Placeholder canvas

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने फिर उगला भारत के लिए जहर, कहा अगर बांग्लादेश ने भारत को हराया तो मै….

SHEHAR SHINWARI ON IND VS BAN

आज पुणे में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच हर मैच की तरह दोपहर 2 बजे शुरू होगा. भारत की टीम ने लगातार तीन जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से किया है. बांग्लादेश के खिलाफ भी भारत बड़ी जीत दर्ज कर एक बार फिर से प्वाइंट टेबल पर प्रथम स्थान पर विराजमान होना चाहेगा.

भारत और बांग्लादेश मैच पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों और पाकिस्तान की आवाम की भी नजर है. पाकिस्तानी फैंस पिछले शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में मिली पाकिस्तान की हार को पचा नहीं पा रहे हैं.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने कहा भारत हारा तो….

पाकिस्तान के कुछ लोगों में भारत के खिलाफ ऐसा जहर भरा है, जिसकी कोई तोड़ नहीं है. हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस सेहर शिनवारी नाम ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत को हराने की सूरत में बांग्लादेश के क्रिकेटर्स को एक गजब का ऑफर दिया है.

सेहर शिनवारी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (X) पर ट्वीट करते हुए लिखा,

‘इंशाअल्लाह मेरे बंगाली बंधू अगले मैच में हमारा बदला लेंगे. अगर उनकी टीम भारत को हराने में कामयाब रही तो मैं ढाका जाऊंगा और बंगाली लड़के के साथ फिश डिनर डेट पर जाऊंगी.’

बांग्लादेश पर हमेशा भारी पड़ा है भारत

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक आईसीसी विश्व कप में कुल 4 मैच खेले गये हैं. भारत और पाकिस्तान का सबसे पहली बार मुकाबला 2007 विश्व कप में हुआ था, जिसमे बांग्लादेश ने बड़ा उल्टफेर करते हुए भारत को हराकर आईसीसी विश्व कप से बाहर कर दिया था.

इस दौरान भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और जहीर खान जैसे दिग्गज खेल रहे थे.

उसके बाद भारत का आमना-सामना 3 बार और 2011, 2015 और 2019 में हुआ, जहां भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर अपने 2007 विश्व कप हार का बदला लिया था. इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान थे.

ALSO READ: भारतीय टीम पर बोझ बन गये हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा ऐसे ही देते रहे प्लेइंग 11 में मौका तो भारत को हरवा देंगे विश्व कप

भारतीय टीम पर बोझ बन गये हैं ये 3 भारतीय खिलाड़ी, रोहित शर्मा ऐसे ही देते रहे प्लेइंग 11 में मौका तो भारत को हरवा देंगे विश्व कप

SHARDUL THAKUR

वनडे विश्व कप 2023 में भारत ने लगातार तीन जीत हासिल कर टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से किया है. भारत आज अपना चौथा मुकाबला बांग्लादेश से पुणे में खेलेगी. भारत के तरफ से लगभग सभी खिलाड़ी अपना बेस्ट दे रहे हैं, लेकिन कुछ पक्ष ऐसे भी हैं, जिन पर भारत को काम करना है. इस लेख में हम ऐसे तीन खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं, जो अब तक विश्व कप भारत की कमज़ोर कड़ी साबित हो रहे हैं.

ईशान किशन

शुभमन गिल को डेंगू होने के वजह ईशान किशन को पहले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. ईशान किशन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शून्य रन बनाया.

उन्होंने पहले ही ओवर में गैर-जिम्मेदाराना शाॅट खेला और पवेलियन लौट गए. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने जरूर 47 रन बनाए, लेकिन वह यहां भी बहुत दबाव में दिख रहे थे.

हालांकि अब शुभमन गिल फिट होकर प्लेइंग इलेवन में आ गए हैं, लेकिन उनके गैरहाजिरी में ईशान किशन भारतीय प्लेइंग इलेवन की सबसे कमज़ोर कड़ी साबित हो सकते थे.

शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शामी के जगह मौका दे रही है. ठाकुर को अब तक विश्व कप के दो मैचों के प्लेइंग का हिस्सा बनाया गया है. अफगानिस्तान के खिलाफ में उन्होंने 1 विकेट लिया और पाकिस्तान के खिलाफ वह विकेटलेस रहे थे.

शार्दुल ठाकुर के गेंदबाजी में वह पैनापन नही दिख रहा है. ऐसे में शार्दुल ठाकुर को ज्यादा मौका देना भारत के लिए घातक साबित हो सकता है.

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने अफगानिस्तान के खिलाफ 9 ओवर की गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 76 रन खर्चे थे और उनको कोई सफलता भी नही मिली थी. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी सिर्फ एक ही विकेट चटकाया था.

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने दो विकेट लिए लेकिन शुरूआती ओवर में महंगे साबित रहे. कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने माना है कि सिराज के जगह मोहम्मद शामी को मौका दिया जा सकता है.

ALSO READ: आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए पक्की हुई इन 2 टीमों की जगह, पाकिस्तान समेत ये 4 टीमें हुईं बाहर

आईसीसी विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए पक्की हुई इन 2 टीमों की जगह, पाकिस्तान समेत ये 4 टीमें हुईं बाहर

ASHWIN ICC WORLD CUP 2023

वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर को शुरू हुआ था. इस महाकुंभ का फाइनल 19 अक्टूबर को खेला जाएगा. अब तक इस टूर्नामेंट में 16 मुक़ाबले खेले जा चुके हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने अब तक हुए मुकाबलों के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के नामों का ऐलान कर दिया है. आइए जानने की कोशिश करते हैं एक्सपर्ट्स के अनुसार कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.

भारत

मेजबान भारत इस वनडे विश्व कप से सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार भारत निश्चित रूप से सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगा.

भारत के लिए सबसे सकारात्मक खबर यह है कि उनके कप्तान रोहित शर्मा शानदार फाॅर्म में वापस लौट आए हैं. वही गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदो से आग उगल रहे हैं.

न्यूजीलैंड

भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम के रूप में सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स न्यूजीलैंड का नाम ले रहे हैं. न्यूजीलैंड ने अब तक खेले चार मुकाबलों में जीत हासिल किया है.

न्यूजीलैंड की टाॅप ऑर्डर शानदार प्रदर्शन कर रही है. मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई कर रहे हैं. केन विलियमसन की चोट जरूर न्यूजीलैंड के लिए चिंता का विषय है.

साउथ अफ्रीका

तीसरी टीम के रूप में सभी एक्सपर्ट्स साउथ अफ्रीका का नाम ले रहे हैं. साउथ अफ्रीका ने अब तक टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं, जिसमें उनको दो में जीत और एक में हार मिली है.

साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे सकारात्मक पहलू उनकी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करना है. हालांकि नीदरलैंड से हारकर अफ्रीका जरूर हतोत्साहित है.

इंग्लैंड

चौथी टीम के रूप में इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. हालाकि इंग्लैंड की शुरुआत साधारण रही है. इंग्लैंड ने अब तक तीन मैच खेले हैं, जिसमें उनको दो में हार मिली है.

इंग्लैंड को एक मैच में अफगानिस्तान ने भी हरा दिया है, लेकिन इंग्लैंड विश्व विजेता टीम है और जल्द ही वापसी कर सकती है.

ALSO READ: World Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान की हार से भारत को हुआ तगड़ा नुकसान, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया जख्म, पाकिस्तान का टूटा सेमीफाइनल खेलने का सपना

World Cup 2023 Points Table: अफगानिस्तान की हार से भारत को हुआ तगड़ा नुकसान, न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को दिया जख्म, पाकिस्तान का टूटा सेमीफाइनल खेलने का सपना

icc world cup 2023 point tables

अफगनिस्तान को न्यूजीलैंड ने आज 149 रनों के बड़े अंतर से हरा कर प्वाइंट टेबल पर शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी की थी. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए एमए चिदंबरम स्टेडियम पर 289 रन ठोक दिए. जवाब में अफगानिस्तानी बल्लेबाज

कुछ खास नही सके और 139 रन पर आलआउट हो गए. न्यूजीलैंड ने इस मैच को 149 रनों के बड़े अंतर से हराया जिससे न्यूजीलैंड का नेट रनरेट और भी बेहतर हो गया है.

