Placeholder canvas

IND vs SA: WWWWWW. सिराज ने फोड़ डाला, 55 पर किया ऑलआउट, फिर भारत की दुर्दशा 153/4 से 153/10.. खुला रहा गया सबका मुंह

MixCollage 03 Jan 2024 09 00 PM 80 compressed

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम टी20, वनडे के बाद टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहला टेस्ट बुरी तरह से हारने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैदान में उतरी. दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर कप्तान बने और टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. वही भारतीय टीम ने अश्विन को बाहर बैठा रविंद्र जडेजा की वापसी कराई है वही शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार की भी वापसी हुई.

मोहम्मद सिराज ने मचाया कोहराम, साउथ अफ्रीका 55 पर ढेर

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका के लिए यह फैसला गलत साबित हुआ. और साउथ अफ्रीका टीम 15 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिया. मियां मैजिक ने अपनी जादू दिखाया और साउथ अफ्रीका के पास इसका कोई जवाब नहीं था इस मैच 6 विकेट झटके. वही जसप्रीत बुमराह ने और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए. और पूरी टीम मिल कर 55 रन ही बना पाई. 2 बल्लेबाज को छोड़ कर को कोई डबल डिजिट भी नहीं पार कर सकी.

भारत ने कटाई नाक, 153 पर 4 विकेट से हुई ऑलआउट

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी जायसवाल के रूप में झटका लगा और शून्य पर आउट हुए. फिर भी भारत को अच्छी शुरुआत मिली . और 55 रन का लक्ष्य महज 10 ओवर में ही पूर कर लिया. कप्तान रोहित 39 रन बनाया. वही शुभमन गिल ने 36 रन बनाकर आउट हुए. रोहित और गिल के आउट होने के बाद भी कोहली और केएल राहुल अच्छा ले जा रहे थे. केएल राहुल ३३ गेंद में 8 रन बनाये उनके विकेट के बाद मानो विकेट की पतझड़ सी लग गयी. 153 रन पर भारत का चौथा विकेट गिर इसके बाद 1 रन भी भारतीय टीम ने नहीं बनाया और इसी स्कोर पर टीम ऑल आउट हुई. यशस्वी के बाद श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा शून्य पर आउट हुए.

वही खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीका की टीम ने अपने दूसरे पारी में बल्लेबाजी की उतरी और 52 रन पर 3 विकेट गिरा चुकी. मुकेश कुमार ने 2 विकेट लिए है.

ALSO READ:IPL 2024: नीता अंबानी को 5 करोड़ का चुना लगा गया 23 साल का ये खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या की कप्तानी में आईपीएल 2024 खेलने से किया इनकार

GOLD-SILVER PRICE: विवाह का लगन शुरू होते औंधे मुंह गिरा सोने का दाम, महज इतने रुपये में ले जाइए 1 तोला सोना

GOLD PRICE

Gold and Silver Price on 2nd December 2023: आज सोने-चांदी के दामों (Today Gold and Silver Price) में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारत में एक तोला (10 ग्राम) (10gm Gold Price in India) सोने की कीमत (Today Gold Price) के दाम 57,850 रुपये है. वहीं दो दिन पहले सोने की कीमत 57,650 थी. ऐसे में पिछले दो दिनों ने सोने के दाम में 200 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिली है.

वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 63,100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम 62,730 रुपये था. ऐसे में 24 कैरेट सोने के दाम में 370 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

आपके शहर में क्या है सोने का भाव?

दिल्ली में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम

22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम- 57,850
24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम- 63,100

लखनऊ में सोने के भाव

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 57,850 रुपये है.
राजधानी में  24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम 63,100 है.

मुंबई में सोने के भाव

57,700 (22 कैरट)
62,950 (24 कैरट)

आगरा में सोने के भाव

57,850 (22 कैरट)
63,100 (24 कैरट)

चांदी भी तोड़ रही है रिकॉर्ड

भारत में आज एक किलो चांदी के दाम 79,500 रुपये हैं. वहीं यूपी के राजधानी लखनऊ में के किलों चांदी के दाम 300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. कल यहां पर चांदी का दाम 79,200 रुपये प्रति किलो था, तो आज 79,500 रुपये है.

जानकारी के लिए बता दें, ऊपर बताए गए सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से बात कर सकते हैं.

ऐसे करें शुद्ध सोने की पहचान

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है.

ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.

क्या होता है 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अलग-अलग धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

हॉलमार्क ही देखकर खरीदें सोना

सोना खरदीने से पहले आप सोने की क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

ALSO READ: 1166 खिलाड़ी, 262.95 करोड़, 77 जगह, आईपीएल 2024 की नीलामी में रचिन रविंद्र, स्टीव समेत इन 4 कैप्ड भारतीय खिलाड़ियों ने दिया नाम

BAN vs NZ: W,W,W,W,W.. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में बांग्लादेश ने मचाया हाहाकार, न्यूजीलैंड टीम 150 रन से रौंद जीता मैच, तैजुल ने झटके 10 विकेट

MixCollage 02 Dec 2023 12 07 PM 9370 compressed

वनडे विश्वकप के बाद अब द्विपक्षी सीरीज भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में ही न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश दौरे पर है जहाँ अभी टेस्ट सीरीज खेल रही है. और पहले मैच में ही बड़े उलटफेर का शिकार हो गयी. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत खेली जा रही टेस्ट में इतिहास रचते हुए बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 150 रनों से हराया. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुना. केन विलियमसन टीम को मात भी दी.

पहले पारी में ही बांग्लादेश ने कीवी टीम पर डाला दबाव

बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. ओपनर बल्लेबाज महमुदुल हसन जॉय ने 86 रनों की पारी खेली। उसके बाद सब बल्लेबाज ने छोटी-छोटी पारी खेलते हुए बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 रन बनाए। कीवी टीम के तरफ से ग्लेन फिलिप ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। इस लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने केन विलियमसन के 104 रन की शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 317 रन बनाये और 7 रनों की बढ़त हासिल की।

बांग्लादेश ने दूसरी पारी में नजमुल हुसैन शांटो की 105 रनों की शतकीय पारी की मदद से 338 रन बनाए। वही मुशफिकुर रहीम ने 67 जबकि मेहंदी हसन मिराज ने 50 रन बनाए। और इस तरह से पूरी टीम ने 338 रन बनाये.

तैजुल इस्लाम के आगे न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, 150 रन से मिली हार

अब इस लक्ष्य का पीछा करने उती कीवी टीम कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सकी. और पूरी टीम 181 रन पर ही ढेर हो गयी. इस पारी में डेरिल मिचेल ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली. वही बांग्लादेश की तरफ से घातक गेंदबाजी करते हुए तैजुल इस्लाम ने एक ही पारी में 6 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की घुटनों पर ला दिया. और कीवी जैसे मजबूत टीम को 150 रनों से हराकर पहला टेस्ट मैच जीत लिया.

ALSO READ:IND vs AUS: “उन्होंने हमसे मैच छीन लिया…..” मैथ्यू वेड ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को दिया भारत की जीत का श्रेय

IND vs AUS: साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर होते ‘मैन ऑफ द मैच’ बने अक्षर पटेल, कप्तान सूर्या और कोच को नजरअंदाज कर इन्हें दिया श्रेय

GAR2xAmbcAQyo9N compressed

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 4 बड़े परिवर्तन किये. पिछला मुकाबला हारने के बाद इस मैच में भारत वापसी की और ना सिर्फ जीता बल्कि सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया. हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ श्रेयस अय्यर भी बल्लेबाजी में फ्लॉप ही साबित हुए.

भारत के तरफ पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज ने तेज शुरुवात दी तो वही रिंकू सिंह और जितेश शर्मा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर भारत के तरफ से 174 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 154 रन ही बना सकी और 20 रन से मुकाबला हार गयी.

अक्षर पटेल बने मैन ऑफ द मैच, कही ये बात

भारत के तरफ गेंदबाजी में दीपक चाहर ने अच्छी गेंदबाजी की तो वही उनका साथ अक्षर पटेल ने दिया उन्होंने सबसे ज्यादा 4 ओवर में 3 विकेट तो वही महज 4 के औसत से ही रन भी दिए. इस प्रदर्शन के बाद उनको ‘मैन ऑफ मैच’ चुना गया. ईनाम लेते हुए उन्होंने अपने प्रदर्शन के राज भी खोले.. आइये जानते है क्या कहा ..

