Placeholder canvas

विश्व कप 2023 से पहले मार्नस लाबुशेन को सता रहा इस भारतीय खिलाड़ी का डर, बोला- ‘उसे रोकना मुश्किल’

marnus labuschagne on team india

टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। फिलहाल सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में व्यस्त हैं। ये मुकाबले बैंगलोर, गुवाहटी और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में कुल 10 टीमें शामिल होंगी। ये सभी टीमें भारत पहुंच चुकी हैं और टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रुप दे रही हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के एक खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस खिलाड़ी को भारतीय कप्तान से डर लग रहा है।

रोहित शर्मा को रोकना मुश्किल..

हम जिस प्लेयर की यहां बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्नस लाबुशेन हैं। इस खिलाड़ी ने वनडे विश्व कप 2023 से पहले भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हिटमैन को रोकना मुश्किल है।

लाबुशेन ने कहा कि,

“रोहित शर्मा ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बिना कोई जोखिम उठाए खुलकर रन बनाए हैं। एक बार आगे बढ़ने के बाद उन्हें रोकना बहुत मुश्किल है।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की 81 रनों की पारी

मालूम हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली थी।

शुरुआती दो मैचों के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था। वहीं, तीसरे मैच में दोनों प्लेयर्स ने शानदार वापसी की थी लेकिन वह टीम को जिताने में नाकाम हुए थे।

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 81 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 142.10 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 6 छक्के जड़े थे। लेकिन वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे। मैक्सवेल ने उन्हें पारी के 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैच आउट किया था।

ALSO READ: Team India: ‘ये मेरा आखिरी विश्व कप है…’ दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने किया कन्फर्म, आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद लेंगे संन्यास

Team India: ‘ये मेरा आखिरी विश्व कप है…’ दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने किया कन्फर्म, आईसीसी विश्व कप 2023 के बाद लेंगे संन्यास

ROHIT SHARMA, VIRAT KOHLI AND HARDIK PANDYA

टीम इंडिया (Team India) की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। फिलहाल सभी टीमें वॉर्म-अप मैचों में व्यस्त हैं। ये मुकाबले बैंगलोर, गुवाहटी और हैदराबाद में खेले जा रहे हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी।

वहीं, 14 तारीख को भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

विश्व कप टीम में हुआ बदलाव

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) तैयारियों में जुटी है। 28 सितंबर को को टीम में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया गया। दरअसल, स्टार स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोट की वजह से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। वह एशिया कप में खेले गए भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले में चोटिल हो गए थे। यही वजह थी कि वह श्रीलंका के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में भी नज़र नहीं आए थे।

अक्षर पटेल की जगह बीसीसीआई ने रविचंद्रन अश्विन को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में लगभग 18 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी की थी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अश्विन को भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था।

इस दौरान शुरुआती दो मुकाबलों में स्टार स्पिनर ने घातक प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से 4 विकेट हासिल किए। इस शानदार प्रदर्शन के दमपर अश्विन ने वनडे विश्व कप स्क्वॉड में जगह बना ली है।

ये मेरा आखिरी विश्व कप…

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने गुवाहटी में खेले जा रहे वॉर्म-अप मैच से पहले बताया कि ये उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है।

अश्विन ने कहा कि,

“जीवन आश्चर्य से भरा है। ईमानदारी से कहूँ तो नहीं सोचा था कि मैं यहाँ रहूँगा। परिस्थितियों ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि मैं आज यहां हूं।  टीम प्रबंधन ने भरोसा दिखाया है। इन टूर्नामेंटों में दबाव से निपटना सर्वोपरि है और यह तय करेगा कि टूर्नामेंट कैसा होगा। एक अच्छी जगह पर रहना, इस टूर्नामेंट का आनंद लेना मुझे अच्छी स्थिति में रखेगा। यह भारत के लिए मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है, इसलिए टूर्नामेंट का आनंद लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

ALSO READ: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम इंडिया का ऐलान, केएल बने कप्तान, VVS को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हार्दिक-अक्षर पटेल बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम इंडिया का ऐलान, केएल बने कप्तान, VVS को मिली बड़ी जिम्मेदारी, हार्दिक-अक्षर पटेल बाहर

team india

एकदिवसीय विश्व कप के बाद भारत दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी. यहां भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन T20, तीन एकदिवसीय और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि टेस्ट सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को मौका मिलेगा.

