Placeholder canvas

IND vs AUS: ‘इस खिलाड़ी को दो आराम…’ अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले वीरेंद्र सहवाग ने की कप्तान-कोच से खास सिफारिश!

virendra sehwag on world cup 2023 winners

वनडे विश्व कप 2023 के तहत टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 8 अक्टूबर को जबरदस्त मुकाबला खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम ने 54 गेंदों के शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत की इस जीत में विराट कोहली और केएल राहुल ने अहम योगदान दिया। दोनों ने 165 रनों की महत्पूर्ण साझेदारी निभाई और टीम को पहले मैच में जीत दिलाई। अब भारत की नज़र अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर टिकी है।

इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए आराम

भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AUS) मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा से एक खास अपील की है। उन्होंने अश्विन को आराम देने की अपील की है। वहीं, शमी को प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग की है।

सहवाग ने कहा कि,

“मुझे लगता है कि आर अश्विन को आराम दिया जाएगा। मोहम्मद शमी शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट भी लिए। यह एक अलग विकेट है और मैदान भी छोटा है। इसके अलावा अश्विन के साथ उम्र का फैक्टर भी है। इसलिए, भारत बड़े मैचों के लिए उन्हें बचाकर रखना चाहेगा।”

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 10 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने कैमरुन ग्रीन का विकेट हासिल किया था।

वहीं, उनके साथी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में 28 रन खर्च किए और 3 विकेट हासिल किए। अश्विन की तेजी से बढ़ती उम्र उनके लिए बाधा बन रही है।

केएल राहुल ने दिलाई मिडिल ऑर्डर को मजबूती

भारत बनाम अफगानिस्तान (IND vs AUS) मैच से पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में उतारने के लिए टीम प्रबंधन की तारीफ की है। उन्होंने कप्तान और कोच को इसका श्रेय दिया है।

सहवाग ने कहा कि,

“हमें केएल राहुल को विकेटकीपिंग करने और मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए मनाने के लिए राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की प्रशंसा करनी चाहिए। राहुल के इस स्थान पर बल्लेबाजी करने से टीम इंडिया का मध्य क्रम मजबूत हुआ है। अगर उन्होंने पारी की शुरुआत की होती और जल्दी आउट हो गए होते, तो हम ऐसा कर सकते थे। ”

ALSO READ: रोहित शर्मा ने 22 महीने पहले किया था जो वादा अब विश्व कप की शुरुआत में ही टीम इंडिया ने कर दिया पूरा

IND vs AUS: ‘मेरे पैर वास्तव में दर्द कर रहे..’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद रविचंद्रन अश्विन ने लिया ऑस्ट्रेलियाई टीम के मजे

R ASHWIN

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को वनडे विश्व कप 2023 का 5वां लीग मैच खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने विस्फोटक प्रदर्शन कर मेहमानों के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने विश्व कप के तहत अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में मेहमानों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में भारत ने 41.2 ओवर में 4 विकेट पर 201 रन बनाते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मार्श से छूटा कैच, कोहली को मिला जीवनदान

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच से जुड़ा एक किस्सा इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। ये किस्सा विराट कोहली के कैच छूटने से जुड़ा है। दरअसल, भारतीय पारी के 8वें ओवर में जोश हेजलवुड का सामना करते हुए किंग कोहली ने जोरदार शॉट खेलने की कोशिश की थी।

लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर सीधा मिडप्वॉइंट पर खड़े मिचेल मार्श की तरफ चली गई। मार्श से ये कैच गलती से छूट गया। इस जीवनदान का धाकड़ बल्लेबाज ने भरपूर फायदा उठाया और टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। किंग कोहली ने इस दौरान 85 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

मैं डर गया था…

इस मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपना डर फैंस के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि वह ड्रेसिंग रुम से विराट कोहली का कैच ड्रॉप होते देख रहे थे। जिस वक्त गेंद हवा में थी वह डर गए थे। बाद में जब कैच छूट गया तब स्पिनर को राहत आई। इसके बाद वह पूरा समय वहीं खड़े रहे और मैच देखते रहे जिसकी वजह से उनके पैर में दर्द होने लगा।