“जब मैं घर पर था तो मैं बहुत सारी चीज़ें आज़मा रहा था और आज सब कुछ अच्छा हुआ। मैंने अपनी ताकत पर कायम रहने की कोशिश की और मुझे वास्तव में कोई परेशानी नहीं हुई, यहां तक ​​कि मुझे चोट भी लग गई थी और स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी करना ओस कारक को नकारने की कुंजी थी। आक्रामक बने रहना और मानसिक रूप से मजबूत रहना महत्वपूर्ण है क्योंकि इस प्रारूप में हिट होने की पूरी संभावना है। जब आप विकेट लेने के रवैये के साथ जाएंगे तो काफी बेहतर महसूस करेंगे।’ (चोट) ब्रेक के दौरान मैंने खुद को बेहतर बनाने और उच्चतम स्तर पर सफल बने रहने के लिए अपनी गेंदबाजी में नई विविधताएं जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया।”

ALSO READ:IND vs AUS: 6,6,6..पहले ही मैच जितेश शर्मा ने मचाया कहर, फिर रिंकू ने काटा ग़दर, कंगारुओ को जमकर पीटा, 20 रन से जीत

IND vs AUS, STATS: चौथे मैच में जीत के साथ आज बने कुल 9 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, जितेश ने डेब्यू में रचा इतिहास

GARV 7vagAALBDv

टी20 विश्वकप 2024 के पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज पाने नाम कर लिए है. भारत ने अब तक 3 मैच में जीत के साथ यह सीरीज जीत चुका है वही अभी 1 मैच खेलना बाकी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत इतिहास रच दिया है. चौथे टी20 में भारत ने 174 रन का लक्ष्य रखा जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया 154 रन पर ही सिमट गयी. और 20 रन से भारत को जीत हासिल हुई. इस जीत के साथ आज के मैच में कई रिकार्ड्स भी बने. और टूटे भी. वही सूर्यकुमार यादव ने भी नया मुकाम हासिल किया है. जितेश शर्मा ने अपने पहले मैच में फैंस का दिल जीत लिया है. आइये जाने इस मैच के स्टेट्स के बारे में..

आज के मैच में बने 9 ऐतिहासिक रिकार्ड्स

1. वेड की भारत के विरुद्ध आखिरी आठ T20I पारियाँ

58(32), सिडनी, 2020

80(53), सिडनी, 2020

45*(21), मोहाली, 2022

43*(20), नागपुर, 2022

1(3), हैदराबाद, 2022

42*(23), तिरुवनंतपुरम, 2023

28*(16), गुवाहाटी, 2023

36*(23), रायपुर, 2023

कुल: 111 पर 333 रन, एसआर: 174.34, 4 सेकंड: 33, 6 सेकंड: 15

2. T20I में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

592 – निकोलस पूरन

554 – ग्लेन मैक्सवेल

500 – एरोन फिंच

475 – जोस बटलर

465 – मैथ्यू वेड

3. T20I में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी

4/11 – रविचंद्रन अश्विन, मीरपुर, 2012

4/36 – हार्दिक पंड्या, सिडनी, 2018

3/16 – जसप्रित बुमरा, विशाखापत्तनम, 2019

3/16 – अक्षर पटेल, रायपुर, 2023

3/17 – अक्षर पटेल, मोहाली, 2022

4. T20I में अक्षर पटेल बनाम ऑस्ट्रेलिया

मैच: 7

विकेट: 13

औसत: 13.3

ईआर: 6.65

एसआर: 12

बेस्ट: 3/16

5. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I में केवल जसप्रित बुमरा ने अधिक विकेट (16) लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के रन-चेज़ में पेस बनाम स्पिन

गति: 12-0-119-3 | ईआर: 9.91

स्पिन: 8-0-33-4 | ईआर: 4.125

6. T20I में ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

12 – एडम ज़म्पा

11 – जेसन बेहरेनडोर्फ

10 – शेन वॉटसन

8 – नाथन कुल्टर नाइल

7. T20I में जेसन बेहरेनडोर्फ

बनाम भारत: 9 मैच, 15.54 पर 11 विकेट, ईआर: 6.63, बीबीआई: 4/21

बनाम अन्य टीमें (एसए और वेस्टइंडीज): 4 मैच, 55 पर 2 विकेट, ईआर: 10, बीबीआई: 2/2

8. T20I में नामित विकेटकीपर के रूप में 50 से अधिक कैच

76 – क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका)

59 – जोस बटलर (इंग्लैंड)

57 – एमएस धोनी (IND)