वहीं T20 और वनडे सीरीज में युवा खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इस लेख में समझने की कोशिश करते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के स्क्वॉड में क्या बदलाव देखे जा सकते हैं.

राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज होगा कोच?

रवि शास्त्री के ऊपर यह आरोप लगता था कि वह अपने कोचिंग कार्यकाल में भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता पाए. इसी कारण से उनको हटाया गया और राहुल द्रविड़ को कोच बनाया गया. लेकिन राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भी भारत ने कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है.

वहीं द्विपक्षीय सीरीज में भी भारत की हालत खराब रही है. ऐसे में विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ को बर्खास्त कर दिया जाएगा. उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण लेंगे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दौरे पर वीवीएस लक्ष्मण ही भारत के कोच होंगे.

इन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 और वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या को आराम दिया जाएगा. कप्तान के रूप में केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है. वहीं चार नंबर पर तिलक वर्मा को खेलते देखा जा सकता है.

आयरलैंड के खिलाफ T20 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह को भी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ब्लू जर्सी में देखा जा सकता है. यशस्वी जासवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिलता दिख रहा है.

IND vs SA: भारत की संभावित टीम

अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

कोच: वीवीएस लक्ष्मण

ALSO READ: 6,6,6,6,6..ट्रिपल सेंचुरियन ने दिखाया विकराल रूप, विस्फोटक शतक से मचाया हाहाकार, सालों से वापसी का है इंतजार

“मै 34 साल का हूँ और अगर मै…” आईसीसी विश्व कप 2023 से पहले ये क्या बोल गये विराट कोहली, 2011 वर्ल्ड कप पर कही ये बात

VIRAT KOHLI PRESS CONFRENSS

एशिया कप 30 अगस्त से खेला जाएगा जबकि वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भी भारत ही करेगा। जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। जहां भारतीय टीम इन दोनों ही बड़े टूर्नामेंट की ट्रॉफी को जीतने की पुरजोर कोशिश करेगी, तो वहीं इस बीच भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट के महाकुंभ वर्ल्ड कप को लेकर के कुछ ऐसा कहा है जो फैंस का दिल जीत लेगा।

वर्ल्ड कप पर विराट कोहली का बड़ा बयान

आगामी वनडे वर्ल्ड कप को लेकर के विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि,

‘‘आपके सामने कोई भी चुनौती हो, आपको उसे लेकर उत्सुक रहना चाहिए। जब कठिनाई सामने आती है तो आप उत्साहित हो जाते हैं। आप इससे कतराते नहीं हैं। 15 वर्षों के बाद भी मुझे मुकाबले पसंद हैं और वर्ल्ड कप 2023 उनमें से एक (चुनौती) है. यह मुझे उत्साहित करता है, मुझे कुछ नया चाहिए जो मुझे अगले स्तर पर ले जाए.’’

खिलाड़ियों के दवाब पर कही बड़ी बात

वनडे वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों को लेकर के भी विराट कोहली ने बड़ी बात कही उन्होंने अपना बयान आगे बढ़ाया और कहा कि,

‘‘दबाव हमेशा रहता है. प्रशंसक हमेशा कहते हैं कि हम चाहते हैं कि (टीम) वर्ल्ड कप जीते. मैं कहूंगा कि वे मुझसे अधिक नहीं चाहते. ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता है कि उम्मीदें और लोगों की भावनाएं हैं. लेकिन कृपया जान लें कि खिलाड़ियों से ज्यादा कोई भी जीतना नहीं चाहता.’’

