Placeholder canvas

‘शार्दुल ठाकुर को बाहर कर इन्हें दो मौका’ पियूष चावला ने कहा जीतना है विश्व कप तो इस खिलाड़ी को दें मौका

PIYUSH CHAWLA ON WORLD CUP 2023 TEAM INDIA

भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शामी के रूप में तीन प्रीमियम तेज गेंदबाज हैं, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट मोहम्मद शामी के जगह शार्दुल ठाकुर को लगातार मौका दे रही है. दरअसल मैनेजमेंट का मानना है कि टीम को आठवें नम्बर पर भी एक बल्लेबाज की जरूरत है.

शार्दुल ठाकुर बेहतर बल्लेबाजी करते हैं इसलिए वह टीम में हैं. लेकिन इस बीच भारत के दिग्गज लेग स्पिनर ने बीसीसीआई से एक बड़ी मांग कर दी है.

पीयूष चावला ने की बदलाव की मांग

लेग स्पिनर पीयूष चावला ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के हवाले से कहा कि,

‘अगर हम शार्दुल की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हैं, तो ऐसा नहीं है कि वह कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है कि आएगा और आपको 20 गेंदों पर 30, 40 रन की तेज पारी देगा. वह एक गेंद में एक रन या कभी-कभी शायद 20 गेंद में 25 रन बनाने वाला खिलाड़ी है. और अगर आप उनकी गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं, तो मैं मानता हूं कि उन्होंने विकेट लिए हैं और उनके पास काफी विकेट हैं. लेकिन वो रन भी काफी देते हैं.’

स्पेशलिस्ट गेंदबाज की है जरूरत

इसके आगे बोलते हुए पीयूष चावला ने कहा कि,

‘इसके अलावा, अगर आप उन परिस्थितियों के बारे में बात करते हैं जहां भारत खेलने जा रहा है, तो अधिकांश विकेट थोड़ा सपाट होने वाला है. इसलिए आपको किसी ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जो एक स्पेशलिस्ट गेंदबाज की तरह हो, जो एक बदलाव के साथ आ सके और फिर 135-140 की रफ़्तार से गेंदबाजी कर सके.’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी को मिला मैन ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया के भारत के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मैच में मोहम्मद शामी ने पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजो को पवेलियन भेजा.

इस प्रदर्शन के लिए शामी को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. देखना दिलचस्प होता है कि विश्व कप में टीम मैनेजमेंट शार्दुल और शमी में से किस पर भरोसा करती है.

ALSO READ: ODI World Cup 2023: ‘मैं कुलदीप यादव को नहीं चुनता…’ पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर ने बताया क्यों नहीं देते कुलदीप को मौका

टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जिन्होंने भारत को 2011 विश्व कप में बनाया था विजेता, अब तक नहीं किया है संन्यास का ऐलान, 2 हैं आज भी टीम इंडिया का हिस्सा

team india odi wc 2011

साल 2011 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में वनडे विश्व कप के खिताब पर कब्जा जमाया था। 1983 के बाद पहली बार भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में जीत मिली थी। उस वक्त टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह जैसे दिग्गज प्लेयर्स शामिल थे।

अब एक बार फिर टीम इंडिया वनडे विश्व कप  की मेजबानी के लिए तैयार है। आईसीसी की तरफ से इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो चुका है जिसका आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। अब देखना ये होगा कि किन खिलाड़ियों को भारतीय सेलेक्टर्स इस अभियान की जिम्मेदारी सौंपते हैं।

बहरहाल, आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जो साल 2011 की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे और अब तक एक्टिव हैं।

विराट कोहली

इस लिस्ट में पहला नाम स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का शामिल है। साल 2011 के विश्व कप स्क्वॉड में ये खिलाड़ी भी शामिल था। उन्होंने इस टूर्नामेंट के तहत कुल 9 मैच खेले थे। जिनमें किंग कोहली ने 282 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक भी ठोका था। कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं और इस साल भी खेलते हुए नज़र आएंगे।

