Placeholder canvas

IPL 2023, GT vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार के बाद इस खिलाड़ी को बाहर करेंगे हार्दिक पंड्या, ऐसी होगी मुंबई इंडियंस के खिलाफ प्लेइंग 11

GT PLAYING XI

गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) इस टूर्नामेंट की नम्बर वन टीम रही है, लेकिन पहले क्वालिफायर में वह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से 15 रन से हार गई, इसलिए उसको अब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के साथ सेंकेड़ क्वालिफायर खेलना होगा. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का यह मुकाबला 26 मई को यानी कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए इस लेख में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans Playing Xi) के प्लेइंग इलेवन पर बात करते हैं.

साईं सुदर्शन रहेंगे गुजरात टाइटंस की टीम से बाहर

सलामी बल्लेबाज के जगह पर गुजरात टाइटंस की मैनेजमेंट कुछ खास बदलाव नही करेगी. एक तरफ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दूसरी तरफ युवा सेंसेशन शुभमन गिल. तीसरे नम्बर में टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में साईं सुदर्शन को मौका दिया गया था.

सुदर्शन ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को मैच भी जीताया था, लेकिन पहले उनको चोट लगी और उसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनकी जगह ले ली जो अब तक नही छोड़ी है.

चौथे नम्बर पर श्रीलंकाई आलराउंडर दासुन शनाका आएंगे और पांचवे नम्बर पर डेविड मिलर को मौका मिलेगा. इसके बाद विजय शंकर और राहुल तेवतिया का नम्बर आता है. गुजरात टाइटंस के पास हरफ़नमौला खिलाड़ियों की एक पूरी लिस्ट है.

ऐसी होगी गेंदबाजी यूनिट

गुजरात टाइटंस के पास बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी बेहतरीन है. टूर्नामेंट के टाॅप दो गेंदबाज गुजरात टाइटंस की टीम में हैं. एक तरफ 25 विकेट के साथ मोहम्मद शमी तेज गेंदबाजी की कमान संभालेंगे, वहीं 24 विकेट के साथ राशिद खान स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे.

इसके अलावा मोहित शर्मा भी शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं. राशिद खान का साथ उन्ही के हमवतन नूर अहमद देंगे. कुल मिलाकर गुजरात टाइटंस के पास एक अच्छा बैंलेस है. ऐसे में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

ऐसी हो सकती है गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन

ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी

ALSO READ: IPL 2023, GT vs MI: मुंबई और गुजरात के बीच मैच से पहले आई बड़ी खबर, क्या रद्द होगा मैच, बारिश डालेगी खलल? जानिए कैसा होगा मौसम

IPL 2023, GT vs MI: मुंबई और गुजरात के बीच मैच से पहले आई बड़ी खबर, क्या रद्द होगा मैच, बारिश डालेगी खलल? जानिए कैसा होगा मौसम

MI VS GT

दूसरा क्वालीफायर 26 मई यानि कल मुंबई इंडियंस (MI) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आप से बता दें कि गुजरात, चेन्नई सुपर किंग्स से पहले क्वालिफायर में 15 रन से हार कर आ रही है, वहीं मुंबई इंडियंस लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से हरा कर आ रही है. इस सीजन मुंबई और गुजरात दो बार भिड़े हैं, जिसमें एक बार मुंबई इंडियंस तो एक बार गुजरात टाइटंस को जीत मिली है.

कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम

दूसरा क्वालीफायर गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड यानी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. यही पर पिछले साल गुजरात राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियन बनी थी. अगर मौसम पर बात करें तो मौसम विभाग का कहना है कि यहां पर बारिश का कोई अनुमान नही है और मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.

दिन का तापमान 35 से 40 डीग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यानी गर्मी भरपूर रहेगी जो इस गर्मी में अपने आप को ठंडा रख पाएगा वह फाइनल का टिकट पाएगा.

किसकी मददगार होगी अहमदाबाद की पिच?

अगर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की बात कर तो यहां पर जाहिर सी बात है कि शुरुआती ओवर में स्विंग देखने को मिलेगा, लेकिन अगर बल्लेबाज शुरुआती ओवर में अपने आप को आउट होने से बचा लेते हैं, तो आगे गेंद सीधे बल्ले पर आएगी.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर औसत स्कोर 168 और दूसरे बल्लेबाजी का 155 है. अभी तक हुए 6 मैचों में तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, वहीं तीन बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.

