Placeholder canvas

IPL 2022: टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को मिली खुशखबरी, बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कहर बरपा रहा ये ऑलराउंडर खिलाड़ी

गुजरात टाइटन

इंडियन क्रिकेट टीम ( Indian Cricket Team) के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) जोकि पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद से इंजरी और अन्य कारणों के चलते टीम से बाहर थे। अब आईपीएल में अपनी टीम गुजरात टाइटंस की ओर से ऑल राउंडर प्रदर्शन कर रहें हैं। सोमवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के मुकाबले में हार्दिक पंड्याकी टीम गुजरात टाइटंस ने जीत लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस मैच में दर्शको का ध्यान हार्दिक पांड्या पर था कि क्या वो ऑल राउंडर की तरह मैदान पर उतरेंगे…

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नजर आए मैदान पर

HARDIK PANDYA GUJRAT TITANS

भारतीय टीम के ऑलराउंडर और आईपीएल की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या जिन्हें फ्रेंचाइजी ने ड्राफ्ट में ही अपने साथ जोड़ लिया था। IPL लीग के पहले मैच में दर्शको के लिए चर्चा का हिस्सा बने रहे। हार्दिक पांड्या ने पहले ही मैच में अपने पुराने अंदाज में खेल खेला। जिसमें उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग तीनों की। जिसके बाद फैंस काफी उत्साहित नजर आए। हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस ने केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को हराकर दो अंक अर्जित किए हैं।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में दिखाया दम

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। जिसमे उन्होंने अपने पूरे चार ओवर गेंदबाजी की है। चार ओवर्स में हार्दिक पांड्या ने 9.25 की औसत से 25 रन खर्चे। हार्दिक पांड्या कोई विकेट नही निकाल पाए। हालांकि फील्डिंग के दौरान उन्होंने आयुष बडोनी का कैच जरूर लपका। इसी के साथ 28 गेंदों में 33 रन बनाए। जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल है।

भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने हाल में एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया था कि उन्हे भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद कम है। बता दें हार्दिक पांड्या को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्टैक्ट में ग्रेड ए से निकलकर ग्रेड सी में कर दिया है। 2021 में विश्व कप हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट नही थे। जिसके बाद भी उनका चयन किया गया था। ये मुद्दा काफी चर्चा में रहा था। जिसके बाद हार्दिक पांड्या काफी अलोचनाओं का शिकार हुआ थे।

विश्व कप के बाद सीरीज में का सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। जिसमें हार्दिक पांड्या भी शामिल थे। बाकी खिलाड़ियों की टीम में वापसी ही गई थी। लेकिन हार्दिक पांड्या भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए थे। उनके ऑल राउंडर के तौर पर टीम में आने की बाद पर हार्दिक में उन्हे बल्लेबाज समझने को कहा है, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था। लेकिन अब आईपीएल में हार्दिक पांड्या आल राउंडर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

ALSO READ:IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद की शर्मनाक हार के बाद डेविड वॉर्नर की ख़ुशी, मीम्स शेयर कर फैन्स ने खूब किया ट्रोल

IPL 2022: जानिए कौन है गुजरात टाइटंस के Abhinav Manohar, जिन्होंने आखिरी ओवरों में लखनऊ के जबड़े से छीन ली थी जीत

abhinav manohar cricketer

Who is Abhinav Manohar: IPL भारत का वो टूर्नामेंट है जो हर साल कई नए बेहतरीन प्रभावशाली खिलाड़ी निकाल के लाता है और उन्हे अपनी एक पहचान दिलाता है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ। IPL 2022 की दो नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच 28 मार्च को एक रोमांचक मैच देखने को मिला। 

इस मुकाबले के दौरान एक नए खिलाड़ी ने भी अपने खेल से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ये खिलाड़ी हैं गुजरात टाइटंस के अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar)। गुजरात के अभिनव मनोहर ने अपनी टीम के लिए एक फिनिशर की भूमिका निभाई और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने सात गेंद में तीन चौकों की मदद से नाबाद 15 रन की पारी खेली।

कर्नाटक से निकला एक और लाजवाब खिलाड़ी

Abhinav Manohar CRICKETER
Abhinav Manohar CRICKETER

27 साल के इस क्रिकेटर को गुजरात ने ऑक्शन में 2.6 करोड़ रुपये में अपने साथ लिया था। अभिनव मनोहर का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था। वह कर्नाटक के बल्लेबाज हैं और फिनिशर के रूप में उन्होंने शानदार पहचान बनाई है। IPL 2022 से पहले उन्होंने केवल चार ही टी20 मुकाबले खेले थे, लेकिन इतने मैचों में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा सबके सामने दिखा दी है। 

ALSO READ: IPL 2022: लंबे समय बाद दिखेगा इस टीम का खतरनाक रूप, इस सीजन में 13 साल बाद पूरा होगा ट्रॉफी का सपना!

