Placeholder canvas

LLC 2023: 6,6,6,6,6.. पठान की टीम पर उथप्पा का टूटा कहर, फिर वाल्टन ठोका 55 गेंद में शतक, पठान ब्रदर्स फ्लॉप 89 रन से भज्जी ने जीता मैच

PATHAN VS HARBHAJAN

कई दिग्गज क्रिकेटरों के लिए क्रिकेट का महाकुम्भ चल लीजेंड्स लीग चल रहा है. इस लीग में आज का मुकाबला में इरफान पठान की टीम भीलवाड़ा किंग का मुकाबला हरभजन सिंह के कप्तान मनिपाल टाइगर्स से हुई. इस मैच में भीलवाड़ा ने पहले गेंदबाजी की जमकर धुनाई हुई. मनिपाल टाइगर्स ने 20 ओवर में 211 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य खडा किया. जवाब में पठान की टीम भीलवाड़ा ने 115 रन पर ही घुटने टेक दिया और 102 रन शर्मंनाक हार झेलना पड़ा.

उथप्पा ने मचाया कहर, वाल्टन ने ठोका तूफानी शतक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मनिपाल टाइगर्स इनिंग्स के तरफ से रॉबिन उथप्पा और चैडविक वाल्टन ने मैदान पर उतरे. और आते ही गेंदबाज जमकर धुनायी शुरू कर दी और किसी को नही बक्शा. उथप्पा ने पहले ही ओवर में  12 रन मारे. इसके बाद उनका बल्ला नहीं रुका. उन्होंने 30 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की पारी खेली.

इस दौरान उन्होंने 5 छ्क्के और 2 चौके मारे. वही दूसरी ओर चैडविक वॉल्टन ने शानदार बल्लेबाजी की. उन्होनें 200 के स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों में 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की शतकीय पारी खेली. वही हेमिल्टन मसकजादा ने 37 रन बनाए. और पूरी टीम ने महज 3 विकेट के नुकसान पर 211 रन का लक्ष्य खड़ा किया.

89 रनों से हारी पठान की टीम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान ने तेज शुरुआत तो दी मगर 26 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद टीम से किसी बल्लेबाज ने कुछ खास नहीं कर सका. और विकेट गिरते रहे. युसूफ पठान  16 रन ही बना पाए. बाकी कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका.

पूरी टीम 8 विकेट के नुकसान पर 122 रन ही बना सकी. गेंदबाजी में मनिपाल के तरफ से हरभजन सिंह ने 3 ओवर में 1 विकेट और 8 रन दिए. वही पाकिस्तान के इमरान खान 3 विकेट चटकाए. परविंदर अवाना ने 2 विकेट लिए . और हरभजन की टीम 89 रन से जीत मिली.

ALSO READ: “रोहित शर्मा ने अगर शतक….” इस खिलाड़ी पर अश्विन ने फोड़ा विश्व कप 2023 फाइनल हार का ठीकरा, रोहित शर्मा के लिए कही ये बात

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को बनाना है प्लेऑफ में जगह तो न चाहते हुए भी कप्तान रविंद्र जडेजा को लेने होंगे ये 3 कठोर फैसले

Ravindra Jadeja and MS dhoni

आईपीएल 2022 (IPL 2022) शुरू हो चुका है। इस सीजन में सीएसके ने एक अलग ही रिकॉर्ड कायम किया है। असल में आईपीएल के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि सीएस के की टीम पहले चार मैच हार गई है टीम की लगातार हार के बाद सभी फैंस और टीम मैनेजमेंट बहुत दुखी हैं। असल में मौजूदा सीजन में सीएसके की बहुत सी गलतियां सामने आती जा रही है। फिलहाल अब समय आ गया है कि टीम मैनेजमेंट को इन खामियों को बहुत जल्दी सुधारना होगा। आइए इस लेख में जानते हैं कि कौन से तीन बदलाव हैं, जिसकी मदद से टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई हो पाएगी।

इन खिलाड़ियों को देना होगा पारी के शुरुआत की जिम्मेदारी

रोबिन उथप्पा और मोईन अली

सीएसके के बुरे प्रदर्शन में एक हाथ ओपनिंग जोड़ी का खराब प्रदर्शन भी है। सीजन के पहले मैच में चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे को बढ़िया अवसर दिया गया। असल में टीम मैनेजमेंट का यह मानना था कि शायद कॉनवे फाफ डू प्लेसिस प्लेसिस की कमी को पूरा कर लेंगे। पहले ही मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर किया गया। जीत दर्ज करने के लिए टीम में भारी बदलाव की जरूरत है और सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि ओपनिंग में बदलाव हो। असल में बतौर ओपनर रॉबिन उथप्पा ने बढ़िया प्रदर्शन किया है, लेकिन ऋतुराज गायकवाड का प्रदर्शन ठीक नहीं था ऐसे में रोबिन उथप्पा और अंबाती रायडू को पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी देना होगा वहीं मोईन अली को नंबर 3 पर मौका मिलना चाहिए।

