मैदान पर आया हरमनप्रीत कौर नाम का तूफ़ान पहले ही मैच में 49 रनों से हारी स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेज़र्स
मैदान पर आया हरमनप्रीत कौर नाम का तूफ़ान पहले ही मैच में 49 रनों से हारी स्मृति मंधाना की ट्रेलब्लेज़र्स

सुपरनोवा (Supernovas) vs ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) : महिला टी20 चैलेंज 2022 (Women’s T20 Challenge 2022) का पहला मैच सुपरनोवा (Supernovas) बनाम ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) के बीच आयोजित हुआ। Covid 19 के प्रकोप के कारण पिछले साल इसका आयोजन नहीं हो सका था। लेकिन इस साल तीन टीम के बीच इस महिला टी20 चैलेंज 2022 ( Women’s T20 Challenge 2022) का आयोजन किया गया हैं।

पहला मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया। इस मैच में सुपरनोवा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया, जिसके बाद सुपरनोवा ने निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रन बनाए। जवाब में ट्रेलब्लेज़र्स 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन ही बना सकी, जिसके बाद महिला टी20 चैलेंज के पहले ही मैच में सुपरनोवा को 49 रन से जीत मिल गई है।

सुपरनोवा में बनाए 163 रन

Trailblazers vs Supernovas
Trailblazers vs Supernovas

महिला टी20 चैलेंज की टीम सुपरनोवा की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसके बाद टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 163 रन बनाए हैं। टीम की खिलाड़ी प्रिया पुनिया (22 रन), डिएंड्रा डॉटिन (32), हरलीन देओल (35), कप्तान हरमनप्रीत कौर (37), सुने लुस (10), अलाना किंग (5), पूजा वस्त्राकर (14), सोफी एक्लेस्टोन (5), मेघना सिंह (2), चंदू एम वेंकटेशप्पा (0) और तानिया भाटिया (1) रन पर नाबाद रहीं।

ट्रेलब्लेज़र्स ( Trailblazers) की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार ओवर्स में 34 रन देकर एक विकेट लिया। हेले मैथ्यूज ने चार ओवर्स में मात्र 29 रन देकर 3 विकेट लिए। पूनम यादव ने चार ओवर्स में 29 रन देकर एक विकेट लिया और सलमा खातून ने चार ओवर्स में 40 रन देकर दो विकेट निकाले हैं।

ALSO READ: IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स की शर्मनाक हार के बाद रिकी पोंटिंग ने बताया कौन होगा अगले साल कप्तान, ऋषभ पंत की कप्तानी पर कही ये बात

ट्रेलब्लेज़र्स को पहले मुकाबले में मिली 49 रन से जीत

Trailblazers vs Supernovas

स्मृति मंधाना की कप्तानी में उतरी ट्रेलब्लेज़र ने 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए, जिसके बाद महिला टी20 चैलेंज के पहले मैच में ट्रेलब्लेज़र्स से 49 रन से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। 164 रन का पीछा करने उतरी ट्रेलब्लेज़र्स की शुरुआत ठीक हुई। जिसमे कप्तान स्मृति मंधाना (34), हेले मैथ्यूज (18), जेमिमा रोड्रिग्स (24), सोफिया डंकले (1), ऋचा घोष (2), अरुंधति रेड्डी (0), सलमा खातून (0), पूनम यादव ( 7) रन पर पवेलियन लौटे। साथ ही रेणुका सिंह (14) और राजेश्वरी गायकवाड़ (7 रन) पर नाबाद लौटे।

सुपरनोवा ( Supernovas) की तरफ से पूजा वस्त्राकर ने चार ओवर्स में मात्र 12 रन देकर चार विकेट निकाले। सोफी एक्लेस्टोन ने चार ओवर्स में 19 रन खर्च करके दो विकेट और अलाना किंग ने चार ओवर्स में 30 रन देकर दो विकेट निकाले हैं। वहीं मेघना सिंह ने तीन ओवर्स में 16 रन देकर एक विकेट लिया है, जिसके बाद ट्रेलब्लेज़र्स को पहले ही मैच में 49 रन से बड़ी हार का समाना करना पड़ा है।

ALSO READ: IPL 2022: शर्मनाक तरीके से हार बाहर हुई सनराइजर्स हैदराबाद, भुवनेश्वर कुमार ने सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को माना जिम्मेदार

Published on May 23, 2022 11:30 pm