उन्होंने (Abhinav Manohar) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में सौराष्ट्र के खिलाफ डेब्यू करते हुए 49 गेंद में नाबाद 70 रन की पारी खेली थी। इसके बाद अभिनव मनोहर ने सैयद मुश्ताक अली के फाइनल में कर्नाटक के लिए 37 गेंद में 46 रन बनाए थे। यह दिखाता है कि दबाव में भी यह खिलाड़ी अपनी गेम को संभालना जानता है। अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने चार मैचों में 54 की औसत से 162 रन अपने नाम किए थे।

राहुल तेवतिया

IPL 15 में गुजरात और लखनऊ के मुकाबले में आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 11 रनों की जरूरत थी। तब अभिनव मनोहर (Abhinav Manohar) ने आवेश खान की गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर मामला आसान कर दिया था। दबाव में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करके दिखाया था।

ALSO READ: IPL 2022: ‘ये बुमराह-वुमराह क्या करेगा’ पार्थिव पटेल ने मोल लिया विराट कोहली से दुश्मनी, खोल दिया कोहली का राज 

LSG vs GT: हार्दिक पांड्या बनाम क्रुणाल पांड्या में किसकी तरफ था परिवार, जीत के बाद बोले हार्दिक पांड्या

Hardik-Pandya PC IPL 2022

IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 का चौथा मैच इस आईपीएल संस्करण से जुड़ी दोनों नई टीम लखनऊ सुपर जिएंट्स ( Lucknow Super Giants) ओर गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला गया। इस मैच में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है। इस जीत के बाद जब हार्दिक पांड्या से पूछा गया कि अब दोनों भाई ( हार्दिक पांड्या और कृणाल पांड्या) के अलग अलग विरोधी टीम में होने के बाद परिवार किसको सपोर्ट कर रहा है। जिस अजवाब हार्दिक पांड्या में बड़ी सरलता के साथ दे दिया। जानिए क्या कहा हार्दिक पांड्या ने….

हमारा परिवार इसको लेकर बिल्कुल न्यूट्रल है : हार्दिक पांड्या

HARDIK PANDYA GUJRAT TITANS

हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में पहली बार कप्तानी करके अपना पहला मैच जीत के साथ शुरू किया है। हार्दिक पांड्या में इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की है। यानी की ऑल राउंडर प्रदर्शन किया है। लेकिन जब मैच के बाद उनसे पूछा गया कि दोनों भाइयों के अलग अलग विरोधी टीम में खेलते देखकर उनका परिवार किसको सपोर्ट कर रहा है?

तब हार्दिक पांड्या में सरलता से कह दिया कि अगर मैच हार जाते तो क्रुणाल  के साथ से आउट होना खालता लेकिन मैच जीत गया। साथ परिवार इसको लेकर न्यूट्रल है। हार्दिक पांड्या में कहा कि, ” अगर हम ( गुजरात टाइटंस) मैच हार गए होते, तो क्रुणाल की गेंद पर आउट होना मुझे ज्यादा खलता। हमारा परिवार इसको लेकर न्यूट्रल है, कृणाल ने मुझे आउट किया और हमने मैच जीता”।

क्रुणाल पांड्या ने लिया हार्दिक पांड्या का विकेट

HARDIK PANDYA GUJRAT TITANS

क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या के एक दूसरे के विरोधी टीम में है। जिसके बाद फैंस दोनों भाइयों के बीच मुकाबला देखने के लिए बेताब थे। हार्दिक पांड्या के बैटिंग पर आने के बाद क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी के लिए सामने आए। क्रुणाल पांड्या ने गेंदबाजी करके हार्दिक पांड्या को आउट कर दिया। दोनों भाइयों के बीच कांटे की टक्कर देखर फैंस रोमांचित हुए। हार्दिक पांड्या ने 28 गेंदों में 33 रन की पारी खेली और अपने चार ओवर्स में 37 रन खर्चे। वहीं क्रुणाल पांड्या ने 13 गेंदों में 21 रन की पारी खेली इसी के साथ अपने चार ओवर्स में 17 रन देकर अपने भाई हार्दिक पांड्या का विकेट भी लिया।

