Placeholder canvas

‘मुझे उसी के ओवर में लगा गया था आज मेरा दिन है….’, 49 गेंद में शतक ठोक ‘मैन ऑफ द मैच’ लेते शुभमन गिल ने खोला राज

Shubman-Gill-MoTM-LSG-vs-GT

कल खेले गए आईपीएल के दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटंस (GT) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 62 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) के शानदार शतक की मदद से 233 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में सिर्फ 171 रनों पर आलआउट हो गई और मुकाबला 62 रन से हार गई.

शुभमन गिल को शानदार शतक बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में इस पारी के बारे में क्या बोला, आइए पढ़ते हैं.

शुभमन गिल ने बताया वह ओवर जिसमे लगा आज उनका दिन है

पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में बोलते हुए शुभमन गिल ने कहा कि,

‘मेरे लिए यह बॉल टू बॉल, ओवर टू ओवर खेलना है. जिस ओवर में मैंने तीन छक्के जड़े थे, उससे मुझे आगे बढ़ने का मोमेंटम मिला. तभी मुझे एहसास हुआ कि यह मेरा दिन हो सकता है. यह बल्लेबाजी के लिए भी अच्छा विकेट था. सोच-समझकर नहीं लिया फैसला, आप बल्लेबाज के तौर पर आविष्कार करते रहते हैं लेकिन मेरे लिए विश्वास ज्यादा जरूरी है. मैं एक अच्छे अंतरराष्ट्रीय सत्र में भी आ रहा हूं. पिछला सीजन भी अच्छा रहा था. जब मैं अच्छी शुरुआत करता हूं, तो मुझे विश्वास होता है कि मैं अच्छा स्कोर कर सकता हूं.

न्यूजीलैंड श्रृंखला से पहले किया था तकनीक में बदलाव

शुभमन गिल ने आगे कहा कि, ‘पिछले वेस्टइंडीज दौरे से, मुझे लगता है कि मैंने एक गियर बदल दिया है, मैं पिछले आईपीएल से पहले चोटिल हो गया था लेकिन मैं अपने खेल पर काम कर रहा हूं. मैंने कुछ क्षेत्रों में काम किया है और टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड श्रृंखला से पहले तकनीकी बदलाव किए हैं. उम्मीदें कुछ ऐसी हैं जो रस्सियों के बाहर आपका पीछा करती हैं, लेकिन एक बार जब आप मैदान पर कदम रखते हैं तो यह कोशिश करने के बारे में है कि टीम के लिए कैसे योगदान दिया जाए.’

ALSO READ:IPL 2023, GT vs MI, STATS: गुजरात टाइटंस के फाइनल में पहुंचने के साथ ही मैच में बने कुल 22 रिकॉर्ड्स, शुभमन गिल और मोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

Shubman Gill Century: ‘यह शुभमन गिल है ये उसका एरा है’ शुभमन के शतकीय पारी पर विराट, ऋषभ समेत झूम उठे डिविलियर्स, तारीफ़ में कही ये बात

SHUBMAN GILL CENTURY VIRAT KOHLI STORY

आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. 233 रन में 129 रन अकेले शुभमन गिल ने बनाए. शुभमन का टूर्नामेंट में यह तीसरा शतक है. इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर लगातार वह ट्रेंड कर रहे हैं.

क्या कह रहें हैं लोग

ट्विटर पर कोई शुभमन गिल को प्रिंस तो कोई नेक्स्ट विराट कोहली बता रहा है. शुभमन गिल की तारीफ करते हुए मिस्टर 360 डीग्री एबी डीविलियर्स ने ट्वीट किया, कि शुभमन गिल आपकी तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नही हैं.

वहीं विराट कोहली ने शुभमन गिल का फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया और एक स्टार की इमोजी भी बनाई. ऋषभ पंत ने शुभमन गिल के इस पारी पर लिखा ‘क्लास बाबा’. आइए अब अलग-अलग लोगों के रिएक्शन नीचे पढ़ते हैं.

