Placeholder canvas

महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेला क्रिकेट, अब परिवार का पेट पालने के लिए बस चलाने को मजबूर है ये स्टार खिलाड़ी

suraj ms dhoni

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि क्रिकेट की दुनिया में खूब पैसा है। शायद इसी वजह से भारत (Team India) ही नहीं बल्कि दूसरे देश के भी खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं। जिसमें कुछ खिलाड़ियों को क्रिकेट के मैदान में रातोंरात शोहरत मिल जाती है, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हुए हैं, जो चंद दिनों में ही क्रिकेट के मैदान से गायब हो जाते हैं।

इस कड़ी में हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं, जो कभी धोनी (MS DHONI) के साथ खेला करते थे, लेकिन अब पेट पालने के लिए बस ड्राइवर की नौकरी करते हुए नजर आ रहे हैं।

पेट पालने के लिए चला रहे बस

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि श्रीलंका के पूर्व स्टार बल्लेबाज सूरज रणदीव है। 38 साल के खिलाड़ी ने साल 2009 में श्रीलंका के लिए अपना डेब्यू किया था जब उन्हें दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की जगह टीम में शामिल किया गया था। बता दें कि उन्होंने साल 2016 में 7 साल तक अंतरराष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।

रणदीव ने साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जहां भारत ने श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी खेल चुके हैं रणदीव

सूरज रणदीप आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं और धोनी के साथ भी यह खिलाड़ी अपना खेल दिखा चुका है बता रहे हैं कि वर्ल्ड कप और इंडियन प्रीमियर लीग के अलावा रणदीप क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खेल चुके हैं।

सूरज ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट 31 वनडे और साथ ही 20 मुकाबले खेले हैं उन्होंने इस दौरान टेस्ट में 47 विकेट वनडे में 36 विकेट और T20 में 7 विकेट लेने का काम किया है।

कंपनी में मौजूद है दो और क्रिकेटर

खबरों की मानें तो क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सूरज ना तो किसी कमेंट्री बॉक्स में नजर आते हैं और ना ही क्रिकेट के मैदान से अब उनका दूर-दूर का नाता है बल्कि वह ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट हो गए हैं और मेलबर्न में बस ड्राइवर की नौकरी करते हैं ट्रांसडेव नाम की एक कंपनी के लिए सूरज बस चलाते हैं। जिसकी तस्वीरें भी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

इसके अलावा यह भी बताया जाता है कि उनके साथी चिंतका जयासिंघे और जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज वाडिंगटन वायेंगा भी बस चलाने का काम कर रहे हैं।

Read More : Shane Warne की मौत नहीं थी नेचुरल, सालो बाद डॉक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से गई दिग्गज क्रिकेटर की जान

कभी दिग्गज क्रिकेटर्स थे ये 3 खिलाड़ी, अब पेट पालने के लिए बन चुके हैं बस ड्राईवर

कभी दिग्गज क्रिकेटर्स थे ये 3 खिलाड़ी, अब पेट पालने के लिए बन चुके हैं बस ड्राईवर

क्रिकेट (Cricket) की गिनती दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक में होती है। अपने देश की नेशनल टीम में चुने जाना और उसके बाद मैदान पर जाकर अच्छा प्रदर्शन करना, हर खिलाड़ी का सपना होता है। कुछ खिलाड़ियों के ही सपने पूरे हो पाते हैं जबकि कुछ के सपने तो चकनाचूर हो जाते हैं।

टीम में जगह पाने के बाद प्रत्येक खिलाड़ी को अपने बेहतर प्रदर्शन को बरकरार भी रखना पड़ता है, जो कि सबसे कठिन कार्य होता है। क्योंकि खराब प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर होने के बाद खिलाड़ियों की लंबे समय तक वापसी कर पाना मुश्किल हो जाता है। लंबे समय तक टीम में अपनी वापसी ना कर पाने वाले खिलाड़ियों को कभी कभी जिंदगी में कुछ ऐसी मुसीबतें भी झेलनी पड़ जाती है, जिनके चलते उन्हें क्रिकेट से दूरी बनाने के लिए मजबूर होना पड़ता है।

आज हम आपको ऐसे ही 3 क्रिकेटरों के बारे में बताएंगे, जो अब क्रिकेट की दुनिया से दूर, बस चला कर अपनी जीविका कमा रहे हैं।