ALSO READ:IPL 2022, GT vs LSG, STATS: मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या ने वापसी करते ही लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

राहुल तेवतिया

हालांकि अंत में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने ये मुकाबला जीता। इस मैच में लखनऊ टीम की ओर से दो अर्धशतकीय परियां खेली गई। जबकि गुजरात टाइटंस की ओर से एक भी अर्धशतक नहीं लगा, जिसके बाद भी मुकाबला गुजरात ने अपने पक्ष में जीता।

ALSO READ:IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद शमी को दिया जीत का पूरा श्रेय, इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का विराट कोहली, क्रुनाल पंड्या के लिए कही ये बात

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद शमी को दिया जीत का पूरा श्रेय, इस खिलाड़ी को बताया भविष्य का विराट कोहली, क्रुनाल पंड्या के लिए कही ये बात

Hardik-Pandya PC IPL 2022

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का चौथा मुकाबला लीग की दो नई फ्रेंचाइजी Gujarat Titans और Lucknow Super Giants के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में Gujarat Titans ने Lucknow Super Giants को 5 विकेट से हराकर IPL में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। 

Lucknow Super Giants ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन का स्कोर बनाया, जिसे Gujarat Titans ने दो गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

जीत से खुश कप्तान हार्दिक पांड्या

hardik-pandya-gujarat-titans

पहली बार IPL में कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या अपनी टीम योगदान से बेहद खुश दिखे और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में जीत की खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा,

“यह हमारे लिए दोनों तरफ रहने और सीखने के लिए सही मैच था, लेकिन जीतकर बहुत कुछ सीखा है। शमी अपनी सीम पोजीशन के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हमें शानदार शुरुआत दिलाई। हम किसी भी दिन इस विकेट पर 160 रन से खुश होते। ज्यादातर मैं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा, क्योंकि मैं अपने अनुभव से दबाव बचाना चाहता हूं ताकि दूसरे खुलकर खेल सकें। हम एक टीम के रूप में जीतना चाहते हैं और कोई भी योगदान इससे दूर नहीं ले जा सकता। काफी उमस भी थी, इसलिए मैं शमी का स्पैल वहां खत्म नहीं कर रहा था। मनोहर के पास बहुत प्रतिभा प्रतिभा है। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसके बारे में आप भविष्य में सुनने वाले हैं। अगर हम हार गए होते तो क्रुनाल के पास जाने से मुझे और तकलीफ होती, लेकिन अब परिवार संतुष्ट और खुश है। उन्होंने मुझे आउट किया और हम मैच जीत गए।”

राहुल तेवतिया

मैच में गुजरात के लिए मैथ्यू वेड ने 30, विजय शंकर ने 4, कप्तान हार्दिक पंड्या ने 33, डेविड मिलर ने 30 और राहुल तेवतिया ने नाबाद 40 रन बनाए। लखनऊ के लिए दुष्मंता चमीरा ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

ALSO READ: IPL 2022: LSG vs GT: कप्तान हार्दिक पंड्या के कहने पर भी मोहम्मद शमी ने क्यों नहीं किया लगातार चौथा ओवर? मैन ऑफ द मैच लेते हुए बताई वजह

IPL 2022: LSG vs GT: कप्तान हार्दिक पंड्या के कहने पर भी मोहम्मद शमी ने क्यों नहीं किया लगातार चौथा ओवर? मैन ऑफ द मैच लेते हुए बताई वजह

ipl 2022 lsg vs gt mohmmad shami man of the match

Gujarat Titans ने IPL 2022 का आगाज जीत से किया है। उन्होंने अपने पहले मैच में एक और डेब्यू कर रही टीम Lucknow Super Giants को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 158 रन बनाए। जवाब में Gujarat Titans ने 19.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मोहम्मद शमी बने मैन ऑफ़ द मैच

shami

इस मैच में Gujarat Titans की और से खेल रहे मोहम्मद शमी ने धमाकेदार और शानदार गेंदबाजी की। उम्हीने पहले ओवर से ही लखनऊ के बड़े विकेट झटके, जिसमे कप्तान केएल राहुल का विकेट भी था। शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हे मैन आफ द मैच से नवाजा गया। शमी ने अपने 4 क्वेरों में 25 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किए।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में उन्होंने कहा,

