Placeholder canvas

Women’s T20 Challenge: फाइनल में पहुंचने के बाद भी अपने खिलाड़ियों पर भड़की कप्तान दीप्ती शर्मा, इन्हें माना ट्रेलब्लेज़र्स के खिलाफ मिली हार का जिम्मेदार

फाइनल में पहुंचने के बाद भी अपने खिलाड़ियों पर भड़की कप्तान दीप्ती शर्मा, इन्हें माना हार का जिम्मेदार

Women’s T20 Challenge : Velocity VS Trailblazers : महिला टी20 चैलेंज में लीग का तीसरा मैच 26 मई को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharastra Cricket Association Stadium) में बीती रात खेला जाएगा। आईपीएल की तरह ही तीन महिला टीम के बीच लीग का ये तीसरा मुकबला वेलोसिटी (Velocity) और ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) के बीच खेला जाना है।

वेलोसिटी (Velocity) की कप्तान दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) और ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) की कप्तान स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) टॉस में वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद ट्रेलब्लेज़र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए। बदले में वेलोसिटी टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी और 14 रन से हार का समाना किया। मैच के बाद वेलोसिटी टीम की कप्तान दीप्ती शर्मा (Deepti Sharma) ने हार के बाद फाइनल में पहुंचने की खुशी जाहिर की।

कप्तान दीप्ती शर्मा ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

Velocity

वेलोसिटी टीम को कप्तान दीप्ती शर्मा ने ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) के खिलाफ इस मैच में हार का जिम्मेदार फील्डिंग को बताया है। दीप्ती शर्मा ने कहा

“फाइनल में पहुंचने को लेकर उत्साहित हूं। हमने दोनों पारियों में एक टीम के रूप में जिस तरह से खेला वह असाधारण था। दूसरे हाफ में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, क्योंकि किरण की बल्लेबाजी असाधारण से कम नहीं थी। उनकी बल्लेबाजी बाहर बैठकर देखना मजेदार था। हमने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अपना बल्लेबाजी क्रम निर्धारित किया। हमने क्षेत्ररक्षण के कारण 25-30 रन अतिरिक्त दिए और उम्मीद है कि हम अगले मैच में वापसी करेंगे”।

ALSO READ: Women’s T20 Challenge: “मुझे हारने का गम नहीं है बस भारत जीतना चाहिए” जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर हुई ट्रेलब्लेज़र्स Smriti Mandhana ने कही दिल जीतने वाली बात

14 रन से हारकर भी टीम Velocity पहुंची फाइनल में

Meghana

मैच में टॉस हारकर ट्रेलब्लेज़र्स टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी. जिसमें कप्तान स्मृति मंधाना एक रन के स्कोर पर आउट हो गईं, जिसके बाद सब्भिनेनी मेघना ने अपने डेब्यू मैच में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाकर टीम को संभाल कर आगे बढ़ाया। साथ ही ट्रेलब्लेज़र्स की तरफ से जेमिमा रोड्रिगेज ने भी अच्छी पारी खेली। सब्भिनेनी मेघना ने 47 गेंदों में 155 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रन बनाए वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने 44 गेंद पर 150 के स्ट्राइक रेट से 66 रन की पारी खेली है। वेलोसिटी ( Velocity) टीम की तरफ से 20 ओवर्स में खेल में 7 गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए स्नेह राणा ने एक विकेट, केट क्रॉस ने एक विकेट, अयाबाँगा खाका ने 27 रन देकर एक विकेट और सिमरन दिल बहादुर ने 2 विकेट निकाले हैं।

ट्रेलब्लेज़र टीम की तरफ से 191 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी टीम वेलोसिटी ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेट खो दिए। जिसके बाद किरण नवगीरे ने 34 गेंद पर 202 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन की पारी खेली है। ट्रेलब्लेज़र ने सात गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए रेणुका सिंह एक विकेट,राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट, सोफिया डंकले ने एक विकेट, पूनम यादव ने दो विकेट, हेली मैथ्यूज ने एक विकेट और सलमा खातून ने एक विकेट लिया। जिसके बाद अंत में टीम वेलोसिटी को 14 रन से हार का समाना करना पड़ा है।

ALSO READ: Women’s T20 Challenge: महिला टीम को मिला धोनी जैसा खिलाड़ी, छक्के लगाने में है माहिर, कहा अंत तक मैदान पर रहती तो जीत पक्की थी

