Placeholder canvas

IPL 2023: पिछले साल इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला था खरीददार इस बार आईपीएल ऑक्शन में लग सकती है करोड़ो की बोली

IPL AUCTION CAM

हर साल आईपीएल में सैकड़ों खिलाड़ियों पर बोली लगती है। जिनमें कुछ खिलाड़ियों पर तो करोड़ों रुपये की बोली लगती है, तो कई खिलाड़ियों पर बिल्कुल नहीं लगती है और वें अनसोल्ड होकर वापस लौट जाते हैं। ऐसे ही पिछले साल के अनसोल्ड खिलाड़ी इस बार भी आईपीएल के ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

1.पीयूष चावला

पीयूष चावला एक समय आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी चमक फीकी हो गई है। जिसके कारण उन्हें अब कोई भी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाहती है। यही कारण था कि उन्हें पिछले साल किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। वें अब तक IPL में चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और पंजाब जैसी टीमों के खेल चुके हैं।

2.अमित मिश्रा

IPL के इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अमित मिश्रा पिछले साल IPL ऑक्शन अनसोल्ड गए थे। उन्हें किसी भी ने टीम ने खरीदने पर रूचि नहीं दिखाई थी।

इसके पीछे उनका हालिया फॉर्म और कम क्रिकेट खेलना था। इस बार फिर वह IPL ऑक्शन में शामिल होने जा रहे हैं। अब देखना होगा कि उन्हें कोई फ्रेंचाइजी खरीदती है या नहीं।

ALSO READ: घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक जमाने वाले एन जगदीशन ने धोनी को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय, कहा उनका ये मंत्र हर मैच में आता है काम

3. ईशांत शर्मा

भारतीय टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। ईशांत शर्मा भी इस साल आईपीएल के मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे। वह पिछले साल अनसोल्ड रहे थे। वह IPL में पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसके कारण उनमें कोई भी टीम रूचि नहीं दिखाती है।

ALSO READ: IPL 2023 Auction: ये खिलाड़ी बन सकता है सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान, काव्या मारन का है फेवरेट

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में रोहित शर्मा के साथ विश्व कप जीतने वाले ये 4 खिलाड़ी अब बने चुके हैं क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में रोहित शर्मा के साथ विश्व कप जीतने वाले ये 4 खिलाड़ी अब बने चुके हैं क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर

भारतीय टीम इन दिनों रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की कप्तानी में खेल रही है. अभी तक तो रोहित शर्मा की कप्तानी अच्छी जा रही थी, लेकिन एशिया कप कप में लगातार दो मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उनकी कप्तानी की आलोचनाएं की जाने लगी हैं. रोहित शर्मा टीम के काफी पुराने और अनुभवी खिलाड़ी हैं.

35 वर्षीय रोहित (ROHIT SHARMA) शर्मा ने टीम इंडिया के लिए साल 2007 में डेब्यू किया था. इस वक़्त टीम दिनेश कार्तिक को छोड़ बाकी सभी खिलाड़ियों ने उनके बाद में डेब्यू किया है. रोहित शर्मा साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. हम आपको ऐसे चार खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) के साथ साल 2007 वर्ल्ड कप में मौजूद थे, लेकिन अब वो संन्यास लेकर कमेंटटेर बन चुके हैं.

1. वीरेंद्र सहवाग

Virendra Sehwag

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग(VIRENDRA SEHWAG) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते थे. बता दें कि वीरेंद्र सहवाग साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. अब उन्हें अक्सर कमेंट्री बॉक्स में बैठे देखा जाता है. सहवाग ने उस वर्ल्ड कप के कुल 6 मैचों में 133 रन बनाए थे.

2. पीयूष चावला

piyush chawla

पूर्व स्पिनर पीयूष चावला(PIYUSH CHAWLA) भी साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. हालांकि, पीयूष चावला उस टूर्नामेंट में अपना टी20 डेब्यू नहीं कर पाए थे.

इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. बता दें कि अब वो क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा बोल चुके हैं और अक्सर कमेंट्री बॉक्स में दिखाई देते हैं.

3. रूद्र प्रताप सिंह

RP SINGH

साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनने वाले रूद्र प्रताप सिंह अब क्रिकेट को पूरी तरह अलिवादा बोल चुके हैं. रूद्र प्रताप सिंह उस साल सबसे के टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों में नंबर तीन पर मौजूद थे. उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे.

ALSO READ: AFG vs IND: केएल राहुल ने बताया क्यों रोहित शर्मा को हटाया गया कप्तानी से, टी20 विश्व कप में ये खिलाड़ी होगा कप्तान

4. इरफान पठान

Irfan Pathan

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान इन दिनों लगभग इंडिया के हर मैच में कॉमेंट्री बॉक्स में दिखाई दे जाते हैं. इरफान पठान भी साल 2007 में उस टीम का हिस्सा थे. उन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए थे.

ALSO READ: इन 3 टीमों के लिए आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 जीतना है नामुमकिन, एक टीम तो है विश्व विजेता