Placeholder canvas

भारत के इस बल्लेबाज ने बता दिया टीम इंडिया का सबसे बड़ा राज, रोहित शर्मा को लेकर किया खुलासा

यशस्वी जायसवाल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू धमाकेदार अंदाज में किया है. उन्होंने पहले टेस्ट में 171 रनों की पारी खेली और उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला. वही दूसरी पारी में भी यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेली है. यशस्वी जासवाल ने अब खूल कर टीम के माहौल और कप्तान रोहित के साथ साझेदारी पर बात की है.

रोहित के साथ बल्लेबाजी करने पर क्या बोले यशस्वी

कप्तान रोहित के साथ लगातार दो शतकीय साझेदारी करने के बाद यशस्वी जायसवाल ने कहा,

‘रोहित भैया के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है. हम लगातार हालात के बारे में बात करते रहते हैं और आगे कैसे खेलना है, हम उक्या कर सकते हैं वगैरह. उनके साथ बल्लेबाजी करना शानदार है.’

टीम मैनेजमेंट से क्या सीखते हैं यशस्वी जायसवाल

राहुल द्रविड़, विराट कोहली और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर पर बात करते हुए यशस्वी जायसवाल ने कहा कि,

‘हर किसी का चीजों को बताने का अपना तरीका है और अपना अनुभव है. मैं सभी की सुनता हूं और जो मेरे खेल के अनुकूल होता है, वह करता हूं. अनुभवी खिलाड़ी जब बोलते हैं तो सीखने के लिये बहुत कुछ होता है. मैं उसे सुनता हूं और अपने खेल के अनुरूप उसे अपनाने की कोशिश करता हूं. उनके अनुभव से छोटी-छोटी बातें सीखना बहुत अच्छा लगता है.’

अपने संघर्ष पर क्या बोले यशस्वी जायसवाल

अपने संघर्ष के दिनों को याद करता हुआ यशस्वी जायसवाल ने कहा कि, ‘हां. मेरी यही इच्छा है कि जब भी बल्लेबाजी के लिये उतरूं तो टीम के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूं. हर मैच में योगदान देना हूं.’ पहले मैच में दोहरे शतक से चूकने का दुख जताते हुए उन्होंने कहा ,

‘निश्चित तौर पर मैं दुखी हूं, लेकिन यह होता है. मुझे हर अनुभव से सीखना है. जब भी बल्लेबाजी करूं तो लंबी पारी खेलने की कोशिश करूं. दबाव का, हालात का, विकेट का , माहौल का हर चीज का मजा ले रहा हूं.’

ALSO READ: IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज के तुरंत बाद ये दिग्गज खिलाड़ी लेगा संन्यास, नहीं खेलेगा एशिया कप और विश्व कप!