यहां पढ़ें रिएक्शन

शुभमन गिल के शतक के बाद एक फैन ने ट्वीट किया, जिस पर उन्होंने लिखा कि, ‘दिल जीत लिया शुभमन गिल’. वहीं एक और फैन ने लिखा कि ‘शुभमन गिल सही में अगला विराट कोहली बनने के निर्माण में है.’

वहीं तीसरे ने लिखा कि ‘शुभमन गिल क्या क्लास है, क्या खिलाड़ी है, क्या फॉर्म है.’ ऐसे ही एक और फैन ने ट्वीट कर लिखा कि ‘क्या पारी है, भारतीय क्रिकेट का भविष्य गिल के हाथों में सेफ है.’ ऐसे ही एक और ट्वीट में फैन ने शुभमन गिल की तारीफ़ करते हुए लिखा कि ‘यह शुभमन गिल है, यह उसका ऐरा है.’

गुजरात टाइटंस ने बनाए 233 रन

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या टाॅस हार गए. रोहित शर्मा ने गुजरात को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. गुजरात के तरफ से शुरुआत बेहतर रहा. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई.

साहा 18 रन बनाकर पीयूष चावला के शिकार बने. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बीच शतकीय साझेदारी हुई. एक तरफ तूफानी पारी खेलते हुए शुभमन गिल ने 60 गेंदो में 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रनों की पारी खेली.

दूसरी तरफ रिटायर हर्ट होने से पहले साईं सुदर्शन ने 31 गेंदो में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए. अंतिम में पंड्या ने 28 रन जोड़े जिससे गुजरात टाइटंस का स्कोर 233 रन तक पहुंचा.

ALSO READ: कमाल-बवाल-बेमिसाल, शुभमन गिल ने ठोकी सीजन की तीसरी सेंचुरी, माथा पीटने लगे कप्तान रोहित शर्मा

कमाल-बवाल-बेमिसाल, शुभमन गिल ने ठोकी सीजन की तीसरी सेंचुरी, माथा पीटने लगे कप्तान रोहित शर्मा

SHUBMAN GILL

भारतीय क्रिकेट का प्रिंस शुभमन गिल ने आज फिर बताया कि उनको अगला विराट कोहली क्यों बताया जा रहा है. क्वालिफायर जैसे अहम मुकाबले में शुभमन गिल ने बल्ले से मुंबई इंडियंस के सभी गेंदबाजों को ऐसा धोया कि वह पानी मांगते नजर आए.

शुभमन गिल ने इस सीजन का तीसरा शतक जड़ा, जिसे बाद उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का 9 साल पुराना रिकाॅर्ड तोड़ दिया और विराट कोहली के एक रिकाॅर्ड की बराबरी भी कर ली.

वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड हवा में उड़ा दिया

आज से 9 साल पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेऑफ के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते हुए वीरेंद्र ने 122 रनों की पारी खेली थी. लेकिन आज शुभमन गिल उस प्लेऑफ के सबसे अधिक रन के रिकार्ड को तोड़ दिया.

शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 129 रन बना डाले. शुभमन गिल का इस टूर्नामेंट में तीसरा शतक है. इस शतक से शुभमन गिल ने इस सीजन में 800 रन से अधिक रन बना लिया है.

ऐसी रही गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटन्स की शुरुआत बढ़िया रही. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा के बीच 54 रनों की साझेदारी हुई. साहा 18 रन बनाकर पीयूष चावला के शिकार बने. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बीच शतकीय साझेदारी हुई.

एक तरफ तूफानी पारी खेलते हुए शुभमन गिल ने 60 गेंदो में 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रनों की पारी खेली. दूसरी तरफ रिटायर हर्ट होने से पहले साईं सुदर्शन ने 31 गेंदो में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाए. अंतिम में हार्दिक पंड्या ने भी 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 28 रन बनाए.

इस तरह से गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 233 रन का स्कोर बनाया. ताजा समाचार लिखे जाने तक मुंबई इंडियंस का स्कोर 135 रन पर चार विकेट था. सुर्यकुमार यादव 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.

