Placeholder canvas

बीच मैच में गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका, हार्दिक का सबसे बड़ा हाथियार हुआ चोटिल, पूरे टूर्नामेंट से हो सकता है बाहर

Collage Maker 31 Mar 2023 10 15 PM 394 1 1

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गई है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम ने मैच में शुरूआत अच्छी लेकिन टीम के प्रमुख खिलाड़ी केन विलियम्सन पहले ही मैच में चोटिल हो गए। जिसके उन्हें मैच के बीच से ही बाहर जाना पड़ा।

केन विलियम्सन हुए चोटिल, गुजरात टाइटंस को लगा झटका

दरअसल, मैच के पहली पारी में 13वें ओवर में चेन्नई की ओर से क्रीज पर ओपनर रुतुराज गायकवाड़ मौजूद थे। उन्होंने गेंदबाज जोशुआ लिटिल की गेंद पर मिडविकेट की दिशा में एक शानदार शॉट लगाया। इस शॉट को देखकर यहीं लग रहा था कि ये गेंद बाउंड्री के बाहर जा रही है, लेकिन उस वक्त बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे केन विलियमसन ने शानदार छलांग लगाते हुए गेंद अपने हाथ में पकड़ी और टीम के लिए 2 रन बचाने का पूरा प्रयास किया।

वह गेंद को रोकने में कामयाब हुए लेकिन इस दौरान वो ऑफ बैलेंस होने के चलते बाउंड्री के बाहर गिरने लगे। ऐसे में उन्होंने गेंद को मैदान के अंदर की तरफ फेंका, लेकिन जमीन पर गिरने के बाद वह खुद को नहीं संभाल पाए। इस दौरान वापस जमीन में पैर टकराने के बाद उनके घुटने में गंभीर चोट लगी और वह बाउंड्री के बाहर ही दर्द से कहराते हुए लेट गए। वहीं, गेंद मैदान में गिरने के बाद बाउंड्री से टकरा गई और रुतुराज को चार रन मिले। केन के जमीन पर दर्द से कहराता देख तुरंत फिजियो की टीम पहुंची और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

विलियम्सन की जगह आया यह खिलाड़ी

केन विलियम्सन फिल्डिंग के दौरान चोटिल हुए तो उन्हें तुरंत बाहर हुए। जिसके बाद वह फिर से मैदान पर वापस नहीं लौट पाए। जिसके बाद जब दूसरी पारी की शुरुआत हुई तो टीम ने केन विलियम्सन को साई किशोर ने इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर रिप्लेस किया। उन्होंने बड़ी ही शानदार बल्लेबाजी की।

वही इसके पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर रितुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। उनके अलावा मोईन अली ने 21 रन बनाए। वही गुजरात टाइटंस की ओर से मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ और राशिद खान ने 2-2 विकेट किए। वही लिटिल को 1 विकेट मिला।

ALSO READ:IPL 2023: गुजरात के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हुए महेंद्र सिंह धोनी, अब कौन करेगा CSK के लिए कप्तानी और विकेटकीपिंग? जानिए

हार्दिक पांड्या नहीं यह युवा खिलाड़ी होगा भारतीय क्रिकेट टीम का अगला कप्तान! खुद केन विलियमसन ने बताया नाम

केन विलियमसन

31 मार्च से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत के युवा और अनुभवी सभी खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान कई युवा खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में भी खेलने को मिलता है। एक ऐसे ही खिलाड़ी शुभमन गिल। जिन्हें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारतीय टीम का भविष्य का कप्तान बताया है।

केन विलियमसन ने  शुभमन गिल को बताया भविष्य का कप्तान

आईपीएल शुरू होने के पहले गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी केन विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने शुभमन गिल को लेकर कहा,

‘गिल के लिए यह एक अविश्वसनीय साल था, लेकिन आप हमेशा इसे महसूस कर सकते है कि यह सिर्फ समय के बारे में है। हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि उनके पास कमाल की काबिलियत है। वह युवा और अत्यंत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उन्हें आने वाले समय में उन कप्तानों से अनुभव हासिल करना होगा जिनकी देखरेख में वह खेलेंगे।’