अश्विन ने कहा कि,

“जब मैंने देखा कि विराट कोहली की गेंद हवा में जा रही है, तो मैं ड्रेसिंग रुम के बाहर भाग आया। मुझे समझ नहीं आ रहा था मैं क्या करुं। मेरे दिमाग में चल रहा था कि जब ये बड़े बल्लेबाज आउट हो जाएंगे तो मुझे मैदान पर उतरना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ये चाहती है कि विराट कोहली जल्द आउट हो जाए और वो मैदान में ज्यादा देर तक टिके नहीं रहें। विराट का जैसे ही कैच उठा और फिर नका कैच ड्रॉप हो गया, उस वक्त सभी दर्शक काफी खुश हो गए और जोर से चिल्लाते हुए अपनी जगह पर खड़े हो गए। मैं वापस ड्रेसिंग रुम में भाग कर गया और वहां जाकर खड़ा हो गया। मैं पूरी पारी के दौरान एक ही जगह पर खड़ा रहा। मेरे पैर वास्तव में इस कारण से काफी दर्द कर रहे हैं।”

ALSO READ: IND vs AUS: केएल राहुल नहीं ये खिलाड़ी था मैन ऑफ द मैच का असली हकदार, ICC से हुई बड़ी गलती!

वनडे विश्व कप 2023 के समाप्त होते ही ये भारतीय खिलाड़ी लेगा संन्यास, पहले ही कर दिया घोषणा!

team india virat kohli

‘मैं नहीं जनता कि, इस टूर्नामेंट में मेरा प्रदर्शन कैसे होगा लेकिन ये टूर्नामेंट मेरे करियर का आखरी वर्ल्ड कप हो सकता है।’ ये बातें टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू के दौरान कही हैं। वह वनडे विश्व कप 2023 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर सकते हैं।

अक्षर पटेल को किया रिप्लेस

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया में  एक बदलाव हुआ है। ये बदलाव रविचंद्रन अश्विन के रुप में हुआ है। उन्हें स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है।

अक्षर भारत बनाम बांग्लादेश मैच में चोटिल हो गए थे। यही वजह थी कि वह एशिया कप के फाइनल मैच में भी नजर नहीं आए थे। अब उनकी जगह अश्विन को टीम का हिस्सा बनाया गया है।

भारतीय टीम के लिए अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीन वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। साल 2011 की विश्व कप टीम का वह हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में 115 वनडे मैच खेले हैं।

इनमें स्टार स्पिनर ने 4.94 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 155 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उनके नाम 707 रन दर्ज हैं।

वनडे विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे अश्विन?

माना जा रहा है कि वनडे विश्व कप 2023 का ये संस्करण भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए आखिरी हो सकता है। टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा जैसे कई खिलाड़ी मौजूद हैं जो इस टूर्नामेंट के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं।

यही वजह है कि अश्विन ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि ये उनके करियर का आखिरी विश्व कप हो सकता है।

स्टार स्पिनर ने कहा कि,

 “मैं ईमानदारी के साथ बताऊँ तो मैं स्क्वाड में चुने जाने के बारे में नहीं सोच रहा हूँ, इस वक्त मैं सिर्फ और सिर्फ खेल को इन्जॉय करने के बारे में सोच रहा हूँ। मैं इस पूरे टूर्नामेंट को इन्जॉय करना चाहता हूँ, मैं नहीं जनता कि, इस टूर्नामेंट में मेरा प्रदर्शन कैसे होगा लेकिन ये टूर्नामेंट मेरे करियर का आखरी वर्ल्ड कप हो सकता है।”

ALSO READ: विश्व कप 2011 के विजेता की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी ने की विश्व कप 2023 के विजेता की भविष्यवाणी, ये टीम बनेगी विश्व विजेता

रोहित-कोहली नहीं बल्कि ये भारतीय खिलाड़ी लेगा विश्व कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास, खराब फॉर्म बनी वजह!

ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड मैच के साथ हो चुकी है। दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती नज़र आ रही हैं। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से करेगी। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

ये खिलाड़ी लेंगे संन्यास

वनडे विश्व कप 2023 का ये संस्करण कुछ भारतीय क्रिकेटर्स के लिए आखिरी होगा। इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज शामिल हैं। इन खिलाड़ियों की उम्र इनके लिए मुसीबत बनी हुई है।

माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी इस विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ी इस फॉर्मेट से ही अलविदा कह सकते हैं। इन्हीं में एक चौंकाने वाला नाम धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का शामिल है।

सूर्या की फॉर्म बनी मुसीबत

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को वनडे विश्व कप 2023 के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन वनडे फॉर्मेट में वह अब तक अपनी फॉर्म नहीं ढूंढ पाए हैं।

उन्हें विरोधियों के खिलाफ इस फॉर्मेट में संघर्ष करते देखा गया है। जबकि टी20 क्रिकेट में सूर्या का प्रदर्शन किसी से छिपा नहीं रहा है। वह मैदान के हर कोने में शॉट जड़ने का माद्दा रखते हैं।

यही वजह है कि कई बार उनकी तुलना महान बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के की जाती है। 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए अब तक 30 वनडे मैच खेले हैं।

इनमें उन्होंने 27 के औसत से सिर्फ 667 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से मात्र चार अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में तय है कि वनडे विश्व कप के बाद ये खिलाड़ी इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर सकता है।

ALSO READ: एडम गिलक्रिस्ट ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कौन सी दो टीमें के बीच होगा वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल

वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव, रोहित ने रातोंरात खोज निकाला रिप्लेसमेंट

SHARDUL THAKUR

कल न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का पहला मैच खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया. विश्व कप के पहले मैच में यह देखा गया कि पार्ट टाइमर से ज्यादा जरूरी यह है कि आप अपने रेगुलर और अनुभवी खिलाडियों को मौका दे.

ऐसा ही कुछ अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा करने वाले हैं. रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय प्लेइंग इलेवन से दो बड़े बदलाव करने वाले हैं.

कुलदीप यादव के जगह इस स्पिनर को दिया जाएगा मौका

चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले कुलदीप यादव को बाहर करने का कोई तुक नही बनता है. लेकिन पिच रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि चेन्नई के पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी. ऐसे में कुलदीप यादव के जगह फिंगर स्पिनर रवि अश्विन को मौका दिया जा सकता है.

रवि अश्विन के टीम में होने से भारत को दो बड़े फायदे होंगे. पहला यह कि टीम में एक अनुभवी खिलाड़ी आएगा और दूसरा यह कि रवि अश्विन कुलदीप यादव से बेहतर बल्लेबाजी कर सकेंगे.

शार्दुल ठाकुर के जगह इस तेज गेंदबाज को मिलेगा मौका

शार्दुल ठाकुर को इसलिए टीम में शामिल किया जाता है कि वह जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. लेकिन अब बल्लेबाजी वाला काम रवि अश्विन बेहतर तरीके से कर सकते हैं.

इसलिए भारतीय टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर के जगह पर एक शुद्ध तेज गेंदबाज को मौका देगी. और वह शुद्ध तेज गेंदबाज कोई और नही बल्कि मोहम्मद शामी हैं.

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में भारतीय टीम अपने तीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शामी और जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनायेगी.

वर्ल्ड कप में कुछ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

ALSO READ: दिग्गज क्रिकेटर्स बोल रहे सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो जायेगी न्यूजीलैंड, अब कप्तान टॉम लाथम ने लगाई फटकार

विश्व कप 2023 खत्म होते ही अगले दिन संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, एक ने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही कर दिया ऐलान!