Women’s T20 Challenge: महिला टीम को मिला धोनी जैसा खिलाड़ी, छक्के लगाने में है माहिर, कहा अंत तक मैदान पर रहती तो जीत पक्की थी

महिला टीम को मिला धोनी जैसा खिलाड़ी, छक्के लगाने में है माहिर, कहा अंत तक मैदान पर रहती तो जीत पक्की थी

Women’s T20 Challenge, Velocity VS Trailblazers : महिला टी20 चैलेंज में लीग का तीसरा मैच 26 मई को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharastra Cricket Association Stadium) में बीती रात खेला गया। आईपीएल की तरह ही तीन महिला टीम के बीच लीग का ये तीसरा मुकबला, वेलोसिटी ( Velocity) और ट्रेलब्लेज़र्स ( Trailblazers) के बीच खेला गया।

वेलोसिटी (Velocity) की कप्तान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और ट्रेलब्लेज़र (Trailblazers) की कप्तान स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) टॉस के लिए मैदान पर आईं और वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद ट्रेलब्लेज़र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए। बदले में वेलोसिटी टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी और 14 रन से हार का समाना किया।

मैच में ट्रेलब्लेज़र की खिलाफी किरन नवगीरे ने 34 गेंद पर 202 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन की पारी खेली है। मैच के बाद उन्होंने बल्लेबाजी के उत्साह को बताया।

विस्फोटक पारी के बाद भी खुश नहीं हैं किरन

KIRAN NAGVIRE

महिला टी20 लीग में किरन नवगीरे ने 202 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जिसके बाद क्रिकेटर ने छक्के लगाने को उनकी असली ताकत बताया है। उन्होंने कहा

“मैं वास्तव में बल्लेबाजी करने के लिए उत्साहित थी। क्योंकि मुझे आखिरी गेम में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला है। मैं क्रम में बल्लेबाजी करने की उम्मीद कर रही थी और अपनी ताकत से खेलना चाहती थी। योजना जल्द से जल्द 160 रन बनाने की थी और अगर मैं अंत तक क्रीज पर रुकी होती तब हम लक्ष्य का पीछा करते। मैं अपनी ताकत पर काम करती रहती हूं जो कि छक्के मारना है और मुझे छक्का मारना बहुत पसंद है। मैं पहली बार दीप्ति और स्नेह के साथ खेल रहीं हूं और उन्होंने मुझसे कहा कि आप क्रम में बल्लेबाजी करेंगी और मुझे अपनी टीम के लिए जीत हासिल करने के लिए अपना स्वाभाविक खेल खेलने को कहा गया था”।

ALSO READ:IPL 2022 में लीग के पूरे सीजन में बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों की ये है बेस्ट प्लेइंग XI

Velocity की 14 रन से हार, किरन नवगीरे के आउट होने के बाद गंवाया मैच

VELOCITY

मैच में टॉस हारकर ट्रेलब्लेज़र्स टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी जिसमें कप्तान स्मृति मंधाना एक रन के स्कोर पर आउट हो गईं, जिसके बाद सब्भिनेनी मेघना ने अपने डेब्यू मैच में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाकर टीम को संभाल कर आगे बढ़ाया। साथ ही ट्रेलब्लेज़र की तरफ से जेमिमा रोड्रिगेज ने भी अच्छी पारी खेली। सब्भिनेनी मेघना ने 47 गेंदों में 155 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रन बनाए वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने 44 गेंद पर 150 के स्ट्राइक रेट से 66 रन की पारी खेली है। \वेलोसिटी (Velocity) टीम की तरफ से 20 ओवर्स में खेल में 7 गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए स्नेह राणा ने एक विकेट, केट क्रॉस ने एक विकेट, अयाबाँगा खाका ने 27 रन देकर एक विकेट और सिमरन दिल बहादुर ने 2 विकेट निकाले हैं।

ट्रेलब्लेज़र्स टीम की तरफ से 191 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी टीम वेलोसिटी ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेट खो दिए। जिसके बाद किरण नवगीरे ने 34 गेंद पर 202 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन की पारी खेली है। ट्रेलब्लेज़र ने सात गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए रेणुका सिंह एक विकेट,राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट, सोफिया डंकले ने एक विकेट, पूनम यादव ने दो विकेट, हेली मैथ्यूज ने एक विकेट और सलमा खातून ने एक विकेट लिया। जिसके बाद अंत में टीम वेलोसिटी को 14 रन से हार का समाना करना पड़ा है।