आपको बता दें कि शुभमन गिल का बीते कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा। उन्होंने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी शानदार शतक लगाया। इसके बाद हाल ही में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट में शानदार शतक ठोका था।

इम्पैक्ट प्लेयर रूल से खुश है केन विलियमसन

वही केन विलियमसन इस आईपीएल में शुरू होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर कहा, ‘इससे काफी बदलाव आएगा। जब आप टीमों का चयन कर रहे होते हैं, तो आप हमेशा किसी न किसी भूमिका पर ध्यान देते है। यह सभी के लिए नया है। यह देखना होगा कि इसका इस्तेमाल कैसे होता है। उन्होंने आगे कहा, ‘यह ऐसा नियम है जिसका सभी टीम अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहेंगी। इसे देखना रोमांचक होगा।’

इन सबके अलावा विलियम्सन ने अपने प्रदर्शन और कप्तानी छोड़ने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘ कप्तानी छोड़ने से आप खेल के दौरान दिमाग लगाना बंद नहीं करते है। जब आप मैदान में होते हैं, तो आप टीम के लिए जितना हो सके उतना अच्छा करने की कोशिश कर रहे होते हैं। आप अपने विचारों से दूसरों की मदद कर सकते है।’ गौरतलब है कि केन विलियम्सन इस न्यूजीलैंड की एकदिवसीय और टी20 टीम के कप्तान है।

ALSO READ:‘चोटिल बुमराह को करोड़ों, लेकिन इस युवा को कॉन्ट्रैक्ट ही नहीं’ BCCI की अनदेखी देख भड़के फैंस सुनाई खरीखरी

दुनिया के इन 5 वर्ल्ड क्रिकेटर को IPL 2023 में नहीं मिलेगा 1 भी मैच खेलने का मौका, केवल बेंच पर काटेंगे पूरा सीजन!

जो रूट

31 मार्च से आईपीएल 2023 (IPL 2023) की शुरुआत होने जा रही है. आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी मिलकर इस टूर्नामेंट में कुल 70 मुकाबले खेलेगी. आपको बता दें कि आईपीएल में इस साल सभी टीमें अपने आधे मैच घरेलू मैदान पर खेलेगी. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में हम आज पांच ऐसे खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिनका प्लेइंग इलेवन में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है और यह केवल टूरिस्ट ही बनकर रह जाएंगे.

टीम सऊदी

दुनिया के जाने माने क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक टीम सऊदी न्यूजीलैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने तीनों ही फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की कप्तानी की है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में टीम सऊदी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा है लेकिन इस साल टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों के होने के बाद उन्हे बेंच पर बैठे रहना पड़ सकता है.

पिछला सीजन उन्होने 9 मुकाबला खेलते हुए 14 विकेट अपने नाम दर्ज किए थे जहां केकेआर की टीम इस वक्त कई ऐसे दिग्गज गेंदबाज मौजूद हैं जिस कारण टीम सऊदी को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.

जो रूट

काफी लंबे समय के बाद आईपीएल से जुड़ने वाले जो रूट को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ रुपए की रकम के साथ टीम में शामिल किया है पर प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बना पाना उनके लिए काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

आपको बता दे कि इससे पहले यूएई में हुए इंटरनेशनल लीग में उन्होंने वह कमाल नहीं दिखाया था जिसकी उम्मीद उनसे की जा रही थी. ऐसे में जब राजस्थान रॉयल्स के पास शानदार खिलाड़ियों की एक बहुत बड़ी टीम है उस परिस्थिति में जो रूट का आईपीएल 2023 (IPL 2023) प्लेइंग इलेवन में शामिल होना मुश्किल दिख रहा है.