वर्ल्ड कप जीतना सपने जैसा

वर्ल्ड कप जीतने पर विराट कोहली ने अपनी राय रखी और उन्होंने आगामी वर्ल्ड कप को लेकर के बाद बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि,

‘‘मेरे करियर का मुख्य आकर्षण स्पष्ट रूप से 2011 में वर्ल्ड कप जीतना है. मैं उस समय 23 वर्ष का था और शायद मुझे इसका महत्व समझ में नहीं आया। लेकिन अब 34 साल की उम्र में कई और वर्ल्ड कप खेलने के बाद, जिन्हें हम जीत नहीं पाए हैं, इसलिए मैं सभी सीनियर खिलाड़ियों (2011 में) की भावनाओं को समझता हूं.’’

ALSO READ: सईद अजमल ने की भविष्यवाणी बताया कौन सी टीम आईसीसी विश्व कप 2023 की बन सकती है विजेता

अपनी ऑल टाइम 11 में सर डॉन ब्रैडमैन ने केवल इस भारतीय खिलाड़ी को दी थी जगह

Donald Bradman

सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर थे जिनका क्रिकेट देख कर अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों के होश उड़ जाते थे. आज शायद इस तरह खेलने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. आज 27 अगस्त को डॉन ब्रैडमैन का जन्मदिन है, जिनके पास कई ऐसी उपलब्धियां हैं, जिनके आसपास किसी भी खिलाड़ी के लिए आना लगभग मुश्किल है.

जब एक बार उन्होंने अपनी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ एकादशी चुनी थी, तो उसमें उन्होंने मात्र एक एशियाई खिलाड़ी को मौका दिया और यह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने भारत के लिए कई बड़ी-बड़ी उपलब्धियां हासिल की है.

इस भारतीय खिलाड़ी को मिला था मौका

सर डॉन ब्रैडमैन ने जब अपनी ऑल टाइम प्लेयिंग 11 चुनी तो उसमें उन्होंने भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को मौका दिया था.

दरअसल वह सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित थे. इस वजह से उन्होंने प्लेइंग 11 में उन्हें मौका दिया. सचिन तेंदुलकर ने उनसे कई बार मुलाकात भी की थी.

इन खिलाड़ियों को किया शामिल

अपनी ऑल टाइम प्लेईग 11 में सर डॉन ब्रैडमैन ने 7 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को शामिल किया था, जिसमें वह खुद भी टीम का हिस्सा थे. इसके अलावा एक साउथ अफ्रीका, एक इंडिया, एक वेस्टइंडीज और एक इंग्लैंड के खिलाड़ी का नाम शामिल था. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के आर्थुर मॉरिस, डॉन ब्रैडमैन, डॉन टैलाँँन, रे लिंडवॉल, डेनिस लिली, बिल ओरिली, क्लेयर गिरमेट थे.

वहीं साउथ अफ्रीका के ओपनर बैरी रिचर्ड्स और वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स इंग्लैंड के एलिक बेडसर को जगह दी थी. 92 साल की उम्र में डॉन ब्रैडमैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया था, लेकिन आज भी क्रिकेट के खेल में उन्होंने जो मिसाल पेश की है, उसे हमेशा याद रखा जाता है. डॉन ब्रैडमैन ने 52 मैचों की 80 पारियों में कुल 6996 रन बनाए थे.

ALSO READ:6,6,6,6,6..ट्रिपल सेंचुरियन ने दिखाया विकराल रूप, विस्फोटक शतक से मचाया हाहाकार, सालों से वापसी का है इंतजार

6,6,6,6,6..ट्रिपल सेंचुरियन ने दिखाया विकराल रूप, विस्फोटक शतक से मचाया हाहाकार, सालों से वापसी का है इंतजार

karun Nair

भारत के घरेलू सर्किट में इस वक्त महाराजा ट्रॉफी केएससीए खेला जा रहा है. केएससीए टी-20 फाॅर्मेट खेला जा रहा है. इसमें कल मैसूर वॉरियर्स बनाम गुलबर्गा मिस्टिक्स का मैच खेला गया. मैसूर वाॅरियर्स के तरफ से करुण नायर ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जमाया. जिस प्रकार की क्रिकेट करुण पिछले कुछ महीनों से खेल रहे हैं वह दिन दूर नही जब हम फिर से करुण नायर को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते देख सके.