रविचंद्रन अश्विन

इस लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के घातक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का शामिल है। साल 2011 में इस खिलाड़ी को विश्व कप स्क्वॉड का हिस्सा जरुर बनाया गया था लेकिन उन्हें हरभजन सिंह  की मौजूदगी के चलते उतने मौके नहीं मिले थे।

विश्व कप के दौरान अश्विन को दो बार प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाया गया और उन्होंने दोनों ही मौकों को अच्छी तरह भुनाया। अश्विन ने दो मैचों में चार विकेट अपने नाम किए थे। ये खिलाड़ी अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव है और उम्मीद है कि सेलेक्टर्स आगामी विश्व कप में उन्हें एक बार फिर टीम का हिस्सा बनाएंगे।

पीयूष चावला

इस लिस्ट में तीसरा नाम बॉलिंग ऑलराउंडर पीयूष चावला का शामिल है। साल 2011 में खेले गए वऩडे विश्व कप में चावला को तीन मैचों में खेलने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे।

साल 2012 के बाद से चावला इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उन्होंने अब तक संन्यास की भी घोषणा नहीं की है।  पीयूष चावला आईपीएल में खेलते हुए नज़र आते हैं।

ALSO READ: ‘शायद हम उनको अगले IPL में भी नहीं’… Ishant Sharma ने दिया Rishabh Pant की हेल्थ पर दिल तोड़ने वाला अपडेट

5 बदकिस्मत खिलाड़ी जिन्हें टीम इंडिया में नहीं मिला कोच और कप्तान का साथ, शानदार प्रदर्शन के बाद भी जल्द हो गये बाहर

Karun Nair

किसी को क्षेत्र में सफल होने के लिए आपको दो चीजों की जरूरत पड़ती है. पहला कर्म और दूसरा किस्मत. क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे हुए जिन्होंने प्रदर्शन तो बहुत बेहतर किया है, लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नही दिया है. ऐसे ही पांच बदकिस्मत खिलाड़ियों को हमारा यह लेख समर्पित है.

करुण नायर

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत के तरफ से दो ही बल्लेबाजों ने तीहरा शतक लगाया है. पहले हैं वीरेंद्र सहवाग और दूसरा नाम है करुण नायर का. करुण नायर ने

इंग्लैंड के खिलाफ 303 रनों की पारी खेली थी. लेकिन इसके बावजूद करुण नायर को सिर्फ 6 टेस्ट में मौका मिला. नायर का टेस्ट औसत 62 का है.

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी ने बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए कुछ शानदार प्रदर्शन किया था. इस आधार पर मनोज तिवारी का सलेक्शन भारतीय टीम में हुआ. भारत के लिए खेलते हुए मनोज ने एक शतक भी जड़ा था. लेकिन फिर भी उनको सिर्फ 12 वनडे खेलने का मौका मिला था.

पीयूष चावला

पीयूष चावला का ज्रिक भारत के सबसे बेहतरीन युवा स्पिनरों में होती थी. पीयूष चावला ने सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने का रिकाॅर्ड बनाया था. लेकिन पीयूष चावला को भारत के लिए 25 वनडे और 3 वनडे खेलने का मौका मिला है. पीयूष चावला ने 25 वनडे में 32 विकेट प्राप्त किया है.

एस बद्रीनाथ

बद्रीनाथ, महेंद्र सिंह धोनी के सबसे पसंदीदा खिलाडी रहे हैं. बद्रीनाथ ने कई सालों तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतरीन परफार्मेंस किया था. इसी प्रदर्शन के दम पर एस बद्रीनाथ को भारतीय टीम में जगह मिली. लेकिन बद्रीनाथ को भारत के लिए सिर्फ 2 टेस्ट और 7 वनडे खेलने का मौका मिला.

अंबाती रायडू

कहते हैं बीसीसीआई ने अंबति रायूड के साथ साथ धोका किया. एक थ्री डी प्लेयर की खोज में एक परफैक्ट बल्लेबाज को वेस्ट कर दिया गया. रायडू को सचिन तेंदुलकर से कम्पेयर किया जाता था. लेकिन उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 61 मैच खेलने का मौका मिला.