“मैं अच्छी तरह से वॉर्म अप कर आया था। पहले मैच में अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण था, मैं यहां टेस्ट मैच लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करना चाहता था। जब गेंद आपके हाथ से ऐसे निकल जाए… (मुस्कुराते हुए)। मैंने इस सीम पोजीशन पर बहुत मेहनत की है। लोग कहते हैं कि यह गॉड गिफ्ट है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं विकेट के आसपास बायीं ओर आने की कोशिश करता हूं और वह एंगल बनाता हूं क्योंकि यह उनके (बल्लेबाजों के) लिए सबसे मुश्किल चीज है। मैं बस ऐसा करने के लिए देखता हूं। हार्दिक ने मुझसे पूछा कि क्या मुझे लगातार चौथा ओवर चाहिए, लेकिन मैंने उससे कहा कि मुझे अंत के लिए रोक के रखो।”

ALSO READ:IPL 2022, GT vs LSG, STATS: मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या ने वापसी करते ही लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

गुजरात ने टीम वर्क से जीता हाथ से निकला हुआ मैच

RAHUL TEWATIA

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही Gujarat Titans की टीम ने मोहम्मद शमी के पावरप्ले में तीन ओवरों के स्पैल में ही मैच पर शुरुआती पकड़ हासिल कर ली थी। इसके अलावा, जब बैटिंग की बारी आई, तो मुश्किल में फंसी टीम को आखिर में राहुल तेवतिया, डेविड मिलर और डेब्यू कर रहे अभिनव मनोहर के कम गेंदों पर जमाए गए बड़े शॉट्स की मदद से आखिरी ओवर में जीत हासिल की।

ALSO READ: GT vs LSG: “बेटा तुमसे ना हो पायेगा…” केएल राहुल का कप्तानी की वजह से बन रहा है मजाक, तो जीत के बाद ट्रोल हो रहे गुजरात टाइटंस के ये खिलाड़ी

GT vs LSG: “बेटा तुमसे ना हो पायेगा…” केएल राहुल का कप्तानी की वजह से बन रहा है मजाक, तो जीत के बाद ट्रोल हो रहे गुजरात टाइटंस के ये खिलाड़ी

Kl Rahul troll

आईपीएल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. क्रिकेट के इस महापर्व का आज चौथा मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायन्ट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लखनऊ सुपर जायंटस ने शुरुआत तो काफी खराब की, लेकिन युवा भारतीय बल्लेबाज आयुष बडोनी और क्रुनाल पंड्या के तूफानी पारी की बदौलत 20 ओवर में 158 रन बनाये और गुजरात टाइटंस को 159 रनों का लक्ष्य सौंपा.

गुजरात टाइटंस ने लो स्कोरिंग मैच को बनाया रोमांचक

लखनऊ सुपर जायंटस द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने इस लो स्कोरिंग मैच को काफी रोमांचक बना दिया. शुभमन गिल और विजय शंकर को छोड़ गुजरात के बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन मैच को अंतिम ओवर तक ले गये. राहुल तेवतिया और किलर मिलर की बदौलत गुजरात ने ये मैच 2 गेंद शेष रहते ही अपने नाम कर लिया.

ALSO READ: IPL 2022, GT vs LSG, STATS: मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या ने वापसी करते ही लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

गुजरात की इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर केएल राहुल की कप्तानी का जमकर मजाक बन रहा है. यहाँ देखें इस मैच से जुड़े कुछ मजेदार ट्वीट:

https://twitter.com/thinkUniqu3/status/1508488696370118666?s=20&t=UIg7vAvd5Z2ZAQ9hNeLbqw

https://twitter.com/preal958/status/1508490642619760642?s=20&t=oTsNMkYBOPbBochZV7c0gw

https://twitter.com/kingashu1008/status/1508482497218486274?s=20&t=UIg7vAvd5Z2ZAQ9hNeLbqw

https://twitter.com/harshkhatwa/status/1508490227907670017?s=20&t=eHwB-y_4nx8qIzJYeP1pJg

https://twitter.com/AkashSi67127604/status/1508505847063724032

https://twitter.com/Twisty_tale/status/1508505893021024258

ALSO READ: IPL 2022, GT vs LSG: केएल राहुल के एक छोटी सी गलती की वजह से लखनऊ सुपर जायंटस ने गंवाया जीता हुआ मैच, फिर फिसड्डी साबित्त हुए कप्तान