केन विलियमसन

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को इस साल फ्रेंचाइजी ने कप्तानी से हटाकर रिलीज कर दिया था जिसके बाद उन्हें गुजरात टाइटंस की टीम ने शामिल किया है पर प्लेइंग इलेवन में उनका खेल पाना काफी मुश्किल है. पिछले साल की विजेता रही गुजरात एक ऐसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देना चाहेगी जो टीम का बैलेंस खराब करें.

एडम जंपा

अपने खेल के वजह से पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोरने वाले एडम जंपा ने साल 2020 में आखिरी बार आईपीएल में हिस्सा लिया था जहां राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.5 करोड़ में खरीद कर उनकी वापसी करवाई है लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल होना मुश्किल नजर आ रहा है. उन्होंने साल 2020 में 3 मुकाबले ही खेले थे जिस वजह से उनके आंकड़े उतने शानदार नहीं हैं.

आदिल रशीद

इंग्लैंड के दिग्गज लेग स्पिनर में से एक माने जाने वाले आदिल रशीद को टी-20 क्रिकेट का काफी ज्यादा अनुभव है जो दुनिया भर के कई टी-20 लीग में भी खेल चुके हैं पर आपको बता दें कि 2021 में आईपीएल में अपना पहला और इकलौता मुकाबला खेलने पर उन्हें कोई सफलता हासिल नहीं हुई थी. इसी वजह से आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स ने उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए थे.

इस साल उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अपना हिस्सा बनाया है पर भारतीय पिचों पर उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं है जिस वजह से आईपीएल 2023 की (IPL 2023) प्लेइंग इलेवन में बाकी अन्य खिलाड़ियों का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

ALSO READ:3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने देश के लिए ठुकरा दिया है आईपीएल 2023 का करोड़ो का कॉन्ट्रैक्ट

IPL 2023: पहले मैच में इस घातक प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे हार्दिक पांड्या, केन विलियमसन की एंट्री के बाद बदल गयी गुजरात टाइटंस प्लेइंग XI

IPL 2023 गुजरात की प्लेइंग XI

आईपीएल शुरू होने में सिर्फ चार दिन का वक्त बचा हुआ है. आईपीएल का पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद में होगा. चेन्नई और गुजरात के बीच यह मैच बहुत रोमांचक होने वाला है. आइए इस इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस के प्लेइंग इलेवन पर चर्चा कर लेते है.

किन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका

सलामी बल्लेबाज के रूप में पिछले सीजन के तरह इस सीजन में भी शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा को मौका मिला था. जहां इस वक्त शुभमन गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे है वही साहा को अपना स्थान बनाने के लिए लगातार मेहनत करनी होगी. नम्बर तीन पर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल केन विलियम्सन खेलने आएंगे.

हालांकि विलियम्सन थोड़ा धीमा खेलते हैं लेकिन गुजरात के लिए अच्छी बात यह है इसके बाद खुद कप्तान हार्दिक पंड्या मैदान पर उतरेंगे. नम्बर पांच पर विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर और उसके बाद हरफ़नमौला खिलाड़ी राहुल तेवतिया को मौका मिलेगा.

इन गेंदबाज को मिलेगा मौका

राहुल तेवतिया के बाद स्पिन अटैक की जिम्मेदारी संभालेंगे राशिद खान. राशिद गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी शानदार करते है. वही तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शामी और अल्जारी जोसेफ होंगे. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में यश दयाल को टीम में मौका मिल सकता है.

आप से बता दे कि पिछले बार गुजरात टाइटंस ने ट्राॅफी पर कब्जा किया था. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो गुजरात टाइटंस के एक बार फिर से मजबूत टीम बनाने में सफल रही है और एक बार फिर से चैंपियन बन सकती है.