ALSO READ: IPL 2023, GT vs MI: क्रिस जॉर्डन से तो मुंबई को ऐसी उम्मीद नहीं थी! रन तो पिटे ही, ईशान किशन को भी चोटिल कर दिया

GT vs MI, STATS: बारिश के बाद बरसे शुभमन गिल, अहमदाबाद में की रिकॉर्डों की बौछार, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

SHUBMAN GILL CENTURY

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात के बीच में हुआ, जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले मेजबान टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया तो वहीं गुजरात की टीम ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रनों का स्कोर मुंबई को जीत के लिए दिया।

गुजरात की इस बड़ी पारी में टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक और शानदार पारी खेली और इसी के साथ मैदान पर नए-नए रिकॉर्ड्स बना डाले।

मैदान पर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन में शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। शुभमन गिल ने आज गुजरात के खिलाफ खेलते हुए जहां 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, तो वहीं इसी सीजन में उन्होंने अपना तीसरा शतक भी लगाया है, जिसके साथ ही उनके नाम पर कई सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं। बता दें कि उनकी इस पारी के बाद टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई भी दी है।

शुभमन गिल ने अपने नाम किए यह बड़े रिकॉर्ड

1.आईपीएल के सीजन में शुभमन गिल ने अपने 800 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। बता दें कि उससे पहले विराट कोहली 973), जोस बटलर (863) और डेविड वॉर्नर (838) ऐसा कर चुके हैं।

2.गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल प्ले ऑफ में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बल्लेबाज बने हैं।

3.शुभमन गिल ने 32 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी और 49 गेंदों में अपनी शतकीय पारी को पूरा किया है। वह प्लेऑफ में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में रिद्धिमान सहा और रजत पाटीदार की बराबरी पर पहुंच गए हैं।

4.शुभमन गिल एक सीजन में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को अपने नाम किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली और जोस बटलर के नाम पर था। एक ही सीजन में 3 शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं।

ALSO READ: “हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था….” शुभमन गिल की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हुई मुंबई इंडियंस तो सारा-गिल पर आए ऐसे मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

“हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था….” शुभमन गिल की वजह से आईपीएल 2023 से बाहर हुई मुंबई इंडियंस तो सारा-गिल पर आए ऐसे मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

MI LOST SARA SHUBMAN GILL TROLL

आईपीएल 2023 अब अपने अंतिम रोमांच पर पहुंच चूका है. आज रात मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर 2 खेला गया. आज खेले गये मैच में बारिश ने खलल डाली और टॉस देरी से हुआ, हालांकि बारिश बंद होने की वजह से पूरा मैच खेला गया. आज के मैच में टॉस जीता मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद मजबूरी में गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा.

शुभमन गिल के तूफ़ान में उड़ी मुंबई इंडियंस

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने आज एक बार फिर शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने आज मात्र 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रनों की विशालकाय पारी खेली और आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये.

वहीं उनका साथ दिया साईं सुदर्शन ने और उसके बाद आए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 रनों की पारी खेल गुजरात टाइटंस को निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रनों तक पहुंचाया.

मुंबई इंडियंस ने 62 रनों से मैच गंवा कटवाई नाक

गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को किसी भी खिलाड़ी का भरपूर साथ नहीं मिला. मुंबई इंडियंस की तरफ से कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने जरुर विस्फोटक पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था और बाकी किसी का साथ न मिलने की वजह से मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 10 गेंद पहले ही 171 रनों पर आलआउट हो गई.

मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस मैच में 62 रनों से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ गुजरात टाइटंस ने लगातार दूसरी बार फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

गुजरात टाइटंस की जीत के बाद और शुभमन गिल की शतकीय पारी देख फैंस बेकाबू होते जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस मीम्स शेयर कर मुंबई इंडियंस को ट्रोल कर रहे हैं.

