Placeholder canvas

“उन्हें फाइनल के लिए…” विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद टेम्बा बावुमा ने इस टीम को बताया सबसे मजबूत और फाइनल जीतने का दावेदार

TEMBA BAVUMA WC 23

आईसीसी विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल रात कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 49.4 ओवर में 212 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी खराब ही रही, लेकिन ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर की तूफानी पारी की बदौलत 47.2 ओवर में 215 रन बनाकर 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

टेम्बा बावुमा ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

सेमीफाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि

“वे इसे शब्दों में नहीं बता सकते, सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई. फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं. उन्होंने आज वास्तव में अच्छा खेला. जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की, वह इस मैच का निर्णायक बिंदु था, यहीं हम गेम हार गए. ऑस्ट्रेलिया ने बॉलिंग कंडिशन के अंदर आक्रमक क्रिकेट खेला जिसने हमें वास्तव में दबाव में डाल दिया. जब आप 24/4 होते हैं तो आपको हमेशा एक अच्छा स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.”

टेम्बा बावुमा ने डेविड मिलर के तारीफों के बांधे पूल

वहीं शतकीय पारी खेलने वाले डेविड मिलर की कप्तान टेम्बा बावुमा ने तारीफों के पूल बांधे. उन्होंने कहा कि

“जब मिलर और क्लासेन वहां थे तो हम कुछ गति हासिल कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से वह अधिक देर तक टिक नहीं सके. मिलर की पारी शानदार थी. ऐसी दबाव की स्थिति में और विश्व कप सेमीफाइनल में ऐसा करना असाधारण था. टेम्बा बावुमा ने गेराल्ड कोएट्जी की जमकर तारीफ की है.”

वहीं क्विंटन डि कॉक की तारीफ़ करते हुए टेम्बा बावुमा ने कहा कि

“क्विंटन शायद अपने करियर का अंत एक अलग तरीके से करना चाहते होंगे, वे हमेशा लीजेंड की तरह याद किए जाएंगे.”

ALSO READ:“मुझे अफ़्रीका की जर्सी पहनाओ..” सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद लाइव मैच में रो पड़े इमरान ताहिर, देखें भावुक वीडियो

“मुझे अफ़्रीका की जर्सी पहनाओ..” सेमीफाइनल में टीम की हार के बाद लाइव मैच में रो पड़े इमरान ताहिर, देखें भावुक वीडियो

IMARAN TAHIR CRY

आईसीसी विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता में साउथ अफ्रीका और 5 बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. जहां साउथ अफ्रीका टीम एक बार फिर दबाव में बिखर गई और आईसीसी विश्व कप 2023 से बाहर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की तूफानी पारी की बदौलत आसानी से ये मैच जीत लिया. ट्रेविस हेड ने 48 गेंद में 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका की तरफ से डेविड मिलर ने 101 रनों की पारी खेली.

साउथ अफ्रीका की हार से इमरान ताहिर हुए भावुक

साउथ अफ्रीका की टीम एक बार फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो शिकस्त खा गई. इससे पहले 1999 में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना हुआ था, लेकिन उस बार भी ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. अब साउथ अफ्रीका को एक बार फिर हारता हुआ देखकर साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी इमरान ताहिर काफी भावुक हो गये.

इमरान ताहिर ने हार के बाद कमेंट्री के दौरान कहा कि

“साउथ अफ्रीका ने जिस तरह से खेला उससे मैं काफी निराश हूं और आज कोई प्लान नजर नहीं आया. मुझे दक्षिण अफ़्रीका की जर्सी पहनाओ, मैं आज भी अपने देश के लिए अपनी जान देने को तैयार हूं.”

ऐसा बोलते हुए इमरान ताहिर की आँखों में आंसू साफ देखे जा सकते थे.

एक बार फिर चोकर्स साबित हुई साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका फिर ‘चोकर्स’ का ठप्पा हटाने में नाकाम रही और उसके शीर्ष क्रम के चार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (03), तेम्बा बावुमा (शून्य), रासी वान डर डुसेन (06) और ऐडन मार्कराम (10) 12 ओवर में पवेलियन पहुंच गये थे, जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 24 रन था.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क (10-1-34-3) और जोश हेजलवुड (8-3-12-2) ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर शुरूआती विकेट झटके. फिर बारिश की बाधा के कारण 40 मिनट के ब्रेक हुआ, तब साउथ अफ्रीका का स्कोर 14 ओवर में चार विकेट पर 44 रन था.

हालांकि इसके बाद डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका की पारी को संभाला और एक छोर से शतक लगाकर अपनी टीम का स्कोर 212 रनों तक पहुंचाया.

नोट: चोकर्स मतलब दबाव में घुटने टेकने वाले.

ALSO READ:वसीम अकरम ने आईसीसी विश्व कप 2023 के विजेता को लेकर की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बनेगी विजेता

वसीम अकरम ने आईसीसी विश्व कप 2023 के विजेता को लेकर की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम बनेगी विजेता

WASIM AKARAM WORLD CUP 2023

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 3 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. 2003 के बाद ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में एक दूसरे के सामने होंगे.