ALSO READ: Women’s T20 Challenge: “मुझे हारने का गम नहीं है बस भारत जीतना चाहिए” जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर हुई ट्रेलब्लेज़र्स Smriti Mandhana ने कही दिल जीतने वाली बात

Women’s T20 Challenge: “मुझे हारने का गम नहीं है बस भारत जीतना चाहिए” जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर हुई ट्रेलब्लेज़र्स Smriti Mandhana ने कही दिल जीतने वाली बात

"मुझे हारने का गम नहीं है बस भारत जीतना चाहिए" जीत के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर हुई ट्रेलब्लेज़र्स Smriti Mandhana ने कही दिल

Women’s T20 Challenge : Velocity VS Trailblazers : महिला टी20 चैलेंज में लीग का तीसरा मैच 26 मई को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharastra Cricket Association Stadium) में बीती रात खेला गया। आईपीएल की तरह ही तीन महिला टीम के बीच लीग का ये तीसरा मुकाबला मैच वेलोसिटी (Velocity) और ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) के बीच खेला गया।

वेलोसिटी ( Velocity) की कप्तान दीप्ति शर्मा ( Deepti Sharma) और ट्रेलब्लेज़र्स ( Trailblazers) की कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) टॉस के लिए उतरी और वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद ट्रेलब्लेज़र्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए। बदले में वेलोसिटी टीम 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी और उन्हें 14 रन से हार का समाना करना पड़ा। कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) एक रन बनाकर आउट हुईं लेकिन टीम की 14 रन से जीत के बाद भी वो लीग से बाहर हो गई हैं।

विरोधी टीम में किरन की बल्लेबाजी से बाहर हुई टीम : स्मृति मांधना

SMRITI MANDHANA

मैच में 14 रन से जीत के बाद रुनराते के कारण बाहर हुई ट्रेलब्लेज़र्स की टीम के लिए कप्तान स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने कहा

“हम परिदृश्य को जानते थे और हमें पता था कि हमें क्या मिलेगा, लेकिन जिस तरह से बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की, उस पर वास्तव में गर्व है। हमारे पास अच्छा मौका था, लेकिन किरण ने जिस तरह से बल्लेबाजी की…उसने आखिरी सपना हमसे छीन लिया। मुझे लगता है कि कहीं न कहीं मैं थोड़ा दुखी थी कि वह हमारे खिलाफ हिट कर रही थी, लेकिन एक भारतीय खिलाड़ी के रूप में थोड़ा खुश थी कि वह कड़ी मेहनत कर रही है और इतनी दूर। यह देखने लायक है, लेकिन एक विपरीत कप्तान के रूप में नहीं, भारतीय सेटअप में आगे बढ़ने के लिए बहुत अच्छी चीजें हैं। योजना शुरू में उनके शीर्ष क्रम को बाहर करने की थी, क्योंकि हम जानते थे कि अगर शेफाली लंबे समय तक रहती है तो यह वास्तव में मुश्किल होगा और हमने जो योजना बनाई थी, हमने उन्हें आउट कर दिया लेकिन वह (किरण) बॉक्स से बाहर आ गई, जैसे हम उसकी क्षमता को जानते थे, क्योंकि उसने घरेलू क्रिकेट में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हम में से बहुतों ने उसका खेल नहीं देखा है, और उसे बाहर आकर पहली गेंद पर छक्का लगाते हुए देखा और वह भी स्टैंड में, मैं थोड़ा हैरान थी लेकिन ऐसा क्रिकेट में होता है”।

टी20 के लिहाज से बड़ा साल तैयारी करनी है ताकि भारत मैच जीत सकें : Smriti Mandhana

smriti mandhana
smriti mandhana

महिला टी20 लीग से ट्रेलब्लेज़र के बाहर होने का बाद भारतीय टीम के आने वाले मैच के लेकर स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) ने कहा

“हमारे पास भारतीय टीम के लिए एक बड़ा साल आने वाला है, बहुत सारे टी 20 क्रिकेटर आगे बढ़ रहे हैं। वापस जाओ, अपने कौशल का विकास करो, अपनी फिटनेस पर काम करो और मजबूत होकर वापस आओ और यही योजना है और मैं भारत के लिए जितने मैच जीत सकती हूँ अच्छा होगा”।

ALSO READ: 3 भारतीय कप्तान जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया को नही मिली एक भी हार

