Placeholder canvas

‘अब तो आदत सी हो गई है..’ वनडे विश्व कप स्क्वॉड में ड्रॉप किए जाने पर छलका युजवेंद्र चहल का दर्द!

yuzvendra chahal TEAM INDIA

भारतीय टीम (Indian Team) वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी के लिए तैयार है। 5 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को करेगी। इसी महीने की 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम (Indian Team) में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया। युवा खिलाड़ी एशिया कप के भारत बनाम बांग्लादेश मैच में चोटिल हो गए थे।

इस वजह से वह फाइनल का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। अब उनकी जगह अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया गया है। हैरानी की बात ये है कि युजवेंद्र चहल को टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

चहल को नहीं मिला विश्व कप स्क्वॉड में मौका

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम में तीन स्पिनरों को मौका मिला है। इनमें रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव शामिल हैं। तीनों गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। विश्व कप स्क्वॉड में जगह ना मिलने पर अब युजवेंद्र चहल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा ना बनाए जाने पर अफसोस जताया है।

युजवेंद्र चहल ने कहा कि,

“मैं समझ सकता हूं कि ये विश्व कप है और केवल 15 खिलाड़ी ही स्क्वॉड का हिस्सा हो सकते हैं। जहां आप 17-18 खिलाड़ियों को नहीं ले जा सकते हैं। मुझे भी बुरा लगता है लेकिन अब जिंदगी में मेरा मोटो आगे बढ़ना है। मैं अब इसका आदी हो गया हूं। अब तीन विश्व कप हो गए हैं।”

टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं युजवेंद्र चहल

लेग स्पिनर ने भारतीय टीम (Indian Team) के लिए अब तक अपने करियर में 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 121 विकेट और 96 विकेट हासिल किए हैं।

33 वर्षीय खिलाड़ी ने अब तक रेड बॉल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। अब युजवेंद्र चहल ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है।

युजवेंद्र चहल ने आगे कहा कि,

“मैं इसलिए यहां (केंट) आया हूं। क्योंकि मैं किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मुझे रेड बॉल क्रिकेट खेलने का मौका मिल रहा है। मैं भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहता हूं। मेरे लिए ये अच्छा अनुभव है। मैं फर्स्ट डिवीजन काउंटी खेल रहा हूं।”

ALSO READ: IND vs AUS: विश्व कप के पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 तय! इन 2 खिलाड़ियों की वजह से परेशान हैं कप्तान रोहित शर्मा

IND vs AUS: विश्व कप के पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11 तय! इन 2 खिलाड़ियों की वजह से परेशान हैं कप्तान रोहित शर्मा

ASIA CUP TEAM INDIA BCCI AXAR PATEL

भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2023 की मेजबानी के लिए तैयार है। 5 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को करेगी। इसी महीने की 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

वनडे विश्व कप 2023 के तहत भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। ये मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। यहां की पिच स्पिनर्स के लिए फायदेमंद होती है। पिछली बार जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी तब एक मुकाबला यहां खेला गया था।

मार्च में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने भारतीय टीम के टॉप-ऑर्डर की बखिया उधेड़ दी थी। गेंदबजों ने कुल 6 विकेट हासिल किए थे। ऐसे में दोनों टीमें स्पिनर्स के साथ उतरेंगी।

टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर तय

बात करें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की तो भारत के टॉप 5 बैटर्स तैयार हैं। रोहित और गिल सलामी बल्लेबाजी करेंगे और भारत को अच्छी शुरुआत दिलाएंगे। नंबर तीन पर विराट कोहली का उतरना तय है। किंग कोहली इस टूर्नामेंट में आक्रामक पारियां खेलते नज़र आएंगे। नंबर चार पर श्रेयस अय्यर  उतरेंगे। वहीं, केएल राहुल पांचवें नंबर पर बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज उतरेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। ये अश्विन का होमग्राउंड है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के ओपनिंग मैच में उनके खेलने की संभावना प्रबल है। ऐसे में कुलदीप यादव को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि रवींद्र जडेजा को कप्तान चाहकर भी बाहर नहीं निकाल सकते हैं।