किन खिलाड़ियों पर होगी नजर

गुजरात टाइटंस के तरफ से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और अफगानी खान राशिद पर नजर रहेगी. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शानदार प्रदर्शन करके टाॅप खिलाड़ी बन सकते हैं.

वहीं मुंबई इंडियंस के तरफ से सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन पर बहुत हद तक मुंबई की टीम मैनेजमेंट भरोसा जता रही है. युवा सेंसेशन आकाश मधवाल और पीयूष चावला भी शानदार फाॅर्म में हैं.

ALSO READ: Sunny Leone ने अब ढेर सारे पैसे कमाने के लिए अपनाया शार्टकट तरीका, महज कुछ लोग को पता है उनका साइड बिजनेस, घंटो में कमती है करोड़ो

IPL 2023 Prize Money: IPL विनर पर होगी करोड़ों की बारिश, उपविजेता की भी बल्ले-बल्ले साथ में लखपति बन जायेंगे ये 4 खिलाड़ी, जानिए क्या होगी प्राइज मनी

IPL 2023 PRIZE MONEY AMOUNTS

IPL PRIZE MONEY: कल आईपीएल का एलिमिनेटर खेला गया जिसमें मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हरा दिया. अब मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा और उसके बाद सीधे फाइनल. यानी आईपीएल में अब सिर्फ दो ही मैच बचे हैं. आइए इस लेख में जानने की कोशिश करते हैं कि बीसीसीआई आईपीएल विनर्स (IPL PRIZE MONEY) को कितने रूपए देती है.

आईपीएल चैंपियन और रनर-अप पर होगी पैसों की बरसात

आईपीएल फाइनल जितने वाली टीम (IPL PRIZE MONEY) को बीसीसीआई के द्वारा ट्राॅफी तो मिलती ही है साथ ही उस टीम को 20 करोड़ का इनाम भी दिया जाएगा. वहीं जो टीम रनर-अप रहेगी यानी फाइनल हार जायेगी उसे 13 करोड़ रुपए दिया जाएगा.

नम्बर तीन पर रहने वाली टीम को 7 करोड़ रुपए दिया जाएगा. वहीं चार नम्बर पर तो यह तय हो गया कि लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम रहने वाली है, तो उन्हें भी सात करोड़ की इनामी राशि से नवाजा जाएगा. इसके अलावा नंबर 3 पर गुजरात या फिर मुंबई इंडियंस में से एक टीम रहेगी जिसे बीसीसीआई द्वारा 7 करोड़ रूपये मिलेंगे.

ऑरेंज और पर्पल कैप होल्डर को मिलेंगे इतने रूपये

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के पास ऑरेंज कैप रहती है. टूर्नामेंट खत्म होने के बाद जिस खिलाड़ी के पास यह कैप रहती है, उसे 15 लाख रुपये मिलते हैं. वर्तमान समय की बात करें तो यह कैप कैप फाफ डू प्लेसिस के पास है, लेकिन बहुत संभव है कि शुभमन गिल फाफ डू प्लेसिस को अगले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पीछे छोड़ देंगे.

वहीं अगर बात करें पर्पल कैप की तो इस समय मोहम्मद शमी के पास यह कैप मौजूद है. मोहम्मद शमी 25 विकेट के साथ पर्पल कैप लीडर बोर्ड में सबसे आगे हैं. पर्पल कैप होल्डर को भी बीसीसीआई (IPL PRIZE MONEY) 15 लाख रूपये देती है.

इमर्जिंग प्लेयर के ऊपर भी होगी पैसो की बरसात

आईपीएल में 25 साल से कम उम्र के युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड दिया जाता है. इस लिस्ट में इस समय यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह का नाम सबसे आगे आ रहा है.

इमर्जिंग प्लेयर को बीसीसीआई 20 लाख रुपए देगी. वहीं सुपर स्ट्राइकर को 15 लाख और मोस्ट वैल्युबल खिलाड़ी को 12 लाख की इनामी राशि से नवाजा जाएगा.