न्यूजीलैंड ने भारत से शीर्ष स्थान छीना

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के मैच से पहले तीन लगातार मैच जीते थे. अब उनके खाते में चार जीत दर्ज हो गई है. इस तरह से न्यूजीलैंड 4 जीत और 8 अंक के साथ प्वाइंट टेबल पर शीर्ष पर बनी हुई है. इसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम है. भारत ने अब तक खेले तीन मैचों में जीत प्राप्त किया है.

भारत के पास 3 मैचो में 6 अंक है. आज भारत अपना चौथा मैच बांग्लादेश से पुणे में खेलेगा. भारत को अगर फिर से शीर्ष स्थान हासिल करना है तो उसे बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराना होगा.

कहां है पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान

तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी टीम मौजूद है. दक्षिण अफ्रीका ने अब तक खेले 3 मैच में दो जीत प्राप्त की है. जिससे उनके पास चार अंक है. चौथे स्थान पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान है. पाकिस्तान ने भी दक्षिण अफ्रीका की तरह 3 मैच में दो जीत हासिल की है.

पाकिस्तान अपना अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगा. पाकिस्तान को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बहुत जरूरी है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच जीते.

कहां है विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया

पांचवे, छठे और सातवें नम्बर पर इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें हैं. तीनों टीमों के पास 3 मुकाबलों में एक जीत और दो हार दर्ज है. कुछ ऐसा ही हाल नीदरलैंड का भी है, जिसने अपने अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को धोया था. अंतिम दो स्थान पर अफगानिस्तान और श्रीलंकाई टीम मौजूद है.

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 हुई लीक, इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 हुई लीक, इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

TEAM INDIA IND vs AUS

आज पुणे में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच हर मैच की तरह दोपहर 2 बजे शुरू होगा. भारत की टीम ने लगातार तीन जीत दर्ज कर इस टूर्नामेंट की शुरुआत शानदार तरीके से किया है. बांग्लादेश के खिलाफ भी भारत बड़ी जीत दर्ज कर एक बार फिर से प्वाइंट टेबल पर प्रथम स्थान पर विराजमान होना चाहेगा. इस लेख में हम बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली भारतीय प्लेइंग इलेवन पर बात करने वाले हैं.

कोहली, बुमराह और हार्दिक को दिया जाएगा आराम

हालांकि बांग्लादेश की टीम एक अच्छी टीम है लेकिन फिर भी हम उसे ए ग्रेड टीम नही मान सकते. आगे भारत को इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी मज़बूत टीम के साथ खेलना है.

इन मैचों में बेहतर प्रदर्शन और फिटनेस के लिए टीम मैनेजमेंट विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को आराम दिया जा सकता है. विराट के हटने से तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करने के लिए श्रेयस अय्यर आएंगे.

इन तीन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

तीन नम्बर पर श्रेयस अय्यर और चार नंबर पर केएल राहुल का खेलना तय रहेगा. इसके बाद एक बल्लेबाज के तौर पर मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को मौका देगी. सूर्यकुमार यादव का विश्व कप में यह डेब्यू मैच होगा. सूर्यकुमार यादव पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी भी होगी.

अगर वह सफल होते हैं तो आगे के मैचों में उनको मौका दिया जा सकता है. हार्दिक पंड्या के जगह पर कप्तान रोहित शर्मा रवि अश्विन को मौका दे सकते हैं.

अश्विन के पास अनुभव है और पुणे के पिच पर वह कारगर भी होंगे. जसप्रीत बुमराह को आराम देना बहुत ही जरूरी है. बुमराह भारत के सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी हैं. बुमराह को आराम देकर भारत मोहम्मद शमी को मौका देगी.