दरअसल, जडेजा गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में टीम के लिए बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से विरोधियों के लिए काल बने हुए हैं। ऐसे में कुलदीप यादव का भारत की प्लेइंग 11 से पत्ता कटना तय माना जा रहा है।

2 खिलाड़ियों को लेकर फंस रहा पेंच

भारतीय टीम के पास अब तक कोई भी ऑफ स्पिनर नहीं था, लेकिन अश्विन की वापसी ने टीम इंडिया की ये कमी पूरी कर दी है। अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए काल साबित होंगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी के रुप में दो बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं। ऐसे में अश्विन इन दोनों खिलाड़ियों के लिए मुसीबत बन सकते हैं।

वनडे विश्व कप के तहत खेले जाने वाले पहले मैच में भारतीय टीम के पास तीन स्पिनरों के साथ उतरने का भी ऑप्शन है। ऐसे में टीम को दो तेज गेंदबाज प्लेइंग 11 में शामिल करने होंगे।

ये मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह होंगे। वहीं, तीसरे गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पांड्या अदा कर सकते हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से विरोधियों के लिए काल साबित हो रहे हैं।

ALSO READ: ‘अब तो हारने की आदत सी हो गई है…’ अपने ही टीम पर भड़के पाकिस्तानी कप्तान, विश्व कप से पहले अपनी टीम को लगाई फटकार

सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि इस टीम को बताया वनडे विश्व कप 2023 का प्रबल दावेदार

sunil gavaskar on world cup 2023

वनडे विश्व कप 2023 का आगाज वॉर्म-अप मैचों के साथ हो गया है। इस टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज मैच 5 अक्टूबर से शुरु होंगे। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का जबरदस्त मुकाबला खेला जाएगा।

दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस बीच क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने वनडे विश्व कप 2023 की विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी करना शुरु कर दिया है।

सुनील गावस्कर ने की इस टीम की तारीफ

इस लिस्ट में एक नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी जुड़ गया है। उन्होंने भारत या ऑस्ट्रेलिया को नहीं बल्कि इंग्लैंड की टीम को आगामी टूर्नामेंट के टाइटल का विजेता माना है। पूर्व दिग्गज ने इस टीम को अपनी फेवरेट टीम करार दिया है। उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड इस बार टाइटल डिफेंड करने में कामयाब होगी।

गावस्कर ने जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है।

लिटिल मास्टर ने कहा कि,

“मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड, जिस तरह की प्रतिभा उनके पास है, शीर्ष क्रम में, बल्लेबाजी क्रम में, उनके पास दो या तीन विश्व स्तरीय ऑलराउंडर हैं जो दोनों बल्ले और गेंद से खेल को बदल सकते हैं। उनके पास एक बहुत अच्छी गेंदबाजी लाइन-अप, एक अनुभवी गेंदबाजी लाइन-अप भी है।”

पठान ने किया टीम इंडिया का समर्थन

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने टीम इंडिया का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि वनडे विश्व कप 2023 के सभी मानकों पर खरा उतर रही है।

पठान ने कहा कि,

“मैं यह देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि भारत कैसा प्रदर्शन करता है और मुझे सच में लगता है कि वे पसंदीदा में से एक हैं, निश्चित रूप से क्योंकि पिछली कुछ सीरीज, जैसे एशिया कप और जिस तरह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू परिस्थितियों में भी खेला। मैं मुझे लगता है कि वे सभी बॉक्स निशान लगा रहे हैं।”

ALSO READ: ICC WORLD CUP 2023: ‘अब आदत हो गयी है..’, विश्वकप से बाहर होने पर छलका युजवेंद्र चहल का दर्द, कहा- इसलिए भारत छोड़ा