करुण नायर ने 40 गेंदो में ठोका शतक

गुलबर्गा मिस्टिक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने आई मैसूर वॉरियर्स की शुरुआत शानदार रही. सलामी बल्लेबाज एसयू कार्तिक ने 41 तो समर्थ ने 50 गेंदो में 80 रन बनाए. वहीं कप्तान करुण नायर तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा.

नायर ने 42 गेंदो में 7 चौके और 9 छक्के की मदद से 107 रन बनाए. इन पारियों की मदद से मैसूर वॉरियर्स ने 20 ओवर में 248 रन बनाए. इसके जवाब में गुलबर्गा मिस्टिक्स ने 20 ओवर में 212 रन बना सकी और मैच 36 रन से हार गई.

करुण नायर पांच साल से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर

टेस्ट फाॅर्मेट में भारत के तरफ से सिर्फ दो ही बल्लेबाजों ने तिहरा शतक लगाया है. एक तो विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लगाया है और दूसरा करुण नायर ने यह रिकाॅर्ड अपने नाम किया है. करूण नायर ने इग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की पारी खेली थी.

करुण नायर का टेस्ट औसत अभी भी 62 की है, लेकिन हैरानी की बात है कि करुण नायर ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच पांच साल पहले खेला था, लेकिन जिस प्रकार का प्रदर्शन करुण नायर अब घरेलू क्रिकेट में कर रहे है उससे इतना तो साफ है कि अगले सीजन आईपीएल में उनको कोई बड़ी टीम खरीदेगी. आईपीएल से नायर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं.

ALSO READ:World Cup 2023 में इस गेंदबाज को मिलेंगे सबसे ज्यादा विकेट, विवियन रिचर्ड्स ने टूर्नामेंट से पहले की भविष्यवाणी

‘मैं ट्रेनिंग के दौरान….’ रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा बताया कैसे इतनी आसानी से लगाते हैं अपना फेवरेट पुलशॉट

rohit sharma pull shot

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, एशिया कप 2023 की तैयारियों में व्यस्त हैं। 30 अगस्त से शुरु होने जा रहे इस टूर्नामेंट के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी ने टीम की घोषणा कर दी है। इसमें हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

वहीं, सीनियर प्लेयर्स के अलावा युवाओं को भी मौका दिया गया है। उम्मीद है कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 का खिताब जीतकर वनडे विश्व कप की तैयारियों को मजबूती देने के उद्देश्य से खेलती नज़र आएगी।

नहीं करता प्रैक्टिस….

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फेवरेट पुलशॉट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह इस शॉट के लिए प्रैक्टिस सेशन के दौरान ज़रा भी प्रैक्टिस नहीं करते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने सपोर्टिंग स्टाफ का भी जिक्र किया।

रोहित शर्मा ने कहा कि,

”उस शॉट को खेलने के लिए मैं कोई खास ट्रेनिंग नहीं करता। उससे पहले मैंने जो मेहनत की, उसके बारे में कोई नहीं जानता। रघु (राघवेंद्र), नुवान (सेनाविरत्ने) और दया (गरानी) सभी हाल के वर्षों में आए हैं और मैं लंबे समय से यह शॉट खेल रहा हूं।”

शॉर्ट पिच है तो….

इस दौरान हिटमैन ने बताया कि वह शार्ट पिच पर पुलशॉट आसानी से खेल लेते हैं। वह गेंदबाजों को उनके अनुसार गेंद डालने की स्वतंत्रता देते हैं।

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,

”मैंने अंडर-17 और अंडर-19 के दिनों में इस शॉट पर काम किया है। अब मैं ट्रेनिंग के दौरान विशेष रूप से इस शॉट की प्रैक्टिस नहीं करता हूं। अगर मुझे लगता है कि गेंद शॉर्ट पिच है तो मैं पुल खेलता हूं। ऐसे में गेंदबाज सिर्फ शॉर्ट बॉल नहीं करेंगे। मैं ट्रेनिंग के दौरान गेंदबाजों से कहता हूं कि वे उसी तरीके से गेंद डालें जिस तरह वे डालना चाहते हैं।”

हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा टूर्नामेंट

गौरतलब है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आयोजन ‘हाइब्रिड मॉडल’ में होगा। इस टूर्नामेंट के चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे तो नौ मुकाबले श्रीलंका की सरज़मीं पर होंगे। टीम इंडिया पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

भारत के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें शामिल होंगी। इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल शामिल है। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं।

ALSO READ: क्या भारतीय टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा? बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी ने दिया ये जवाब

क्या भारतीय टीम करेगी पाकिस्तान का दौरा? बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी ने दिया ये जवाब

ROGER BINNY ON TEAM INDIA

30 अगस्त से एशिया कप कागज हो रहा है। पहला मुकाबला पाकिस्तान और नेपाल के बीच में खेला जाएगा। पहली बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जा रहा है। जहां चार मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे तो वही बाकी के फाइनल समेत जो मुकाबला पाकिस्तान में खेले जाएंगे।

वहीं एशिया कप के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी कि बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी पाकिस्तान का दौरा करेंगे और इस दौरान वह पीसीबी के पदाधिकारी के साथ मुलाकात करेंगे। ऐसे में द्विपक्षीय सीरीज को लेकर के भी चर्चा हो सकती है।

पीसीबी अध्यक्ष के साथ मीटिंग करेंगे बिन्नी

बीसीसीआई के अध्यक्ष 2019 पाकिस्तान का दौरा करने के लिए पूरी तरीके से तैयार हैं। बता रहे कि वह एशिया कप के दौरान पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं और उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है।

उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान यात्रा के दौरान वह पदाधिकारी से मुलाकात करेंगे बातचीत होगी किन विषयों पर होगी इस बात का खुलासा अभी तक नहीं किया है। लेकिन यह देखना बाकी है कि खराब राजनीतिक संबंधों के बीच में क्या क्रिकेट के रिश्ते सुधार पाएंगे या नहीं।

मैं बीसीसीआई की तरफ से जा रहा हूं

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजगार विधि ने हाल ही में न्यूज़ एजेंसी एएनआई में बातचीत के दौरान बताया कि,

“मेरी पिछली पाकिस्तान यात्रा 2006 में हुई थी, जब पाकिस्तान के लोगों की भारतीय क्रिकेट और सिनेमा में बहुत रुचि थी. मैं बीसीसीआई की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करने जा रहा हूं.”

जका अशरफ ने भेजा न्योता

बता दे की 15 अगस्त को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने बीसीसीआई अधिकारियों को ऑफिशियल डिनर करने होता भेजा था। जिसमें बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी पाकिस्तान का दौरा करेंगे।

बिन्नी और राजीव शुक्ला 7 सितंबर को दौर खत्म करके वापस आएंगे। वहां से लौटने कुछ दिन बाद भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए श्रीलंका भी जाएंगे।

ALSO READ: लग रहा था कि मारपीट की नौबत…’, मोहम्मद सिराज से हुई नोक-झोंक को लेकर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने महीनों बाद अब किया खुलासा

भारत को मिल गया नंबर 3 का विकल्प, बिलकुल विराट कोहली की तरह करता है बल्लेबाजी, इस सीरीज से करेगा टीम इंडिया के लिए डेब्यू

virat-kohli-shocked

विश्व के सबसे महान बल्लेबाजों में विराट कोहली का नाम पहले श्रेणी में रखा जा सकता है. विराट कोहली ने हर उस रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है, जिसे छुना भी असम्भव माना जाता है. हाल ही में जब एशिया कप की टीम का ऐलान हो रहा था, तब कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली को नम्बर तीन का सबसे बड़ा बल्लेबाज माना था. विराट कोहली इस एकदिवसीय विश्व कप में अपना बेस्ट देकर और अपने नाम दूसरा आईसीसी खिताब दर्ज करना चाहेंगे.