ASHWIN ICC WORLD CUP 2023

वनडे विश्व कप का पहला मैच आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यही है वह दिन जिसका इंतजार सबको था. महसूस करिए वनडे विश्व कप के रोमांच को, यह बार-बार नही आता. भारत अपना पहला मैच आज से दो दिन बाद यानि 8 सितंबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी.

भारत होम ग्राउंड का फायदा उठाकर चैंपियन बनना चाहेगी. होम ग्राउंड में फैंस अपने चहेते खिलाड़ी की देखकर बहुत इमोशनल होंगे. क्योंकि भारतीय स्क्वॉड में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपना अंतिम विश्व कप खेल रहे हैं.

रविचंद्रन अश्विन

रवि अश्विन को अक्षर पटेल के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है. वह 37 साल के हैं और अपने क्रिकेटिंग करियर के अंतिम दौर में हैं. इस विश्व कप के बाद वह वनडे और टी-20 फाॅर्मेट से संन्यास ले लेंगे.

इसका खुलासा उन्होंने खुद कर दिया है. दिनेश कार्तिक से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि,

‘जीवन आश्चर्य से भरा है. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसके लिए यहां हूं. मैं टूर्नामेंट का आनंद लेने की कोशिश करूंगा क्योंकि शायद यह मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा.’

रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का भी यह अंतिम विश्व कप साबित होगा. रोहित शर्मा 36 साल के हैं और अगले विश्व कप वह 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में वह इस वनडे विश्व कप के बाद वाइट बाॅल क्रिकेट को टाटा बाय बाय कर देंगे.

रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 251 वनडे मैच खेला है. इस दौरान उन्होंने 48 की औसत से 10112 रन बनाए हैं.

मोहम्मद शमी

नए गेंद से मोहम्मद शमी दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाज है. मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए 94 वनडे मैच खेला है, जिसमें उन्होंने कुल 171 विकेट चटकाए हैं.

मोहम्मद शमी फिलहाल 33 वर्ष के हैं और वह अपना अंतिम विश्व कप खेल रहे हैं. बीसीसीआई लगातार मोहम्मद सिराज को मोहम्मद शमी के ऊपर तरजीह दे रही है. ऐसे में मोहम्मद शमी का वनडे फाॅर्मेट से संन्यास लेना बहुत जरूरी हो गया है.

ALSO READ: विश्व कप 2023 शुरू होते ही आई बुरी खबर, शार्दुल ठाकुर बाहर, अब ये खिलाड़ी लेगा टीम इंडिया में उनकी जगह!

विश्व कप 2023 शुरू होते ही आई बुरी खबर, शार्दुल ठाकुर बाहर, अब ये खिलाड़ी लेगा टीम इंडिया में उनकी जगह!

SHARDUL THAKUR

अक्सर विश्व कप से पहले टीम मैनेजमेंट कुछ बदलाव करती है. कुछ रणनीति का हिस्सा होता तो कुछ मजबूरी कि हिस्सा. सब कुछ ठीक चल रहा था कि एशिया कप के दौरान आलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हो गए. एशिया कप में दो समय कटाने के लिए टीम मैनेजमेंट ने वाशिंगटन सुंदर को भेज दिया. लेकिन जब पता चला कि अक्षर पटेल विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं तो बीसीसीआई ने एक बोल्ड फैसला लिया.

अश्विन बने शार्दुल ठाकुर के लिए शामत

बीसीसीआई ने अक्षर पटेल के जगह अनुभवी स्पिनर रवि अश्विन को विश्व कप स्क्वॉड में शामिल किया. रवि अश्विन के स्क्वॉड में आते ही इतना तो तय हो गया कि वह प्लेइंग इलेवन के भी हिस्सा होंगे. कारण कि रवि अश्विन भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं.

विश्व कप के मैचों में टीमों पर अथाह दबाव होता है, ऐसे में मैनेजमेंट को चाहिए कि टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हो जो दबाव को शोख लें. अब बड़ा सवाल यह है कि रवि अश्विन को किस खिलाड़ी के स्थान पर खिलाया जाएगा. तो जवाब है कि शार्दुल ठाकुर का प्लेइंग इलेवन से बाहर होना तय है.