विराट कोहली नहीं इस खिलाड़ी को युवराज सिंह मानते हैं बेस्ट प्लेयर, बोले- ‘वो बहुत मेहनत करता है…’

yuvraj singh predict world cup 2023 winners

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियों में जुटी है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। फिलहाल सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में अपनी ताकत आज़मा रही हैं। भारत की अगुवाई में ये टूर्नामेंट साल 2011 के बाद हो रहा है। माना जा रहा है कि  टीम इंडिया (Team India) इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए अजित अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड में विस्फोटक खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांडया, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी प्लेयर्स शामिल हैं। वहीं, शुभमन गिल, ईशान किशन, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे युवा खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा बनाए गए हैं। इन प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया में जगह हासिल की है।

‘वो इस युग का टॉप बल्लेबाज है..’

इस बीच पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है। उन्होंने इस युवा बल्लेबाज को इस युग का बेस्ट प्लेयर करार दिया है। उन्होंने बताया कि गिल 19-20 साल की उम्र से कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

युवी ने कहा कि,

“शुभमन गिल में इस पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की क्षमता है। लड़का कड़ी मेहनत करता है। 19-20 साल की उम्र से ही उनका रवैया हमेशा ऐसा ही रहा है। वह बचपन से ही एक सामान्य व्यक्ति की तुलना में चार गुना अधिक मेहनत करते आ रहे हैं। मैंने उनके साथ जो भी काम किया है, वह इस युग के खिलाड़ी हो सकते हैं।”

गिल ने बनाए वनडे में सर्वाधिक रन

24 वर्षीय धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हैं। वनडे फॉर्मेट में वह इस साल सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने विरोधियों के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है।

युवराज ने आगे कहा,

 “उन्होंने (गिल) एक टेस्ट मैच में 91 रन बनाए थे, जिसे भारत ने जीता था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के अपने पहले दौरे पर भी दो अर्धशतक बनाए, जो मुझे नहीं पता कि कितने खिलाड़ियों ने किया है। मुझे यकीन है कि वह ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ इंग्लैंड में भी रन बनाएंगे।”

ALSO READ: ICC WOLRD CUP 2023: डेल स्टेन ने बताया 5 पेसर गेंदबाज के नाम जो विश्वकप में मचाएंगे तबाही, इस भारतीय को बताया सबसे खतरनाक

‘धोनी तो ऐसा खिलाड़ी है जो…’विश्व कप से पहले गौतम गंभीर के बदले सुर, पूर्व भारतीय कप्तान के लिए ये क्या बोल गये गंभीर

gautam gambhir ms dhoni 1

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनिया के सफलतम कप्तानों में शुमार है। उन्होंने भारतीय टीम को तीन बार आईसीसी की ट्रॉफी जितवाई। धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

रोहित शर्मा दिलाएंगे भारत को खिताब

धोनी के बाद टीम की कमान धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को मिली। उनके नेतृत्व में भले ही टीम इंडिया ने कोई भी खिताब नहीं जीता लेकिन भारतीय क्रिकेट ने कोहली की अगुवाई में तमाम ऊचाइंयों को छुआ।

धाकड़ बल्लेबाज के बाद रोहित शर्मा अब टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे हैं। माना जा रहा है कि हिटमैन भारत को वनडे विश्व कप 2023 का खिताब जिताकर 10 साल से पड़े आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होंगे।

गौतम गंभीर के बदले सुर

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि भारत ने 2007 का विश्व कप धोनी की वजह से नहीं बल्कि युवराज सिंह की वजह से जीता था। लेकिन अब गंभीर के सुर बदल गए हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान धोनी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि धोनी की कोई भी बराबरी नहीं कर सकता।

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि,

“भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी की कप्तानी की बराबरी कोई नहीं कर सकता, कई कप्तान आए हैं और कई कप्तान आएंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई उनकी कप्तानी की बराबरी कोई भी कर सकता है। जिस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में 3 आईसीसी ट्रॉफी जीतीं हो। मुझे नहीं लगता कि इससे बड़ी चीज कुछ हो सकती है।”

