ा खुलासा

naveen ul haq on virat kohli lsg vs rcb

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें (IPL 2023) सीजन में सीएसके (CSK) के चैंपियन बनने के अलावा एक और घटना है, जिसने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं। 1 मई को खेले गए लखनऊ और आरसीबी (LSG vs RCB) के बीच मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) और नवीन उल हक (naveen-ul-haq) के बीच मैदान में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली थी। वहीं आईपीएल खत्म होने के बाद नवीन ने इस पूरी घटना पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है।

नवीन उल हक ने दिया बड़ा बयान

लखनऊ के तेज गेंदबाज नवीन ने लड़ाई पर अपना एक बड़ा बयान दिया है नवीन ने कहा है कि

“लड़ाई की शुरुआत मैंने नहीं की थी बल्कि विराट ने ही मैच खत्म होने के बाद जब हम हाथ मिला रहे थे तो विराट ने लड़ाई की शुरुआत की।”

नवीन उल हक ने बीबीसी के साथ बातचीत की और कहा कि

“उन्हें मैच के दौरान और उसके बाद यह सब चीजें नहीं करनी चाहिए थी । जुर्माने को देखकर भी यह समझा जा सकता है कि वह किसने शुरू किया होगा।”

इस विवाद के खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने विराट की 100 % और नवीन की 50 % फीस काटने का जुर्माना लगाया था।

मैं मैदान पर किसी को नही करता स्लेज: नवीन उल हक

नवीन उल हक यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपने बयान में यह भी बताया कि

“वह आमतौर पर कभी भी मैदान पर स्लेज नहीं करते हैं।”

उन्होंने कहा कि

“मैं सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं की पहली बात तो मैं यह सब नहीं करता हूं अगर मैं करता भी हूं तो मैं बल्लेबाजों से तभी कहूंगा। जब मैं गेंदबाजी कर रहा हूं. क्योंकि मैं गेंदबाज हूं और उस मैच में मैंने ऐसा कुछ भी एक शब्द भी नहीं बोला था।”

ALSO READ: राहुल द्रविड़ के सौतेले व्यवहार से टूट गया ये खिलाड़ी, क्रिकेट के हर फ़ॉर्मेट से करेगा संन्यास का ऐलान! 1 मौके का हकदार था यह खिलाड़ी

आईपीएल 2024 खेलते नजर नहीं आयेंगे महेंद्र सिंह धोनी, तो ऋतुराज गायकवाड़ नहीं ये खिलाड़ी होगा नया कप्तान!

MS DHONI IN PAIN IPL 2023

इस सीजन के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर दिखाया है कि उनके आईपीएल इतिहास की सबसे बेहतरीन टीम क्यों मानते हैं. चेन्नई ने फाइनल के रोमांचक मैच में गुजरात टाइटंस को अंतिम गेंद पर हराया था. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि यह धोनी के करियर का अंतिम आईपीएल साबित होने वाला है.

हालांकि धोनी ने इस पर कोई ऑफिशियल टिप्पणी नही है, उनका कहना है कि वह आने वाले 8-9 महीने में इस पर सोचेंगे. अब धोनी के मन में क्या है यह सिर्फ धोनी ही जान सकते हैं.

धोनी नही खेले तो कौन बनेगा कप्तान

अगर धोनी पूरी तरफ फिट नही होते हैं तो उनके जगह पर टीम की कप्तानी कौन करेगा यह एक बड़ा सवाल है. रवींद्र जडेजा को एक बार चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान जरूर बनाया गया था, लेकिन कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन बहुत साधारण रहा था, जिसके वजह से उन्होंने खुद कप्तानी छोड़ दी थी.

बाद में सीजन के बाकि मैचों की कप्तानी धोनी को ही करना पड़ा था. लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो अगर धोनी हटे तो एक बार फिर से रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया जाएगा.

जडेजा कप्तानी के लिए फिट

किसी भी क्रिकेटर को कप्तान कब बनाया जा सकता है. इस पर अगर समझ बनाए तो इसमें दो तथ्य मिलते हैं. पहला यह कि वह खिलाड़ी के टीम के मैच जिता रहा है और दूसरा कि वह एक खिलाडी के रूप में कितना परिपक्व है. यह दोनों चीजें जडेजा में भरपूर मात्रा में मिलती हैं.