CSK को जल्द ढूढना होगा दीपक चाहर का विकल्प

केकेआर के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को मिला दीपक चाहर का विकल्प, ये घातक गेंदबाज लेगा उनकी जगह
DEEPAK CHAHAR IPL 2022

सीएसके ने मेगा नीलामी 2022 में सबसे तेज गेंदबाज दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था, लेकिन चोट की वजह से अभी तक वह एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं कहीं ना कहीं उनकी टीम को यह कमी खल रही। दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट लगातार उनके बदलाव के बारे में सोच रही है, लेकिन अभी तक इस में उनको सफलता नहीं मिली है। हालांकि अब तो बीसीसीआई ने साफ तौर पर कह दिया है कि दीपक चाहर को अगले 3 महीने तक मैदान पर उतरने की अनुमति नहीं है, ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रविन्द्र जडेजा को जल्द से जल्द दीपक चाहर का विकल्प ढूढना ही होगा।

ALSO READ:IPL 2022: मुंबई इंडियंस के सभी धुरंधरो के फेल होने के बाद रोहित शर्मा देंगे अर्जुन तेंदुलकर को मौका, बड़ी जिम्मेदारी के साथ टीम में मिलेगी जगह

कमजोर और अनुभवहीन गेंदबाजी

ड्वेन ब्रावो

अभी तक सीएसके की प्लेइंग इलेवन में ड्वेन ब्रावो के अतिरिक्त कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं है, जिसने बढ़िया प्रदर्शन किया है। टीम के पास क्रिस जॉर्डन जैसे बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन चार विदेशी खिलाड़ियों के कोटे की वजह से टीम मजबूत प्लेइंग इलेवन बनाने में सफल नहीं हो पा रही है।

ALSO READ: IPL 2022 Purple Cap: लखनऊ की जीत के बाद चमके आवेश खान ने पर्पल कैप में बदले समीकरण, लिस्ट में मात्र एक विदेशी खिलाड़ी

IPL 2022: ORANGE CAP: शिखर धवन ने ऑरेंज कैप की रेस में लगाई लंबी छलांग, अब इस खिलाड़ी के सिर पर है ये कैप

ORANGE CAP

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद ही शानदार रही, पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाजों ने गजब बल्लेबाजी की. पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान मयंक अग्रवाल ने 52 तो ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन ने ऑरेंज कैप की लिस्ट में नम्बर 3 पर जगह बना ली है.

ऑरेंज कैप की रेस में भारत का दबदबा कायम

बल्लेबाज मैच  रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर औसत स्ट्राइक रेट  100 50
जोस बटलर 4 218 100 72.67 141.65 1 1
शिवम दुबे 5 207 95* 51.75 176.92 0 2
शिखर धवन 5 197 70 39.40 133.11 0 1
रोबिन उथप्पा 5 194 88 38.80 163.02 0 2
क्विंटन डिकॉक 5 188 80 37.60 132.39 0 2

ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर जोस बटलर का कब्जा है. बटलर ने अब तक 4 मैचों में 72.67 की औसत से 218 रन बनाये हैं, जिसमे 1 शतक और 1 अर्द्धशतक शामिल है. वहीं दुसरे नम्बर पर भारत के शिवम दुबे हैं. शिवम दुबे ने अब तक 5 मैचों में 51.75 की औसत से 2 अर्द्धशतक की बदौलत 207 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 95 रनों का है.

ALSO READ: IPL 2022, POINT TABLE: आईपीएल 2022 के 23वें मैच के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर रहीं ये 4 टीमें, तो खत्म की कगार पर है इन 2 टीमो का सफर

शिवम दुबे के बाद तीसरे स्थान पर भारत के ही शिखर धवन हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 39.40 की औसत से 1 अर्द्धशतक की बदौलत 197 रन बनाये हैं. इस दौरान उनकासर्वाधिक स्कोर 70 रनों का है.

PBKS IPL 2022

ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथा नाम है भारत के रोबिन उथप्पा का जिन्होंने 5 मैचों में 38.80 की औसत से 194 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्द्धशतक भी निकले हैं. रोबिन उथप्पा का सर्वाधिक स्कोर इस समय 88 रनों का था. बात करें पांचवे स्थान के बल्लेबाज की तो इस पर लखनऊ सुपर जायंटस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का कब्जा है. डिकॉक ने 5 मिचो में 2 अर्द्धशतक की बदौलत 188 रन बनाये हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 80 रनों का रहा है.

ऑरेंज कैप की इस लिस्ट में टॉप 5 में 3 भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा कायम है.