ALSO READ: IPL 2023, GT vs MI, STATS: गुजरात टाइटंस के फाइनल में पहुंचने के साथ ही मैच में बने कुल 22 रिकॉर्ड्स, शुभमन गिल और मोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

आइए नजर डालते हैं आज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे कुछ मजेदार मीम्स पर:

IPL 2023, GT vs MI, STATS: गुजरात टाइटंस के फाइनल में पहुंचने के साथ ही मैच में बने कुल 22 रिकॉर्ड्स, शुभमन गिल और मोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

SHUBMAN GILL GT IPL 2023

आज आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया, जहां रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के विस्फोटक पारी एवं हार्दिक पंड्या की तेज तर्रार 28 रनों की बदौलत 233 रन बनाए.

मुंबई की हार के साथ गुजरात टाइटंस ने फाइनल में बनाई जगह

गुजरात टाइटंस द्वारा दिए गये इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही, दोनों ओपनर बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गये. उसके बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कैमरून ग्रीन ने मुंबई इंडियंस को जीताने की पूरी कोशिस की, लेकिन गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और स्पिनर राशिद खान ने इनके मंसूबो पर पानी फेर दिया और पूरी मुंबई इंडियंस की टीम को 18.2 ओवर में 171 रनों पर समेट दिया.

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड टूटे भी, आइए नजर डालते हैं आज के मैच में बने कुछ महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक रिकॉर्ड पर:

1. शुभमन गिल ने अपने आईपीएल करियर का तीसरा शतक आज ठोका है.

2. आईपीएल में सबसे ज्यादा स्टंप आउट करने वाले गेंदबाज
28 – अमित मिश्रा
19 – युजवेंद्र चहल
19 – पीयूष चावला
18 – हरभजन सिंह

3. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक
4 – विराट कोहली (RCB, 2016)
4 – जोस बटलर (आरआर, 2022)
3 – शुभमन गिल (जीटी, 2023)

4. शुभमन गिल सबसे कम उम्र के प्लेऑफ में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये 23 साल और 260 दिन की उम्र में किया है. शुभमन आईपीएल प्लेऑफ में शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज बन गए हैं.

5. आईपीएल प्लेऑफ में संयुक्त सबसे तेज शतक – शुभमन गिल- 49 गेंदें साहा (2014 फाइनल) और पाटीदार (2022 एलिमिनेटर) भी 49 गेंदों पर पहुंचे

6. प्लेऑफ में सबसे ज्यादा टोटल
233/3 जीटी बनाम एमआई अहमदाबाद 2023
226/6 पीबीकेएस बनाम सीएसके मुंबई डब्ल्यूएस 2014
222/5 सीएसके बनाम डीसी चेन्नई 2012

7. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
973 – विराट कोहली (आरसीबी, 2016)
863 – जोस बटलर (आरआर, 2022)
851 – शुभमन गिल (जीटी, 2023)
848 – डेविड वार्नर (SRH, 2016)
735 – केन विलियमसन (SRH, 2018)

8. आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बाउंड्री काउंट
128 – जोस बटलर (आरआर, 2022)
122 – विराट कोहली (RCB, 2016)
119 – डेविड वार्नर (SRH, 2016)
111 – शुभमन गिल (GT, 2023)

9. आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा पार्टनरशिप
159 – माइकल हसी, मुरली विजय (सीएसके) बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011 फाइनल
140* – माइकल हसी, सुरेश रैना (CSK) बनाम MI, दिल्ली, 2013 Q1
138 – शुभमन गिल, साई सुदर्शन (जीटी) बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023 Q2
136 – मनविंदर बिस्ला, जैक कैलिस (केकेआर) बनाम सीएसके, चेन्नई, 2012 फाइनल
129 – रिद्धिमान साहा, मनन वोहरा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014 फाइनल

10. आईपीएल सीज़न में 100 से अधिक बाउंड्री लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज़ (4s+6s)
122 – विराट कोहली (RCB, 2016)
111 – शुभमन गिल (GT, 2023)
108 – यशस्वी जायसवाल (आरआर, 2023)
105 – ऋषभ पंत (डीसी, 2018)