गौतम गंभीर का करियर

गौरतलब है कि पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भारत के लिए कुल 242 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इनकी 283 पारियों में उन्होंने 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में गंभीर ने 4154 रन, वनडे में 5238 और टी20 क्रिकेट में 932 रन बनाए हैं।

ALSO READ:हार्दिक पंड्या या जसप्रीत बुमराह नहीं ये खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का कप्तान, वनडे विश्व कप 2023 के बाद संभालेगा कमान

हार्दिक पंड्या या जसप्रीत बुमराह नहीं ये खिलाड़ी बनेगा भारतीय टीम का कप्तान, वनडे विश्व कप 2023 के बाद संभालेगा कमान

ROHIT SHARMA TEAM INDIA MOHAMMED SIRAJ

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब 4 दिन का वक्त बचा है। 5 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। भारतीय टीम आगामी विश्व कप की मेजबानी करेगी और अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। वहीं, 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व कप का हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के वॉर्म-अप मैच खेले जा रहे हैं। आज भारत और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। वनडे विश्व कप में पहली बार रोहित शर्मा बतौर कप्तान खेलते नज़र आएंगे। उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में टीम इंडिया 10 साल से पड़े आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।

रोहित शर्मा के बाद कौन संभालेगा कप्तानी?

माना जा रहा है कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हिटमैन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

इसकी वजह उनकी तेजी से बढ़ती उम्र और फिटनेस है। अब सवाल ये उठता है कि रोहित शर्मा के बाद किस खिलाड़ी को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाएगी।

इस लिस्ट में हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह का नाम टॉप पर शामिल है। दोनों खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और विरोधी टीमों के लिए काल बने हुए हैं। हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल चुके हैं।

हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह से ये खिलाड़ी छीन सकता है मौका

वहीं, इस लिस्ट में एक और नाम अब शामिल हो गया है। ये खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की रेस में पीछे छोड़ सकता है। हम जिस प्लेयर की यहां बात कर रहे हैं उसका नाम केएल राहुल है। धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ने हाल ही में टीम इंडिया में वापसी की है।

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई है। केएल राहुल के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में जोरदार जीत हासिल की।

ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा के कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) केएल राहुल को बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकता है।

ALSO READ: युसूफ पठान ने चुनी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें, एशिया की इन 2 टीमों को दी जगह

युसूफ पठान ने चुनी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमें, एशिया की इन 2 टीमों को दी जगह

YUSUF PATHAN WORLD CUP 2023

टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। फिलहाल सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में व्यस्त हैं। ये मुकाबले बैंगलोर, गुवाहटी और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। उम्मीद है कि भारत इस बार घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब हासिल करने में कामयाब होगा।

इन 4 टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना तय

इस बीच पूर्व भारतीय स्टार ऑलराउंडर युसूफ पठान ने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का चुनाव किया है। उन्होंने भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का नाम लिया है। युसूफ पठान ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर बताया है कि आगामी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में इन चार टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

युसूफ पठान ने लिखा कि,

“इस विश्व कप को करीब से देख रहा हूं और हमारी #TeamIndia 🇮🇳 का हर तरह से समर्थन कर रहा हूं! सेमीफाइनल के लिए मेरी शीर्ष चार पसंद भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान हैं। आगे कुछ रोमांचक क्रिकेट है!”