जब-जब मैच चेपाॅक स्टेडियम में होता है तब जडेजा को खेलना बहुत मुश्किल होता है. वही बल्लेबाजी में समझिए की जब सीएसके फाइनल हार चुकी थी तब जडेजा ने एक छक्का और एक चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को चैपिंयन बनाया था. ऐसे में यह तय है कि अगर धोनी हटे तो कप्तान रवींद्र जडेजा को ही बनाया जाएगा.

ALSO READ: आंद्रे रसेल और नरेन एक ही टीम से 4 देशों में खेलेंगे, उन्मुक्त चंद की भी खुली किस्मत, अमेरिका के बाद अब इस टीम से खेलते आयेंगे नजर

क्या दिल्ली कैपिटल्स कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली को करेगी बाहर? टीम के मलिक पार्थ जिंदल ने किया खुलासा

SOURAV GANGULY AND RICKY PONTING

आईपीएल 2023 का सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी ज्यादा खराब था। जहां ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान डेविड वार्नर के हाथों में दी गयी थी। डेविड वार्नर पूरी तरीके से कप्तानी करने में फ्लॉप साबित हुए, लेकिन इन सबके बीच दिल्ली के खराब प्रदर्शन को लेकर टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली पर भी सवाल उठे।

फैंस मान रहे थे कि आईपीएल के खत्म होते ही इन दोनों का भी दिल्ली कैपिटल्स से पत्ता साफ हो जाएगा, इन सबके बीच दिल्ली के सह मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ा बयान दिया है।

पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली कैपिटल के सहमालिक पार्थ जिंदल ने बुधवार को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि,

“अगले साल के लिए आईपीएल की तैयारी सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग के साथ चल रही है। हम फैंस को विश्वास दिलाते हैं कि किरण और मैं टीम को उस जगह पर वापस ले जाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं, जहां हम इस फ्रेंचाइजी को चाहते हैं और यह बहुत ऊपर है।”

ट्वीट के बाद साफ हुई तस्वीर

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के मालिक के इस ट्वीट के बाद काफी हद तक चीजें साफ हो गई हैं। जहां रिकी पोंटिंग आगामी सीजन में भी टीम की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे तो वही सौरव गांगुली को लेकर के भी बात साफ हो गई है कि गांगुली भी टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने रहेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स का कोचिंग स्टाफ

सौरव गांगुली- डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट

रिकी पोंटिंग- हेड कोच

अजित अगरकर- असिस्टेंट कोच

प्रवीण आमरे- असिस्टेंट कोच

शेन वॉटसन- असिस्टेंट कोच

जेम्स होप्स- बॉलिंग कोच

बीजू जॉर्ज- फील्डिंग कोच

यालका गणानेश्वर राओ- असिस्टेंट फील्डिंग कोच

ALSO READ: WTC FINAL में नहीं मिला मौका अब TNPL में अश्विन ने दिखाया अपनी फिरकी का जादू, पहले ही ओवर में चटकाया विकेट

6 6 6 6 4 4 4 4 4 एशिया कप से पहले भारत को मिला युवराज सिंह जैसा घातक बल्लेबाज, मात्र 12 गेंदों में ठोक डाले 58 रन

SAI SUDHARSAN SCORE 58 RUNS

भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़ने वाले हैं. इस बार एशिया कप पाकिस्तान में होना तय हुआ है, ऐसे में हो सकता भारत दस साल बाद पाकिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले. हालांकि बीसीसीआई ने न्यूट्रल वेन्यू की मांग की है, जिसपर लगातार बयानबाजी हो रही है. बताया यह भी जा रहा है कि भारत अपने मैच कहीं और खेलेगी और बाकि के मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे.

हालांकि जब तक इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट न आ जाए तब तक कुछ भी बोलना सही नही होगा, लेकिन प्लस प्वाइंट यह है कि भारत को एक ऐसा युवा विस्फोटक बल्लेबाज मिल गया जो युवराज सिंह की याद दिला रहा है.