पहले मैच में ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्‍लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान ), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, शिवम मावी, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी

ALSO READ:नीलामी में नहीं दिया था नाम, अब IPL 2023 में स्टीव स्मिथ ने किया वापसी का ऐलान, इस टीम के साथ आयेंगे नजर

337 रन बनाने के बाद केन विलियमसन की आपने ही देश में हुई बेइज्जती, मैन ऑफ द सीरीज के रूप में मिला ये पुरस्कार

KANE WILLIAMSON PAINT

 केन विलियमसन: हाल ही में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हुई। इस सीरीज़ के अंतिम टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने एक बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम ने दो मैचों की सीरीज़ भी 2-0 से अपने नाम की। इस सीरीज़ में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और केन विलियमसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

उन्हें उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला, लेकिन यह पुरस्कार इस रूप में अनोखे रूप में मिला, जिसके कारण उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।

मैन ऑफ द सीरीज के रूप में मिला पेंट

दरअसल न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के मैन प्रायोजक पेंट कंपनी डिलक्स की थी। डीलक्स ने ही मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार और सीरीज़ में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया। इसी दौरान केन विलियमसन को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला, जिसमें पूर्व कप्तान को इनाम के रुप में 150 लीटर डिलक्स पेंट दिया गया।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा-

“केन विलियमसन को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 150 लीटर पेंट मिला है। रुपये में इसकी कीमत लगभग 16 हजार रुपये है। इस पेंट का इस्तेमाल टी प्यूक क्रिकेट क्लब को रंगने के लिए होगा।”

इसके सामने आने के बाद से ही हर कोई इस पर अपनी-अपनी राय व्यक्त कर रहा है। कई लोग कह रहे हैं कि केन विलियम्सन इतने कलर का क्या करेंगे? तो वहीं कई लोग इसे केन विलियसमन की बेइज्जती करार दे रहे हैं।

ALSO READ:IND vs AUS: मैच में अचानक भड़क गए कप्तान रोहित शर्मा, लाइव मैच में ही सुनाने लगे खरीखोटी

सीरीज में लगाया रनों का अंबार

अगर सीरीज में केन के प्रदर्शन की बात करें उन्होंने इस दो मैचों की सीरीज़ में रनों का अंबार लगा दिया। केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोहरे शतक की मदद से कुल 337 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 168.50 की रही। केन विलियमसन का बेस्ट स्कोर 215 का रहा।

केन के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मेजबान कीवी टीम ने मेहमान श्रीलंका को दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। उन्होंने इस सीरीज में कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। साथ ही इस सीरीज़ में श्रीलंका को हार मिलने के बाद टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई।

ALSO READ: बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना करते हुए शोएब अख्तर ने इस खिलाड़ी को बताया बेस्ट, कहा वो उनसे लाख गुना बेहतर है

LIVE मैच के बीच न्यूजीलैंड की जीत के बाद WTC फाइनल में पहुंचने की मिली खबर तो जश्न में डूबी भारतीय टीम, मैच रोक मनाया जश्न, देखें वीडियो

TEAM INDIA WTC FINAL CELEBRATION

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है और भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में मुकाबला होना है.

दरअसल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 2 विकेट से हराकर टीम इंडिया को यह बहुत बड़ी खुशी दी है जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

खुशी से एक-दूसरे को बधाइयां देते नजर आए खिलाड़ी

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें यह सभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी जगह बनाने को लेकर खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं. इस बीच खिलाड़ी एक दूसरे को बधाई भी दे रहे हैं.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1635174561431044096?

वायरल वीडियो में विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा समेत सभी खिलाड़ी जश्न में डूबे हुए हैं. आपको बता दें कि इस साल टीम इंडिया के पास दो आईसीसी ट्रॉफी जीतने का खास मौका है. ऐसे में खिलाड़ी इस मौके को गंवाना नहीं चाहेंगे.

झूमते नजर आए सभी खिलाड़ी

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने की बधाई विराट कोहली अपने बाकी खिलाड़ियों को देते नजर आ रहे हैं.

इसके साथ ही रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, शुभ्मन गिल, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव भी जश्न में दिखाई दे रहे हैं. एक दूसरे से हाथ मिला कर खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बधाई दी.