इरफान पठान ने भी चुनी सेमीफाइनलिस्ट टीमें

मालूम हो कि आईसीसी की रैंकिंग में टीम इंडिया टॉप पर पहुंच गई है। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से वनडे सीरीज पर कब्जा जमाया था। वहीं, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा गत चैंपियन 5वें नंबर पर काबिज है।

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान का मानना है कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही ढेर हो जाएगी। उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को चुना है।

ऑस्ट्रेलिया ने जीते सर्वाधिक खिताब

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किए हैं। दूसरे नंबर पर भारत और वेस्टइंडीज का नाम संयुक्त रुप से शामिल है। दोनों टीमें दो-दो बार विश्व विजेता बन चुकी हैं।

इसके बाद इंग्लैंड, पाकिस्तान और  श्रीलंका का नाम आता है जिन्होंने 1-1 बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है। अब देखना ये होगा कि इस बार वनडे विश्व कप 2023 का खिताब कौन  सी टीम अपने नाम करने में कामयाब होती है।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: रविचन्द्रन अश्विन से ऑस्ट्रेलिया खौफ में, मदद के लिए ‘डुप्लीकेट’ को भेजा बुलावा, ऑफर पर मिला दो टूक जवाब

ODI World Cup 2023: रविचन्द्रन अश्विन से ऑस्ट्रेलिया खौफ में, मदद के लिए ‘डुप्लीकेट’ को भेजा बुलावा, ऑफर पर मिला दो टूक जवाब

MAHESH PITHIYA TEAM INDIA

टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। फिलहाल सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में व्यस्त हैं। ये मुकाबले बैंगलोर, गुवाहटी और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। उम्मीद है कि भारत इस बार घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब हासिल करने में कामयाब होगा।

टीम इंडिया में हुई इस घातक स्पिनर की एंट्री

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है। दरअसल, स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वह एशिया कप में खेले गए भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में चोटिल हो गए थे। यही वजह थी कि वह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भी नज़र नहीं आए थे।

अक्षर पटेल की जगह बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया में शामिल किया है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में लगभग 18 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की थी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अश्विन को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था।

इस दौरान शुरुआती दो मुकाबलों में स्टार स्पिनर ने घातक प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से 4 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के दमपर अश्विन ने वनडे विश्व कप स्क्वॉड में जगह बना ली है।

अश्विन के खौफ में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगाया इस खिलाड़ी को फोन

हैरानी की बात ये है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिमाग में अश्विन का ऐसा खौफ बैठ गया है कि अब टीम मैनेजमेंट ने एक भारतीय गेंदबाज को मदद के लिए प्रस्ताव भेज दिया। इस स्पिनर का नाम महेश पीठिया है।

बड़ौदा के इस स्पिनर ने इस साल के शुरुआत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए नेट्स में गेंदबाजी की थी।

पीठिया का एक्शन अश्विन से काफी मिलता-जुलता है। ऐसे में अश्विन से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से उन्हें प्रस्ताव भेजा गया था। लेकिन महेश पीठिया ने अपने अन्य प्लान्स की वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया।

महेश पीठिया ने कहा कि,

“यह निश्चित रूप से एक रोमांचक प्रस्ताव था, लेकिन फिर, मैं अगले महीने से शुरू होने वाले घरेलू सीज़न के लिए बड़ौदा सेट-अप का भी हिस्सा हूं। इसलिए, मैंने इसके बारे में सोचा, हमारे कोच से बात की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को सूचित किया कि इस बार मेरे लिए कैंप में शामिल होना संभव नहीं होगा।”

ODI World Cup 2023 के लिए दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड ने इस वजह से नहीं दिया था बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स का नाम वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

ODI World Cup 2023: भारत के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड ने इस वजह से नहीं दिया था बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स का नाम वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

CHRIS WOKES AND BEN STOKES

टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। फिलहाल सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में व्यस्त हैं। ये मुकाबले बैंगलोर, गुवाहटी और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। उम्मीद है कि भारत इस बार घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर खिताब हासिल करने में कामयाब होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा प्रैक्टिस मैच

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले सभी टीमें प्रैक्टिस मैचों में अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने में जुटी हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच आज गुवाहटी में जबरदस्त मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 13 खिलाड़ियों के साथ उतरी है, जबकि भारतीय टीम 15 प्लेयर्स के साथ उतरी है। वॉर्म-अप मैचों में 15 खिलाड़ियों के साथ खेला जा सकता है।