ALSO READ: IPL 2023: क्वालीफायर 2 में पहुंचते ही रोहित शर्मा ने हार्दिक पंड्या पर कसा तंज, कहा “MI से स्टार बनने के बाद लोग कहते हैं…

IPL 2023, ORANGE & PURPLE CAP: पर्पल कैप के बाद अब ऑरेंज कैप पर भी होगा भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा, रेस में पिछड़े विदेशी

IPL ORANGE AND PURPLE CAP

इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंटस के बीच में खेला जा चुका है। जहां मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से लखनऊ को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, तो वहीं लखनऊ का सफर आईपीएल में समाप्त हो चुका है।

हालांकि मुंबई की इस जीत में टीम के गेंदबाज आकाश मधवाल ने बड़ी भूमिका निभाई है और टीम को शानदार जीत का स्वाद चखाया है। मुंबई इंडियंस की जीत के बाद क्या है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप का हाल आइए जानते हैं।

फाफ डू प्लेसिस और शुभमन गिल के बीच जारी है जंग

बात अगर सबसे पहले ऑरेंज कैप की करें तो आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसिस के सिर पर सजी हुई है, तो वहीं गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल उनसे एक नंबर उनसे पीछे हैं। आगामी मुकाबले में अगर शुभमन गिल 9 रन भी बना लेते हैं, तो यकीनन वह 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

इन खिलाड़ियों के बीच है ऑरेंज कैप की रेस

फाफ डू प्लेसिस – 730 रन

शुभमन गिल – 722 रन

विराट कोहली – 639 रन

यशस्वी जायसवाल – 625 रन

डेवोन कॉनवे – 625 रन

गुजरात के दो गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप की जंग

वहीं अगर बात पर्पल कैप की करें तो लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने के बाद 34 साल के पीयूष चावला इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं, जबकि पहले नंबर पर गुजरात के मोहम्मद शमी और दूसरे नंबर पर उन्हीं की टीम के खिलाड़ी राशिद खान मौजूद हैं।

पर्पल कैप की रेस में हैं ये गेंदबाज

मोहम्मद शमी – 26 विकेट

राशिद खान – 25 विकेट

पीयूष चावला – 21 विकेट

युजवेंद्र चहल – 21 विकेट

तुषार देशपांडे- 21 विकेट

ALSO READ: रोहित शर्मा हुए इस भारतीय गेंदबाज के मुरीद, बताया जोफ्रा आर्चर से बेहतर, जल्द टीम इंडिया में खेलते आएगा नजर

IPL 2023, ORANGE & PURPLE CAP: मोहम्मद शमी ने जमा रखा है पर्पल कैप पर कब्जा, ऑरेंज कैप पर भी होगा अब भारतीय बल्लेबाज का कब्जा, देखें पूरी लिस्ट

IPL ORANGE AND PURPLE CAP

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को हराकर सीधे फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक था। जहां सीएसके ने गुजरात को 15 रनों से हराया। हालांकि इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी काफी दिलचस्प हो गई है।

आरसीबी के कप्तान पर मंडराया गुजरात का खतरा

दरअसल ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस ऑरेंज कैप में 730 रनों के साथ पहले नंबर पर मौजूद हैं, तो वहीं शुभमन गिल का बल्ला मैदान पर लगातार चल रहा है और वह लगभग फाफ के करीब पहुंच चुके हैं। उन्होंने अभी तक 722 रन बना लिए हैं, जिसके साथ वो दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

ऑरेंज कैप की रेस के प्रबल दावेदार

फाफ डू प्लेसिस – 730 रन

शुभमन गिल – 722 रन

विराट कोहली – 639 रन

यशस्वी जायसवाल – 625 रन

डेवोन कॉनवे – 625 रन

एक ही टीम के दो बल्लेबाजों के बीच पर्पल कैप की जंग

वहीं अगर बात पर्पल कैप की तो पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद शमी का कब्जा लगातार बरकरार है। शमी ने इस सीजन में 15 मुकाबले खेलते हुए 26 विकेट लिए हैं। जबकि उनसे एक कदम पीछे उन्हीं की टीम के दूसरे खिलाड़ी यानी कि राशिद खान मौजूद हैं, जिन्होंने 25 विकेट लेने का काम किया है।

पर्पल कैप की रेस के प्रबल दावेदार

मोहम्मद शमी – 26 विकेट

राशिद खान – 25 विकेट

युजवेंद्र चहल – 21 विकेट

तुषार देशपांडे- 21 विकेट

पियूष चावला – 20 विकेट

ALSO READ: नाम बड़े और दर्शन छोटे: IPL 2023 की फ्लॉप 11 में शामिल हैं Team India के ये दिग्गज, अपनी टीम को कर दिया बर्बाद

वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ ओपनर मानते हैं Subhman Gill, साथ में करना चाहते हैं पारी की शुरुआत

SUBMAN GILL ISHAN KISHAN

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के लिए तहलका मचाने वाले शुभमन गिल (Subman Gill) इन दिनों चर्चा में छाए हुए हैं. जब एक इंटरव्यू में शुभमन गिल (Subman Gill) से यह पूछा गया कि वह किस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करना चाहते हैं, तो उन्होंने जो नाम लिया वह बेहद ही चौंकाने वाला था. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर एक चौंकाने वाला नाम लिया है.