51 – इरफ़ान करीम (KEN)

50* – मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया)

9. पुरुष टी20 क्रिकेट में सबसे तेज़ 4,000 रन (पारी के हिसाब से)।

107 – क्रिस गेल

113 – शॉन मार्श

115- बाबर आजम

116 – डेवोन कॉनवे

116 – ऋतुराज गायकवाड़

117- केएल राहुल

ALSO READ:IND vs AUS: 6,6,6..पहले ही मैच जितेश शर्मा ने मचाया कहर, फिर रिंकू ने काटा ग़दर, कंगारुओ को जमकर पीटा, 20 रन से जीत

IND vs AUS: ‘ जिसका डेब्यू इतना बढ़िया, उसका करियर कैसा होगा..’ जितेश शर्मा पर आई मीम्स की बरसात, जमकर हुई तारीफ़

fotor 2023120123480 compressed

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए पांच मैच की टी20 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने इतिहास रच दिया. लगातार दो जीत के बाद पिछला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम  ने जबरदस्त वापसी की और यह मैच जीत कर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया. भारत की तरफ से जितेश शर्मा और रिंकू सिंह ने आतिशी पारी खेलते हुए भारत ने 20 ओवर में 174 रन 9 विकेट के नुकसान पार बनाया. जवाब में अक्षर पटेल की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम 154 रन ही बना सकी.  इस मैच जितेश शर्मा ने 19 गेंद में 35 रन 3 छक्का की मदद से बनया वही रिंकू सिंह ने 29 गेंद में 45 रन बनाया.

बता दें, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर फ्लॉप ही साबित हुए. वही अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 4 ओवर में महज 16 रन देकर 3 विकेट झटके है. वही ईशान को बैठा कर जितेश शर्म को मौका दिया गया है और पहले मैच में ही ऐसी पारी देखने के बाद सोशल मीडिया पार जमकर उनकी तारीफ़ हो रही है. कुछ फैंस ईशान किशन के करियर के लिए संकट बतारहे है आइये देखें फैंस अक रिएक्शन

सोशल मीडिया पर जमकर बरसे मिम्स

चौथे मैच के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग XI

भारतः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, मुकेश कुमार, आवेश खान.

ऑस्ट्रेलियाः मैथ्यू वेड (कप्तान), जॉश फिलिपे (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, ऐरन हार्डी, टिम डेविड, बेन मैक्डरमॉ, मैथ्यू शॉर्ट, बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, तनवीर सांघा

ALSO READ:विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्यों नहीं दिया गया साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में मौका? BCCI ने बताई वजह

IND vs AUS: 6,6,6..पहले ही मैच जितेश शर्मा ने मचाया कहर, फिर रिंकू ने काटा ग़दर, कंगारुओ को जमकर पीटा, 20 रन से जीत

MixCollage 01 Dec 2023 10 51 PM 6123 compressed

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 5 मैच की टी20 सीरीज में चौथा मैच रायपुर के शहीद वीर सिंह मैदान में खेला गया. इस मैच में दोनों देशों की टीम बदल गयी गयी. भारतीय टीम अब तक हुए 3 मैच में 2 मैच जीती तो वही ऑस्ट्रेलिया ने 1 मैच जीता है. भारतीय टीम में 4 बदलाव किये है तिलक की जगह श्रेयस अय्यर, ईशान की जगह जितेश शर्मा और अर्शदीप की जगह दीपक चाहर को मौका मिला है.

वही ऑस्ट्रेलिया टीम ने भी 5 बदलाव किये. इस मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया. और भारत ने 174 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसके जवाब में कंगारू टीम ने 153 रन बना सकी. और 20 रन से हार मिली. भारत ने इस जीत के साथ सीरीज पर कब्ज़ा किया.

रिंकू सिंह-जितेश शर्मा ने बल्ले से मचाया कहर

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज ने तेज शुरुआत दिलाई. हलांकि एक बार फिर लंबी पारी नहीं खेल सके. और दोनों ही बल्लेबाज 28 गेंद खेले, और यशस्वी ने 28 गेंद में 37 रन और ऋतुराज ने 28 गेंद में 32 में रन बनाया. अच्छी शुरुआत के बाद भी श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव फ्लॉप हो गए. जिसके बाद जितेश शर्मा और रिंकू सिंह ने पारी संभाली. दोनी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की. जितेश ने  19 गेंद में 35 रन की पारी खेली जिसमे 3 छक्के भी जड़े. वही रिंकू सिंह ने 29 गेंद में 46 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद किसिस बल्लेबाज ने कुछ खास नही किया भारत ने 174 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना पायी.

