Placeholder canvas

IND vs PAK: 15 साल बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टेस्ट सीरीज, अब रोहित शर्मा की टीम दिखायेगी पाकिस्तान को सही जगह

15 साल बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच होगी टेस्ट सीरीज, अब रोहित शर्मा की टीम दिखायेगी पाकिस्तान को सही जगह

Ind vs Pak: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) आने वाले समय में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का आयोजन कर सकता है। ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से समाने आया है। भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज एक काफी बड़ा आयोजन हो सकता है, जोकि ईसीबी अपनी निगरानी में इंग्लैंड की धरती पर करा सकती है।

इस सीरीज के लिए तीन टेस्ट मैच की सीरीज कराई जा सकती है। इंग्लैंड के एक अंग्रेजी अखबार ने इस बात को पब्लिश किया है।

BCCI और PCB के बीच समझौते के साथ ही सकती है सीरीज

इंग्लैंड के एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार,

“ईसीबी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से भविष्य में दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज के आयोजन के लिए तटस्थ मेजबान बनने के लिए संपर्क किया। ईसीबी के अधिकारियों ने पाकिस्तान और इंग्लैंडके बीच जारी टी-20 सीरीज के दौरान पीसीबी से बातचीत की। ईसीबी के प्रस्ताव के बाद पाकिस्तान तटस्थ मैदान पर सीरीज खेलने के इच्छुक नहीं है, क्योंकि उसके देश में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हो गई है और ऐसे में वह किसी तटस्थ देश में खेलना नहीं चाहता”।

15 साल से नहीं हुई कोई सीरीज

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मैच है। लेकिन ये दोनों टीम सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही आमने सामने आती है। दोनों टीम के बीच द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज करीब 15 साल बंद है। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 2008 में टेस्ट सीरीज हुई थी। जिसके बाद से कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली है है।

आइसीसी इवेंट और एशिया कप में दोनों टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। हाल ही में दुबई में खेले गए एशिया कप टी-20 में भारत और पाकिस्तान दो बार आमने-सामने आईं। जिसमें एक मैच भारत और एक मैच पाकिस्तान ने जीता था। जिसके बाद अब दोनों टीमें 23 अक्टूबर को आईसीसी टी-20 विश्व कप में एक-दूसरे के आमने सामने होंगी।

Also Read : IND Vs SA, 1st T20I Live Streaming: भारत-अफ्रीका सीरीज देखने के लिए अब नहीं देना होगा पैसा, जानिए कब, कहां और कैसे FREE में देख सकते हैं LIVE

आखिरी सीरीज भारत में 1-0 से जीती थी

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच 2007 से 2008 के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारतीय टीम ने 1-0 से जीत हासिल की थी।

अब तक भारत और पाकिस्तान के बीच 15 टेस्ट सीरीज खेली गई है, जिसमें भारत को 4 बार और पाकिस्तान ने भी 4 टेस्ट सीरीज में जीती हैं। साथ ही 7 सीरीज ड्रा रहीं।

Also Read : IND vs SA: रोहित शर्मा ने सीरीज जीतने के लिए अंतिम वक़्त पर चली ऐसी चाल, अफ्रीका खेमे में मच गई हलचल

पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह के बेटा भारत के लिए नहीं अब इंग्लैंड टीम से खेलेगा, खुद इंग्लैंड ने किया फोन

पूर्व तेज गेंदबाज रूद्र प्रताप सिंह के बेटा भारत के लिए नहीं अब इंग्लैंड टीम से खेलेगा, खुद इंग्लैंड ने किया फोन

पूर्व भारतीय तेज़ गेंदबाज़ रूद्र प्रताप सिंह सीनियर (RUDRA PRATAP SINGH) एक शानदार गेंदबाज़ थे और उन्होंने इंडिया के लिए क्रिकेट खेला हैं. अब उनका बेटा, जिसका नाम हैरी (HARRY) है वो भी क्रिकेट खेलने लगा है और एक अच्छा क्रिकेटर बन गया है, इस देश के लिए खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहा है. बता दें, कि हैरी अपने पिता की तरह इंडिया की तरफ से नहीं बल्कि इस टीम की तरफ से खेलेगा.