ऐसी होगी बल्लेबाजी यूनिट

सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में रोहित शर्मा और शुभमन गिल को हटाने वाला कोई नही है. तीन नम्बर पर सदी के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली को मौका दिया जाएगा. चार नम्बर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और पांच नम्बर पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है.

इसके बाद उपकप्तान हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा जिनका काम मैच को बेहतर तरीके से फिनिश करना होगा.

वर्ल्ड कप के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

ALSO READ: रणजी खेलने लायक भी नहीं है ये भारतीय खिलाड़ी, बड़ी टीमों के सामने हर बार कर देता है सरेंडर, कब तक रोहित शर्मा देंगे मौका?

रणजी खेलने लायक भी नहीं है ये भारतीय खिलाड़ी, बड़ी टीमों के सामने हर बार कर देता है सरेंडर, कब तक रोहित शर्मा देंगे मौका?

TEAM INDIA RANJI TROPHY WORLD CUP 2023

विश्व कप का पहला मैच आज खेला जाएगा. आमने-सामने पिछले सीजन की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड और इंग्लैंड होंगे. मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और यह मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा. ठीक आज से दो दिन मेजबान भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. वैसे तो भारतीय टीम सितारों से सजी है लेकिन भारत का एक खिलाड़ी बड़े टीमों के सामने अक्सर फ्लाॅफ साबित हो जाता है.

यह खिलाड़ी कर देता है सरेंडर

इस लेख में भारत के स्टार आलराउंडर रविंद्र जडेजा की बात हो रही है. जडेजा वैसे तो बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन अक्सर देखा गया है कि बड़ी टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन बहुत ही साधारण रहता है. हाल ही में भारत के सामने पाकिस्तान आई थी तो वहां जडेजा का बल्ला शांत रहा था. वह गेंद और बल्ले दोनों से सफल साबित नही हुए थे.

विश्व कप में भारत के सामने मजबूत टीमों का जमावड़ा होगा. सभी टीमें अपना बेस्ट देने उतरेंगी. ऐसे में जडेजा को भी अपना बेस्ट देना होगा नही तो वह मैच के विलेन बन सकते हैं.

ऐसा है रविंद्र जडेजा का करियर

रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए अब तक 186 एकदिवसीय मैच खेला है, जिसमें उनके बल्ले से 32.15 की औसत से 2636 रन निकले हैं. वहीं इतने ही मैचों में जडेजा ने 204 विकेट चटकाए हैं. वहीं, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के 10 मैच में वह 134 रन ही बना सके हैं, जबकि इसमें उन्होंने 11 विकेट प्राप्त किए हैं.

रवि अश्विन के साथ कर सकते हैं बेहतर प्रदर्शन

क्रिकेट में ऐसा देखा गया है कि कुछ क्रिकेटर जोड़ी मे बेहतर प्रदर्शन करते हैं. जैसे ब्रेट ली और मैक्ग्रा, जैसे अनिल कुंबले और हरभजन सिंह और जैसे रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा.

रविंद्र जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने भारत को खूब मैच जिताए हैं. ऐसे में बहुत संभव है कि अश्विन के टीम में आने से जडेजा बेहतर दिखना शुरू हो जाए.

ALSO READ: जेम्स एंडरसन ने वनडे विश्व कप फाइनल को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, कहा इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल, ये टीम बनेगी विजेता

विश्व कप 2023 के बाद पूरी तरह से बदल जायेगी भारतीय टीम, ये 6 खिलाड़ी लेंगे संन्यास, इन युवाओं को मिलेगा मौका

IND vs AUS TEAM INDIA

वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत में अब 1 दिन का समय बचा है। 5 अक्टूबर को भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। माना जा रहा है कि टीम इंडिया इस बार खिताब हासिल कर 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।

