Placeholder canvas

“वो दुनिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी है” विराट कोहली ने बांग्लादेश के इस खिलाड़ी के तारीफों के बांधे पूल

आईसीसी विश्व कप 2023 में कल भारतीय टीम का सामना पुणे में बांग्लादेश की टीम के साथ होगा. भारतीय टीम को एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वहीं अगर विश्व कप 2023 की बात करें तो भारतीय टीम ने अब तक खेले गये 3 मैचों में हर टीम को शिकस्त दी है.

भारतीय टीम अभी भी पॉइंट टेबल के टॉप पर बनी हुई है. वहीं बांग्लादेश को अपने पिछले 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में भारतीय टीम इस मैच में जीत की दावेदार मानी जा रही है. इसके साथ ही एशिया कप 2023 में भारतीय टीम अजेय रही थी, लेकिन बांग्लादेश ने भारत को मात दिया था.

इसी बीच भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने बांग्लादेश के एक खिलाड़ी को खतरनाक बल्लेबाज बताया है. आइये जानते हैं दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने इस मामले में और क्या कहा है.

विराट कोहली ने इस बांग्लादेशी बल्लेबाज को बताया खतरनाक

विराट कोहली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा कि भारतीय टीम को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के खिलाफ सतर्क रहना होगा. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने कहा,

‘पिछले कुछ वर्षों में मैंने उनके (शाकिब अल हसन) खिलाफ काफी खेला है. शाकिब अल हसन के पास अद्भुत नियंत्रण है. वह बहुत अनुभवी गेंदबाज हैं. वह नई गेंद से भी बहुत अच्छी गेंदबाजी करते हैं. वह बल्लेबाज को फंसाने के लिए जाने जाते हैं और काफी किफायती  रहते हैं.’

इंग्लैंड-अफगानिस्तान और अफ्रीका-नीदरलैंड मैच में उल्टफेर के बाद कही ये बात

विराट कोहली ने कहा आईसीसी विश्व कप में कोई भी टीम बड़ी टीम नहीं होती है. विराट कोहली ने कहा कि

‘कोई बड़ी टीम’ नहीं है और इस टूर्नामेंट में जब लोग सिर्फ अधिक सफल टीमों की बात करते हैं, तो उलटफेर की संभावना अधिक होती है.’

बांग्लादेश ने भी किया था 2007 में भारत के साथ उल्टफेर

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा,

‘वर्ल्ड कप में कोई बड़ी टीमें नहीं हैं. जब भी आप केवल अधिक सफल टीमों पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करते हैं, तो निराशा होती है.’

भारत 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर का शिकार हो चुका है. टीम इसके बाद हालांकि लगातार तीन बार इस टीम पर दबदबा बनाने में सफल रही है. भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कोहली की बातों से सहमति जताते हुए कहा,

‘इस तरह के गेंदबाज के खिलाफ आपको अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होता है. आप अगर ऐसा करने में नाकाम रहे तो ये गेंदबाज आप पर दबाव बना लेंगे और आउट होने की संभावना बढ़ जाएगी.’

वहीं शाकिब अल हसन ने भी विराट कोहली की तारीफ़ कही और कहा कि विराट कोहली मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं.

शाकिब अल हसन ने कहा,

‘वह (कोहली) विशेष बल्लेबाज है. मौजूदा समय में शायद सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज. मैं भाग्यशाली हूं कि उसे पांच बार आउट कर पाया हूं. जाहिर है कि कोहली का विकेट मिलने से काफी खुशी होती है.’

ALSO READ: ‘उन्हें कुछ नहीं पता है…’ डेविड वॉर्नर ने अंपायर पर लगाया गंभीर आरोप, ICC लगा सकती है बैन, लौट सकते हैं स्वदेश