इस देश के लिए खेलेगा हैरी

ENGLAND UNDER 19

गौरतलब है, हैरी पहले से ही लैंकशायर 2nd XI की तरफ से बतौर ओपनर खेलता है. हैरी(HARRY) एक शानदार बल्लेबाज़ हैं. हालांकि, उसके पिता एक अच्छे गेंदबाज़ थे, लेकिन हैरी ने अपने पिता का गुण नहीं सीखा. उन्हें इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज़ के लिए चुना गया है.

ALSO READ:IND vs WI: आतिशी पारी के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ लेते हुए बोले सूर्यकुमार यादव, कहा- ‘रोहित के रिटायर्डहर्ट होते लगा अब..’

ईसीबी की तरफ से आया था कॉल

ECB

इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के मुताबिक रूद्र प्रताप सिंह सीनियर(RUDRA PRATAP SINGH) ने कहा, “कुछ दिन पहले हमें ईसीबी की ओर से कॉल आया कि हैरी को इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में चुना गया है, जो श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ होम सीरीज खेलेगी.”

आरपी सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “यह आसान नहीं होगा, आपको कुछ भाग्य का साथ चाहिए और बहुत सारे रन बनाने होंगे, जिससे आप टॉप लेवल तक पहुंच सकें. मैंने 90s में कई क्रिकेटर्स देखे हैं, जिन्होंने डोमेस्टिंक क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला, तो फेल हो गए.”

पिता ने खेले सिर्फ 2 इंटरनेशनल मैच

बता दें रूद्र प्रताप सिंह ने साल 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में डेब्यू किया था. इस सीरीज़ में रूद्र प्रताप ने इंडिया के लिए कुल 2 मैच खेले, इसके बाद वो दुबारा टीम में कभी नहीं दिखाई दिए. उन्हें अपने डेब्यू में कपिल देव के साथ गेंदबाज़ी की थी. उन्होंने इसके अलावा 59 फर्स्ट क्लास और 21 लिस्ट-ए के मैच खेले हैं.

ALSO READ:Ind vs Eng: हार के बाद बोले कप्तान जोस बटलर, कहा- ‘हार्दिक पांड्या से नहीं इस खिलाड़ी से हारी पूरी इंग्लैंड टीम’

इयोन मॉर्गन के बाद यह दिग्गज बना इंग्लैंड का नया कप्तान, पूरी दुनिया में अपने बल्ले से मचा रखा है खौफ

इयोन मॉर्गन के बाद यह दिग्गज बना इंग्लैंड का नया कप्तान, पूरी दुनिया में अपने बल्ले से मचा रखा है खौफ

इंग्लैंड टीम के लिमिटेड ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन(EOIN MORGAN) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. मॉर्गन लंबे वक़्त से अपनी चोट और खराब फॉर्म को लेकर परेशान दिखाई दे रहे थे, इस परेशानी को खत्म करते हुए उन्होंने क्रिकटे से संन्यास लेने का ऐलान किया.

साल 2019 में इयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था. मॉर्गन के बाद टीम की कप्तानी किसे दी जाएगी, इस बात को लेकर काफी मुश्किल पेश आ रही थी.

इस खिलाड़ी को मिली इंग्लैंड की कप्तानी

joss butler

बीते गुरुवार को इयोन मॉर्गन के बाद यह दिग्गज बना इंग्लैंड का नया कप्तान, पूरी दुनिया में अपने बल्ले से मचा रखा है खौफ टीम के स्टार बल्लेबाज़ जॉस बटलर(JOSS BUTTLER) को टीम की कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा गया. 31 वर्षीय बटलर अपनी बल्लेबाज़ी के काफी मशहूर हैं. इन दिनों उनके बल्ले में एक अलग ही धार देखने को मिल रही है. बटलर साल 2015 में टीम के उपकप्तान रहें हैं. बता दें, इससे पहले भी बटलर ने इंग्लैंड के लिए 9 वनडे और 5 टी20 मैचों में कप्तानी की है.