ALSO READ: भारत के इस बल्लेबाज ने बता दिया टीम इंडिया का सबसे बड़ा राज, रोहित शर्मा को लेकर किया खुलासा

इन 3 खिलाड़ियों के लिए WorldCup 2023 ही आखिरी आस, BCCI दिखा सकती है दया, नहीं मिला मौका तो तुरंत लेना होगा संन्यास

shikhar dhawan team india career

अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है पर इस सपने को हर कोई सच नहीं कर पाता है. इस बार का वनडे वर्ल्ड कप (WorldCup 2023) भी कुछ खिलाड़ियों के लिए ऐसा ही होने वाला है कई खिलाड़ी इसी उम्मीद के साथ रहते हैं, पर उन्हें वैसा मौका नहीं मिल पाता है. आज हम टीम इंडिया के 3 ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिनकी परिस्थिति भी कुछ ऐसी ही है.

पल में अपने दम पर मैच पलटने की काबिलियत रखने वाले ये खिलाड़ी इस साल वनडे वर्ल्ड कप (WorldCup 2023) में खेलने के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे हैं, पर यदि उन्हें मौका नहीं मिलता है तो इनके पास सन्यास के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा.

मोहित शर्मा

आईपीएल 2023 में जिस तरह इस खिलाड़ी ने गुजरात के लिए शानदार कमाल दिखाया ऐसे में इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री पक्की मानी जा रही है, जो डेथ ओवर के सबसे घातक गेंदबाज माने जा रहे हैं. 2014 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान वह टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. ऐसे में अगर टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप (WorldCup 2023) में इस खिलाड़ी को शामिल करती है तो वह बल्लेबाजों की जमकर छुट्टी कर सकते हैं.

शिखर धवन

हमेशा टीम इंडिया से अंदर बाहर का दौर खेल चुके शिखर धवन भी इस वक्त सन्यास के द्वार पर आकर खड़े हैं, जो कभी भी इसकी घोषणा कर सकते हैं. इस खिलाड़ी के अंदर भारत को बड़े- बड़े टूर्नामेंट जिताने का अनुभव है जिन्होंने कई मुकाबले में कप्तानी भी की है, पर लगातार नहीं मौका मिलने के कारण उन्हें अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (WorldCup 2023) में देखा जाए तो शुभ्मन गिल से ज्यादा शिखर धवन टीम इंडिया के लिए एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं.

पीयूष चावला

स्पिन गेंदबाजी में महारत हासिल करने वाले पियूष चावला को अगर यूज़वेंद्र चहल की जगह टीम इंडिया में मौका दिया जाता है तो यह बिल्कुल भी चौंकाने वाली बात नहीं होगी. इस सीजन आईपीएल में इस खिलाड़ी ने 16 मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं, जिस कारण वह मौका पाने के पूरी तरह हकदार है. वनडे में इस खिलाड़ी के आंकड़े भी शानदार है. पीयूष चावला ने भारत के लिए खेलते हुए 25 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए हैं और 2011 के वर्ल्ड कप में भी उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से हिस्सा लिया था.

ALSO READ: ये क्या मजाक चल रहा है ..? ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन पर भड़के केविन पीटरसन

IPL ऑक्शन में इन 3 भारतीय खिलाड़ियों को नहीं दिया था किसी टीम ने भाव, BCCI ने कर दिया है नजरअंदाज, अब शानदार प्रदर्शन कर बने अपने टीम के मैच विनर

AMIT MISHRA LSG

IPL का 16 वां सीजन 31 मार्च से प्रारंभ हुआ. अब तक इस IPL की दिलचस्प बात यह रही कि बड़े नाम के खिलाड़ी उतने बेहतर प्रदर्शन नही कर पा रहे हैं, वहीं कुछ पुराने और अंडररेटेड प्लेयर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है. आइए इस लेख में ऐसे ही तीन खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिन्होंने इस IPL में बताया है कि उम्र मैटर नही करती है क्लास मैटर करता है.