जीत के बाद भी बाहर हुई ट्रेलब्लेज़र्स

SMRITI MANDHANA

ट्रेलब्लेज़र्स टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी जिसमें कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) एक रन के स्कोर पर आउट हो गईं, जिसके बाद सब्भिनेनी मेघना ने अपने डेब्यू मैच में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाकर टीम को संभाल कर आगे बढ़ाया। सब्भिनेनी मेघना ने 47 गेंदों में 155 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 4 छक्के की मदद से 73 रन बनाए, वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने 44 गेंद पर 150 के स्ट्राइक रेट से 66 रन की पारी खेली है। वेलोसिटी ( Velocity) टीम की तरफ से 20 ओवर्स में खेल में 7 गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए स्नेह राणा ने एक विकेट, केट क्रॉस ने एक विकेट, अयाबाँगा खाका ने 27 रन देकर एक विकेट और सिमरन दिल बहादुर ने 2 विकेट निकाले हैं।

ट्रेलब्लेज़र्स टीम की तरफ से 191 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी टीम वेलोसिटी ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेट खो दिए। जिसके बाद किरण नवगीरे ने 34 गेंद पर 202 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन की पारी खेली है। ट्रेलब्लेज़र्स ने सात गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए रेणुका सिंह एक विकेट,राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट, सोफिया डंकले ने एक विकेट, पूनम यादव ने दो विकेट, हेली मैथ्यूज ने एक विकेट और सलमा खातून ने एक विकेट लिया। जिसके बाद अंत में टीम वेलोसिटी को 14 रन से हार का समाना करना पड़ा है।

ALSO READ: IPL 2022 में लीग के पूरे सीजन में बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों की ये है बेस्ट प्लेइंग XI

Women’s T20 Challenge: डेब्यू मैच में ही लेडी सहवाग शेफाली वर्मा पर भारी पड़ी ये भारतीय महिला खिलाड़ी, टूटने से बचा सबसे तेज अर्द्धशतक का विश्व रिकॉर्ड

डेब्यू मैच में ही लेडी सहवाग शेफाली वर्मा पर भारी पड़ी ये भारतीय महिला खिलाड़ी, टूटने से बचा सबसे तेज अर्द्धशतक का विश्व रिकॉर्ड

Women’s T20 Challenge : Velocity VS Trailblazers : महिला टी20 चैलेंज में लीग का तीसरा मैच 26 मई को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharastra Cricket Association Stadium) में वेलोसिटी (Velocity) और ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) के बीच खेला जाना है। वेलोसिटी ( Velocity) की कप्तान दीप्ति शर्मा ( Deepti Sharma) और ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) की कप्तान स्मृति मांधना ( Smriti Mandhana) टॉस में वेलोसिटी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद ट्रेलब्लेज़र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 190 रन बनाए, बदले में वेलोसिटी को 14 रन से हार मिली है।

ट्रेलब्लेज़र्स ने खड़ा किया 190 रन का लक्ष्य

smriti mandhana
smriti mandhana

महिला टीम में ट्रेलब्लेज़र्स टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी और अच्छी शुरुआत के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए हैं। कप्तान स्मृति मांधना एक रन के स्कोर पर आउट हो गई, जिसके बाद सब्भिनेनी मेघना ने अपने डेब्यू मैच में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला। जेमिमा रोड्रिगेज ने भी अच्छी पारी खेली।

सब्भिनेनी मेघना ने 47 गेंदों में 155 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए हैं, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। वहीं जेमिमा रोड्रिगेज ने 44 गेंद पर 150 के स्ट्राइक रेट से 66 रन की पारी खेली है। जिसके अलावा कप्तान स्मृति मांधना (1 रन), हेली मैथ्यूज (27 रन) , सोफिया डंकले (19 रन) और ऋचा घोष एक रन बनाकर पवेलियन लौटे।

वेलोसिटी ( Velocity) टीम की तरफ से 20 ओवर्स में खेल में 7 गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल किया गया। जिसमें स्नेह राणा ने अपने पूरे सात ओवर्स में डाले हैं। जिसमें उन्होंने 37 रन डालकर एक विकेट भी लिया है। वहीं केट क्रॉस ने तीन ओवर्स में 27 रन देकर एक विकेट, अयाबाँगा खाका ने तीन ओवर्स में 27 रन देकर एक विकेट और सिमरन दिल बहादुर ने तीन ओवर्स में 31 रन देकर 2 विकेट निकाले हैं।