इस खिलाड़ी को बनाना चाहते हैं ओपनिंग पार्टनर

गुजरात टाइटंस के लिए शतक जड़ने के बाद एक इंटरव्यू में शुभमन गिल (Subman Gill) से यह पूछा गया कि वह किस खिलाड़ी के साथ ओपनिंग करना चाहते हैं, तो उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. यह भी बताया कि वह उनके ड्रीम ओपनिंग पार्टनर हैं.

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ सोशल मीडिया पर आए दिन शुभमन गिल (Subman Gill) का नाम जोड़ा जाता है, पर आधिकारिक तौर पर दोनों के रिश्ते की कभी पुष्टि नहीं हुई है.

इस सीजन बना चुके हैं नया रिकॉर्ड

RCB के खिलाफ शुभमन गिल (Subman Gill) ने 52 गेंदों में 104 रन की तूफानी पारी खेली. आईपीएल 2023 में शुभमन गिल (Subman Gill) अपने बल्ले से 2 शतक लगा चुके हैं. अभी तक देखा जाए तो इस खिलाड़ी ने 14 मुकाबले में 680 रन बनाए हैं.

अगले दो मैच में अगर उनका प्रदर्शन शानदार रहता है, तो वह फाफ डू प्लेसिस को पीछे छोड़ सकते हैं. एक बार फिर आईपीएल खत्म होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शुभमन गिल तहलका मचाने वाले हैं.

ALSO READ:IPL 2023: मुंबई इंडियंस के खिलाफ गौतम गंभीर ने चली बड़ी चाल, यह मैच विनर खिलाड़ी तोड़ेगा रोहित शर्मा की टीम का आईपीएल जीतने का सपना, ऐसी होगी प्लेइंग 11

Indian Premier League: ये हैं IPL 2023 के 5 सबसे खूंखार खिलाड़ी, आग उगलकर तोड़ रहे विरोधियों की कमर

YASHSVI JAISWAL

IPL 2023 के लीग मैच समाप्त हो गए है. आज यानी 23 मई से क्वालीफायर खेला जाएगा.  IPL 2023 में हमने कुछ युवा तो अनुभवी खिलाड़ियों से बेहतरीन खेल देखा है. कही शतक तो कही हैट्रिक भी लगते देखा गया है. आज के इस लेख में हम इस IPL 2023 सीजन के टाॅप खिलाड़ियों की बात करने वाले है.

फाफ डू प्लेसिस

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जब एबी डीविलियर्स ने संन्यास लिया तब टीम मैनेजमेंट को उनका रिप्लेसमेंट चाहिए था. आरसीबी ने उन्हीं के दोस्त और हमवतन खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस को अपने टीम में लिया और कप्तान भी बनाया.

पिछले सीजन भी फाफ डू प्लेसिस का बल्ला खूब चला और इस सीजन तो ऑरेंज कैप फाफ डू प्लेसिस के सर पर सुशोभित हो रहा है. फाफ डू प्लेसिस ने इस सीजन में 14 मैचों में 56.15 के औसत और 153.68 के स्ट्राइक-रेट से 730 रन बनाकर शीर्ष स्कोरिंग बल्लेबाज हैं. उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं.

यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल का घरेलू सीजन बेहतरीन गया था. लेकिन आईपीएल का यह सीजन उससे भी बेहतर गया है. जायसवाल जाॅस बटलर के साथ ओपनिंग करते हैं और इस उनका स्ट्राइक रेट बटलर से भी बेहतर रहा है. यशस्वी जायसवाल ने इस सीजन टाॅप गेंदबाजों को ऐसे धुना जैसे वह गली क्रिकेट खेल रहे हों.

जायसवाल ने इस सीजन 14 मैचों में 48.08 के औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 62 गेंदो में 124 रन बनाया था.

शुभमन गिल

शुभमन का डंका सिर्फ आईपीएल में ही नही पूरे विश्व में बज रहा है. शुभमन लगातार क्रिकेट के हर फाॅर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स कहते है कि शुभमन धीमे खेलते है, लेकिन इस बार गिल का स्ट्राइक रेट कमाल का रहा है.