ALSO READ: IPL 2022: ‘मै अपनी तारीफ नहीं कर रहा, लेकिन टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर बन सकता हूँ और धोनी जैसा कप्तान भी हूँ’

रॉबिन उथप्पा ने जड़ा आईपीएल 2022 का पहला जोरदार छक्का, हवाई शॉट देखते रह गए उमेश यादव, देखें वीडियो

WhatsApp Image 2022 03 26 at 10.59.53 PM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स ( Chennai Super Kings) और बीच वानखेड़े ( Wankhede Stadium) के मैदान पर खेला का गया। दोनों टीम की ओर से नए कप्तान मैदान पर आए। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) और चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) टॉस के लिए मैदान पर आए। केकेआर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। मैच में CSK के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने अपना कमाल दिखाया है.

रॉबिन उथप्पा ने लगाया लीग का पहला छक्का

रोबिन उथप्पा

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमे चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। जिसमे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफी रॉबिन उथप्पा ( Robin Uthappa) ने लीग का पहला छक्का लगाया। रोबिन उथप्पा में उमेश यादव की गेंद पर तीसरे गेंद की दूसरी गेंद पर छक्का लगाया। रॉबिन उथप्पा ( Robin Uthappa) ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन की पारी खेली। इस पारी में रॉबिन उथप्पा ( Robin Uthappa) ने दो चौके और दो छक्के लगाए।

शॉट देखकर रह जायेगे हैरान, देखें वीडियो

रॉबिन उथप्पा ( Robin Uthappa) ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद में मिड विकेट के ऊपर से इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण का पहला छक्का लगाया है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को तेज गेंदबाज उमेश यादव ( Umesh Yadav) की गेंद पर ये खूबसूरत शॉट खेला है।

महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया अर्धशतक

धोनी

ALSO READ:CSK Vs KKR : महेंद्र सिंह धोनी नहीं आज इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी CSK और KKR मैच में सभी की निगाहें

चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्होंने मात्र दो दिन पहले ही चेन्नई सुपरकिंग्स ( Chennai Super Kings) की कप्तानी रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja) को दी है। उन्होंने इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मैच एक अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर खेली गई पारी का प्रदर्शन किया है। महेंद्र सिंह धोनी ने 38 गेंद में 50 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 7 चौके बार एक छक्का लगाया है।

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स में टॉस जीतकर विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। वानखेड़े के मैदान पर टॉस जीतने का फायदा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को साफ तौर पर नजर आया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने शुरुआत में ही जल्दी विकेट खो दिए। पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑरेंज कैप विजेता खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए। जिसके बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और वर्तमान कप्तान रविंद्र जडेजा ने साझेदारी करके टीम को 231 तक के लक्ष्य तक पहुंचाया था।

ALSO READ:IPL 2022: KKR vs CSK: “पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त…” केकेआर के खिलाफ गरजा धोनी का बल्ला तो ट्रोल हुआ ये खिलाड़ी

IPL 2022: सुरेश रैना को छोड़ रोबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स ने दोबारा इस रकम में खरीदा

ROBIN UTHAPPA

बीसीसीआई (BCCI) बैंगलोर में IPL 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) करवा रही है. जहाँ पर भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (ROBIN UTHAPPA) भी हिस्सा ले रहे थे. उथप्पा ने अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज में दिया है. उनका पहले से ही नीलामी में बिकना पक्का था. वो पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए खेलते हुए नजर आते थे, लेकिन उन्हें टीम ने रिलीज कर दिया था.

शानदार आईपीएल रिकॉर्ड रखते हैं दिग्गज ROBIN UTHAPPA

ROBIN UTHAPPA

भारतीय टीम (INDIAN TEAM) के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (ROBIN UTHAPPA) ने अब तक आईपीएल (IPL) में 193 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 186 पारियों में  27.94 के औसत से 4722 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 25 शानदार अर्धशतक भी लगाया है. उनका स्टॉइक रेट इस बीच 130.15 का रहा है.

बात करें अगर आकड़ो की तो उन्होंने 462 चौके लगाए हैं. वहीं इसके साथ ही उन्होंने 168 छक्के लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रनों का रहा है. रोबिन उथप्पा ने सलामी बल्लेबाजी से लेकर नंबर 6 तक बल्लेबाजी की है. जिसके कारण ही टीमों ने उनपर दांव लगाने की कोशिश की है. पिछले सीजन के आखिरी कुछ मैच में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने रोबिन उथप्पा को 2 करोड़ देकर खरीदा

ROBIN UTHAPPA

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (ROBIN UTHAPPA) को अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने खरीदा है. जिसके लिए टीम के मालिको ने 2 करोड़ की बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. इस टीम को एक दिग्गज और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी. जो सलामी बल्लेबाजी के साथ ही मध्यक्रम में भी खेल सके.

जिसके कारण ही उथप्पा के साथ हर टीम जुड़ना चाहती है. चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा रोबिन उथप्पा (ROBIN UTHAPPA) के लिए 2 और टीमों ने बोली लगाई, लेकिन चेन्नई ने अंत में सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. उथप्पा के आने से इस टीम के प्लेइंग इलेवन को मजबूती मिलेगी. जिसके कारण ये टीम अब खिताब जीतने के लिए प्रबल दावेदार नजर आ रही है.