ALSO READ: IND vs AUS : “किंग नहीं सेल्फिश है कोहली”, विराट कोहली ने अपने दोहरे शतक के लिए करवाया उमेश यादव को आउट, वायरल हुआ VIDEO

भारत के पास खिताब जीतने का है सुनहरा मौका

आपको बता दें कि पिछली बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया ने जगह बनाई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उस वक्त भारत के कप्तान विराट कोहली थी.

ऐसे में इस वक्त रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल करके ट्रॉफी जीतने का भारत के पास सुनहरा मौका है. आपको बता दें कि 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

ALSO READ: IND vs AUS: मैं क्या करूं? जब छोड़ दूँ? के सवाल पर चेतेश्वर पुजारा ने दिया मजेदार जवाब, फिर अश्विन ने लूट ली महफिल

‘मैं तो तेरे को कमीना समझता था, तू तो देव मानुष निकला रे’, भारत को फाइनल में पहुँचाने के बाद विलियमसन के मुरीद हुए भारतीय फैंस, मीम्स देख नहीं रुकेगी हंसी

indian fans react over nz win

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला क्राइस्टचर्च के मैदान में खेला गया। आखिरी मुकाबले का जो नतीजा निकला वह मेजबानों के पक्ष में रहा इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया कि न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच को आखिरी दिन 2 रनों पर जीत लिया है। बता दें कि केन विलियमसन इस जीत के हीरो रहे उन्होंने आखिरी ओवर में चौका लगाया।

श्रीलंका न्यूजीलैंड के मैच का हाल

बात अगर मुकाबले की करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और श्रीलंका ने पहली पारी में जहां 355 रन बनाए तो वहीं न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन बनाए इस तरह से उसे पहली पारी में 18 रनों की बढ़त मिली।

श्रीलंका ने दूसरी पारी में 302 रन बनाए न्यूजीलैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए जहां 285 रनों का लक्ष्य मिला, तो वही केन विलियमसन के शतक की बदौलत मुकाबले के पांचवें और आखिरी गेंद पर श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने हरा दिया।

केन विलियमसन की जिताऊ पारी

दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक केन विलियमसन ने दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैराथन वाली पारी खेली। उन्होंने आखिरी तक अपने विकेट को संभाल कर रखा और एक तरफ लगातार विकेट गिर रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ विलियमसन क्रीज पर डटकर रन बना रहे थे।

उन्होंने नाबाद 121 रनों की पारी खेली बता दें कि उनकी पारी में 11 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला। के लिए डेरेल मिचेल ने जहां 81 रनों की पारी खेली तो वही टॉम लाथम ने 25 और हेनरी निकोल्स ने 20 रन बनाने का काम किया माइकल ब्रेसवेल ने महत्वपूर्ण 10 रन बनाए।

ALSO READ: विराट कोहली आज भी बैग में रखते हैं पिता का दिया ये खास गिफ्ट, सचिन तक ने लेने से कर दिया था इनकार, जानिए वजह

न्यूजीलैंड की जीत से भारतीय फैंस काफी खुश नजर आए और उन्होंने कीवी टीम की जमकर तारीफ की, न्यूजीलैंड की इस जीत के बाद भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर फैंस कैसे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं:

https://twitter.com/nitishkr_/status/1635172059293831169

https://twitter.com/1no_aalsi_/status/1635172969642340352?

ये है क्रिकेट जगत के 5 रंगीन मिजाज वाले खिलाड़ी, जो शादी से पहले बने बाप, हार्दिक पांड्या नहीं इस भारतीय खिलाड़ी का नाम लिस्ट में शामिल

article New Project 6 rBAfrYK

क्रिकेट में कई खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से दुनिया भर में खूब नाम कमाते हैं। लेकिन इनमें कुछ खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं। जो अपनी अलग कामों के करने दुनियाभर में चर्चा का विषय बन जाते हैं। इनमें से ही एक रहा है, कुछ खिलाड़ियों का शादी से पहले पिता बनने की घटना। जहां क्रिकेट जगत में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं। जो शादी करने के पहले ही पिता बन गए। आईये जानते है ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में।

