ICC WTC TEAM INDIA TEST

7 जून से लंदन के ओवेल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। वह इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसको सुनकर ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरी तरीके से हिल जाएगी।

खिलाड़ियों ने पेश किया शानदार नमूना

दरअसल आईपीएल के बीच में ही टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘मेरा मानना है कि हमने इस चक्र में वास्तव में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली। हमारे सामने कई बार चुनौती पेश की गई और उससे पार पाने के लिए केवल कुछ खिलाड़ियों ने ही नहीं बल्कि सभी खिलाड़ियों ने शानदार जज्बा दिखाया।’

हमने पहले से ही शुरू कर दी थी इसकी तैयारियां

बता दें कि बीसीसीआई की वेबसाइट पर रोहित शर्मा का एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि,

‘साउथम्पटन में पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद हमने तुरंत ही एकजुट होकर अगले चक्र के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। यह दो साल का चक्र है और इस दौरान हमने काफी टेस्ट मैच खेले। इस चक्र में कई खिलाड़ी खेले। हर अवसर पर किसी खिलाड़ी ने जिम्मेदारी संभाली। हम उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे उन्होंने वैसा प्रदर्शन किया।’

तीन खिलाड़ियों के बिना उतरेगा भारत

दरअसल इस साल भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के बिना उतरेगा, जिस पर टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि,

‘कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम के लिए योगदान दिया। इनमें से कुछ खिलाड़ी अभी टीम का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि हम इस चक्र में योगदान देने वाले प्रत्येक खिलाड़ी के प्रयास को याद करें।’

अश्विन ने भी कहीं बड़ी बात

वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी इस पर अपनी राय रखी और कहा कि,

‘इसकी शुरुआत निश्चित तौर पर 2014 से हो गई थी। महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास ले लिया था और हम सभी खिलाड़ियों ने बहुत कम टेस्ट मैच खेले थे, हमें वहां से अपनी यात्रा शुरू करनी थी।’

उन्होंने कहा,

‘सीनियर खिलाड़ियों के बिना यह आसान काम नहीं था, लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि हमने जो अथक प्रयास किए, पिछले दोनों डब्ल्यूटीसी चक्र में हमें उसका फायदा मिला।’

Read More : IPL 2023: टीम इंडिया के इस क्रिकेटर के करियर पर लटकी तलवार, आईपीएल 2023 के बाद संन्यास ही है आखिरी रास्ता!

Published on May 26, 2023 11:42 am