पीयूष चावला

पीयूष चावला को IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने नही खरीदा था, लेकिन साल 2023 मे वह मुंबई इंडियंस से जुड़े और अब शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

पीयूष चावला ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और IPL 2023 के 5 मैचों में 7 विकेट अपने नाम किए हैं. जहां एक तरफ सारे गेंदबाज रन लूटा रहे हैं, वही चावला बहुत किफायती भी साबित हो रहे हैं.

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा की उम्र 40 प्लस है, लेकिन अभी भी वह अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका रहे हैं. पीयूष चावला की तरह ही अमित मिश्रा को भी 2022 के मेगा ऑक्शन में खरीददार नही मिला था.

लेकिन 2023 में 50 लाख रुपये में लखनऊ सुपर जायंटस साथ जोड़ा था. अमित मिश्रा ने अब तक तीन मैच में 3 विकेट प्राप्त किया है और वह शानदार फील्डिंग भी कर रहे हैं.

संदीप शर्मा

संदीप शर्मा को प्रसिद्ध कृष्णा के जगह पर राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल किया गया था. साल 2023 के मिनी ऑक्शन मे किसी भी टीम ने संदीप शर्मा पर विश्वास नही जताया था, लेकिन राजस्थान से जुड़कर संदीप कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल 2023 के 4 मैचों में उन्होंने 5 विकेट हासिल किए हैं.

इसके अलावा संदीप शर्मा ने ऑल टाइम बेस्ट फिनीशर महेंद्र सिंह धोनी ने सामने एक गेंद में पांच रन बचाए थे. इस सूची में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा का नाम भी जोड़ सकते हैं, जिन्होंने नेट बाॅलर बनने के बाद भी शानदार वापसी की है.

ALSO READ: Team India में रविंद्र जडेजा के लिए काल बना ये खतरनाक ऑलराउंडर, वर्ल्ड कप में उतरा तो जीता सकता है ट्रॉफी

वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा था ये खिलाड़ी, 10 साल से टीम इंडिया से चल रहा था बाहर, अब रोहित शर्मा ने IPL में दिया मौका

मुंबई इंडियंस

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला गया। जहां राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने मुंबई इंडियंस की टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा।

टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बड़ा ही खराब प्रदर्शन किया लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में एक अनुभवी खिलाड़ी को मौका देकर सभी का दिल जीत लिया आईये जानते है इस खिलाड़ी के बारे में।

मुंबई इंडियंस के लिए पीयूष चावला को मिला मौका

बेंगलुरु में खेले गए मैच में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया। जिसमें कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों ने इस मैच में मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में पदार्पण किया। इनमें भारत के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला का भी नाम शामिल रहा। उन्होंने भी रविवार को मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया।

पीयूष चावल पिछले 10 साल से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन जब रोहित शर्मा ने उन्हें इस मैच में मौका दिया तो सभी यह देकर बड़े खुश हो गए। इस मैच में उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से 4 ओवर में सिर्फ 26 रन दिए। उन्हें पूरे मैच में विकेट तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने बड़ी ही किफायती गेंदबाजी की। जिसके कारण उन्हें आगे भी इस टूर्नामेंट में मौका मिल सकता है।

आईपीएल में रहा शानदार करियर

पीयूष चावला ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2008 में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से डेब्यू किया था। उनकी टीम साल 2008 में सेमीफाइनल में भी पहुंची थी। वें अपनी इस फ्रेंचाइजी के साथ साल 2013 तक जुड़े हुए थे। इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स का दामन थामा था। जहां उन्होंने साल 2014 में फाइनल में अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वें साल 2019 तक जुड़े रहे। उसके बाद 2020 में सीएसके से जुड़े रहे। वें साल 2021 में भी मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे। जिसके बाद एक बार फिर वें इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं।

वही अगर हम पीयूष चावला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। पीयूष चावल ने टीम इंडिया के लिए कुल 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 7 विकेट, वनडे में 32 विकटे और टी20 में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वें साल 2011 में विश्व चैम्पियन भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।

ALSO READ:IPL 2023: हो गयी भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी पूरे सीजन में बनाएगा सबसे ज्यादा रन जीतेगा ऑरेंज कैप, खुद वीरेंद्र सहवाग ने बताया नाम