उन्होंने इस सीजन IPL 2023 में 14 पारियों में 56.67 की औसत और 152.46 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए हैं. शुभमन गिल ने इस सीजन दो शतक भी जड़ा है.

राशिद खान

इस आईपीएल में सिर्फ एक हैट्रिक लगी है और लगाने वाले का नाम है करामाती राशिद खान. राशिद खान अब आईपीएल लीजेंड बन चुके हैं. उन्होंने हर आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करके यह साबित कर दिया है कि उनसे असरदार कोई नही है.

दिलचस्प है कि इस साल उन्होंने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 79 रन बनाया था. वही गेंदबाज में उन्होंने मोहम्मद शामी के साथ इस सीजन में 24 सबसे अधिक विकेट लिया है.

मोहम्मद शमी

आईपीएल से पहले जब टी-20 विश्व कप हुआ था तब शमी का जगह भारतीय टीम में मुश्किल से बना था, लेकिन आईपीएल के इस सीजन उन्होंने ऐसा प्रदर्शन किया जिससे उनको अब टी-20 का भी बेस्ट तेज गेंदबाज बताया जा रहा है.

मोहम्मद शमी ने इस सीजन 14 मैच में 24 विकेट लिया है. उन्होंने हर टीम के टाॅप खिलाडियों को अपने सीम पोजिशन से चौंका के आउट किया है.

ALSO READ: IPL 2023: आज फाइनल के लिए होगा धोनी-हार्दिक में आर-पार की लड़ाई, मैच की बदल गयी टाइमिंग, जानिए कब कैसे द्देख सकते है लाइव प्रसारण

RCB के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद शुभमन गिल की बहन को दी गईं गंदी गालियाँ, सारा तेंदुलकर ने दिया क्रिकेटर के लिए प्यार

shubman gill sara virat

रविवार की रात रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात के बीच एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। जहां आरसीबी ने आखरी दम तक लड़ते हुए प्लेऑफ में एंट्री के लिए पूरी जान लगा दी तो वहीं गुजरात की टीम ने आरसीबी का यह सपना चकनाचूर कर करते हुए इस मुकाबले में जीत को अपने नाम किया।

वहीं गुजरात की टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज शुभमन ने शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन आरसीबी की हार से गुस्साए फैंस ने दिल को सोशल मीडिया पर जमकर गालियां दी।

जीत के बाद खिलाड़ी की बहन को किया टारगेट

गुजरात के लिए शानदार विनिंग पारी खेलने वाले शुभमन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड हो रहे हैं। गुजरात की जीत के हीरो रहे गिल लगातार आरसीबी के फैंस गालियां दे रहे। तो वहीं कुछ फैंस ने उनकी बहन शाहनील गिल के साथ भी बदतमीजी की है।

दरअसल आरसीबी के फैंस खिलाड़ी की बहन के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों के नीचे गंदे गंदे कमेंट किए हैं। इतना ही नहीं इसके साथ ही उनके परिवार को भी अपशब्द कहे हैं।

वहीं सारा तेंदुलकर के नाम के एक ट्वीटर अकाउंट से शुभमन गिल को मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुँचाने के लिए धन्यवाद कहा गया, इसका ट्वीट आप नीचे देख सकते हैं।

https://twitter.com/i_saratendulkar/status/1660355032162897920?

शुभमन के फैंस ने दिया करारा जवाब

रविवार को खेले गए इस महामुकाबले के बाद जब गिल की बहन के साथ समर्थकों ने बदतमीजी की तो शुभमन के समर्थकों ने ट्विटर पर आरसीबी के समर्थकों की जमकर लताड़ लगाई। बता दें शुभमन गिल ने गुजरात के लिए 52 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की नाबाद पारी खेली।

ALSO READ: Asia Cup 2023: कब और कहां होगा एशिया कप 2023, जानिए कौन से ग्रुप में होंगी कौन सी टीमें, भारत के ग्रुप में होंगी ये 2 टीमें

MS DHONI के खिलाफ प्लेऑफ में उन्ही का ब्रह्मास्त्र प्रयोग करेंगे हार्दिक पंड्या, CSK के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी गुजरात