11. आईपीएल प्लेऑफ की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
10 – शुभमन गिल (जीटी) बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023 Q2
8 – रिद्धिमान साहा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014 फाइनल
8 – क्रिस गेल (RCB) बनाम SRH, बेंगलुरु, 2016 फाइनल
8 – वीरेंद्र सहवाग (PBKS) बनाम CSK, मुंबई WS, 2014 Q2
8 – शेन वॉटसन (CSK) बनाम SRH, मुंबई WS, 2018 फाइनल

12. आईपीएल प्लेऑफ़ में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
129 – शुभमन गिल (जीटी) बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023 Q2
122 – वीरेंद्र सहवाग (PBKS) बनाम CSK, मुंबई WS, 2014 Q2
117 * – शेन वॉटसन (CSK) बनाम SRH, मुंबई WS, 2018 फाइनल
115 * – रिद्धिमान साहा (पीबीकेएस) बनाम केकेआर, बेंगलुरु, 2014 फाइनल

13. भारतीय बल्लेबाजों द्वारा उच्चतम आईपीएल स्कोर:
132* – केएल राहुल (पीबीकेएस) बनाम आरसीबी, दुबई, 2020
129 – शुभमन गिल (जीटी) बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023
128* – ऋषभ पंत (डीसी) बनाम एसआरएच, दिल्ली, 2018
127 – मुरली विजय (CSK) बनाम RR, चेन्नई, 2010

14. सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में अपना 5वां पचासा जड़ा है.

15. आईपीएल के एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट
17 – मोहम्मद शमी (जीटी, 2023)
16 – ट्रेंट बोल्ट (एमआई, 2020)
16 – मिशेल जॉनसन (एमआई, 2013)
16 – धवल कुलकर्णी (जीएल, 2016)

16. एक आईपीएल सीज़न में MI के लिए सर्वाधिक रन
618 – सचिन तेंदुलकर (2010)
605 – सूर्यकुमार यादव (2023)
553 – सचिन तेंदुलकर (2011)
540 – लेंडल सिमंस (2015)
538 – रोहित शर्मा (2013)

17. वानखेड़े में 2017 क्वालीफायर बनाम आरपीएस के बाद से मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहली हार.

18. आईपीएल प्लेऑफ़ में सबसे बड़ी जीत का अंतर (रनों से)
105 – आरआर बनाम डीसी, मुंबई डब्ल्यूएस, 2008 सेमीफाइनल
86 – सीएसके बनाम डीसी, चेन्नई, 2012 Q2
81 – एमआई बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023 एलिमिनेटर
71 – आरसीबी बनाम आरआर, पुणे, 2015 एलिमिनेटर
62 – जीटी बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023 Q2

19. आईपीएल प्लेऑफ में बेहतरीन गेंदबाजी की वापसी
5/5 – आकाश मधवाल (एमआई) बनाम एलएसजी, चेन्नई, 2023 एलिमिनेटर
5/10 – मोहित शर्मा (जीटी) बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023 Q2
4/13 – डग बोलिंगर (सीएसके) बनाम डेक्कन चार्जर्स, मुंबई (डीवाईपी), 2010 सेमीफाइनल
4/14 – जसप्रीत बुमराह (एमआई) बनाम डीसी, दुबई, 2020 Q1
4/14 – धवल कुलकर्णी (GL) बनाम RCB, बेंगलुरु, 2016 Q1

20. जीटी के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिटर्न
5/10 – मोहित शर्मा बनाम एमआई, अहमदाबाद, 2023
4/11 – मोहम्मद शमी बनाम डीसी, अहमदाबाद, 2023
4/21 – मोहम्मद शमी बनाम SRH, अहमदाबाद, 2023
4/24 – राशिद खान बनाम एलएसजी, पुणे, 2022