कंगारुओ ने अक्षर पटेल के सामने टेके घुटने

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटका जल्द ही लगा और जोश फिलिप को रवि बिश्नोई ने आउट किया.. ट्रेविस हेड ने तेज शुरुआत दी 16 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए. बेन मैकदेर्मेत ने 19 रन बनाये जिन्हें अक्षर ने आउट किया. वही एरोन हार्डी को महज 8 रन पर अक्षर ने ही आउट कर दिया. इसके बाद कंगारुओ की तरफ से कोई कुछ खास नहीं कर सका. टीम डेविड 19 रन पर और मैथ्यू शार्ट 22 रन पार दीपक चाहर ने आउट किया. मैथ्यू वेड ने 30 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन कंगारू टीम को 25 रन से हार मिली.

ALSO READ:“CSK ने संजू सैमसन से किया धोनी की जगह कप्तान बनने के लिए कांटेक्ट” अश्विन के खुलासे के बाद दिग्गज क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

IND vs NZ, STATS: रोमांचक जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 24 ऐतिहासिक रिकार्ड्स, कोहली- शमी ने लगाये रिकार्ड्स की झड़ी

F9D7zsqaQAAayJI

आईसीस वनडे विश्वकप में भारत की तरफ से आज एक और नया इतिहास रच दिया गया, आज न्यूजीलैंड से भारत का भिड़ंत हुआ, भारतीय टीम ने इस विश्वकप में भले ही बेहतरीन प्रदर्शन किया मगर कही ना कही दबाव था. जो आज विराट कोहली के मजबूत पारी से जीत हासिल की. मोहम्मद शमी के 5 विकेट बदौलत कीवी टीम को 274 पर ऑलआउट किया. भारत ने इसे 2 ओवर शेष रहते 4 विकेट से जीत हासिल कर लिया. इस मैच में जीत के साथ काई सारे रिकार्ड्स बने तो कई सारे टूटे.

जीत के साथ आज के मैच में बने कुल 24 बड़े रिकार्ड्स

1.वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार पाँचवी जीत दर्ज की।

2. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने अपने सभी मुकाबले चेस करते हुए जीते हैं।

3. रचिन रविंद्र ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना तीसरा अर्धशतक जड़ा

4. डेरल मिचेल ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना दूसरा अर्धशतक जमाया।

5. भारत बनाम न्यूजीलैंड विश्व कप प्रतियोगिता में सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

139* – रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल, धर्मशाला, 2023
136 – सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत, नागपुर, 1987
129* – राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ, सेंचुरियन, 2003
127 – मोहम्मद अज़हरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर, डुनेडिन, 1992
116 – एमएस धोनी और रविंद्र जडेजा, मैनचेस्टर, 2019
100 – जॉन राइट और ब्रूस एडगर, लीड्स, 1979

6. विश्व कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (कोई भी विकेट)

273* – डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023
168 – ली जर्मेन, क्रिस हैरिस बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 1996
166* – मार्टिन गुप्टिल, ब्रेंडन मैकुलम बनाम ZIM, अहमदाबाद, 2011
160 – केन विलियमसन, रॉस टेलर बनाम वेस्टइंडीज, मैनचेस्टर, 2019
159 – रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल बनाम भारत, धर्मशाला, 2023

7. डेरल मिचेल ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक जड़ा।

8. न्यूजीलैंड के लिए पांच वनडे शतकों के लिए सबसे कम पारी

22 – डेवोन कॉनवे
30 – डेरिल मिशेल
56 – केन विलियमसन
64 – नाथन एस्टल

9. विश्व कप में भारत के खिलाफ नंबर 4 या उससे नीचे के शतक

103* – महेला जयवर्धने (एसएल), मुंबई डब्ल्यूएस, 2011 फाइनल
138 – ब्रेंडन टेलर (ZIM), ऑकलैंड, 2015
113 – एंजेलो मैथ्यूज (एसएल), लीड्स, 2019
100* – डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड) धर्मशाला, 2023

10 . एक वनडे मैच में कुलदीप की गेंद पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

