केन विलियमसन

31 मार्च से आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में भारत के युवा और अनुभवी सभी खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान कई युवा खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में भी खेलने को मिलता है। एक ऐसे ही खिलाड़ी शुभमन गिल। जिन्हें न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारतीय टीम का भविष्य का कप्तान बताया है।

केन विलियमसन ने  शुभमन गिल को बताया भविष्य का कप्तान

आईपीएल शुरू होने के पहले गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी केन विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। जहां उन्होंने शुभमन गिल को लेकर कहा,

‘गिल के लिए यह एक अविश्वसनीय साल था, लेकिन आप हमेशा इसे महसूस कर सकते है कि यह सिर्फ समय के बारे में है। हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि उनके पास कमाल की काबिलियत है। वह युवा और अत्यंत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उन्हें आने वाले समय में उन कप्तानों से अनुभव हासिल करना होगा जिनकी देखरेख में वह खेलेंगे।’

आपको बता दें कि शुभमन गिल का बीते कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन रहा। उन्होंने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट में भी शानदार शतक लगाया। इसके बाद हाल ही में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट में शानदार शतक ठोका था।

इम्पैक्ट प्लेयर रूल से खुश है केन विलियमसन

वही केन विलियमसन इस आईपीएल में शुरू होने वाले इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर कहा, ‘इससे काफी बदलाव आएगा। जब आप टीमों का चयन कर रहे होते हैं, तो आप हमेशा किसी न किसी भूमिका पर ध्यान देते है। यह सभी के लिए नया है। यह देखना होगा कि इसका इस्तेमाल कैसे होता है। उन्होंने आगे कहा, ‘यह ऐसा नियम है जिसका सभी टीम अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करना चाहेंगी। इसे देखना रोमांचक होगा।’

इन सबके अलावा विलियम्सन ने अपने प्रदर्शन और कप्तानी छोड़ने के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, ‘ कप्तानी छोड़ने से आप खेल के दौरान दिमाग लगाना बंद नहीं करते है। जब आप मैदान में होते हैं, तो आप टीम के लिए जितना हो सके उतना अच्छा करने की कोशिश कर रहे होते हैं। आप अपने विचारों से दूसरों की मदद कर सकते है।’ गौरतलब है कि केन विलियम्सन इस न्यूजीलैंड की एकदिवसीय और टी20 टीम के कप्तान है।

ALSO READ:‘चोटिल बुमराह को करोड़ों, लेकिन इस युवा को कॉन्ट्रैक्ट ही नहीं’ BCCI की अनदेखी देख भड़के फैंस सुनाई खरीखरी

Published on March 30, 2023 7:01 am