Placeholder canvas

संन्यास से वापसी कर एक बार फिर भारतीय टीम से खेल सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, दिग्गज खिलाड़ी ने दिया खोले राज

महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेटिंग जगत का सबसे बड़ा नाम. हिन्दुस्तान से लेकर पाकिस्तान तक हर क्रिकेट प्रेमी जानता है कि धोनी का कद क्या है. हाल ही में हुए आईपीएल में धोनी ने अपनी टीम को पांचवी बार चैंपियन बना दिया. अब उनकी टीम मुंबई इंडियंस के साथ संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम बन गई है.

आप से बता दें कि धोनी ने साल 2020 में संन्यास ले लिया था. लेकिन एक पाकिस्तानी दिग्गज की माने तो धोनी अभी भी खेल सकते हैं.

वसीम अकरम ने धोनी को लेकर कही यह बात

एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए वसीम अकरम ने कहा कि,

‘परफॉर्मेंस को देखते हुए अगर वह चाहते, तो अब भी भारत के लिए खेल सकते थे. लेकिन वह सही वक्त पर रिटायर हुए और इसीलिए धोनी, धोनी हैं. मुझे लगता है कि अगले साल वह और मजबूत वापसी करेंगे. उनके पास अनुभव है, शांति है और फिजिकली वह काफी फिट हैं. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण ये है कि उनके पास खेलने का पैशन है. इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि आप कितने फिट हैं, अगर आपके पास पैशन नहीं है, तो आप परफॉर्म नहीं कर पाएंगे.’

मुझे पता है धोनी क्या कर रहे हैं~ अकरम

वसीम अकरम ने आगे कहा कि,

‘वह फिजिकली फिट हैं और IPL2023 के किसी मैच से बाहर नहीं बैठे. एक उम्र के बाद, वापसी करना मुश्किल होता है. लेकिन जैसा कि हम धोनी को जानते हैं, अगर अब भी पैशन है, वह ट्रेनिंग करेंगे. मैच प्रैक्टिस बहुत महत्वपूर्ण है, लेकिन मुझे यकीन है कि उन्हें पता है कि वो क्या कर रहे हैं.’

धोनी के लिए रहा शानदार साल

आईपीएल का यह सीजन धोनी के लिए शानदार रहा. कप्तानी में तो धोनी का कोई सानी नही है लेकिन इस बार धोनी ने बैंटिग में भी कमाल किया. धोनी ने इस साल 181 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

उन्होंने ज्यादा रन नही बनाए लेकिन जो भी रन बनाए वो जीतने के लिए महत्वपूर्ण रन थे. धोनी को संन्यास लिए तीन साल हो गया है, इन तीन सालों में धोनी ने सीएसके को दो बार चैंपियन बनाया है.

ALSO READ: भारतीय टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा, ICC की दखल के बाद भारत सरकार देगी अनुमति, इस टूर्नामेंट में भिड़ेंगे दोनों देश