21. CSK और MI के बाद लगातार दो IPL फाइनल में जगह बनाने वाली GT तीसरी टीम है.

22. इस सीजन में डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट

16 – मथीशा पथिराना (CSK),

14 – मोहित शर्मा (जीटी),

11 – हर्षल पटेल (RCB)

11 – तुषार देशपांडे (CSK),

11 – युजवेंद्र चहल (आरआर)

ALSO READ: IPL 2023, GT vs MI: 15वें ओवर में चली गई हार्दिक पंड्या की इस चाल के आगे चित हुए रोहित शर्मा, गुजरात टाइटंस ने 62 रनों से जीत शाही अंदाज में फाइनल में की एंट्री

IPL 2023, GT vs MI: 15वें ओवर में चली गई हार्दिक पंड्या की इस चाल के आगे चित हुए रोहित शर्मा, गुजरात टाइटंस ने 62 रनों से जीत शाही अंदाज में फाइनल में की एंट्री

MI vs GT MATCH REPORT Q2

आज आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया एवं हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

शुभमन गिल के शतक की बदौलत गुजरात टाइटंस ने बनाये 233 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत हर बार की तरह शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने किया. रिद्धिमान साहा कुछ खास नहीं कर सके और 3 चौके की मदद से 16 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन चलते बने. उसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए साईं सुदर्शन ने शुभमन गिल के साथ विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की.

दोनों ही बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी की, लेकिन साईं सुदर्शन को 43 रनों के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा, वहीं दूसरे छोर पर खड़े शुभमन गिल ने मात्र 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 129 रनों की विशाल और विस्फोटक पारी खेल अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि 16.5 वें ओवर में आकाश मधवाल ने उन्हें टिम डेविड के हाथो कैच करा कर पवेलियन भेज दिया.

वहीं इसके बाद आए नये बल्लेबाज हार्दिक पंड्या ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाए, तो वहीं उप कप्तान राशिद खान ने भी 2 गेंदों में 5 रन बना बहती गंगा में हाथ धो लिए.

मुंबई इंडियंस 62 रनों से हार आईपीएल 2023 से बाहर

मुंबई इंडियंस जब इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्होंने ईशान किशन के चोटिल होने की वजह से एक्सपेरिमेंट किया और नेहल बढ़ेरा को रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कराई, लेकिन दोनों ही ओपनर बल्लेबाज फ्लॉप रहे. रोहित शर्मा ने जहां 8 रन बनाए तो वहीं बढ़ेरा ने 4 रनों का ही योगदान दिया. पिछले मैच के हीरो कैमरून ग्रीन भी आज सिर्फ 30 रन ही बना सके.

इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस को जीताने की भरपूर कोशिस की, लेकिन राशिद खान और मोहित शर्मा ने पूरा मैच ही पलट कर रख दिया. राशिद खान ने जहां तिलक वर्मा को क्लीन बोल्ड कर मुंबई की उम्मीद को तोड़ा वहीं मोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव समेत 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा मुंबई इंडियंस को भी आईपीएल 2023 से बाहर का रास्ता दिखा दिया. गुजरात टाइटंस ने ये मैच 62 रनों से जीता.

हार्दिक पंड्या की चलाकी में फंसी मुंबई इंडियंस

हार्दिक पंड्या ने आज अपने कप्तानी के जाल में रोहित शर्मा को भी झासा दे दिया. हार्दिक पंड्या ने मोहित शर्मा को बचाकर रखा और उन्हें 16वें ओवर में लेकर आए, जब तक मोहित शर्मा गेंदबाजी के लिए नहीं आए थे, तब तक मुंबई इंडियंस मैच में बनी हुई थी, लेकिन उसके बाद आते ही अपने तीसरी ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव को क्लीन बोल्ड किया और मैच गुजरात टाइटंस की झोली में डाल दिया.