आईपीएल 2023 के अंत के साथ ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं ये 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, 2008 से ही मचा रहे धमाल

DINESH KARTHIK RCB

आईपीएल के 16 वें सीजन का आगाज हो चूका है। पहला मुकाबला 31 मार्च को गत वर्ष की विजेता रही गुजरात और सीएसके के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। 59 दिन चलने वाली इस लीग के पहले हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके लिए ये सीजन अंतिम सीजन हो सकता है।

दरअसल यह सितारे अपनी बड़ी उम्र और फिटनेस की वजह से भी आईपीएल से दूरी बना सकते हैं, तो कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चार बार आईपीएल को जीत का ताज पहनाया है। उन्होंने अभी तक आईपीएल के लिए 234 मुकाबले खेलते हुए 4978 रन बनाए हैं, तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 135.20 का है यह सीजन माही के लिए आखिरी सीरियल साबित हो सकता है।

उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, तो वहीं धोनी कई बार कह चुके हैं कि वह चेपॉक की जनता के सामने ही फेयरवेल मैच खेलना चाहते हैं। इस बार हो मगर फॉर्मेट की वापसी में ऐसा संभव होता हुआ दिखाई दे रहा है।

दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2008 में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक ने अभी तक आईपीएल खेलते हुए 229 मुकाबले खेले हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम से खिलाड़ी ने अभी तक 4376 रन बनाए हैं।

बता दें कि मेगा ऑक्न मैच खिलाड़ी को रोयलेंस बेंगलुरु ने अपने साथ जोड़ा था आई पी एल 2022 में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

हालांकि इसके बाद मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है कहा तो यह भी जा रहा है कि दिनेश कार्तिक के लिए ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है।

ईशांत शर्मा

साल 2008 में आईपीएल की दुनिया में डेब्यू करने वाली ईशांत शर्मा ने कुल मिलाकर 93 मुकाबले खेले हैं, जहां उनके नाम पर आईपीएल मैं 72 विकेट भी दर्ज है। उनकी जगह आईपीएल में स्थिर नहीं रही है, वो अक्सर टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, हालांकि पिछले काफी समय से सोशल मीडिया से भी बाहर चल रहे हैं।

बता दें इस खिलाड़ी ने साल 2016 के बाद वाइड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है उनकी फिटनेस अक्सर करियर के बीच में आती रहती है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

पीयूष चावला

34 साल के लेग स्पिनर पीयूष चावला आईपीएल 2008 से जुड़े हुए हैं। उन्हें मिनी ऑक्शन में मुंबई की टीम ने 50 लाख देकर खरीदा था। बुमराह के बिना मैदान में उतरने वाली ये टीम पूरी तरीके से जोफ्रा आर्चर के भरोसे है।

मुंबई इंडियंस के पास पीयूष इकलौते अनुभवी गेंदबाज हैं बढ़ाते हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक 165 मुकाबले खेलते हुए 157 विकेट लिए हैं। अगर इस सीजन में पीयूष कमाल का दिखाई नहीं देता है तो शायद वह अगले सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

अमित मिश्रा

मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंटस ने आईपीएल में 381 लेने वाले अमित मिश्रा को उनके बेस्ट प्राइस देकर अपने खेमे के साथ जोड़ा है।

अमित अभी 40 साल के पूरे हो चुके हैं और यहां तक कि आई पी एल 2022 मैच खिलाड़ी को किसी ने भी नहीं खरीदा था। आईपीएल ल 2021 में उन्होंने छह विकेट लिए थे, तो वहीं आईपीएल 2020 में उन्होंने में 4 विकेट लेने का काम किया था।

अगर इस साल भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं, तो इस खिलाड़ी के लिए भी आईपीएल का यह सीजन उनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है

Read More : “मै 4 साल बैठकर इंतजार नहीं कर सकता” आईपीएल से पहले इस भारतीय गेंदबाज ने भरी हुंकार, कहा हर हाल में खेलूंगा विश्व कप 2023