बांग्लादेश के खिलाफ संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा ( कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कोच ने कही दिल तोड़ने वाली बात, इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका

बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कोच ने कही दिल तोड़ने वाली बात, इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका

Paras mhambrey on shami

भारतीय क्रिकेट टीम को कल रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी विश्व कप 2023 के अपने चौथे मैच में बांग्लादेश से पुणे में भिड़ेगी. भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अपने मनोबल को और बढ़ाना चाहेगी. भारतीय टीम ने अब तक पिछले अपने तीनों मैचों में एकतरफा तरह से जीत हासिल की है.

अब कल होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा भारतीय टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी. ऐसे में पारस म्हाम्ब्रे के इस बयान से साफ है कि बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और सूर्यकुमार यादव को मौका नहीं मिलेगा.

इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा प्लेइंग 11 में मौका

भारतीय कोच पारस म्हाम्ब्रे ने कहा कि

“टीम ने सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए शमी, सूर्यकुमार और रविचंद्रन अश्विन जैसे क्षमता वाले खिलाड़ियों को Playing 11 से बाहर करने का कड़ा फैसला लिया है.”

कोच ने आगे कहा कि

‘शुरुआत (जीत की लय) को बरकरार रखना जरूरी है. अभी तक हमारे नजरिए से बदलाव की कोई चर्चा नहीं हुई है. हम इस लय को अगले मैच में भी बरकरार रखना चाहते हैं.’

कोच ने बताया क्यों नहीं मिल रहा अश्विन को मौका

पारस म्हाम्ब्रे ने कहा,

‘इमानदारी से कहूं तो यह आसान नहीं है, लेकिन हम सभी खिलाड़ियों से बात करते हैं. जब भी हम टीम का चयन करते हैं तो यह संदेश साफ होता है कि हम पिच को ध्यान में रखते हुए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करते हैं. ऐसे में कई बार आप टीम से बाहर हो सकते हैं. अश्विन की तरह का गेंदबाज भी टीम से बाहर है और मेरा मानना है कि इसे लेकर उससे हमारी बातचीत बिलकुल स्पष्ट रही है.’

ALSO READ: “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे…” भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद तमतमाया पाकिस्तान ICC के पास पहुंच कर दी ये शिकायत

“खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे…” भारत से मिली शर्मनाक हार के बाद तमतमाया पाकिस्तान ICC के पास पहुंच कर दी ये शिकायत

PAKISTAN CRICKET TEAM

धुरंधर बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत ने मात दी. अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अपनी  एक शिकायत लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पास पहुंचा है.

भारत से हार के बाद पाकिस्तान हुआ नाराज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अहमदाबाद में वनडे वर्ल्ड कप मैच के दौरान दर्शकों के ‘अनुचित व्यवहार’ के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में शिकायत दर्ज की है.

भारत के खिलाफ खेले गए इस मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी. पीसीबी ने वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी पत्रकारों और प्रशंसकों को वीजा नहीं मिलने को लेकर भी विरोध दर्ज किया है.

पाकिस्तान ने दर्ज कराई अपनी शिकायत

पीसीबी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया,

‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति नहीं होने पर आईसीसी के पास औपचारिक विरोध दर्ज किया है. पीसीबी ने इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तानी टीम को निशाना बनाकर किए गए ‘अनुचित व्यवहार’ को लेकर भी शिकायत दर्ज कराई है.’

बैंगलोर में पिच देखकर डरी हुई है पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप में अपने अगले मैच के लिए अब बैंगलोर पहुंच गई है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. पाकिस्तान ने अभी तक 3 में से 2 मैच जीते हैं जबकि पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम को केवल 1 मैच में जीत मिली है.

ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ में अपने पिछले मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से मात दी. हालांकि पाकिस्तान की पूरी टीम बैंगलोर की पिच देखकर काफी डरी हुई है.