साईं सुदर्शन ने एक बार फिर दिखाया दम

इस वक्त भारत में तमिलनाडु प्रीमियम लीग चल रहा है. यहां पर सभी युवा तुर्क अपना जलवा दिखा रहे हैं. इसका पहला मैच 12 जून को खेला गया. लाइका कोवई किंग्स के सामने आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस की टीम था. पहले बल्लेबाजी करते हुए आईड्रीम तिरुप्पुर तमिझंस ने 20 ओवर में 179 रन बनाया था.

तमिझंस के तरफ से सबसे अधिक रन आईपीएल सुपरस्टार साईं सुदर्शन ने बनाए. सुदर्शन ने 45 गेंदो में 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 86 रन बनाया. सुदर्शन ने अपने पारी में 54 रन सिर्फ पारी बांउड्री से बनाया. उनके बल्ले से कही न कही आईपीएल का कॉन्फिडेंस दिख रहा था.

आईपीएल फाइनल में जमकर चला था साईं सुदर्शन का बल्ला

आईपीएल में साईं सुदर्शन गुजरात टाइटंस के तरफ से खेलते है. इस सीजन में आशीष नेहरा और हार्दिक पंड्या ने साईं सुदर्शन को तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया था. सुदर्शन ने अब तक आईपीएल में 13 मैच खेला है जिसमे उन्होंने 46 की औसत से 507 रन बनाए थे. फाइनल में उन्होंने अपनी काबिलियित दिखाई दी.

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल में 96 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी. साईं सुदर्शन के पारी के दम पर ही गुजरात टाइटंस फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 214 रन का टोटल लगाया था.

ALSO READ: MS DHONI ने गुपचुप तरीके से क्रिकेट से किया आईपीएल से संन्यास का ऐलान, CSK ने ट्रिब्यूट वीडियो शेयर कर की पुष्टि

2015 से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा कर रहे इस भारतीय खिलाड़ी को नजरअंदाज, अब 8 साल बाद हार्दिक पंड्या के कप्तानी में वेस्टइंडीज दौरे पर होगी वापसी!

hardik pandya captain team india

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में करारी हार झेलने के बाद में टीम इंडिया को अपना अगला पड़ाव यानी कि वसूली उसका दौरा करना है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारत को दो टेस्ट मुकाबले तीन वनडे 5 टी 20 अन्य मुकाबलों की सीरीज खेलनी है। जिसका शेड्यूल भी जारी हो चुका है, लेकिन इन सबके बीच में इसी वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी की वापसी हो रही है, जो लगातार 2015 से टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है।

2015 से है वापसी का इंतजार

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में अपने प्रदर्शन से वाहवाही मचाने वाले मोहित शर्मा है।

बता दें कि मोहित शर्मा कभी टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा हुआ करते थे, लेकिन अपनी खराब फॉर्म की वजह से वह कुछ समय के लिए क्रिकेट की दुनिया से दूर हो गए।

लेकिन आईपीएल में उनके प्रदर्शन को देखकर उनकी वापसी टीम इंडिया में लगभग तय मानी जा रही है। बता दें खिलाड़ी ने अपने आखिरी मुकाबले साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था ।

आईपीएल में मचाया था गदर

बात अगर मोहित शर्मा के आईपीएल प्रदर्शन की करें तो बता दे इस खिलाड़ी को गुजरात की टीम ने उनके बेस्ट प्राइस जाने की 50 लाख देकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया था।

इंडियन खिलाड़ी ने मोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन देते हुए 27 विकेट लेने का काम किया है। वहीं मोहित के इस प्रदर्शन को देखने के बाद माना जा रहा है कि हार्दिक की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिल सकता है।

ALSO READ: अगर भारत नहीं चाहता की वर्ल्ड कप में भी हो WTC फाइनल वाला हाल, तो भारतीय टीम को अभी से करने होंगे ये 5 काम

KKR ने पूरे जिसे सीजन बेंच पर बैठाया, उसी खिलाड़ी ने यूएई में मचाया कोहराम, मात्र 11 गेंदों में 50 रन ठोक वेस्टइंडीज को दिलाई एकतरफा जीत

KKR JOHNSON CHARLES

वेस्टइंडीज और यूएई के बीच मंगलवार को शाहजहां क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे मुकाबला खेला गया। जहां तीन मैचों की सीरीज के दो मुकाबलों को जीतकर वेस्टइंडीज ने अजय बढ़त हासिल की है, तो वहीं वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रनों का बड़ा लक्ष्य बनाया।