43(28) – डेरल मिचेल (न्यूजीलैंड), धर्मशाला, 2023
41(25) – जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), बर्मिंघम, 2019
41(26) – एरोन फिंच (एयूएस), इंदौर, 2017 –

11. रोहित शर्मा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा (17) छक्कों का रिकार्ड अपने नाम किया।

14. सबसे कम उम्र में 2,000 वनडे रन (भारत के लिए)
20 वर्ष, 354 दिन – सचिन तेंदुलकर
22 वर्ष, 51 दिन – युवराज सिंह
22y, 215d – विराट कोहली
23 वर्ष, 45 दिन – सुरेश रैना
24y, 44d – शुबमन गिल

12. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के
49 – क्रिस गेल
38*- रोहित शर्मा
37- एबी डिविलियर्स
31 – रिकी पोंटिंग
29 – ब्रेंडन मैकुलम

13. एक कैलेंडर वर्ष में 50 वनडे छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
58 – एबी डिविलियर्स (2015)
56 – क्रिस गेल (2019)
50 – रोहित शर्मा (2023)

14. विश्व कप में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
2 – मोहम्मद शमी
1-कपिल देव
1 – वेंकटेश प्रसाद
1 – रोबिन सिंह
1 – आशीष नेहरा
1 – युवराज सिंह

15. विश्व कप में सर्वाधिक 4 से अधिक विकेट लेने का कारनामा
6-मिचेल स्टार्क
5 – इमरान ताहिर
5 – मोहम्मद शमी

16. सबसे तेज 2000 वनडे रन:

  • शुभमन गिल – 38 पारियाँ
  • हाशिम आमला – 40 पारियाँ
  • ज़हीर अब्बास – 45 पारियाँ.
  • केविन पीटरसन – 45 पारियाँ
  • बाबर आजम – 45 पारियाँ.
  • इमाम-उल-हक – 46 पारियाँ.

17. विराट कोहली ने अपने वनडे की करियर की 68वां अर्धशतक जड़ा।

18. विश्व कप में सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

21 – सचिन तेंदुलकर
12- कुमार संगकारा
12- शाकिब अल हसन
12-विराट कोहली

19. टीम इंडिया ने 2003 के बाद पहली दफा न्यूज़ीलैंड को ICC के टूर्नामेंट में हराया।

20. विराट कोहली भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1,500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

21. विश्व कप में चौथे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर (2,278)
रिकी पोंटिंग (1,743)
कुमार संगाकारा (1,532)
कोहली (1,350)
रोहित (1,289)

22 . वनडे में सबसे ज्यादा रन

18426 – सचिन तेंदुलकर
14234 – कुमार संगकारा
13704 – रिकी पोंटिंग
13437*-विराट कोहली
13430 – सनथ जयसूर्या

23. विश्व कप में भारत द्वारा सफलतापूर्वक पीछा किये गये उच्चतम लक्ष्य:

288 बनाम ज़िम्बाब्वे, ऑकलैंड, 2015
275 बनाम श्रीलंका, मुंबई डब्ल्यूएस, 2011 फाइनल
274 बनाम पाकिस्तान, सेंचुरियन, 2003
274 बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
273 बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023

24. विश्व कप में भारत के लिए छठे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
126* – कपिल देव, सैयद किरमानी बनाम ZIM, टुनब्रिज वेल्स, 1983
116 – एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा बनाम न्यूजीलैंड, मैनचेस्टर, 2019 एसएफ
82* – कपिल देव, किरण मोरे बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, 1987
78 – विराट कोहली, रवींद्र जड़ेजा बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला, 2023
74* – युवराज सिंह, सुरेश रैना बनाम ऑस्ट्रेलिया, अहमदाबाद, 2011 (कॉर्टर फाइनल)

ALSO READ:ENG vs SA: “हमें खूब पीटा गया” साउथ अफ्रीका से मिली 229 रनों की हार के बाद भड़क उठे कप्तान जोस बटलर, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

ICC WORLD CUP 2023: ‘अब आदत हो गयी है..’, विश्वकप से बाहर होने पर छलका युजवेंद्र चहल का दर्द, कहा- इसलिए भारत छोड़ा

84 1 1 compressed

मौजूदा समय के सबसे घातक लेग स्पिनर में गिने जाने वाले युजवेंद्र चहल चर्चा में है. वजह भी साफ़ है कि एक बार फिर उनको विश्वकप से पहले बाहर कर दिया गया है. चहल के लिए यह पहली बार नहीं है जब उनको इस तरह स बाहर कर दिया गया है. इससे पहले भी ऐसे बड़े इवेंट में उनको झटका लग चुका है. हालाँकि खुद युजवेंद्र चहल  दुःख सामने आया है और उन्होंने इस बारे में अपनी दर्द बयां भी की है.

