84 1 1 compressed

मौजूदा समय के सबसे घातक लेग स्पिनर में गिने जाने वाले युजवेंद्र चहल चर्चा में है. वजह भी साफ़ है कि एक बार फिर उनको विश्वकप से पहले बाहर कर दिया गया है. चहल के लिए यह पहली बार नहीं है जब उनको इस तरह स बाहर कर दिया गया है. इससे पहले भी ऐसे बड़े इवेंट में उनको झटका लग चुका है. हालाँकि खुद युजवेंद्र चहल  दुःख सामने आया है और उन्होंने इस बारे में अपनी दर्द बयां भी की है.

युजवेंद्र चहल का छलका दर्द, कहा- अब आदत हो गयी..

भारतीय क्रिकेट टीम में कभी सुरमा रहे युजवेंद्र चहल ने अब सबके सामने दर्द बयां की है. आइसीसी वनडे विश्वकप 2023 से बाहर  होने के बाद अब युजवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया अब उन्हें टीम से बाहर रहने की आदत हो चुकी है। यह उनकी जिंदगी का हिस्सा हो चुका है। भारतीय टीम से बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर चहल ने बड़ा फैसला किया है अब वह भारत छोड़ इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेल रहे. युजवेंद्र चहल ने कहा कि,

‘मैं समझता हूं कि सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुना जा सकता है। यह वर्ल्ड कप है, जहां आप 17 या 18 प्लेयर्स नहीं ले जा सकते। मुझे भी बुरा लगता है, लेकिन मेरी जिंदगी में मेरा मकसदन आगे बढ़ते रहने का है।’

वह घर में नहीं बैठना चाहते थे इसलिए काउंटी खेलने के लिए भारत छोड़ दिया। चहल के अनुसार, ‘मुझे यहां रेड बॉल से मौका मिल रहा है। मैं भारत में भी रेड बॉल फॉर्मेट खेलना चाहता हूं इसलिए यह मेरे लिए अच्छा अनुभव साबित हो रहा।’

बता दें, बतौर स्पिनर विश्वकप में 3 मुख्य स्पिनर का चयन हुआ है. मुख्य गेंदबाज कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है.

ALSO READ:ऊर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस कि संभाले न संभली, पकड़ने के लिए बुलानी पड़ी पूरी टीम

Published on October 1, 2023 4:20 pm