इन प्लेयर्स पर गिरेगी गाज

वनडे विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया में तमाम बदलाव हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के बाद टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे। इनमें पहला नाम टीम के कप्तान रोहित शर्मा का शामिल है। हिटमैन की तेजी से बढ़ती उम्र उनके लिए मुसीबत बनी हुई है। वह अब 37 वर्ष के हो चुके हैं। विराट कोहली भी बढ़ती उम्र की वजह से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

इनके अलावा अश्विन, जडेजा और शमी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। वहीं, इस लिस्ट में सबसे चौंकाने वाला नाम सूर्यकुमार यादव का शामिल है।

माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के बाद वह वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। दरअसल, सूर्या इस फॉर्मेट में अब तक अपनी फॉर्म ढूंढ नहीं पाए हैं। उनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है।

इन 6 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इन प्लेयर्स के संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की एंट्री होगी। खबर है कि वनडे विश्व कप 2023 के बाद अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति 6 युवा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल कर सकती है। इनमें यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह का नाम शामिल है।

इन चारों बल्लेबाजों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वहीं, गेंदबाजी विभाग में मोहसिन खान, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई को शामिल किया जा सकता है।

ALSO READ: ICC World Cup 2023: पूरे टूर्नामेंट में रोहित को खलेगी इन 3 खतरनाक खिलाड़ियों की कमी, टीम में होते तो पक्की होती ट्रॉफी

ODI World Cup 2023: नाथन लायन, मोईन अली नहीं इस खिलाड़ी को मौजूदा समय में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ स्पिनर मानते हैं सौरव गांगुली

SOURAV GANGULY

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की शुरुआत में अब 1 दिन का समय बचा है। 5 अक्टूबर को भारत की मेजबानी में इस टूर्नामेंट का आगाज होगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी।

माना जा रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया इस बार खिताब हासिल कर 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।

अश्विन की हुई टीम में एंट्री

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023)  से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है। सेलेक्टर्स ने अक्षर पटेल की जगह रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में लगभग 18 महीने बाद वनडे टीम में वापसी की थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरुआती दो मुकाबलों में कुल 4 विकेट हासिल किए थे। इसका फल उन्हें विश्व कप स्क्वॉड में शामिल करके मिला है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के इस फैसले पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस निर्णय का समर्थन किया है। उन्होंने अश्विन की जमकर तारीफ की है।

पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि,

“वह बेहतरीन स्पिनर हैं। वह संभवत: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑफ स्पिनर हैं, साथ ही भारत में सर्वश्रेष्ठ स्पिनर है। मुझे हमेशा लगता है कि इस प्रारूप में स्पेशलिस्ट गेंदबाज काफी महत्वपूर्ण है। यह एक बहुत अच्छा निर्णय है। शायद यह संयोग है, क्योंकि अक्षर पटेल चोट के कारण बाहर थे। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा फैसला है।”

ये मेरा आखिरी विश्व कप…

गौरतलब है कि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन साल 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। माना जा रहा है कि इस साल उनके करियर का आखिरी विश्व कप हो सकता है। इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। इसपर अश्विन ने बड़ा अपडेट दिया है।

उन्होंने कहा कि,

“जीवन आश्चर्य से भरा है। ईमानदारी से कहूँ तो नहीं सोचा था कि मैं यहाँ रहूँगा। परिस्थितियों ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि मैं आज यहां हूं।  टीम प्रबंधन ने भरोसा दिखाया है। इन टूर्नामेंटों में दबाव से निपटना सर्वोपरि है और यह तय करेगा कि टूर्नामेंट कैसा होगा। एक अच्छी जगह पर रहना, इस टूर्नामेंट का आनंद लेना मुझे अच्छी स्थिति में रखेगा। यह भारत के लिए मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है, इसलिए टूर्नामेंट का आनंद लेना अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

ALSO READ: विश्व कप 2023 से ठीक 1 दिन पहले सचिन तेंदुलकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस भूमिका में नजर आयेंगे क्रिकेट के भगवान