युजवेंद्र चहल का छलका दर्द, कहा- अब आदत हो गयी..

भारतीय क्रिकेट टीम में कभी सुरमा रहे युजवेंद्र चहल ने अब सबके सामने दर्द बयां की है. आइसीसी वनडे विश्वकप 2023 से बाहर  होने के बाद अब युजवेंद्र चहल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया अब उन्हें टीम से बाहर रहने की आदत हो चुकी है। यह उनकी जिंदगी का हिस्सा हो चुका है। भारतीय टीम से बार-बार नजरअंदाज किए जाने पर चहल ने बड़ा फैसला किया है अब वह भारत छोड़ इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेल रहे. युजवेंद्र चहल ने कहा कि,

‘मैं समझता हूं कि सिर्फ 15 खिलाड़ियों को ही चुना जा सकता है। यह वर्ल्ड कप है, जहां आप 17 या 18 प्लेयर्स नहीं ले जा सकते। मुझे भी बुरा लगता है, लेकिन मेरी जिंदगी में मेरा मकसदन आगे बढ़ते रहने का है।’

वह घर में नहीं बैठना चाहते थे इसलिए काउंटी खेलने के लिए भारत छोड़ दिया। चहल के अनुसार, ‘मुझे यहां रेड बॉल से मौका मिल रहा है। मैं भारत में भी रेड बॉल फॉर्मेट खेलना चाहता हूं इसलिए यह मेरे लिए अच्छा अनुभव साबित हो रहा।’

बता दें, बतौर स्पिनर विश्वकप में 3 मुख्य स्पिनर का चयन हुआ है. मुख्य गेंदबाज कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया है.

ALSO READ:ऊर्फी जावेद ने पहनी ऐसी ड्रेस कि संभाले न संभली, पकड़ने के लिए बुलानी पड़ी पूरी टीम

ICC WORLD CUP, TOSS: इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी, कप्तान ने कहा- ‘हमारे गेंदबाज ही..’

rohit sharma

ODI WORLD CUP 2023 के लिए आज भारतीय टीम की अंतिम तैयारी होगी. गुवाहाटी के बरस्परा मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ पहला प्रेक्टिस मैच खेला जा रहा है. जिसके रोहित शर्मा ने मैदान में टॉस के लिए आये वही इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर भी आये. भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया. बता दें, भारत को 2 प्रेक्टिस मैच खेलने है.

टॉस जीतने के बाद रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

भारत-इंग्लैंड के प्रेक्टिस मैच में टॉस जीतने के रोहित शर्मा ने बताया क्यों पहले बल्लेबाजी का चुनाव किया है

“हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। कोई विशेष कारण नहीं, वहाँ बहुत गर्मी है। मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमारे गेंदबाज तरोताजा रहें और रोशनी में गेंदबाजी करें जो गेंदबाजों के लिए ज्यादा बोझिल नहीं होगा। क्योंकि हम पिछले कुछ समय से काफी क्रिकेट खेल रहे हैं, इसलिए बस यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उनकी देखभाल कर रहे हैं। हमें अभी अच्छा क्रिकेट खेलना है, हमने हाल ही में 7 या 8 मैच खेले हैं, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि खिलाड़ी 8 अक्टूबर तक तरोताजा रहें। हम शीर्ष टीमों में से एक से खेल रहे हैं और (टीम में) हर कोई फिट है और जाने के लिए तैयार है।

इस तारीख से आगाज होगा भारत का विश्वकप

बता दें, वनडे विश्वकप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. वही भारत अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलागा. दूसरा प्रेक्टिस मैच  नीदरलैंड के खिलाफ खेला जायेगा.. आइये देखे भारतीय टीम का पूरा स्क्वाड

भारत (बल्लेबाजी एकादश, क्षेत्ररक्षण एकादश): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर , जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ALSO READ:Who Is Rachin Ravindra: कौन हैं रचिन रवींद्र? पिता ने सचिन और राहुल से प्रभावित होकर रखा था बेटे का नाम