1. विनोद कांबली

इस लिस्ट में पहला नाम आता है भारत के पूर्व क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के तेंदुलकर के जिगरी दोस्त विनोद कांबली। जो अपने क्रिकेट करियर में काफी विवादों में रहे। विनोद कांबली अपनी पहली पत्नी नोएला लैविस से तलाक ले चुके थे। इसके बाद उनका अफेयर फैशल मॉडल आंद्रया हैविट से शुरू हुआ। इस रिलेशनशिप में शादी के पहले दोनों का एक बेटा हुआ। हालांकि बेटे के जन्म के बाद कांबली ने आंद्रया से शादी कर ली थी।

2. डेविड वार्नर

इसके बाद लिस्ट में दूसरा नाम आता है, आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का। जिन्होंने शादी के पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड कैंडी वार्नर के साथ मिलकर एक बेटी को जन्म दे दिया था। हालांकि दोनों ने साल 2015 में शादी कर ली थी। इसके बाद वर्तमान में वार्नर की दो और बच्चियां है।

3.क्रिस गेल

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल को पार्टी का काफी शौक है। वें अक्सर पार्टी करते हुए नजर आते हैं। वें अपनी पत्नी नताशा के साथ शादी से पहले ही पिता बन गए थे। दोनों की शादी से पहली ही नताशा ने बेटी को जन्म दिया था। हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने शादी कर ली थी।

4. केन विलियम्सन

अगला नाम आता है न्यूजीलैंड क्रिकेट के टीम के कप्तान केन विलियम्सन का। जिन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड सारा रहीम को शादी के पहले ही मां बना दिया था। हालांकि बाद में दोनों ने शादी कर ली थी। उन्होंने पिछले साल अपने दूसरे बच्चे का भी स्वागत किया था। सारा और विलियम्सन इस समय न्यूजीलैंड में एक साथ रहते हैं। कई बार एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी शेयर करते हैं।

5. जो रूट

इस सूची में अगला नाम आता है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का। जो भी शादी से पहले ही पिता बन गए थे। जो रूट की गर्लफ्रेंड केरी कोटरेल ने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है। बच्चा होने के बाद भी रूट ने अभी तक कोटरेल से शादी नहीं की है। अब देखने वाली बात होगी कि वह उनके साथ शादी करेगे या फिर नहीं।

ALSO READ:IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में बदलेगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, इंदौर में ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत

IND vs NZ: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की किया घोषणा, ये खिलाड़ी बना टीम का नया कप्तान, इन 2 दिग्गजों की हुई छुट्टी

IND vs NZ

भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला खेलने के बाद इसी महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ थी। T20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए न्यूजीलैंड के 15 सदस्य टीम का ऐलान हो चुका है। लगातार दो बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली न्यूजीलैंड टीम ने अपने नियमित कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को आराम दिया है। भारत के खिलाफ 27 जनवरी से शुरू होने वाली T20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की कमान अब इस खिलाड़ीको सौंपी गई है।

न्यूजीलैंड के 15 सदस्य खिलाड़ियों की हुई घोषणा

न्यूजीलैंड ने भारत दौरे के लिए 15 सदस्य की टीम की घोषणा कर दी है। टीम के बाएं हाथ के अनकैप्ड स्विंग गेंदबाज बेन लिस्टर को टीम में जगह दी गई है। साथ ही बाए हाथ के बेहतरीन खिलाड़ी बेन लिस्टर को भी टीम में मौका मिला है, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ नरी शिपले ने भी वनडे मुकाबले में अपना डेब्यू किया है दोनों के पास T20 डेब्यू करने का यह शानदार मौका है।

टीम के चयनकर्ता ने दिया बड़ा बयान

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता ने के बारे में बातचीत करते हुए कहा है कि