जिसको हासिल करने में यूएई की टीम नाकामयाब रही और 7 विकेट के नुकसान पर महज 228 रन ही बना पाई। लेकिन इस बड़े मुकाबले में केकेआर के खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन दिखाया।

यूएई में दिखी जॉनसन चार्ल्स की विस्फोटक बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने 39.4 ओवर में ऑल आउट होकर 306 रनों का बड़ा स्कोर यूएई को जीतने के लिए दिया। वहीं वेस्टइंडीज के लिए ब्रैंडन किंग और चार्ल्स ने मिलकर शानदार शुरुआत की पहले विकेट के लिए 17 ओवर में 149 रनों की शानदार साझेदारी निभाई .

जहां टीम ने 70 गेंदों में 64 रन बनाए तो वही चार्ल्स ने 47 गेंदों में 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि ओडियन स्मिथ ने 37 रन औऱ केसी कार्टी ने 32 रनबनाने का काम किया।

वेस्टइंडीज से हारी यूएई

307 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी यूएई की टीम की शुरुआत आप ही खराब थी। 15 रन के अंदर ही टीम को पहला झटका लग गया था, जिसके बाद 95 रन बनाते बनाते टीम के पांच बल्लेबाज पवेलियन चले गए थे।

अली नसीर और वकील अहमद ने मिलकर टीम को पटरी पर लाने का काम किया और पांचवे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की नसीर ने 57 रन बनाए, तो वहीं हनीफ ने 49 रन बनाए।

ALSO READ: Odisha TrainAccident: ओडिशा ट्रेन हादसे के लिए विराट कोहली ने रीलीफ फंड में दिए 30 करोड़ रूपये? जानिए क्या है सच्चाई

अंबाती रायडू के बाद IPL से संन्यास लेने की कतार में लगे हुए हैं ये खिलाड़ी

अम्बाती रायडू

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन समाप्त हो चुका है। जीत को अपने नाम किया साथ ही सीएसके ने पांचवीं बार खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है। आईपीएल के सीजन के बीच में ही अंबाती रायडू ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इन सबके बीच आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो आगामी सीजन में संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

इस कड़ी में पहला नाम महेंद्र सिंह धोनी का आता है 41 साल के हो चुके महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वहीं अब उनके आईपीएल के सीजन में भी उनके संन्यास की खबरें काफी तूल पकड़ रही थी।

हालांकि धोनी ने अभी तक इस पर कोई भी बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले सीजन में धोनी सीएसके को अलविदा कहकर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वहीं धोनी ने अभी तक 250 आईपीएल मुकाबले खेलते हुए 5082 रन बनाए हैं।

दिनेश कार्तिक

इस कड़ी में दूसरा नाम दिनेश कार्तिक का आता है जहां आईपीएल के 15 सीजन में खिलाड़ी ने दमदार परफॉरमेंस से टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्का किया था तो वहीं आईपीएल के 16 सीजन में उनका बल्ला फ्लॉप दिखाई दिया।

इंडियन प्रीमियर लीग में इस खिलाड़ी को आरसीबी 5.5 करोड़ रुपए की मोटी रकम देकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया था। लेकिन वह कुछ खास कमाल करने में नाकामयाब रहे खिलाड़ी ने 13 मुकाबले खेलते हुए 140 रन ही बनाए हैं।

अमित मिश्रा

40 साल के हो चुके अमित मिश्रा आईपीएल के सीजन में लखनऊ सुपर जायंटस ने उनको उनके बेस प्राइज पर खरीद कर अपने खेमे का हिस्सा बनाया था अलग इस खिलाड़ी को सीजन में केवल साथ मैच खेलने का मौका मिला।

जहां उन्होंने 7.84 की बेहतरीन इक्नॉमी के साथ 7 विकेट भी लिए बताते हैं कि खिलाड़ी ने अभी तक 161 मुकाबले खेलते हुए 7.38 की कि 9 मिनट के साथ 173 विकेट लिए हैं। जिसमें एक बार पांच विकेट हॉल और 4 विकेट भी शामिल है।