आईपीएल 2023 के पूरे सीजन में बेंच पर बैठें नजर आयेंगे ये 3 खिलाड़ी, 1 ने तो कई IPL टीमों की किया है कप्तानी

Manish-Pandey-6

अगले महीने से दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल शुरु होने जा रही है। इस साल लीग में 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। जिनमें दुनियाभर के शीर्ष क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। लेकिन इनमें से कुछ ही खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। कुछ खिलाड़ी पूरे सीजन में बेंच पर बैठते हुए नजर आएंगे हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं।

1.अजिंक्य रहाणे

एक समय राजस्थान रायल्स के कप्तान रहने वाले अजिंक्य रहाणे इस समय अपनी टीम में केकेआर में जगह बनाने के लिए तरस रहे हैं। टूर्नामेंट में 4 हजार से अधिक रन बनाने वाले अजिंक्य रहाणे का पिछले कुछ सालों में बेहद फीका रहा है।

जिसके कारण उन्हें आईपीएल में अपनी टीम केकेआर में जगह नहीं मिल रही है। अब इस सीजन भी अजिंक्य रहाणे के लिए टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल रहने वाला है।

2. मनीष पांडे

आईपीएल में भारतीय खिलाडी के तौर पर पहला शतक लगाने वाले मनीष पांडे भी पिछले कुछ सालों से लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने पिछले साल लखनऊ की टीम का प्रतिनिधित्व किया था।इस साल ऑक्शन में उन्हें दिल्ली की टीम ने खरीदा है।

लेकिन अब दिल्ली में मनीष पांडे के लिए टीम में जगह बनाना काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि टीम में पहले से ही पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, सरफराज खान, अक्षर पटेल, निकोलस पूरन जैसे धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। जिसके कारण उन्हें टीम में जगह मिलना काफी मुश्किल है।

ALSO READ:“अगर केएल राहुल को अकेले छोड़ दिया तो….” हरभजन सिंह ने KL RAHUL के खराब फॉर्म पर दिया करारा जवाब

3. पीयूष चावला

इस सूची में अगला नाम आता है आईपीएल के सबसे सफलतम स्पिनरों में से एक स्पिनर पीयूष चावला का। जो इस साल आईपीएल में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की ओर से जर्सी में दिखाई देंगे। मुंबई ने पीयूष को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा था।

हालांकि पीयूष के लिए टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल रहने वाला है। क्योंकि मुंबई के पास पहले से ही शम्स मुलानी और कुमार कार्तिकेय जैसे युवा खिलाड़ी शामिल हैं। जो घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

ALSO READ: IND vs AUS: 3 खिलाड़ी जो बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी में बन सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज, नंबर 2 है सबसे बड़ा दावेदार

अपनी पड़ोसन पर आया इस भारतीय खिलाड़ी का दिल, परिवार वालो की मर्जी के खिलाफ जाकर की शादी, काफी रोमांटिक है लव स्टोरी

PIYUSH CHAWLA

टीम इंडिया (Team India) में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने लव मैरिज शादी की, जिनकी शादी काफी रूप से चर्चा में रही. आज हम ऐसे ही टीम इंडिया के एक शानदार गेंदबाज की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताया है. शानदार बात यह है कि उनकी पर्सनल लाइफ भी क्रिकेट करियर की तरह ही काफी दिलचस्प है, जिन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से शादी रचाई. आज यह खिलाड़ी 1 बच्चे के पिता हैं और इस साल आईपीएल 2023 में भी नजर आने वाले हैं.

इस तरह हुई मुलाकात

हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं पीयूष चावला है जिनकी लव स्टोरी बेहद ही अतरंगी है. इस खिलाड़ी को अपने पड़ोस में रहने वाली अनुभूति चौधरी से बचपन में ही प्यार हो गया था.

दोनों का घर आसपास होने के कारण वह हमेशा अनुभूति के घर जाया करते थे और यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई
और धीरे-धीरे उनकी दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया.