“बेन ने ऑकलैंड एसेस के लिए लाल और सफेद गेंद क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत में एक रोमांचक प्रभाव डाला है। 2017 के अंत में अपनी शुरुआत के बाद से, वह टी20 और लिस्ट ए क्रिकेट में एसेस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। गेंद को स्विंग कराने की उनकी क्षमता रोमांचक है। उनका पिछला दौरा गलत तरीके से खत्म हुआ था। ऐसे में हम सभी की सहानुभूति उनके साथ थी।”

टिम साउदी और केन विलियमसन को मिला आराम

बता दें कि जहां काइल जैमीसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने और बेन सियर्स जहां चोट की वजह से टीम से बाहर हैं तो वहीं केन विलियमसन और टिम साउदी
को भारत दौरे के लिए टी-20 मुकाबलों में आराम देने का फैसला लिया गया है दोनों ही पाकिस्तान सीरीज के खिलाफ मुख्य कोच गैरी स्टीड और गेंदबाजी कोच के साथ ही न्यूजीलैंड वापस चले जाएंगे।

Read More : रविचंद्रन अश्विन ने इरफान पठान और हार्दिक पंड्या नहीं इन्हें बताया भारतीय टीम का दूसरा कपिल देव

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की T20 टीम

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपले, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

Read More : रोहित शर्मा बने इस खिलाड़ी के बर्बाद होते करियर की वजह! अपनी कप्तानी में कभी नहीं दी भारतीय टीम में जगह

PAK vs NZ: Babar Aazam ने तो डूबा ही दी थी पाकिस्तान की लुटिया, 1 और गलत फैसला और न्यूजीलैंड के सामने करना पड़ता शर्मनाक हार का सामना

BABAR AZAM ANGRY

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Aazam) कई बार मैदान पर ऐसे-ऐसे फैसले लेते नजर आए, जिसने हर किसी को चौका दिया. यही वजह है कि कई बार पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों द्वारा उनकी रणनीति पर सवाल उठाए जा चुके हैं.

इस वक्त पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है, जहां सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान बाबर आजम (Babar Aazam) ने एक ऐसा फैसला लिया जिसकी वजह से पाकिस्तान को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती थी. इस वक्त उनके इस फैसले को लेकर खूब चर्चा चल रही है.

Babar Aazam के इस फैसले पर हो रही चर्चा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Aazam) ने दूसरी पारी के दौरान एक फैसला लिया. जब उनकी टीम दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर चुकी थी, तो उसके बाद जीत के लिए न्यूजीलैंड को 138 रनों का लक्ष्य मिला.

उस वक्त बाबर आजम सोच रहे थे कि न्यूजीलैंड टीम की दूसरी पारी जल्द की जाएगी या फिर मेहमान टीम को कुछ और खिलाने की योजना रही है. जब दूसरी पारी घोषित कर दिया गया तब तक एक विकेट खोकर 61 रन बना लिए थे. अगर मैंच ड्रॉ नहीं होता और अगर बाकी के मैच भी होते तो शायद बाबर आजम (Babar Aazam) की टीम हार सकती थी.

ये रहा मैच का लेखा-जोखा

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने शुरुआती पारी के दौरान 438 रन बनाए जिसके बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 612 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाएं और अपनी पारी घोषित कर दी.

इस बीच केन विलियमसन ने 200 बनाए और फिर पाकिस्तान ने 311 रन पर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. इस बीच इमाम उल हक 206 गेंदों पर 96 रन बना रहे थे जो अपने शतक से केवल 4 रन से चूक है.

ALSO READ: झपकी लेने की वजह से नहीं बल्कि इस वजह से हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, असली वजह जानकर यकीन करना मुश्किल

ये खिलाड़ी रहा मैन ऑफ द मैच

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुई पहली टेस्ट सीरीज के दौरान केन विलियमसन ने पहली पारी में नाबाद 200 रन बनाए जिसके बाद इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल भी 238 रनों की शानदार पारी खेली थी.

ALSO READ: बीसीसीआई में व्याप्त राजनीति की वजह से समय से पहले ही खत्म हो रहा इन 3 खिलाड़ियों को करियर, अब तक दिग्गजों में होती तुलना