ALSO READ: अफगानिस्तान की 149 रनों की हार भारत को पड़ी महंगी, न्यूजीलैंड ने एकतरफा जीत के साथ अफगानिस्तान के साथ भारत को भी दिया जख्म

“वो दुनिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी है” विराट कोहली ने बांग्लादेश के इस खिलाड़ी के तारीफों के बांधे पूल

VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA ICC WC 23

आईसीसी विश्व कप 2023 में कल भारतीय टीम का सामना पुणे में बांग्लादेश की टीम के साथ होगा. भारतीय टीम को एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वहीं अगर विश्व कप 2023 की बात करें तो भारतीय टीम ने अब तक खेले गये 3 मैचों में हर टीम को शिकस्त दी है.

भारतीय टीम अभी भी पॉइंट टेबल के टॉप पर बनी हुई है. वहीं बांग्लादेश को अपने पिछले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में जीत की दावेदार मानी जा रही है. इसके साथ ही एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अजेय रही थी, लेकिन बांग्लादेश ने भारत को मात दिया था.

इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने बांग्लादेश के एक खिलाड़ी को खतरनाक बल्लेबाज बताया है. आइये जानते हैं दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने इस मामले में और क्या कहा है.

विराट कोहली ने इस बांग्लादेशी बल्लेबाज को बताया खतरनाक

विराट कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के खिलाफ सतर्क रहना होगा. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा,

‘पिछले कुछ वर्षों में मैंने उनके (शाकिब अल हसन) खिलाफ काफी खेला है. शाकिब अल हसन के पास अद्भुत नियंत्रण है. वह बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं. वह नई गेंद से भी बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं. वह बल्लेबाज को फंसाने के लिए जाने जाते हैं और काफी किफायती  रहते हैं.’

इंग्लैंड-अफगानिस्तान और अफ्रीका-नीदरलैंड मैच में उल्टफेर के बाद कही ये बात

विराट कोहली ने कहा आईसीसी विश्व कप में कोई भी टीम बड़ी टीम नहीं होती है. विराट कोहली ने कहा कि

‘कोई बड़ी टीम’ नहीं है और इस टूर्नामेंट में जब लोग सिर्फ अधिक सफल टीमों की बात करते हैं, तो उलटफेर की संभावना अधिक होती है.’

बांग्लादेश ने भी किया था 2007 में भारत के साथ उल्टफेर

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा,

‘वर्ल्ड कप में कोई बड़ी टीमें नहीं हैं. जब भी आप केवल अधिक सफल टीमों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करते हैं, तो निराशा होती है.’

भारत 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो चुका है. टीम इसके बाद हालांकि लगातार तीन बार इस टीम पर दबदबा बनाने में सफल रही है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कोहली की बातों से सहमति जताते हुए कहा,

‘इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ आपको अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होता है. आप अगर ऐसा करने में नाकाम रहे तो ये गेंदबाज आप पर दबाव बना लेंगे और आउट होने की संभावना बढ़ जाएगी.’

वहीं शाकिब अल हसन ने भी विराट कोहली की तारीफ़ कही और कहा कि विराट कोहली मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.

शाकिब अल हसन ने कहा,

‘वह (कोहली) विशेष बल्लेबाज है. मौजूदा समय में शायद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज. मैं भाग्यशाली हूं कि उसे पांच बार आउट कर पाया हूं. जाहिर है कि कोहली का विकेट मिलने से काफी खुशी होती है.’

ALSO READ: ‘उन्हें कुछ नहीं पता है…’ डेविड वॉर्नर ने अंपायर पर लगाया गंभीर आरोप, ICC लगा सकती है बैन, लौट सकते हैं स्वदेश

रिकी पोंटिंग ने की वर्ल्ड कप के बीच भविष्यवाणी, कहा ये टीम हर हाल में इस साल बनेगी आईसीसी विश्व कप 2023 की विजेता

ricky ponting

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अपने बेहतरीन फॉर्म से गुजर रही है. भारतीय टीम ने अब तक आईसीसी विश्व कप 2023 के अपने 3 मैचों में लगातार जीत हासिल की है. भारत ने अपने पहले ही मैच में 5 बार की विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दिया. वहीं दूसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हराया. इसके बाद भारत ने तीसरे मैच में अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को शिकस्त देकर पॉइंट टेबल के टॉप पर कब्जा कर लिया है.

रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा के तारीफों के बांधे पूल

रिकी पोंटिंग ने आईसीसी के शो में रोहित शर्मा की तारीफ़ करते हुए कहा,

‘वह बिल्कुल बेपरवाह है, चिंतारहित. वह विचलित नहीं होता. उसके खेल में भी यह दिखता है. वह शानदार बल्लेबाज है और मैदान के भीतर तथा बाहर भी निश्चिंत सा दिखता है.’

वहीं रिकी पोंटिंग आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम को सबसे बड़ा दावेदार माना है. रिकी पोंटिंग का मानना है कि भारत को भारत में हराना सबसे मुश्किल काम है.

ये टीम बनेगी विश्व कप 2023 की विजेता

रिकी पोंटिंग ने कहा

‘विराट काफी जज्बाती खिलाड़ी है. वह प्रशंसकों की सुनता है और उन्हें जवाब भी देता है. उसके जैसे व्यक्ति के लिए यह काम थोड़ा कठिन होता.’

रिकी पोंटिंग ने कहा

‘रोहित शर्मा को कठिनाई नहीं होगी. वह शानदार खिलाड़ी है और कप्तानी भी बहुत अच्छे से कर रहा है.’

रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा की तारीफ़ में आगे कहा,

‘यह नहीं कह सकते कि भारत पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं होगा. जरूर होगा लेकिन रोहित इससे निपट सकता है. भारत के पास बहुत प्रतिभाशाली टीम है. उनकी तेज गेंदबाजी, स्पिन, शीर्षक्रम, मध्यक्रम सब कुछ उम्दा है, उन्हें हराना बहुत कठिन होगा.’

ALSO READ: पाकिस्तान टीम पर भारत में टूटा दुखो का पहाड़, एक साथ 5 खिलाड़ी हुए बीमार, बाबर आजम के लिए प्लेइंग 11 बनाना भी मुश्किल

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले ये खिलाड़ी हुआ भारतीय टीम से बाहर, बड़े बदलाव के साथ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा!

TEAM INDIA WORLD CUP 2023 SQUAD

भारत और बांग्लादेश की टीमें कल पुणे में आमने-सामने होंगी. भारतीय टीम हर हाल में बांग्लादेश को एशिया कप 2023 में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. गौरतलब है कि बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अपने मजबूती के साथ नही उतरी थी. ऐसे में भारत को बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

बांग्लादेश की टीम से शाकिब अल हसन समेत कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियों में अनुभव की कमी की वजह से ये टीम आईसीसी विश्व कप 2023 की कमजोर टीम मानी जा रही है. पिछले 2 मैचों में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा है.

बांग्लादेश के खिलाफ मजबूती से उतरेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम इस बार बांग्लादेश के खिलाफ मजबूती से उतरेगी. ऐसे में पारी की शुरुआत एक बार फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल करते नजर आयेंगे.

वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर जैसा खतरनाक बल्लेबाज नजर आएगा. इसके अलावा नंबर 5 पर केएल राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नजर आयेंगे.

इनके अलावा हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा बतौर आलराउंडर खेलते नजर आयेंगे. इन खिलाड़ियों के अलावा बतौर स्पिनर टीम में कुलदीप यादव नजर आयेंगे.

मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी

भारतीय टीम में बतौर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नजर आयेंगे. मोहम्मद सिराज को अब तक खेले गये 2 मैचों में भारतीय टीम में जगह नही मिली है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी की वापसी हो सकती है. मोहम्मद शमी की वापसी से भारतीय टीम पहले से ज्यादा मजबूत नजर आएगी.

बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी.

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ इस खिलाड़ी की एंट्री से दोगुनी होगी भारतीय टीम की ताकत, अकेले दम पर जीता देगा भारत को मुकाबला!