विराट कोहली, विश्व कप 2023 के बाद लेंगे संन्यास

इस 5 नवंबर को विराट कोहली 35 साल के हो जाएंगे. इसका मतलब जब अगला विश्व कप 2027 में होगा, तब तक विराट कोहली की उम्र 39 साल होगी. इसलिए अभी से भारतीय टीम मैनेजमेंट नम्बर तीन पर विराट का रिप्लेसमेंट ढूढ़ रहे हैं.

हालांकि विराट का फिटनेस सबसे बेहतरीन हैं और वह 39 साल तक क्रिकेट खेल सकते हैं लेकिन सबको पता है, ऐसा होने वाला नही है.

यह खिलाड़ी लेगा विराट कोहली की जगह

विराट कोहली के कप्तानी में रजत पाटीदार ने राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया था. विराट हमेशा से इस खिलाड़ी को रेट करते आए हैं और अपने कप्तानी में रजत पाटीदार को लगातार मौका भी देते हैं.

रजत पाटीदार की उम्र अभी 30 वर्ष है और उनके पास बहुत क्रिकेट बचा है. रजत पाटीदार भारत के अगले विराट कोहली साबित हो सकते हैं.

ऐसा है रजत पाटीदार का करियर

रजत पाटीदार ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52 मैच खेला है. इस दौरान उनके बल्ले से 45 की औसत से 3795 रन बनाया है. लिस्ट-ए क्रिकेट में रजत ने 51 मैच खेला है. इसमें उन्होंने 34 की औसत से 1648 रन बनाया है.

आईपीएल की बात करें तो रजत पाटीदार ने यहां 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40 की औसत से 404 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्द्धशतक निकले हैं.

ALSO READ: भारत के साथ गद्दारी कर बैठे Gautam Gambhir, इस दुश्मन देश को बताया World Cup 2023 का होने वाला विजेता

भारत के साथ गद्दारी कर बैठे Gautam Gambhir, इस दुश्मन देश को बताया World Cup 2023 का होने वाला विजेता

GAUTAM GAMBHIR SELECT TEAM INDIA PLAYING XI

5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप (WorldCup) की शुरुआत होने जा रही है जिसे लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी अपने- अपने स्तर से भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं. देखा जाए तो टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक दुश्मन देश को वर्ल्ड कप का चैंपियन बना दिया है, जो काफी रूप से चर्चा का विषय बन गया है. इतना ही नहीं अपने इस बयान की वजह से उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है.

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस टीम को बताया चैंपियन

हाल ही में एक पॉडकास्ट शो में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा किया था, लेकिन वह एक ऐसी बात कह गए जो भारतीय क्रिकेट फैंस को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा.

जब गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से पूछा गया कि इस बार कौन सी टीम वनडे वर्ल्ड कप को अपने नाम कर सकती है, तो उन्होंने बिना सोचे समझे ऑस्ट्रेलिया का नाम ले लिया.

हालांकि यह बात सच है कि मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम इस वक्त क्रिकेट जगत की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक मानी जाती है. शायद यही वजह है कि गौतम गंभीर ने भी इसी टीम का नाम लिया है.

Gautam Gambhir का शानदार रहा करियर

टीम इंडिया के लिए खेलते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 147 वनडे मैच में 5238 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 348 अर्धशतक निकले हैं.

देखा जाए तो भारत के लिए खेलते हुए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का क्रिकेट करियर बेहद ही शानदार रहा है. उन्होंने कई वर्ल्ड कप में भी अपनी मैच विनिंग पारी से टीम को जीत दिलाई है.

यही वजह है कि जब भी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की चर्चा होती है तो उन यादगार पारियों को भी याद किया जाता है जो उन्होंने टीम इंडिया के लिए मुश्किल परिस्थितियों में खेले हैं.

ALSO READ:Who Is Rachin Ravindra: कौन हैं रचिन रवींद्र? पिता ने सचिन और राहुल से प्रभावित होकर रखा था बेटे का नाम