ALSO READ: IPL 2022: रोहित शर्मा ने दिलाया था विराट कोहली की टीम RCB को प्लेऑफ का टिकट, अब VIRAT KOHLI ने हिटमैन को कह दी ये बड़ी बात

टीम वेलोसिटी की 14 रन से हार

SHAFALI VERMA

विरोधी टीम ट्रेलब्लेज़र टीम की तरफ से 191 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी टीम वेलोसिटी ने पावरप्ले में ही अपने दो विकेट खो दिए। ट्रेलब्लेज़र की तरफ से किरण नवगीरे ने 34 गेंद पर 202 के स्ट्राइक रेट से 69 रन की पारी खेली है, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए हैं। इनके अलावा शेफाली वर्मा ( 29 रन), यास्तिका भाटिया (19 रन), लौरा वोलवार्ड ( 17 रन), कप्तान दीप्ति शर्मा ( 2 रन), स्नेह राणा ( 11 रन), राधा यादव ( 2 रन), सिमरन दिल बहादुर ( 6 रन) और केट क्रॉस ( 6 रन ) बनाकर पवेलियन लौट गई। जिसके बाद वेलोसिटी को 16 रन से हार का समाना करना पड़ा।

ट्रेलब्लेज़र की तरफ से सात गेंदबाजी ऑप्शन का इस्तेमाल किया गया। जिसमें रेणुका सिंह ने 4 ओवर्स 32 रन देकर एक विकेट लिया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर्स में 44 रन देकर दो विकेट और सोफिया डंकले में दो ओवर्स में 8 रन देकर एक विकेट लिया है। पूनम यादव ने चार ओवर्स में 33 रन देकर दो विकेट निकाले हैं। हेली मैथ्यूज ने दो ओवर्स में 20 रन देकर एक विकेट और सलमा खातून ने दो ओवर्स में 22 रन देकर एक विकेट निकाला है।

ALSO READ: Ranbir Kapoor से शादी कर बुरी फंसी Alia Bhatt, सास नीतू कपूर नहीं मानती हैं उन्हें बहू

Women’s T20 Challenge: दीप्ती शर्मा ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव

दीप्ती शर्मा ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव

महिला टी20 चैलेंज में तीसरा मैच 26 मई को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharastra Cricket Association Stadium) में 7:30 से खेला जाएगा। महिला लीग का ये तीसरा मुकबला जिससे दो फाइनल टीम मिल जाएगी। ये मैच वेलोसिटी (Velocity) और ट्रेलब्लेज़र (Trailblazers) के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले वेलोसिटी (Velocity) की कप्तान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और ट्रेलब्लेज़र ( Trailblazers) की कप्तान स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) टॉस के लिए मौजूद हुई। दोनों टीम के बीच टॉस का सिक्का उछला और गिरा वेलोसिटी के पक्ष में जिसके बाद उनकी  कप्तान दीप्ती शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

टॉस की भूमिका रहेगी महत्वपूर्ण?

velocity vs trailblazers

महिला लीग के पिछले दोनों मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharastra Cricket Association Stadium) के मैदान पर ही खेले गए हैं। दोनो बार टॉस जीतने वाली टीम को जीत मिली है। पहले मैच में सुपरनोवा ने 45 रन से और दूसरे मैच में वेलोसिटी ने 7 विकेट से टॉस जीतने के बाद मैच जीता था। इसलिए मैदान पर टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रह सकती है।

ट्रेलब्लेज़र के लिए जीत है जरूरी

smriti mandhana
smriti mandhana

स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेज़र (Trailblazers) की टीम अपना पहला मैच सुपरनोवा के साथ 49 रन से हार चुकी है। जिसके बाद आज के मैच को बड़े अंतर के साथ जितना जरूरी है। ट्रेलब्लेज़र ( Trailblazers) के खाते में प्वाइंट नहीं हैं वहीं रनरेट भी -2.450 हैं। जिसके बाद टीम को फाइनल में जाने के लिए बड़े अंतर के साथ आज का मैच जीतना होगा।

वेलोसिटी इस जीत के बाद अब फाइनल के लिए तैयार

Velocity

महिला लीग में अपने दो लीग मैच में पहला मैच कप्तान दीप्ती शर्मा की टीम पहले ही जीत चुकी है। आज के मैच में जीत के साथ वो फाइनल में पहुंच सकती हैं।

ट्रेलब्लेज़र ( Trailblazers) प्लेइंग इलेवन :