ALSO READ: मोहम्मद सिराज भूले खेल भावना पहले मार्नस लाबुशेन की तोड़ी अंगुली, फिर दर्द से कराह रहे बल्लेबाज के साथ की शर्मनाक हरकत

संन्यास से वापसी कर एक बार फिर भारतीय टीम से खेल सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, दिग्गज खिलाड़ी ने दिया खोले राज

MS DHONI

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेटिंग जगत का सबसे बड़ा नाम. हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक हर क्रिकेट प्रेमी जानता है कि धोनी का कद क्या है. हाल ही में हुए आईपीएल में धोनी ने अपनी टीम को पांचवी बार चैंपियन बना दिया. अब उनकी टीम मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम बन गई है.

आप से बता दें कि धोनी ने साल 2020 में संन्यास ले लिया था. लेकिन एक पाकिस्तानी दिग्गज की माने तो धोनी अभी भी खेल सकते हैं.

वसीम अकरम ने धोनी को लेकर कही यह बात

एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि,

‘परफॉर्मेंस को देखते हुए अगर वह चाहते, तो अब भी भारत के लिए खेल सकते थे. लेकिन वह सही वक्त पर रिटायर हुए और इसीलिए धोनी, धोनी हैं. मुझे लगता है कि अगले साल वह और मजबूत वापसी करेंगे. उनके पास अनुभव है, शांति है और फिजिकली वह काफी फिट हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ये है कि उनके पास खेलने का पैशन है. इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कितने फिट हैं, अगर आपके पास पैशन नहीं है, तो आप परफॉर्म नहीं कर पाएंगे.’

मुझे पता है धोनी क्या कर रहे हैं~ अकरम

वसीम अकरम ने आगे कहा कि,

‘वह फिजिकली फिट हैं और IPL2023 के किसी मैच से बाहर नहीं बैठे. एक उम्र के बाद, वापसी करना मुश्किल होता है. लेकिन जैसा कि हम धोनी को जानते हैं, अगर अब भी पैशन है, वह ट्रेनिंग करेंगे. मैच प्रैक्टिस बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन मुझे यकीन है कि उन्हें पता है कि वो क्या कर रहे हैं.’

धोनी के लिए रहा शानदार साल

आईपीएल का यह सीजन धोनी के लिए शानदार रहा. कप्तानी में तो धोनी का कोई सानी नही है लेकिन इस बार धोनी ने बैंटिग में भी कमाल किया. धोनी ने इस साल 181 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

उन्होंने ज्यादा रन नही बनाए लेकिन जो भी रन बनाए वो जीतने के लिए महत्वपूर्ण रन थे. धोनी को संन्यास लिए तीन साल हो गया है, इन तीन सालों में धोनी ने सीएसके को दो बार चैंपियन बनाया है.

ALSO READ: भारतीय टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा, ICC की दखल के बाद भारत सरकार देगी अनुमति, इस टूर्नामेंट में भिड़ेंगे दोनों देश

रिंकू सिंह का फ्लाइट में हुआ बुरा हाल, वायरल Video ने बढ़ाई फैंस के दिलों की धड़कन, कहा “अब बचना मुश्किल है

RINKU SINGH FLIGHT

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद से रिंकू सिंह (Rinku Singh) एक आईपीएल सुपरस्टार बन गए हैं. मीडिया हमेशा रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कवर कर रही है. इस बीच रिंकू सिंह (Rinku Singh) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू सिंह (Rinku Singh) फ्लाईट में डरे-सहमे नजर आ रहे हैं, वह कह रहे हैं कि अब बचने का कोई सीन नही है. आइए समझते हैं रिंकू सिंह (Rinku Singh) के इस वायरल वीडियो का सच.

“अब बचने का कोई सीन नही”

दरअसल कोलकता नाइट राइडर्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील पोस्ट किया है. इस पोस्ट मे दिखाया जा रहा है कि कैसे रिंकू सिंह के ट्रेवल करने का दो तरीका है. पहला तरीका कि वह दिन भर सोके सफर काटते हैं. वहीं दूसरे पार्ट में रिंकू सिंह फ्लाईट में डरे-सहमे नजर आ रहे हैं. वह कह रहे हैं कि,

‘हवा का दबाव बहुत ज्यादा है इसलिए हम लैंड नही कर पा रहे हैं.’