GUJRAT TITANS PLAYING XI

आईपीएल के 16 वें सीजन में लीग के सभी मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं प्लेऑफ की चार टीमों के बीच अब फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे। पहला क्वालीफायर मुकाबला 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच में होगा। ऐसे में क्या होगी हार्दिक पांड्या की कप्तानी से सजी गुजरात की संभावित प्लेइंग इलेवन आइए जानते हैं।

कुछ ऐसा होगा टीम का टॉप ऑर्डर

गत वर्ष की विजेता गुजरात की टीम इस साल भी आईपीएल की ट्रॉफी को जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हुई नजर आएगी। बात अगर क्वालीफायर मुकाबलों में टीम के टॉप बॉर्डर की सलामी जोड़ी के तौर पर शुभमन और रिद्धिमान साहा ही मैदान पर नजर आएंगे। बता दें कि खेल मैदान पर काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।

टीम का मिडिल ऑर्डर

गुजरात के मिडिल आर्डर की बात करें तो तीसरे नंबर पर खुद कप्तान हार्दिक पांड्या दिखाई देंगे। जो टीम को मजबूती देंगे वही नंबर चार पर साइन सुंदरम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। नंबर पांच पर डेविड मिलर को हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने के लिए मौका दे सकते हैं।

बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि निचले क्रम की बल्लेबाजी यानी कि 6वें नंबर पर राहुल तेवतिया और सातवें नंबर पर राशिद खान मैदान पर उतर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगी गेंदबाजी की जिम्मेदारी

बात अगर गुजरात की गेंदबाजी की करें तो मुकाबले को हर हाल में अपने नाम करने के लिए हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी क्रम में उन मजबूत गेंदबाजों को मौका देंगे। जो बल्लेबाजों को जल्दी से जल्दी पैवेलियन का रास्ता दिखाएं तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी, दासुन शनाका, मोहित शर्मा दिखाई देंगे तो वहीं स्पिन गेंदबाजी की कमान राशिद खान के हाथों में होगी। राशिद के साथ नूर अहमद भी दिखाई दे सकते हैं

गुजरात की संभावित प्लेइंग 11-

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दाशुन सनाका, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा,

Read More :MS Dhoni से अनबन के बाद Ravindra Jadeja छोड़ेंगे चेन्नई सुपर किंग्स का साथ, जडेजा की पत्नी रिवाबा ने साफ शब्दों में कह दी ये बात

पहले लगाई दहाड़ फिर झुकाया सिर शुभमन गिल का शतक देखकर रो पड़े विराट कोहली, तेजी से वायरल हुआ किंग कोहली का ये वीडियो

VIRAT KOHLI CRY AFTER SHUBMAN GILL 100

इंडियन प्रीमियर लीग के स्टेज मुकाबले आज गुजरात की जीत के साथ ही समाप्त हो गए हैं। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात और आरसीबी के बीच में आईपीएल का 70 वां मुकाबला खेला गया, जिससे गुजरात की टीम ने शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी के दम पर अपने नाम किया।

छक्के के साथ शुभमन गिल ने किया शतक पूरा

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी गुजरात की टीम ने गिल के शानदार शतक के दम पर इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

बता दें गिल ने 92 गेंदों पर ताबड़तोड़ पारी खेली और 100 रन बना डाले, हालांकि इस खिलाड़ी ने शतक को पूरा करने के लिए आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। बता दें कि इस सीजन में गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 2 शतकीय पारी खेली है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर इस समय जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि गिल किस तरीके से आरसीबी के बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली किस शतक पर पानी फेरते हुए इस मुकाबले में जीत को अपने नाम करते हैं।

हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद गुजरात के सलामी बल्लेबाज खेल मैदान पर इसका अलग तरीके से सेलिब्रेशन करते हुए नजर आए। पहले उन्होंने शेर की तरह दहाड़ लगाई और फिर पूरी टीम के आगे माथा टेक अपनी सेंचुरी का सेलिब्रेशन किया।

दूसरी तरफ विराट कोहली के आँखों में आंसू नजर आए, शुभमन गिल के शतक के साथ ही किंग कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ये मैच 6 विकेट से गंवा दिया था और RCB प्लेऑफ से बाहर हो गई, जिसका गम विराट कोहली एक चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।

ALSO READ: क्या गुजरात ने फिक्सिंग कर RCB को प्लेऑफ से बाहर कर मुंबई को दिलाया टिकट? वायरल वीडियो में हार्दिक पंड्या ने कहा कुछ ऐसा बढ़ा विवाद