ALSO READ: भाभी Anushka Sharma से भी ज्यादा खूबसूरत है Virat Kohli की बहन भावना कोहली, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी खा जाती हैं मात

मुंबई इंडियंस के खिलाफ आर या पार के मैच में हार्दिक पंड्या लेंगे बड़ा फैसला, टीम से करेंगे इन 2 फ्लॉप खिलाड़ियों की छुट्टी

GUJRAT TITANS PLAYING XI

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Gujrat Titans vs Mumbai Indians) के बीच आज शाम 7 बजे से आईपीएल (IPL 2023) का दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा. गुजरात (GT) के लिए सकारात्मक खबर यह है कि यह मैच उनके होम-ग्रांउड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस अहम मैच से पहले गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) दो अहम बदलाव कर सकती है. आइए इस लेख में बदलावों पर एक नजर डालते हैं.

कौन से दो बदलाव हो सकते हैं

पहला बदलाव सलामी बल्लेबाज को लेकर किया जाएगा. हैरान न होइए, बात शुभमन गिल को हटाने की नही हो रही है, बल्कि ऋद्धिमान साहा को हटाने की हो रही है. साहा ने जरूर इस टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन प्लेऑफ जैसे बड़े मैच का दबाव वह झेल नही पा रहे हैं. ऐसे में उनके जगह युवा बल्लेबाज केएस भरत को मौका दिया जा सकता है. वहीं दूसरा बदलाव हरफनमौला खिलाड़ी को लेकर होने वाला है.

गुजरात के टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंकाई आलराउंडर दासुन शनाका को पिछले दो मैचों में मौका दिया है, लेकिन वह बहुत बेहतर प्रदर्शन नही कर पा रहे हैं. उनके जगह पर वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ओडियन स्मिथ को सीजन में पहली बार खेलने को मौका मिल सकता है.

इन खिलाड़ियो पर होगी नजर

अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस को मुकाबला जीतना है, तो इन तीन खिलाड़ियों को हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे हैं अफगानी स्पिनर राशिद खान और तीसरे हैं मोहम्मद शमी. अगर यह तीन खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो फिर गुजरात टाइटंस का फाइनल में पहुंचना लाजिम सी बात हो जायेगी.

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान) , डेविड मिलर , राहुल तेवतिया , ओडियन स्मिथ, राशिद खान , मोहम्मद शमी , मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे और नूर अहमद

बेंच: केन विलियमसन , विजय शंकर , जोसुआ लिटिल , यश दयाल , अल्जारी जोसेफ, साईं सुदर्शन , केएस भरत, अभिनव मनोहर, जयंत यादव, मैथ्यू वेड, उर्विल पटेल, रविश्रीनिवासन साईं किशोर, दासुन शनाका, शिवम मावी  और पीजे सांगवान

ALSO READ: आर या पार के मैच में बदलेगी गुजरात टाइटंस की ओपनिंग जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत, मुंबई इंडियंस की ये होगी ओपनिंग जोड़ी

आर या पार के मैच में बदलेगी गुजरात टाइटंस की ओपनिंग जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत, मुंबई इंडियंस की ये होगी ओपनिंग जोड़ी

GUJRAT TITANS AND MUMBAI INDIANS OPENING PAIR

आज यानी 26 मई को गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग का दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल खेलेगी और हारने वाली टीम सीधे बाहर हो जाएगी. इस अहम मैच में दोनों टीमों की सलामी जोड़ी क्या हो सकती है, आइए इस लेख में जानते हैं.

क्या होगी गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी

सलामी बल्लेबाज के रूप में एक तरफ तो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल होंगे. शुभमन इस समय शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं और उनका जगह बदलना किसी भी हालत में गुजरात टाइटंस की टीम मैनेजमेंट नही चाहेगी, लेकिन दूसरी तरफ ऋद्धिमान साहा पिछले कुछ मैचों से आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे हैं, ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनके जगह पर किसी और बल्लेबाज को मौका देना चाहेगी.

टीम मैनेजमेंट के पास केएस भरत के रूप में एक विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है, जो युवा है और आक्रमक है. केएस भरत ने पिछले साल आरसीबी के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.

