"उसने हमारी इज़्ज़त बचा ली नहीं तो....." भारत से मिली हार के बाद कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने बताया कहां हुई चूक
"उसने हमारी इज़्ज़त बचा ली नहीं तो....." भारत से मिली हार के बाद कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने बताया कहां हुई चूक

भारतीय टीम और आयरलैंड के बीच होने वाली 2 टी20 मैचों की सीरीज (IND vs IRE) के पहले मैच में आयरलैंड ने 7 विकेट से हार का सामना किया है. वहीं, 28 जून को होने वाले दूसरे मुकाबले में आयरलैंड जीत की तरफ ज़रूर देखना चाहेगी. आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए थे, जिसे भारत ने आसानी से चेज कर लिया था.

बारिश के चलते मैच को 20 की जगह 12-12 ओवरों का करना पड़ा. मैच में हुई देरी की वजह से आयरलैंड की टीम हार गई ऐसा कहना था आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (Andrew Balbirnie) का, उनके मुताबिक अगर मैच जल्दी शुरु हो जाता तो बात ही कुछ और होती.

बारिश ने किया सारा खेल ख़राब- एंड्रयू बालबर्नी

Andrew balbirnie

आयरलैंड खेमे के कप्तान ने एंड्रयू बालबर्नी(Andrew Balbirnie) ने मैच के बाद बातचीत की, उन्होंने कहा,

‘ये इतना आसान नहीं होता कि आप मैदान पर आएं और अपना पूरा वॉर्मअप कर लें और फिर मैच देर से शुरु हो. ग्राउंड पर काम करने वाले लोगों ने अच्छा काम किया. टेक्टर ने शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहरा करते हुए हमें एक टोटल तक पहुंचाया. हम अच्छे भी थे और खराब भी थे.’

आगे बात करते हुए बालबर्नी ने कहा,

‘भारत जैसी टीम के सामने आपको हर कीमत पर अच्छा ही होना पड़ेगा. हैरी वनडे क्रिकेट से अच्छी फॉर्म में है, और उसने अपनी इस फॉर्म को यहां भी बरकरार रखा.’

ALSO READ: IND vs LEI: बीच मैच में BCCI ने बदला भारतीय टीम का कप्तान, चमक गयी इस खिलाड़ी की किस्मत, नए कप्तान देख हुए कन्फ्यूज

भारत ने आसानी से किया टोटल का पीछा

team india

108 रनों के टोटल का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने काफी आसानी से इस टोटल को हासिल कर लिया. कहीं भी ऐसा नहीं दिखाई दिया की टीम लड़खड़ा रही हो. इंडिया की तरफ से दीपक हुड्डा ने 29 गेंदों में 47 रनों की एक शानदार पारी खेली. इसके अलावा ईशान किशन ने 11 गेंदों पर 26 और हार्दिक पांड्या ने 12 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली.

ALSO READ: IND vs IRE, STATS: मैच में बने 8 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, विराट और धोनी को पीछे छोड़ ऐसा करने वाले पहले कप्तान बने हार्दिक पंड्या