Trailblazers (Playing XI): Smriti Mandhana(c), Hayley Matthews, Jemimah Rodrigues, Sophia Dunkley, Sabbhineni Meghana, Richa Ghosh(w), Arundhati Reddy, Salma Khatun, Poonam Yadav, Renuka Singh, Rajeshwari Gayakwad

वेलोसिटी ( Velocity) प्लेइंग इलेवन :

Velocity (Playing XI): Shafali Verma, Natthakan Chantham, Yastika Bhatia(w), Laura Wolvaardt, Deepti Sharma(c), Kiran Navgire, Sneh Rana, Radha Yadav, Kate Cross, Ayabonga Khaka, Simran Bahadur

ALSO READ: Virendra Sehwag ने इन्हें ठहराया करियर खत्म करने का जिम्मेदार, कहा अगर ड्रॉप न होता 10 हजार से अधिक रन बनाता

महिला टी20 चैलेंज 2022 में आज ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच मैच कहां है?
महिला टी 20 चैलेंज 2022 मैच ट्रेलब्लेजर और वेलोसिटी के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा

महिला टी20 चैलेंज 2022 मैच ट्रेलब्लेजर बनाम वेलोसिटी कितने बजे से शुरू होगा?
महिला टी 20 चैलेंज 2022 मैच ट्रेलब्लेजर बनाम वेलोसिटी सोमवार 26 मई को शाम 7:30 बजे भारतीय समयानुसार शुरू होगा।

महिला टी20 चैलेंज 2022 मैच ट्रेलब्लेजर बनाम वेलोसिटी का लाइव मैच किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकेंगे?
महिला टी20 चैलेंज 2022 मैच ट्रेलब्लेजर बनाम वेलोसिटी का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर देखा जा सकता है।

Women’s T20 Challenge: हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़की स्मृति मंधाना, कहा अगले मैच में इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़की स्मृति मंधाना, कहा अगले मैच में इन खिलाड़ियों की होगी छुट्टी

Women’s T20 Challenge : सुपरनोवा ( Supernovas) VS ट्रेलब्लेजर्स ( Trailblazers) : महिला टी20 चैलेंज का पहला मैच 23 मई सोमवार की शाम को खेला गया। ये मैच सुपरनोवा (Supernovas) और ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया। इस मैच में सुपरनोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, जिसके बाद सुपरनोवा ने निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रन बनाए। जवाब में ट्रेलब्लेजर्स 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी, जिसके बाद महिला टी20 चैलेंज के पहले ही मैच में सुपरनोवा को 49 रन से जीत मिल गई है। हार के बाद ट्रेलब्लेजर्स की कैप्टन स्मृति मंधाना ने कहा कि इस मैच के लिए उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नही कर सकी लेकिन वो अगले मैच में वापसी करेंगे।

हमने मैच में अपना ट्रैक खो दिया : स्मृति मंधाना

SMRITI MANDHANA
Smriti Mandhana (C)of Trailblazers with players

ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने 49 रन से हार के बाद मैच प्रेजेंटेशन में अपनी टीम के हार के बारे में प्लान के सही तरह से नहीं चलने को लेकर बातचीत की। उनका कहना था कि वो विरोधी टीम सुपरनोवा को 160 के अंदर रोकने में तो सफल रहीं, लेकिन जब बल्लेबाजी का नंबर आया तब आधे ओवर्स के बाद उन्होंने अपना ट्रैक खो दिया।

स्मृति मंधाना ने कहा

“निश्चित रूप से यह वह परिणाम नहीं जो हम चाहते थे, हमने उन्हें 160 तक सीमित रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, बल्लेबाजी पर हम इसका पीछा करने के लिए तैयार थे, लेकिन बहुत सारे विकेट खो दिए, इस पर हमें काम करने की जरूरत है। हम 9वें ओवर तक उनके बराबर थे, लेकिन हमने ट्रैक खो दिया”।

ALSO READ: Women’s T20 Challenge 2022: मैदान पर आया हरमनप्रीत कौर नाम का तूफ़ान पहले ही मैच में 49 रनों से हारी स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेज़र्स

स्मृति मंधाना ने कहा विकेट अच्छा और आउटफील्ड तेज थी

SMRITI MANDHANA

स्मृति मंधाना में आगे अपनी बातचीत में बताया कि मैदान की आउटफील्ड काफी तेज थी और विकेट अच्छा था। उन्होंने कहा