कैसी रहेगी मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी

सलामी बल्लेबाज के रूप में मुंबई इंडियंस कोई खास बदलाव नही करना चाहेगी. एक तरफ कप्तान रोहित शर्मा है जो ओपनिंग के अलावा कही और सेट ही नही हो पाते हैं.

वहीं दूसरी तरफ तेज शुरूआत के लिए मुंबई के टीम मैनेजमेंट को ईशान किशन को खिलाना ही होगा. ऐसे में हम मुंबई इंडियंस के सलामी जोड़ी में कोई खास बदलाव नही देख सकते हैं.

ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, केएस भरत, हार्दिक पांड्या (सी) , डेविड मिलर, राहुल तेवतिया , दासुन शानाका, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा , डीजी नालकंडे, नूर अहमद

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, सुर्यकुमार यादव, टिम डेविड , तिलक वर्मा , एच शौकीन , सी ग्रीन , पीयूष चावला, जेपी बेहरेनडॉर्फ , आकाश मंडवाल , क्रिस जॉर्डन

ALSO READ: IPL में 2 शतक के बाद सारा और शुभमन गिल का हुआ ब्रेकअप! एक दूसरे को किया अनफाॅलो, सारा तेंदुलकर के लिए उठाया ये कदम, जानिए

IPL में 2 शतक के बाद सारा और शुभमन गिल का हुआ ब्रेकअप! एक दूसरे को किया अनफाॅलो, सारा तेंदुलकर के लिए उठाया ये कदम, जानिए

न 6

भारत के प्रिंस के नाम से मशहूर बल्लेबाज शुभमन गिल इस समय शानदार फाॅर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल में ही आईपीएल मे लगातार दो शतक जड़े है. इससे पहले वह टेस्ट शतक और एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक जमा चुके थे. आईसीसी द्वारा जारी रैंकिंग में शुभमन गिल टाॅप भारतीय बल्लेबाज भी बन गए है. इस बीच शुभमन गिल के व्यक्तिगत जीवन से एक खबर बाहर आ रही है जो खूब सुर्खिया बटोर रही है.

शुभमन और सारा मैटर में नया क्या पता चला है

क्रिकेट और सिनेमा का साथ बहुत पुराना है. चाहे वह शर्मिला टैगोर और पटौदी साहब की बात हो या फिर केएल राहुल और आथिया शेट्टी की बात हो. ऐसे में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और शुभमन गिल का नाम मीडिया रिपोर्ट्स में खूब जोड़ा जा रहा है. कथित तौर पर उनको कई बार डिनर करते स्पाॅट किया गया है.

हालांकि किसी ने भी इस रिश्ते को स्वीकार नही किया है. शुभमन गिल ने एक साक्षात्कार में इस बात का जवाब जरूर देते हैं. वह बातचीत के दौरान उनसे उनके रिश्ते की सच्चाई को लेकर सवाल किया गया था, तब उन्होंने कहा, “सारा दा सारा सच बोल रेयान. शायद हां शायद नहीं.” इस साक्षात्कार के दौरान शुभमन ने यह बताया कि वह अपने रिश्ते को बाहर नही आने देना चाहते हैं.

क्या है नया ट्विस्ट

ताजा समाचार के अनुसार यह रिपोर्ट्स आ रही है कि शुभमन गिल और सारा अली ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफाॅलो कर लिया है. आप से बता दे कि इससे पहले शुभमन गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जोड़ा गया था. इस तरह की खबरों का कोई विशेष बेस नही होता है. शुभमन गिल, सारा तेंदुलकर और सारा अली खान तीनों में से किसी ने भी इस रिश्ते को ऑफिशियल तौर पर नही स्वीकार किया है.

ALSO READ:IPL 2023, GT vs MI: मुंबई और गुजरात के बीच मैच से पहले आई बड़ी खबर, क्या रद्द होगा मैच, बारिश डालेगी खलल? जानिए कैसा होगा मौसम