IPL 2022, GT vs LSG, STATS: मैच में बने 9 बड़े रिकॉर्ड, हार्दिक पंड्या ने वापसी करते ही लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

HARDIK PANDYA GUJRAT TITANS

आईपीएल 2022 का चौथा मैच आज लखनऊ सुपरजायन्ट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और अपने जिगरी यार केएल राहुल जो कि लखनऊ सुपरजायन्ट्स के कप्तान हैं, उन्हें बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंटस के ओपनर्स और मिडिल आर्डर के बल्लेबाजो के फ्लॉप होने के बाद आलराउंडर्स ने कमान संभाली और टीम को निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर के विस्फोटक पारी की बदौलत 2 गेंद शेष रहते ही 9 विकेट से अपने नाम कर लिया.

मैच में हुई रिकॉर्ड की बारिश

GT vs LSG

लखनऊ सुपरजायन्ट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गये इस लो स्कोरिंग मैच में रिकॉर्ड की जमकर बारिश हुई. दोनों टीम पहली बार आईपीएल खेलने उतरी थीं, इसलिए ऐसा तो होना ही था. आज के इस मैच में हार्दिक पंड्या ने लंबे समय बाद मैदान पर वापसी की और रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी.

आइए नजर डालते हैं आज बने मैच पर:

1. आयुष बदोनी ने आज अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगा दिया.

2. दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA) ने आज अपने आईपीएल करियर का चौथा अर्धशतक लगाया है.

3. गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजांयट की टीमों ने आज अपने आईपीएल करियर का पहला मुकाबला खेला है.

4. मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) ने आज पहली बार अपने आईपीएल करियर के दौरान पॉवरप्ले में 3 विकेट निकाले हैं.

5. आज के मैच में दोनो टीमों के एक सलामी बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए हैं. जिसके लखनऊ के केएल राहुल (KL RAHUL) तो वहीं गुजरात के शुभमन गिल का नाम नजर आ रहा है.

ALSO READ:‘ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे’, Jasprit Bumrah को लेकर विराट कोहली ने कही थी ये बड़ी बात, पार्थिव पटेल का बड़ा खुलासा

6. हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने आज 24 रन बनाते ही अपने आईपीएल करियर में 1500 रन पूरे कर लिए हैं.

RAHUL TEWATIA

7. अब इन दोनों टीमों के बीच ये पहला मुकाबला खेला गया है. जिसमें लखनऊ सुपरजांयट की टीम ने जीत दर्ज की है.

8. हार्दिक पांडया ने आज आईपीएल में अपने 100 चौके पूरे कर लिए हैं.

9. हार्दिक पांडया को पहली बार क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) ने आउट करके पवेलियन भेजा है.

ALSO READ: IPL 2022, GT vs LSG: केएल राहुल के एक छोटी सी गलती की वजह से लखनऊ सुपर जायंटस ने गंवाया जीता हुआ मैच, फिर फिसड्डी साबित्त हुए कप्तान

IPL 2022, GT vs LSG: केएल राहुल के एक छोटी सी गलती की वजह से लखनऊ सुपर जायंटस ने गंवाया जीता हुआ मैच, फिर फिसड्डी साबित्त हुए कप्तान

IPL 2022, GT vs LSG: केएल राहुल के एक छोटी सी गलती की वजह से लखनऊ सुपर जायंटस ने गंवाया जीता हुआ मैच, फिर फिसड्डी साबित्त हुए कप्तान

आज आईपीएल का चौथा मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायन्ट्स के बीच खेला गया. ये दोनों टीम इस साल आईपीएल से जुड़ी हैं और दोनों पहली बार आईपीएल का मैच एक दुसरे के खिलाफ ही खेल रही हैं. गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथो में है, तो वहीं लखनऊ सुपर जायन्ट्स की कप्तानी उनके ही दोस्त केएल राहुल के हाथो में है. दोनों ही दोस्त आज एक दुसरे के खिलाफ एक दुसरे को मात देने के लिए मैदान पर लड़ते नजर आये. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और केएल राहुल को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया.

