GUJRAT TITANS PLAYING XI

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस (Gujrat Titans vs Mumbai Indians) के बीच आज शाम 7 बजे से आईपीएल (IPL 2023) का दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा. गुजरात (GT) के लिए सकारात्मक खबर यह है कि यह मैच उनके होम-ग्रांउड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस अहम मैच से पहले गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) दो अहम बदलाव कर सकती है. आइए इस लेख में बदलावों पर एक नजर डालते हैं.

कौन से दो बदलाव हो सकते हैं

पहला बदलाव सलामी बल्लेबाज को लेकर किया जाएगा. हैरान न होइए, बात शुभमन गिल को हटाने की नही हो रही है, बल्कि ऋद्धिमान साहा को हटाने की हो रही है. साहा ने जरूर इस टूर्नामेंट में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं, लेकिन प्लेऑफ जैसे बड़े मैच का दबाव वह झेल नही पा रहे हैं. ऐसे में उनके जगह युवा बल्लेबाज केएस भरत को मौका दिया जा सकता है. वहीं दूसरा बदलाव हरफनमौला खिलाड़ी को लेकर होने वाला है.

गुजरात के टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंकाई आलराउंडर दासुन शनाका को पिछले दो मैचों में मौका दिया है, लेकिन वह बहुत बेहतर प्रदर्शन नही कर पा रहे हैं. उनके जगह पर वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ओडियन स्मिथ को सीजन में पहली बार खेलने को मौका मिल सकता है.

इन खिलाड़ियो पर होगी नजर

अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस को मुकाबला जीतना है, तो इन तीन खिलाड़ियों को हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

पहले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल दूसरे हैं अफगानी स्पिनर राशिद खान और तीसरे हैं मोहम्मद शमी. अगर यह तीन खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो फिर गुजरात टाइटंस का फाइनल में पहुंचना लाजिम सी बात हो जायेगी.

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान) , डेविड मिलर , राहुल तेवतिया , ओडियन स्मिथ, राशिद खान , मोहम्मद शमी , मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे और नूर अहमद

बेंच: केन विलियमसन , विजय शंकर , जोसुआ लिटिल , यश दयाल , अल्जारी जोसेफ, साईं सुदर्शन , केएस भरत, अभिनव मनोहर, जयंत यादव, मैथ्यू वेड, उर्विल पटेल, रविश्रीनिवासन साईं किशोर, दासुन शनाका, शिवम मावी  और पीजे सांगवान

ALSO READ: आर या पार के मैच में बदलेगी गुजरात टाइटंस की ओपनिंग जोड़ी, ये 2 खिलाड़ी करेंगे पारी की शुरुआत, मुंबई इंडियंस की ये होगी ओपनिंग जोड़ी

Published on May 26, 2023 11:17 am