“हमें ज्यादा से ज्यादा एक और 2 रन लेने की जरूरत है, यह कुछ ऐसा है जिसे कम करके आंका गया है। मैंने गेंदबाजों से कहा कि विकेट अच्छा है और आउटफील्ड तेज है, इसलिए संदेश यह था कि अगर वे रन बनाने जाते हैं तो भी उन्हें घबराना नहीं चाहिए”।

इस बदलाव के साथ अगले मैच में करेंगे वापसी

SMRITI MANDHANA

स्मृति मंधाना ने कहा कि उन्हें अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी क्रम के बारे में सोचने की जरूरत हैं। जिसमें आगे के मैच में बदलाव हो सकता है। लेकिन वो अगले मैच में मजबूती के साथ वापसी करेंगे। उन्होंने कहा

“हमें बल्लेबाजी क्रम के बारे में सोचने की जरूरत है, बाकी के साथ हम अगले मैच में मजबूत वापसी करेंगे”।

ALSO READ: Women’s T20 Challenge: जीत के बाद भी खुद से खुश नहीं हैं हरमनप्रीत कौर, कहा वो नहीं होती तो जीतना था मुश्किल

Women’s T20 Challenge: जीत के बाद भी खुद से खुश नहीं हैं हरमनप्रीत कौर, कहा वो नहीं होती तो जीतना था मुश्किल

जीत के बाद भी खुद से खुश नहीं हैं हरमनप्रीत कौर, कहा वो नहीं होती तो जीतना था मुश्किल

Women’s T20 Challenge : सुपरनोवा (Supernovas) VS ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) : महिला टी20 चैलेंज का पहला मैच 23 मई सोमवार की शाम को सुपरनोवा ( Supernovas) और ट्रेलब्लेज़र्स ( Trailblazers) के बीच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया। इस मैच में सुपरनोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। जिसके बाद सुपरनोवा ने निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रन बनाए। जवाब में ट्रेलब्लेज़र 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी। जिसके बाद महिला टी20 चैलेंज के पहले ही मैच में सुपरनोवा को 49 रन से जीत मिल गई है। मैच में जीत के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने जीत का श्रेय खिलाड़ियों को दिया है।

जो प्लान तैयार किया उसे अमल करके जीता मैच : हरमनप्रीत कौर

HARMANPREET KAUR WOMAN T20 CHALLEANGE

महिला टी20 चैलेंज में 49 रन के बड़े अंतर से पहला मैच ही जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर ने कहा कि दूसरी पारी के लिए जो प्लान हमने बनाया था हम इसे सही से फॉलो कर पाए और मैच जीत लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर का कहना है कि ये बात उनकी टीम के फेवर में थी। साथ ही उनका मानना है कि इस विकेट पर उन्होंने करीब 20 रन कम बनाए हैं। पहली पारी के बारे में बात करते हुए कहा कि जब भी इस स्कोर को बढ़ाने के बारे में सोच रहे थे तब विकेट गिर रहे थे। इसलिए 20 रन कम पर ही रुकना पड़ा। टीम को पहली पारी में साझेदारी की जरूरत थी।

हरमनप्रीत कौर ने कहा

“जिस तरह से हम दूसरी पारी में गेंदबाजी करना चाहते थे, हमने वास्तव में अच्छा किया। हमने जो भी योजना बनाई थी उस पर अमल करने में सक्षम थे। हमारे लिए उचित खेल है। मुझे लगता है कि हम 20 रन कम थे। जब भी हम खुद को अंजाम देने की सोच रहे थे, हम विकेट खो रहे थे। इसलिए मुझे वहीं रुकना पड़ा, एक और दो रन की तलाश करनी पड़ी। हमें साझेदारी की तलाश करने की जरूरत है। हरलीन और मेरे बाद ऐसा नहीं कर पाए”।

ALSO READ: इन 3 कारणों से भारतीय टीम का एशिया कप 2022 जीतना है तय

इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

POOJA VASTRAKAR SUPERNOVAS

हरमनप्रीत कौर ने जीत के बाद कहा कि जब हम खेल जीत जाते हैं तब तनावपूर्ण रहते हैं। टीम की दूसरी पारी में पूजा वस्त्राकार के अच्छा काम किया है। हरमनप्रीत कौर ने कहा

” पूजा ने हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है और हम यही उससे उम्मीद कर रहे थे। हमें बस उसी गति के साथ वापस आने की जरूरत है। जब आप गेम जीतते हैं, तो आप खुश और तनावमुक्त होते हैं। क्योंकि हम जीत गए, मुझे नहीं लगता कि हम बहुत थके हुए हैं”।