WhatsApp Image 2022 07 01 at 4.05.58 PM

कप्तान बनाए जाने पर बटलर(JOSS BUTTLER) ने कहा,

‘अपने देश की कप्तानी करना सबसे बड़ा सम्मान है और जब मुझे अतीत में कदम रखने का मौका मिला है, तो मैंने इसे करना पसंद किया है. मैं इस टीम को आगे ले जाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.’

ALSO READ:IND vs ENG: आख़िरकार भारतीय टीम के मिला नया उपकप्तान, इस खिलाड़ी को बनाया भारत का नया उपकप्तान

खतरनाक हैं आकड़ें, पूरी दुनिया में बजता है डंका

joss butler

जॉस बटलर(JOSS BUTTLER) अपनी खतरनाक बल्लेबाज़ी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. हालही में नीदरलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में बटलर का बल्ला जमकर बोला था.

बटलर अब तक इंग्लैंड के लिए 151 वनेड मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 41.20 की औसत से 4120 रन शामिल हैं. बटलर की इन पारियों में 10 शतक भी शामिल हैं. वहीं, टी20 की बात की जाए तो, उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 88 टी20 मैचों में 34.51 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 2140 रन बनाए हैं. बटलर इंग्लैंड के उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने तीनो फॉर्मेट में शतक लगाय है.

ALSO READ:IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, हार्दिक पांड्या नहीं इन्हें बनाया गया कप्तान

IND vs ENG: बदल गया भारत बनाम इंग्लैंड के फाइनल टेस्ट का समय, अब इतने बजे शुरू होगा मैच, ECB ने लिया फैसला

ICC

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 1 जुलाई से एजबेस्टन टेस्ट मैच की शुरुआत होनी है, जो सीरीज़ का डिसाइडर मुकाबला है। पिछले साल खेली गई सीरीज़ का यह आखिरी बचा हुआ मैच है, ऐसे में दोनों टीमों की ज़बरदस्त तैयारी चल रही है।

ECB  ने बदला मैच का समय

ind vs eng

बर्मिंघम में खेला जाने वाला यह रीशेड्यूल टेस्ट मैच अब आधा घंटा पहले शुरू होगा। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने यह फैसला लिया है। पहले स्थानीय समय के मुताबिक, 11 बजे सुबह यह टेस्ट मैच शुरू होना था, लेकिन अब यह मुकाबला 10.30 बजे शुरू होगा। यानी की भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला अब दोपहर 3:30 बजे के बजाए अब 3 बजे से चालू होगा। 

डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टेलीविजन के हिसाब से अब एजबेस्टन टेस्ट दोपहर 3 से रात 10 बजे तक होगा। यानी भारतीय दर्शकों के लिए इस टेस्ट की पहली गेंद तीन बजे फेंकी जाएगी। 

भारत ने बनाई 366 रनों की लीड, विराट कोहली समेत इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने जड़ा शतक, अब अंग्रेजो की खैर नहीं

लेकिन, इस बात की संभावना बनी हुई है कि दिन का खेल हर रात 10.30 बजे खत्म होगा, क्योंकि टीमों को हर रोज के अपने कोटे के 90 ओवर पूरे करने के लिए अतिरिक्त आधे घंटे दिए जाएंगे। 

ALSO READ:IND vs LEI: बीच मैच में BCCI ने बदला भारतीय टीम का कप्तान, चमक गयी इस खिलाड़ी की किस्मत, नए कप्तान देख हुए कन्फ्यूज

सीरीज में आगे है भारत

india 7

इंग्लैंड और भारत के बीच पिछले साल यह टेस्ट सीरीज पूरी नहीं हो पाई थी। कोरोना के कारण पांच टेस्ट की सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला टालना पड़ा था। तब इसे अगले साल यानी 2022 में भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए रीशेड्यूल किया गया था। 

अब यह टेस्ट मैच एक जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाना है। भारत इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। तब विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम ने यह सीरीज खेली थी। लेकिन, अब रोहित शर्मा टीम के नए कप्तान हैं। वहीं, इंग्लैंड का कप्तान और कोच दोनों बदल गए हैं। 