वेडिंगटन म्वायेंगा

जिम्बाब्वे के लिए साल 2005 से 2006 के बीच क्रिकेट खेलने वाले वेडिंगटन म्वायेंगा आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्हें अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी कमाने के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया में जाकर उन्होंने बस ड्राइवरी का काम करना शुरू कर दिया।

जिम्बाब्वे के लिए म्वायेंगा द्वारा 1 टेस्ट और 3 वनडे मैच खेले गए, टेस्ट और वनडे दोनों ही मैचों में उनके द्वारा एक-एक विकेट अपने नाम किया गया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के दौरान उनके नाम 22 मैचों में 53 विकेट दर्ज हैं, जो एक अच्छा रिकॉर्ड है।

सूरज रणदीव

इस लिस्ट में श्रीलंका के स्पिनर सूरज रणदीव का नाम भी शामिल है। अपने जीवन यापन के लिए रणदीव भी आस्ट्रेलिया में बस ड्राइवरी करते हैं। सोशल मीडिया पर सूरज रणदीव की बस चालक के रूप में काम करते हुए काफी तस्वीरे वायरल हुई थी। सूरज रणदीव द्वारा श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट, 31 वनडे और 7 टी-20 मैच खेले जा चुके हैं।

इसके साथ साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में भी उनके नाम 86 विकेट दर्ज हैं, वहीं आईपीएल के दौरान सूरज रणदीव चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे हैं। आईपीएल के 8 मैचों में वह 6 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।

ALSO READ: इन दिग्गज क्रिकेटर्स ने अपने ही देश की महिला खिलाड़ियों से की है शादी, लिस्ट में भारत के 3 दिग्गज खिलाड़ी हैं शामिल

चिंतका जयासिंधे

श्रीलंका के लिए अपना डेब्यू करने वाले चिंतका जयासिंधे ने साल 2009 में अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था। चिंतका जयासिंधे भी मेलबर्न में बस ड्राइवरी करते हैं। जिस कंपनी में सूरज रणदीव बस चलाते हैं, उसी कंपनी में जयासिंधे भी बस ड्राइवरी करते हैं।

श्रीलंका के लिए चिंतका द्वारा 5 टी20 मैच खेले गए, जिनमें उनके नाम 50 रन दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त अगर उनके डोमेस्टिक क्रिकेट पर प्रदर्शन की बात की जाए, तो उनके द्वारा 142 फर्स्ट क्लास मैच खेले गए, जिसमें वह 104 विकेट और 22 45 रन दर्ज करने में कामयाब रहे।

Read Also:-Yuzvendra Chahal और धनश्री के बीच नहीं है सबकुछ ठीक? Dhanashree ने हटाया चहल सरनेम तो युजवेंद्र ने किया ये कमेंट

6 ऐसे खिलाड़ी जो सिर्फ 1 सीजन रहे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा उसके बाद हमेशा के लिए क्रिकेट से हो गये गुमनाम

CHENNAI SUPER KINGS

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) दुनिया की सबसे कठिन लीग है। विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ कई बार युवा खिलाड़ी शामिल हो जाते हैं। लेकिन लंबे वक्त तक टिक नहीं पाते हैं। आज हम आपको चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के ऐसे छह खिलाड़ियों के विषय में बताने जा रहें हैं। जोकि चेन्नई के लिए एक मैच खेलकर दोबारा स्क्वाड में नजर नहीं आए।

1-सूरज रणदीव (Suraj Randiv)

चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) ने 2011 में श्रीलंका के खिलाड़ी सूरज रणदीव (Suraj Randiv) को अपनी स्क्वाड में शामिल किया। बाएं हाथ के इस ऑफ स्पिन गेंदबाज सूरज रणदीव (Suraj Randiv) को चेन्नई सुपर किंग्स ने डेब्यू करने का मौका दिया। उन्होंने आईपीएल 2011 में चेन्नई की तरफ से कुल 8 आईपीएल मैच खेले और 7.69 के इकॉनमी रेट की मदद से 6 विकेट अपने नाम भी किए।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2011 में आईपीएल की ट्राफी भी जीती थी। उसी साल चेन्नई ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था। सूरज रणदीव (Suraj Randiv) के टी20 इंटरनेशनल करियर में 7 मैच खेले है और 6.62 के इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किये है। 2011 के बाद वो आईपीएल में नजर नहीं आए।

Also Read : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे पर ये 3 खिलाड़ी बनायेंगे केएल राहुल को चैम्पियन, हल्के में लेने की गलती न करे जिम्बाब्वे

2- सी गणपति (C Ganapathy)