लखनऊ सुपर जायन्ट्स की शुरुआत ही रही खराब

लखनऊ सुपर

लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम टॉस हारकर जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो इस टीम के लिए कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने पारी की शुरुआत की, लेकिन दोनों ने ही आज निराश किया. कप्तान केएल राहुल खाता खोले बिना ही मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेट के पीछे मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे, तो वहीं दुसरे ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ 7 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हुए और पवेलियन लौट गये.

लखनऊ सुपर जायन्ट्स को शुरुआती झटके लगने के बाद एविन लुईस और मनीष पांडे ने पारी को सम्भालने की कोशिस की, लेकिन मोहम्मद शमी ने फिर वही किया और उन्होंने सस्ते में ही मनीष पांडे को पवेलियन भेज दिया. उसके बाद लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने वाले वरुण आरोन ने भी लुईस को 10 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. लुईस को आउट करने का पूरा श्रेय शुभमन गिल को जाता है, उन्होंने एक बेहतरीन कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेजा.

लखनऊ सुपर

इन दोनों के आउट होने के बाद आयुष बडोनी और क्रुनाल पंड्या ने गजब की बल्लेबाजी की और लखनऊ सुपर जायन्ट्स को निर्धारित 20 ओवर में 158 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. आयुष बडोनी ने 41 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रन बनाये तो वहीं क्रुनाल पंड्या ने अपने ही भाई के टीम के खिलाफ गजब की विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 3 चौके की मदद से 21 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

गुजरात टाइटंस को राहुल तेवतिया ने दिलाई जीत

राहुल तेवतिया

लखनऊ सुपर जायन्ट्स द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल खाता खोले बिना पवेलियन लौट गये, उसके बाद आये नये बल्लेबाज विजय शंकर भी सिर्फ 4 रन ही बना सके. इन दोनों के जाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर स्कोर को बढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन क्रुनाल पंड्या ने 33 रनों के स्कोर पर हार्दिक पंड्या को मनीष पांडे के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखा दी. जैसे ही हार्दिक पंड्या आउट हुए मैथ्यू वेड भी चलते बने. मैथ्यू वेड ने 29 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली.

ALSO READ:LSG vs GT: हार्दिक पांड्या ने जीता अपना पहला टॉस चुनी गेंदबाजी, ऐसी है दोनों नयी टीमों की प्लेइंग XI

उनके आउट होने के बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने पारी को संभाला. दोनों ही बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाना शुरू किया. डेविड मिलर ने 21 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन बनाकर आवेश खान का शिकार हुए तो वहीं राहुल तेवतिया ने मैच विनर पारी खेली. राहुल तेवतिया ने 24 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. गुजरात टाइटंस ने ये मैच 2 गेंद शेष रहते ही 5 विकेट से अपने नाम कर लिया.

केएल राहुल के 1 फैसले की वजह से लखनऊ ने गंवा दिया जीता हुआ मैच

लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान केएल राहुल भले ही एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन कप्तानी में अभी तक उनका रिकॉर्ड फिसड्डी ही रहा है. केएल राहुल ने आज के मैच में भी कुछ ऐसी ही गलती की. इस लो स्कोरिंग मैच को लखनऊ के गेंदबाजो ने बेहतरीन तरीके से अपने पाले में डाल लिया, लेकिन कप्तान केएल राहुल ने दीपक हुड्डा को जैसे ही 16वां ओवर दिया मैच अपने आप ही गुजरात के पाले में चला गया. दीपक हुड्डा ने 16वें ओवर में 22 रन दे डाले और यहीं से मैच गुजरात के पाले में गया और एक बार फिर कप्तान केएल राहुल के खराब फैसले की वजह से उनकी टीम ने एक और मैच गंवा दिया.

ALSO READ: ‘ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे’, Jasprit Bumrah को लेकर विराट कोहली ने कही थी ये बड़ी बात, पार्थिव पटेल का बड़ा खुलासा

LSG vs GT: हार्दिक पांड्या ने जीता अपना पहला टॉस चुनी गेंदबाजी, ऐसी है दोनों नयी टीमों की प्लेइंग XI

गुजरात

Toss Report ( LSG VS GT) : इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL 2022 ) की दोनों नई टीम लखनऊ सुपर जायंट ( Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) मुकाबले के लिए तैयार हैं। दोनों टीम पहली बार आईपीएल लीग के मैदान पर उतरने वाली हैं। 28 मैच को खेले जा रहे आईपीएल के चौथे और दोनों नई टीम के बीच मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। इसके लिए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) टॉस के लिए मैदान पर आए। हार्दिक पांड्या ने सिक्का उछला और टॉस जीता। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया।