2 साल डेट करके की शादी

टीम इंडिया (Team India) के लिए कई मौके पर कमाल करने वाले उत्तर प्रदेश के पीयूष चावला ने 29 नवंबर 2013 को अपने पड़ोस में रहने वाली अनुभूति चौधरी से शादी की थी. जब अनुभूति चौधरी की शादी हुई थी उस वक्त वह एक कंपनी में बतौर एचआर काम करती थीं. दोनों ने एक दूसरे को लगभग 2 साल तक डेट किया और उसके बाद जुलाई 2013 में सगाई की.

आज पीयूष चावला और अनुभूति चौधरी का एक बेटा है, जिसका नाम आद्विक रखा गया है. सोशल मीडिया पर अक्सर वह अपने बेटे और पत्नी के साथ तस्वीरें साझा किया करते हैं.

ALSO READ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद तय हुआ फाइनलिस्ट का नाम इन 2 टीमों के बीच खेला जाएगा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल

भारत के लिए कई बार किया कमाल

टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए पीयूष चावला ने कई मौके पर अपना परचम लहराया. उन्होंने तीन टेस्ट मैच में 7, 25 वनडे में 32 और 60 टी-20 मैच में चार विकेट लिए.

साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से आखिरी मुकाबला खेला था. हालांकि इसके बाद वह आईपीएल में भी नजर आए हैं और इस साल आईपीएल 2023 में पीयूष चावला की वापसी होने जा रही है.

ALSO READ:आज ही हो गई भविष्यवाणी, विश्व कप 2023 का हिस्सा नहीं होंगे टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी, इन खिलाड़ियों की पक्की है जगह

भारत को विश्व कप 2011 जीताने वाले इस खिलाड़ी की आईपीएल 2023 में हुई एंट्री, मुंबई इंडियंस ने भारी कीमत देकर टीम में किया शामिल

world cup 2011

आईपीएल 2023 (IPL 2023) इस बार कई खिलाड़ियों की किस्मत का दरवाजा खोलती नजर आ रही है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कई सालों से आईपीएल में वापसी का इंतजार कर रहे थे और उनकी वापसी इस साल संभव हो सकी है. आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जिन्होंने साल 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.

खास बात यह है कि पिछले साल इन्हे आईपीएल में कोई भाव नहीं दिया गया था, पर इस साल आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए मुंबई इंडियंस ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया है.

34 साल के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं पीयूष चावला है जिन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है. 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने साल 2011 में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताने में अहम योगदान दिया था.

पिछले साल यह किसी भी टीम में शामिल नहीं हो पाए थे. क्योंकि उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था. वहीं एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी की किस्मत का दरवाजा खोल दिया है.

टीम इंडिया को बना चुके हैं विश्व विजेता

साल 2011 में पीयूष चावला ने भारत को वर्ल्ड कप जिताने का बहुत बड़ा योगदान दिया था. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस ने जमकर पैसा खर्च किया है और एक मजबूत टीम बनाई है. यही वजह है कि पीयूष चावला भी मुंबई इंडियंस जैसी सफल टीम को मजबूती प्रदान करते नजर आएंगे, जिनका पिछला सीजन बिल्कुल ही खराब रहा है.

इसके अलावा मुंबई ने तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर और जोफ्रा आर्चर को शामिल किया है.

ALSO READ: IPL 2023: एक नजर में देखेंआईपीएल 2023 के सभी टीमों के कप्तान, अभी तक बस इस टीम को नहीं मिला अपना लीडर

शानदार है आईपीएल रिकॉर्ड

आईपीएल 2030 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए पीयूष चावला ने साल 2008 से 2013 तक पंजाब किंग्स के लिए खेला. उसके बाद साल 2014 से 2019 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे. साल 2020 में चेन्नई सुपर किंग ने इस खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल किया. उसके बाद साल 2021 में वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे.

पिछले सीजन में इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला, जिस वजह से यह आईपीएल नहीं खेल पाए, लेकिन एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में इस खिलाड़ी को एक बहुत बड़ी खुशी दी है.

ALSO READ: आईपीएल 2023 में सबसे मजबूत है इन 2 टीमों की गेंदबाजी, दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों से सजी हैं दोनों टीमें