हालांकि रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और शायद यह टेस्ट मैच ना खेल पाए, ऐसे में जसप्रीत बुमराह को कप्तानी सौंपी जाएगी। 

ALSO READ:IND vs IRE: “उसने हमारी इज़्ज़त बचा ली नहीं तो…..” भारत से मिली हार के बाद कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने बताया कहां हुई चूक

ENG vs IND: भारत-इंग्लैंड के बीच रद्द हुए पांचवे टेस्ट हुआ रिशेड्यूल अब इस दिन खेला जाएगा ये मैच, विजेता का होगा फैसला

संन्यास ले चुके यह 2 खिलाड़ी इंग्लैंड टीम में कर रहे वापसी, भारतीय टीम के लिए बढ़ी टेंशन

भारत और इंग्लैड के बीच अगस्त सितम्बर में खेली गई 5 मैचों की श्रृंखला का अंतिम मैच covid – 19 के चलते स्थगित कर दिया गया था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ECB ( The England and Wales Cricket Board) ने शुक्रवार 22 अक्टूबर को एक बयान जारी कर बताया कि श्रृंखला का पांचवा मैच को 1 जुलाई 2022 को एजबेस्टन ( बर्मिंघम) में खेला जाएगा।

33

2022 में होगा स्थगित पांचवा टेस्ट मैच

 

1 1
ALSO READ:IPL 2022 AUCTION: 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स, सिर्फ इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी फ्रेंचाइजी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI ) और इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB ) ने मिलकर फैसला किया है कि भारत और इंग्लैड टेस्ट सीरीज का निर्णायक मैच जुलाई में एजबेस्टन ( बर्मिंघम) में कराया जाएगा। बता दें, अगस्त सितंबर में दोनो टीमों के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारत 2-1 से आगे चल रहा था। अंतिम मैच 10 से 14 सितंबर के बीच मैनचेस्टर में खेला जाना था। लेकिन भारतीय खेमे में टीम के आसिस्टेंट फिजियो का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव था। साथ ही साथ हेड कोच रवि शास्त्री और टीम के कई अन्य सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए थे। इन्ही कारणों के चलते अंतिम मैच रद्द कर दिया गया था। अब इस मैच के बाद सीरीज के विजेता का पता चलेगा ।


42 दिन की कश्मकश के बाद हुआ फैसला

22

भारतीय क्रिकेट बोर्ड विश्व के सभी बोर्डो में सबसे ताकतवर यूं ही नहीं कहा जाता है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB ) की आनाकानी के बावजूद बीसीसीआई ने स्थगित टेस्ट मैच को दोबारा करने का निर्णय करवा लिया। लगभग 42 दिनों की कश्मकश के बाद दोनो बोर्ड ने मिलकर ये फैसला लिया है। गौरतलब है कि इंडियन क्रिकेट टीम पहले ही श्रृंखला में आगे है। ओवल में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच को जीतकर भारतीय टीम 2-1 से आगे है।


इंग्लैंड में जुलाई में ODIs और T 20 मैच भी होंगे


1 जुलाई को रद्द मैच के बाद इंडियन क्रिकेट टीम 3 T20 और 3 ODIs मैच भी खेलेगी। भारतीय टीम पहले 20- 20 के तीन मुकाबले और फिर वन डे इंटरनेशनल के 3 मुकाबले खेलेगी।

T 20 मुकाबलों की सूची

पहला मैच 7 जुलाई, एजेस बाउल स्टेडियम
दूसरा मैच 9 जुलाई, एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड
तीसरा मैच 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम

ODIs वन डे इंटरनेशनल की सूची

पहला मैच 12 जुलाई, किआ ओवल
दूसरा मैच 14 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड
तीसरा मैच 17 जुलाई,ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड

ALSO READ: शोएब अख्तर ने भारत-पाकिस्तान मैच के विजेता की किया भविष्यवाणी, रोहित शर्मा के लिए कही दिल जीतने वाली बात