SOURAV GANGULY AND RICKY PONTING

आईपीएल 2023 का सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी ज्यादा खराब था। जहां ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम की कमान डेविड वार्नर के हाथों में दी गयी थी। डेविड वार्नर पूरी तरीके से कप्तानी करने में फ्लॉप साबित हुए, लेकिन इन सबके बीच दिल्ली के खराब प्रदर्शन को लेकर टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग और डायरेक्टर सौरव गांगुली पर भी सवाल उठे।

फैंस मान रहे थे कि आईपीएल के खत्म होते ही इन दोनों का भी दिल्ली कैपिटल्स से पत्ता साफ हो जाएगा, इन सबके बीच दिल्ली के सह मालिक पार्थ जिंदल ने बड़ा बयान दिया है।

पार्थ जिंदल ने दिया बड़ा बयान

दिल्ली कैपिटल के सहमालिक पार्थ जिंदल ने बुधवार को ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि,

“अगले साल के लिए आईपीएल की तैयारी सौरव गांगुली और रिकी पोंटिंग के साथ चल रही है। हम फैंस को विश्वास दिलाते हैं कि किरण और मैं टीम को उस जगह पर वापस ले जाने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं, जहां हम इस फ्रेंचाइजी को चाहते हैं और यह बहुत ऊपर है।”

ट्वीट के बाद साफ हुई तस्वीर

वहीं दिल्ली कैपिटल्स के मालिक के इस ट्वीट के बाद काफी हद तक चीजें साफ हो गई हैं। जहां रिकी पोंटिंग आगामी सीजन में भी टीम की कोचिंग करते हुए नजर आएंगे तो वही सौरव गांगुली को लेकर के भी बात साफ हो गई है कि गांगुली भी टीम के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बने रहेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स का कोचिंग स्टाफ

सौरव गांगुली- डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट

रिकी पोंटिंग- हेड कोच

अजित अगरकर- असिस्टेंट कोच

प्रवीण आमरे- असिस्टेंट कोच

शेन वॉटसन- असिस्टेंट कोच

जेम्स होप्स- बॉलिंग कोच

बीजू जॉर्ज- फील्डिंग कोच

यालका गणानेश्वर राओ- असिस्टेंट फील्डिंग कोच

ALSO READ: WTC FINAL में नहीं मिला मौका अब TNPL में अश्विन ने दिखाया अपनी फिरकी का जादू, पहले ही ओवर में चटकाया विकेट

Published on June 15, 2023 9:55 am