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में तेज गेंदबाज सी गणपति (C Ganapathy) को अपनी स्क्वाड में जोड़ा। लीग मैच के दौरान स्टार खिलाड़ियों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका भी दिया गया। लेकिन उस मैच के एक ओवर में 13 रन खर्च कर खिलाड़ी ने एक विकेट भी नही ले सके। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 25 टी20 मैच खेले है और 6.42 के इकॉनमी से 33 विकेट लिए।

3- जस्टिन केम्प (Justin Kemp)

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2010 में ही दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर खिलाड़ी जस्टिन केम्प (Justin Kemp) को भी अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था। इस सीजन खिलाड़ी को चेन्नई की तरफ से पांच मैच खेलने का मौका मिला और उसमे खिलाड़ी ने 24 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट भी हासिल किए।

जस्टिन केम्प (Justin Kemp) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 8 मैच खेले है जिसमें 126.88 के स्ट्राइक रेट से 203 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

4- मखाया एंटिनी ( (Makhaya Ntini)

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी (Makhaya Ntini) चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने थे। आईपीएल 2008 में मखाया एंटिनी (Makhaya Ntini) ने 9 मैच खेले और 6.91 के इकॉनमी रेट की मदद से सात विकेट चटकाए है।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ( (Makhaya Ntini) ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमें 9.31 के इकॉनमी रेट से 6 विकेट लिए हैं।

ALSO READ: REPORTS: Ravindra Jadeja के भविष्य का हुआ फैसला IPL 2023 में CSK का नहीं होंगे हिस्सा, इस टीम के लिए खेलते आयेंगे नजर

5- एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff)

आईपीएल 2009 में इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने चेन्नई सुपरकिंग्स ( CSK) का हिस्सा थे। उन्होंने आईपीएल 2009 में कुल 3 मैच खेले है, जिसमें 62 रन बनाये। ऑल राउंडर खिलाड़ी ने गेंदबाजी के दौरान 9.55 के इकॉनमी रेट की मदद से 2 विकेट भी हासिल किए।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) के टी20 इंटरनेशनल में 7 मैच खेले है और 12.66 की औसत से 76 रन बनाये है और 6.44 के इकॉनमी रेट की मदद से 5 विकेट लिए हैं।

6- चमारा कपुगेदरा (Chamara Kapugedara)

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2008 में श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज चमारा कपुगेदरा (Chamara Kapugedara) को स्क्वाड में शामिल किया था। आईपीएल 2008 में चमारा कपुगेदरा (Chamara Kapugedara) ने पांच मैच में सिर्फ 16 रन ही बनाए थे।

श्रीलंका के दाएं हाथ के खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल करियर में 43 मैच में 118.95 के स्ट्राइक रेट से 703 रन बनाये है। जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।

Also Read : IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे से पहले भारत को लगा झटका, 4 महीने बाद वापसी करने वाला धाकड़ ऑलराउंडर हुआ चोटिल

MS Dhoni ने नहीं दिखाय तरस, गरीबी में ज़िन्दगी काटने को मजबूर हुआ CSK का पूर्व खिलाड़ी, 2 वक्त रोटी के लिए चला रहा बस

MS Dhoni ने नहीं दिखाय तरस, गरीबी में ज़िन्दगी काटने को मजबूर हुआ CSK का पूर्व खिलाड़ी, 2 वक्त रोटी के लिए चला रहा बस

एक खिलाड़ी के तौर पर ऊंचाइयों को छूना कोई आसान बात नहीं है। साथ ही ऊंचे मुकाम पर पहुंच कर उसे बरकरार रखना उससे भी मुश्किल काम है। ऐसी ही कुछ मुश्किलें MS Dhoni के पुराने दोस्त और क्रिकेटर अपने जीवन में झेल रहे हैं। 

धोनी के खिलाफ वर्ल्ड कप और साथ में आईपीएल में खेल चुका ये क्रिकेटर ऑस्‍ट्रेलिया में रहकर अब बस चला रहा है। हम बात कर रहे हैं श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी और स्पिनर सूरज रणदीव की। 

सीएसके में धोनी के साथ खेले थे सूरज रणदीव

Former Sri Lankan cricketer Suraj Randiv is working as a bus driver in Australia melbourne

आईपीएल में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले सूरज रणदीव आज ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवर बन गए हैं। सूरज रणदीव ने दिसंबर 2009 में श्रीलंका के लिए डेब्यू किया था और  उन्होंने 2016 तक श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेला। 