बता दें कि इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने भारत के खिलाफ वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) से पहले खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच में संन्यास से वापसी करने वाले सीनियर प्लेयर बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स को आराम दिया है। ये दोनों प्लेयर्स इस मुकाबले में खेलते हुए नज़र नहीं आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुवाहटी में गर्मी की वजह से इंग्लैंड के टीम प्रबंधन ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। ये खिलाड़ी सिर्फ टूर्नामेंट में खेलते नज़र आएंगे।

ODI World Cup 2023 में इंग्लैंड का शेड्यूल

5 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर 2:00 बजे

10 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश, 7वां मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, दोपहर 2:00 बजे

15 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान, 13वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर 2:00 बजे

21 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, 20वां मैच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई दोपहर 2:00 बजे

26 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, 25वां मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु 2:00 बजे

29 अक्टूबर इंग्लैंड बनाम भारत, 29वां मैच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ 2:00 बजे

4 नवंबर इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, 36वां मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर 2:00 बजे

8 नवंबर इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड, 40वां मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, दोपहर 2:00 बजे

11 नवंबर इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 44वां मैच ईडन गार्डन्स, कोलकाता, दोपहर 2:00 बजे

ODI World Cup 2023 में इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स।

ALSO READ:विश्व कप 2023 से पहले मार्नस लाबुशेन को सता रहा इस भारतीय खिलाड़ी का डर, बोला- ‘उसे रोकना मुश्किल’

प्रेग्नेंट हैं अनुष्का शर्मा, जल्द दोबारा पिता बनने वाले हैं विराट कोहली, जानिए कब तक किंग कोहली के घर आने वाली है खुशखबरी

ANUSHKA SHARMA PREGNANT

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली इस वक्त वनडे विश्व कप मिशन पर हैं। 5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए किंग कोहली जमकर पसीना बहा रहे हैं। वह प्रैक्टिस करते हुए घंटों मैदान पर बिता रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि विराट कोहली एक बार फिर पिता बनने जा रहे हैं।

दोबार पिता बनने वाले हैं विराट कोहली

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी की है। दोनों अपनी लवलाइफ में काफी खुश हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों बहुत जल्द एक बार फिर माता-पिता बन सकते हैं।

बताया जा रहा है कि अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। वह प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, अब तक स्टार कपल की तरफ से इस बात को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

दरअसल, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को हाल ही में मुंबई में एक मैटरनिटी क्लीनिक के बाहर देखा गया था। इस दौरान दोनों ने पैपराजी से उनकी तस्वीर और वीडियो क्लिक ना करने की रिक्वेस्ट की थी। वहीं, कुछ वक्त से अनुष्का लाइमलाइट से भी दूर हैं। यही वजह है कि अब बॉलीवुड एक्ट्रेस के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की चर्चाएं तेज़ हो गई हैं।

विराट-अनुष्का ने की थी 2017 में शादी

मालूम हो कि धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में शादी रचाई थी। दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था।

इसके बाद स्टार कपल ने शादी का फैसला लिया था। 2021 में अनुष्का और विराट ने एक क्यूट से बेटी को जन्म दिया जिसका नाम वामिका है।

एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टा पेज पर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं लेकिन आज तक उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। बात करें अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रंट की तो लगभग 5 साल बाद एक्ट्रेस पर्दे पर वापसी करेंगी।

वह भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर बनने जा रही फिल्म चकड़ा एक्सप्रेस में एक्टिंग करती नज़र आएंगी। इससे पहले वह सुई धागा, फिलौरी और जीरो जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।

ALSO READ: विश्व कप 2023 से पहले मार्नस लाबुशेन को सता रहा इस भारतीय खिलाड़ी का डर, बोला- ‘उसे रोकना मुश्किल’