गुजरात टाइटंस को टॉस जीतने का मिलेगा एडवांटेज

लखनऊ सुपर जायंट ( Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस ( Gujrat Titans) का ये पहला मुकाबला है। दोनों ही टीम इसे जीतकर लीग में जीत के साथ सफर शुरू करना चाहेगी। लेकिन गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर टॉस एडवांटेज अपने हाथ में कर लिया है।

वानखेड़े स्टेडियम में है टॉस का फायदा

LUCKNOW

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ( Wankhede Stadium) में टॉस की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ज्यादातर मुकाबलों में टॉस जीतने वाली टीम मैच अपने जीत लेती है। इस मैदान कर ओस ज्यादा होती है। इसलिए टॉस भूमिका निभाता है। आईपीएल का पहला मैच इसी मैदान पर खेला गया था। दो दिन पहले खेले गए इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय किया। जिसके मैच भी उनके खाते में गया।

 

पिछले आईपीएल सीजन 2021 के दौरान पावरप्ले में तेज गेंदबाजों ने यहां 31 विकेट निकाले है जबकि स्पिनर ने मात्र एक विकेट लिया है। वानखेड़े स्टेडियम में जीत के लिए सबसे अच्छा मंत्र है, टॉस जीतो और गेंदबाज़ी चुनो और फिर ओस का भरपूर फ़ायदा उठाओ। यहां मैदान पर छोटी बाउंड्री और ओस का असर दिख सकता है। वानखेड़े मैदान पर बड़े हिटर खिलाड़ी, तेज़ गेंदबाज़ और स्विंग करवाने वाले गेंदबाज़ों की सबसे अहम भूमिका नजर आयेगी।

लखनऊ सुपरजायंट प्लेइंग इलेवन ( Lucknow Super Giants Playing ) :

केएल राहुल ( कप्तान), क्विंटन डी कॉक ( विकेटकीपर), मनीष पांडे, इविन लुईस, कृणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, आवेश खान, मोहसिन खान, रवि विश्नोई और दुष्मंथा चमीरा

गुजरात टाइटंस प्लेइंग इलेवन ( Gujrat Titans Playing 11) :

शुभमन गिल, मैथ्यू वेड ( विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या ( कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, रशीद खान, वरुण एरोन, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी

ALSO READ:IPL 2022: DELHI CAPITALS को लगा 6.5 करोड़ का झटका, मिचेल मार्श की जगह ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं रिप्लेसमेंट

GTvsLSG Match 4 Weather Report: मैच से पहले जाने कैसा रहेगा वानखेड़े का मौसम, बल्लेबाजी या गेंदबाजी किसे दे सकता है फायदा

wankhede stadium mumbai cricket ground 1280x588 1

IPL 2022 GTvsLSG Match 4 Weather Report: आईपीएल 2022 का चौथा मैच इस सीज़न में शामिल होने वाली 2 नई टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाना है. जहाँ एक ओर गुजरात की कमान भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी तो वहीं लखनऊ ने केएल राहुल को अपना कप्तान चुना है.

इसी सिलसिले में इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इस मैच (GTvsLSG) से पहले वानखेड़े स्टेडियम के मौसम के बारे में कि किस टीम को कितना फ़ायदा हो सकता है.

मौसम का हाल

IPL 2022 GTvsLSG Match 4 Weather Report

वानखेड़े स्टेडियम में मैच (GTvsLSG) के दौरान मैदान में काफ़ी ऊमस रहने वाली है, 83% ऊमस के साथ ही गर्मी भी अच्छी खासी होगी. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्शियस रहेगा तो वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्शियस रहेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस

GT vs LSG Prediction- Who Will Win The Match Between Gujarat Titans and Lucknow Super Giants? IPL 2022, Match 4

शुभमन गिल (Shubhman Gill), ऋद्धिमान साहा(विकेटकीपर), मैथ्यू वेड, विजय शंकर, डेविड मिलर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लॉकी फ़र्ग्युसन, और आर साईं किशोर.

लखनऊ सुपरजायंट्स

केएल राहुल (KL Rahul) (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुइस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौथम, रवि बिश्नोई, एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत और आवेश खान.