ऑफ स्पिनर ने केवल अपने देश के लिए 12 टेस्ट, 31 एकदिवसीय और 17 T20ई खेले, जिसमें क्रमशः 43, 36 और 7 विकेट उनके नाम दर्ज है। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के अलावा रणदीव ने आईपीएल में भी अपनी जगह बनाई। वह 2012 में एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा था। उन्होंने आठ गेम खेले, जिसमें छह विकेट हासिल किए।

वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ की थी बेईमानी

suraj randiv 1

सूरज ने अपने कैरियर में एक ऐसी हरकत करी थी जिससे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सूरज रणदीव को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था, जबकि तिलकरत्ने दिलशान पर जुर्माना लगाया गया था। दिलशान के साथ मिलकर उन्होंने एक मैच में सहवाग के खिलाफ बेईमानी की थी। 

ALSO READ:कप्तान के तौर पर Mahendra Singh Dhoni द्वारा लिए गए 4 ऐसे निर्णय, जिसने भारत को विश्व में दिलाया सम्मान

उन्हें एक मैच में जानबूझकर नो बॉल फेकते पकड़ा गया था। सूरज रणदीव ने वीरेंद्र सहवाग का शतक पूरा न होने देने के लिए दिलशान के कहने पर नो बॉल फेंकी थी। सहवाग तब 99 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब दिलशान ने रणदीव को जानबूझकर नो बॉल फेंकने की सलाह दी। 

सहवाग ने नो बॉल पर छक्का लगा दिया था लेकिन नो बॉल होने के कारण अंपायरों ने भारत को विजयी घोषित कर दिया और उनका छक्का रनों में नहीं जोड़ा गया। ऐसे सहवाग अपने शतक से चूक गए। 

श्रीलंका के स्पिनर सूरज रणदीव जीवन-यापन करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में बस ड्राइवर का काम करते हैं। सूरज रणदीव के ड्राइवरी करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी।

ALSO READ:Team India को मिला ऐसा खतरनाक फिनिशर जो धोनी की तरह छक्के जड़ने में है माहिर, सिर्फ 4 गेंदों में खत्म कर दिया मैच

परिवार का पेट पालने के लिए बस ड्राइवर बन गया महेंद्र सिंह धोनी का ये दोस्त, वीरेंद्र सहवाग के साथ कर चुका है धोखा

परिवार का पेट पालने के लिए बस ड्राइवर बन गया महेंद्र सिंह धोनी का ये दोस्त, वीरेंद्र सहवाग के साथ कर चुका है धोखा

आईसीसी वनडे विश्व कप 2011 फाइनल मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ छक्का लगाकर जीत दिलाई थी। श्रीलंका की टीम फाइनल मैच हार गई थी। इस समय श्रीलंका अपने बुरे समय से जूझ रही है। श्रीलंका की महंगाई से परेशान जन जीवन बहुत प्रभावित नजर आ रहा है, जिसके बाद कई श्रीलंकन क्रिकेटर्स क्रिकेट को छोड़कर पेट पालने के लिए नए-नए काम कर रहे हैं। जिसमें से एक बस ड्राइवर भी बन गए हैं। ये खिलाड़ी 2011 विश्व कप में श्रीलंका टीम का हिस्सा रह चुके हैं, वहीं महेंद्र सिंह धोनी के अंडर मैच खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए विकेट निकाल चुके हैं।

श्रीलंका का ये खिलाड़ी पेट पालने के लिए चला रहा बस

suraj randiv

श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके सूरज रणदीव अब क्रिकेटर से बस ड्राइवर का काम कर रहे हैं। श्रीलंका टीम के पूर्व स्पिनर खिलाड़ी सूरज रणदीव ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। जहां पर वो ड्राइवरी करने के साथ साथ एक लोकल क्लब के लिए क्रिकेट भी खेलते हैं।

सूरज रणदीव ने श्रीलंका के लिए खेलते हुए 12 टेस्ट में 46 विकेट, 31 वनडे में 36 विकेट और 7 T20 मुकाबलों में 7 विकेट लिए हैं। इसी के साथ उन्हींने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 8 मैच में 6 विकेट लिए हैं।

ALSO READ: IPL 2023: आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद इन 3 खिलाड़ियों को हर हाल में वापस लायेंगे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी

सहवाग के शतक को रोकने के लिए जानबूझकर की नो बॉल

MS DHONI AND SURAJ RANDIV

श्रीलंका के खिलाड़ी सूरज रणदीव को भारतीय टीम के फैंस वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ जानबूझकर नो बॉल करने के लिए याद करते हैं। विरेंद्र सहवाग 99 रन पर थे। जिसके बाद दिलशान के कहने पर खिलाड़ी ने जानबूझ कर नो बॉल फेकी थी। एक मैच में वीरेंद्र सहवाग 99 रन पर थे और भारतीय टीम की जीत के लिए मात्र एक रन चाहिए था। जिसके बाद दिलशान के कहने पर सूरज रणदीव ने नो बॉल डाली। जिसपर वीरेंद्र सहवाग ने छक्का जड़ दिया।

अंपायर ने नो बॉल के कारण एक रन दे दिया और वीरेंद्र सहवाग 99 रन कर नॉट आउट रह गए। जिसके बाद खिलाड़ी को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था और साथ ही दिलशान पर जुर्माना लगाया था। लेकिन फिर भी खिलाड़ी को 2011 विश्वकप में श्रीलंका टीम की तरफ से जगह मिली थी। लेकिन अब श्रीलंका का ये खिलाड़ी पेट पालने के लिए ऑस्ट्रेलिया में गाड़ी चला रहा है।

ALSO READ: Virendra Sehwag ने इन्हें ठहराया करियर खत्म करने का जिम्मेदार, कहा अगर ड्रॉप न होता 10 हजार से अधिक रन बनाता

महेंद्र सिंह धोनी को चैम्पियन बनाने और वीरेंद्र सहवाग के साथ बेईमानी करने वाला खिलाड़ी जीवनयापन के लिए चला रहा है अब बस

906650 untitled collage1

श्रीलंकन टीम के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी का नाम सूरज रंणदीव है. सूरज रंणदीव एक बहुत ही अच्छे स्पिनर थे. साल 2011 विश्व कप में सूरज श्रीलंका टीम की तरफ से भारत के मैदान पर क्रिकेट खेल चुके हैं। इसके साथ ही सूरज रंणदीव, महेंद्र सिंह धोनी की टीम CSK के साथ IPL में भी खेल चुके हैं। साल 2019 में क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सूरज ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गये. ऑस्ट्रेलिया में सूरज रणदीव बस ड्राइवरी की नौकरी करने लगे.

महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेल चुके हैं सूरज

35 3 1

बात करें सूरज रणदीव के करियर के बारे में तो, सूरज ने श्रीलंका के लिए 12 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 46 विकेट अपने नाम कर बेहतरीन रिकॉर्ड हासिल किया. वहीं श्रीलंका के लिए 31 वनडे मैच खेल चुके सूरज रणदीव ने कुल 36 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। इसके साथ ही T20 मैचेज में भी सूरज 7 विकेट लेने में  कामयाब रहे.

आपकों बता दें कि, सूरज रणदीव भारत में होने वाली टी-20 IPL का भी हिस्सा रह चुके हैं. धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से IPL में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुऐ ,सूरज रंणदीव ने साल 2012 में टीम को चैंपियन का खिताब दिलाया था. इस मैच में सूरज रंदिव ने 8 मैचों में 6 विकेट लिए थे.

ALSO READ: IPL 2021: आउट होने पर भड़के “कैप्टन कूल”, गुस्से में महेंद्र सिंह धोनी के मुँह से निकले ‘अपशब्द’ देखें वीडियो

सूरज ने नहीं बनाने दिया था वीरेंद्र सहवाग को शतक

Randiv sehwag grab

सूरज रणदीव की गेंद ने ,भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के शतक को बनने से भी रोक चुकी है. 2010 में दाम्बु ला में 99 रनों की पारी खेल चुके वीरेंद्र सहवाग को नो बॉल फेंककर सूरज ने उनके शतक को बनने से रोक दिया था. तब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सूरज रणदीव को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया था.

सूरज रणदीव ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में स्थित एक कंपनी में बतौर ड्राइवर कार्यरत हैं। इसके साथ ही सूरज ने ऑस्ट्रेलिया के डांडेनांन्ग क्रिकेट क्लब में भी हिस्सा लिया है, जहाँ वो क्रिकेट भी खेलते हैं. विक्टोरिया क्रिकेट प्रीमियर से मान्यता प्राप्त यह क्लब ऑस्ट्रेलिया में राज्य स्तरीय होने वाले क्रिकेट मुकाबलों में भी भाग लेता है.

ALSO READ: IPL 2021: मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने मुकेश अंबानी को दिया सलाह, इन 3 खिलाड़ियों को छोड़ सभी को करो टीम से बाहर