ALSO READ: Women’s T20 Challenge 2022: मैदान पर आया हरमनप्रीत कौर नाम का तूफ़ान पहले ही मैच में 49 रनों से हारी स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेज़र्स

Women’s T20 Challenge 2022: मैदान पर आया हरमनप्रीत कौर नाम का तूफ़ान पहले ही मैच में 49 रनों से हारी स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेज़र्स

मैदान पर आया हरमनप्रीत कौर नाम का तूफ़ान पहले ही मैच में 49 रनों से हारी स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेज़र्स

सुपरनोवा (Supernovas) vs ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) : महिला टी20 चैलेंज 2022 (Women’s T20 Challenge 2022) का पहला मैच सुपरनोवा (Supernovas) बनाम ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) के बीच आयोजित हुआ। Covid 19 के प्रकोप के कारण पिछले साल इसका आयोजन नहीं हो सका था। लेकिन इस साल तीन टीम के बीच इस महिला टी20 चैलेंज 2022 ( Women’s T20 Challenge 2022) का आयोजन किया गया हैं।

पहला मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया। इस मैच में सुपरनोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, जिसके बाद सुपरनोवा ने निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रन बनाए। जवाब में ट्रेलब्लेज़र्स 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी, जिसके बाद महिला टी20 चैलेंज के पहले ही मैच में सुपरनोवा को 49 रन से जीत मिल गई है।

सुपरनोवा में बनाए 163 रन

Trailblazers vs Supernovas
Trailblazers vs Supernovas

महिला टी20 चैलेंज की टीम सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके बाद टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रन बनाए हैं। टीम की खिलाड़ी प्रिया पुनिया (22 रन), डिएंड्रा डॉटिन (32), हरलीन देओल (35), कप्तान हरमनप्रीत कौर (37), सुने लुस (10), अलाना किंग (5), पूजा वस्त्राकर (14), सोफी एक्लेस्टोन (5), मेघना सिंह (2), चंदू एम वेंकटेशप्पा (0) और तानिया भाटिया (1) रन पर नाबाद रहीं।

ट्रेलब्लेज़र्स ( Trailblazers) की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर्स में 34 रन देकर एक विकेट लिया। हेले मैथ्यूज ने चार ओवर्स में मात्र 29 रन देकर 3 विकेट लिए। पूनम यादव ने चार ओवर्स में 29 रन देकर एक विकेट लिया और सलमा खातून ने चार ओवर्स में 40 रन देकर दो विकेट निकाले हैं।

ALSO READ: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की शर्मनाक हार के बाद रिकी पोंटिंग ने बताया कौन होगा अगले साल कप्तान, ऋषभ पंत की कप्तानी पर कही ये बात

ट्रेलब्लेज़र्स को पहले मुकाबले में मिली 49 रन से जीत

Trailblazers vs Supernovas

स्मृति मंधाना की कप्तानी में उतरी ट्रेलब्लेज़र ने 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए, जिसके बाद महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में ट्रेलब्लेज़र्स से 49 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 164 रन का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेज़र्स की शुरुआत ठीक हुई। जिसमे कप्तान स्मृति मंधाना (34), हेले मैथ्यूज (18), जेमिमा रोड्रिग्स (24), सोफिया डंकले (1), ऋचा घोष (2), अरुंधति रेड्डी (0), सलमा खातून (0), पूनम यादव ( 7) रन पर पवेलियन लौटे। साथ ही रेणुका सिंह (14) और राजेश्वरी गायकवाड़ (7 रन) पर नाबाद लौटे।

सुपरनोवा ( Supernovas) की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने चार ओवर्स में मात्र 12 रन देकर चार विकेट निकाले। सोफी एक्लेस्टोन ने चार ओवर्स में 19 रन खर्च करके दो विकेट और अलाना किंग ने चार ओवर्स में 30 रन देकर दो विकेट निकाले हैं। वहीं मेघना सिंह ने तीन ओवर्स में 16 रन देकर एक विकेट लिया है, जिसके बाद ट्रेलब्लेज़र्स को पहले ही मैच में 49 रन से बड़ी हार का समाना करना पड़ा है।

ALSO READ: IPL 2022: शर्मनाक तरीके से हार बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद, भुवनेश्वर कुमार ने सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना जिम्मेदार