दीप्ती शर्मा ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव
दीप्ती शर्मा ने टॉस जीतकर किया पहले गेंदबाजी का फैसला, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकते हैं लाइव

महिला टी20 चैलेंज में तीसरा मैच 26 मई को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharastra Cricket Association Stadium) में 7:30 से खेला जाएगा। महिला लीग का ये तीसरा मुकबला जिससे दो फाइनल टीम मिल जाएगी। ये मैच वेलोसिटी (Velocity) और ट्रेलब्लेज़र (Trailblazers) के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले वेलोसिटी (Velocity) की कप्तान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) और ट्रेलब्लेज़र ( Trailblazers) की कप्तान स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) टॉस के लिए मौजूद हुई। दोनों टीम के बीच टॉस का सिक्का उछला और गिरा वेलोसिटी के पक्ष में जिसके बाद उनकी  कप्तान दीप्ती शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

टॉस की भूमिका रहेगी महत्वपूर्ण?

velocity vs trailblazers

महिला लीग के पिछले दोनों मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम ( Maharastra Cricket Association Stadium) के मैदान पर ही खेले गए हैं। दोनो बार टॉस जीतने वाली टीम को जीत मिली है। पहले मैच में सुपरनोवा ने 45 रन से और दूसरे मैच में वेलोसिटी ने 7 विकेट से टॉस जीतने के बाद मैच जीता था। इसलिए मैदान पर टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण रह सकती है।

ट्रेलब्लेज़र के लिए जीत है जरूरी

smriti mandhana
smriti mandhana

स्मृति मांधना (Smriti Mandhana) की कप्तानी वाली ट्रेलब्लेज़र (Trailblazers) की टीम अपना पहला मैच सुपरनोवा के साथ 49 रन से हार चुकी है। जिसके बाद आज के मैच को बड़े अंतर के साथ जितना जरूरी है। ट्रेलब्लेज़र ( Trailblazers) के खाते में प्वाइंट नहीं हैं वहीं रनरेट भी -2.450 हैं। जिसके बाद टीम को फाइनल में जाने के लिए बड़े अंतर के साथ आज का मैच जीतना होगा।

वेलोसिटी इस जीत के बाद अब फाइनल के लिए तैयार

Velocity

महिला लीग में अपने दो लीग मैच में पहला मैच कप्तान दीप्ती शर्मा की टीम पहले ही जीत चुकी है। आज के मैच में जीत के साथ वो फाइनल में पहुंच सकती हैं।

ट्रेलब्लेज़र ( Trailblazers) प्लेइंग इलेवन :

Trailblazers (Playing XI): Smriti Mandhana(c), Hayley Matthews, Jemimah Rodrigues, Sophia Dunkley, Sabbhineni Meghana, Richa Ghosh(w), Arundhati Reddy, Salma Khatun, Poonam Yadav, Renuka Singh, Rajeshwari Gayakwad

वेलोसिटी ( Velocity) प्लेइंग इलेवन :

Velocity (Playing XI): Shafali Verma, Natthakan Chantham, Yastika Bhatia(w), Laura Wolvaardt, Deepti Sharma(c), Kiran Navgire, Sneh Rana, Radha Yadav, Kate Cross, Ayabonga Khaka, Simran Bahadur

ALSO READ: Virendra Sehwag ने इन्हें ठहराया करियर खत्म करने का जिम्मेदार, कहा अगर ड्रॉप न होता 10 हजार से अधिक रन बनाता

महिला टी20 चैलेंज 2022 में आज ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी के बीच मैच कहां है?
महिला टी 20 चैलेंज 2022 मैच ट्रेलब्लेजर और वेलोसिटी के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा

महिला टी20 चैलेंज 2022 मैच ट्रेलब्लेजर बनाम वेलोसिटी कितने बजे से शुरू होगा?
महिला टी 20 चैलेंज 2022 मैच ट्रेलब्लेजर बनाम वेलोसिटी सोमवार 26 मई को शाम 7:30 बजे भारतीय समयानुसार शुरू होगा।

महिला टी20 चैलेंज 2022 मैच ट्रेलब्लेजर बनाम वेलोसिटी का लाइव मैच किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकेंगे?
महिला टी20 चैलेंज 2022 मैच ट्रेलब्लेजर बनाम वेलोसिटी का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनलों – स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर देखा जा सकता है।

Published on May 26, 2022 7:15 pm