Placeholder canvas

ICC WOLRD CUP 2023: डेल स्टेन ने बताया 5 पेसर गेंदबाज के नाम जो विश्वकप में मचाएंगे तबाही, इस भारतीय को बताया सबसे खतरनाक

स्टेन गन के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस समय काॅमेट्री की जिम्मेदारी लिए हुए हैं. डेल स्टेन लगातार साक्षात्कार भी दे रहे हैं. एक साक्षात्कार के दौरान जब डेल स्टेन से पूछा गया कि इस विश्व कप में वह कौन से पांच तेज गेंदबाज होंगे जो सबसे खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसके जवाब में डेल स्टेन का जवाब बहुत ही दिलचस्प है, आइए पढ़ते हैं

डेल स्टेन ने लिए इन तेज गेंदबाज के नाम

डेल स्टेन ने भारत के मोहम्मद सिराज का नाम सबसे पहले लिया, जबकि दक्षिण अफ्रीका के रबाडा, पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और इंग्लैंड के मार्क वुड को लिस्ट में शामिल किया.

आप से बता दें कि मोहम्मद सिराज इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में नम्बर एक गेंदबाज हैं. वहीं शाहीन शाह अफरीदी और ट्रेंट बोल्ट बायें हाथ के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते हैं.

शाहीन शाह अफरीदी पर क्या बोले स्टेन

डेल स्टेन ने पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बारे में बोलते हुए कहा,

‘शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी देखने लायक होगी, खासकर जब वह रोहित शर्मा का सामना करेंगे. दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसक अब इन पांच असाधारण गेंदबाजों को आगामी विश्व कप में अपनी छाप छोड़ते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं.’

भारत के लिए सिराज और बुमराह होंगे प्राथमिक गेंदबाज

भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाज से ज्यादा स्पिनर क़ामयाब होते दिख रहे हैं. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने दो ही तेज गेंदबाज खिलाने का मन बनाया है. पहले दो गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका दिया जाएगा.

मोहम्मद सिराज ने अभी तक भारत के लिए 30 वनडे मैच खेला है, जिसमें उनके नाम 54 विकेट दर्ज हैं. वही जसप्रीत बुमराह ने अभी तक भारत के लिए 78 मैच खेला है जिसमें उन्होेंने 129 विकेट चटकाए हैं.

ALSO READ: नीदरलैंड के सामने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का निकला दम, बारिश ने बचाई कंगारू टीम की लाज