उनका साथी पूछता है कि क्या अब बचने का कोई सीन है, तो रिंकू सिंह कहते हैं नही अब बचने का कोई सीन नही है. दरअसल बात कुछ इस प्रकार से है कि फ्लाइट पर हो रही टर्बुलेंस (हलचल) के कारण रिंकू बहुत परेशान हैं और भगवान को याद कर रहे है.

आईपीएल में रहा शानदार प्रदर्शन

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलने वाले रिंकू सिंह ने इस आईपीएल शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने सीजन में नम्बर पांच पर खेलते हुए 14 मैचों में 474 रन जड़ दिए जो एक बड़ी बात है.

वहीं उनका अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के लगाना कौन भूल सकता है. रिंकू सिंह अब कोलकाता नाइट राइडर्स के नए फीनिशर हैं.

रिंकू सिंह का औसत घरेलू क्रिकेट में भी लगभग 60 का रहा है. रिंकू सिंह ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 59.89 की औसत से 2875 रन बनाया है. वही लिस्ट-ए में उन्होंने 53 की औसत से 1749 रन बनाया है.

ALSO READ: WTC FINAL से 1 दिन पहले आई चौकाने वाली खबर, अचानक से ये भारतीय खिलाड़ी बना कप्तान, धोनी की है महत्वपूर्ण भूमिका!

WTC FINAL से 1 दिन पहले आई चौकाने वाली खबर, अचानक से ये भारतीय खिलाड़ी बना कप्तान, धोनी की है महत्वपूर्ण भूमिका!

IND vs AUS WTC FINAL (ईशांत शर्मा)

कल यानी 7 जून को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच WTC का फाइनल खेला जाना है. इस फाइनल के लिए सभी खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और फाइनल के लिए नेट्स में पसीना बहा रहे है. एक खिलाडी जिसकी जगह WTC फाइनल में बनती थी, लेकिन उसको जगह नही मिली वह हैं ऋतुराज गायकवाड़. ऋतु इस वक्त भारत में ही हैं और एक बड़े प्रीमियम लीग के कप्तान नियुक्त हुए हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ बनाए गए कप्तान

इस वक्त मुंबई में महाराष्ट्र प्रीमियम लीग का आयोजन हो रहा है. इस लीग का पहला मैच 15 जून को खेला जाएगा. इसमे 6 टीमें भाग लेंगी और एक टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ होंगे. ऋतुराज गायकवाड़ को पुणे फ्रेंचाइजी ने 14.8 करोड़ की विशाल राशि देकर अपने टीम में शामिल किया. गायकवाड़ इस वक्त अपने करियर के टाॅप फाॅर्म में चल रहे हैं.

ऋतुराज हैं शानदार फाॅर्म में

इस बार के आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया है. ऋतुराज ने इस सीजन 15 पारियों में 42 की औसत और 147 की स्ट्राइक रेट की मदद से 590 रन बनाए. इस आईपीएल के प्रदर्शन के दम पर ऋतुराज गायकवाड़ इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेल चुके हैं.

इन खिलाड़ियों को भी मिली बड़ी रकम

ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा और भी बहुत से भारतीय सुपरस्टार हैं जिन पर करोड़ो की बारिश हुई है. कोल्हापुर की टीम मैनेजमेंट ने केदार जाधव को ऑक्शन में 11 करोड़ की विशाल राशि में खरीदा है. युवा खिलाड़ी राजवर्धन हंगारगैकर को संभाजीनगर ने 8.7 करोड़ में खरीदा है.

वहीं, रत्नागिरी ने अजीम काजी को 8.3 करोड़ रुपए की रकम देकर अपनी टीम में खरीदा है. इनके अलावा नासिक ने राहुल त्रिपाठी को खरीदा है और सोलापुर ने विकी ओस्तवाल को बड़े राशि में खरीदा है. देखना दिलचस्प होगा कि इन बड़े नामों का प्रदर्शन इस लीग में कैसा रहता है.

ALSO READ: “माही भाई ने मुझसे कहा, अंतिम ओवर में…” Rinku Singh ने कहा MS DHONI के इस सलाह की वजह से लगाए थे यश दयाल को 5 छक्के