वसीम अकरम ने की फाइनल को लेकर भविष्यवाणी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अब आने वाले रविवार को अहमदाबाद में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. इसके पहले ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है.
वसीम अकरम ने कहा कि
“इस बार लगता है कि भारत को हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप का खिताब छठी बार जीत सकती है.”
वसीम अकरम के अलावा पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी विश्व कप विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. शोएब अख्तर ने कहा कि
“जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया बडे़ मैचों में खेलती है उससे पलड़ा ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारी है और टीम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है.”

2003 में ऑस्ट्रेलिया और भारत थे आमने-सामने

विश्व कप 2023  में सौरव गांगुली की कप्तानी में भारत और ऑस्ट्रेलियाई टीम का मुकाबला फाइनल में हुआ था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम खिताब जीतने में सफल रही थी.
2003 के विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 2 विकेट पर 359 रन बनाए थे, जिसमें रिकी पोंटिंग ने नाबाद 140 रन और डेमियन मार्टिन ने 88 रनों की पारी खेली थी. जिसके बाद भारतीय टीम 234 रन ही बना सकी थी.
भारत की ओर से सहवाग ने 81 गेंद पर 82 रन ठोके थे. रिकी पोंटिंग को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था.
हालांकि इस बार बात कुछ अलग है, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से कहीं ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.

“आज शमी जो कुछ भी है उसका पूरा श्रेय मैं..”मोहम्मद शमी को लेकर वसीम अकरम ने सबके सामने कही हैरान करने वाली बात

WASIM AKARAM SHAMI

मोहम्मद शमी इस साल आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मोहम्मद शमी ने अब तक खेले गये मैचों में 23 विकेट हासिल किया है. विश्व कप के शुरुआती मैचों में मोहम्मद शमी, भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को तो हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया, लेकिन उसके बाद मोहम्मद शमी ने जो शानदार प्रदर्शन किया उसकी हर तरफ तारीफ़ हो रही है.

वसीम अकरम ने की मोहम्मद शमी की तारीफ़

दरअसल आईपीएल के दौरान वसीम अकरम, कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाजी कोच हुआ करते थे और उस समय मोहम्मद शमी, केकेआर का हिस्सा हुआ करते थे. अब जब मोहम्मद शमी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लोग उनकी सफलता का पूरा श्रेय वसीम अकरम को दे रहे हैं, लेकिन वसीम अकरम ने कुछ ऐसा कहा है सभी का दिल जीत लिया है.

वसीम अकरम ने एक पाकिस्तान टीवी चैनल पर कहा कि

“वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट बंगाल से खेल रहा था. जब वह पहली बार मिला था तो उसने कहा था कि वह पॉलिटिकल फैमिली से आता है . उसके अंदर सीखने की बड़ी भूख थी. मुझे याद है कि ब्रेक लेकर जब मुझे पाकिस्तान आना था तो वह मुझे एयरपोर्ट पर भी छोड़ने आया था. उसके कहा कि, मैं यहां इसलिए आया हूं कि आपके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकूं और आपसे बात करके अपनी गेंदबाजी पर मेहनत कर पाऊं.”

वसीम अकरम ने आगे कहा कि

 “शमी जो भी है वह आजके दौर में वह उसकी अपनी मेहनत है. मेरे से वह कुछ सीख गया है तो यह उसकी मेहनत है कि वह कितना सीखने के लिए उत्सुक था. अपनी गेंदबाजी में उसने क्या-क्या बदलाव किए. वह हमेशा मुझसे बैटिंग में बॉलिंग में सवाल पूछता रहता था.  मैंने उससे कहा था कि चाहे जो भी हो ट्रेनिंग नहीं छोड़नी है. मैंने उससे कहा था कि मैं कुछ समय के लिए ही जा रहा हूं, आकर मैं चेक करूंगा. वसीम ने सीधे तौर पर कहा कि वह आज जहां भी पहुंचा है वह उसकी सीखने की ललक के कारण और उसकी अपनी मेहनत है. वसीम ने कहा कि, “वेलडन शमी, मुझे आपपर गर्व है.”

19 नवंबर को भारत खेलेगा ऑस्ट्रेलिया से फाइनल

भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में 70 रनों से न्यूजीलैंड को मात देकर आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका को सेमीफाइनल के दूसरे मैच में 3 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है.

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी विश्व कप में 20 सालों बाद एक दूसरे से भिड़ेंगे. भारतीय टीम इस साल अब तक विश्व कप 2023 में अविजित रही है. भारत ने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी है.

ALSO READ: भारतीय टीम में नहीं मिल रहे मौके से निराश साईं सुदर्शन ने किया विदेश का रुख, 7 समंदर पार इस टीम के लिए खेलते आयेंगे नजर

भारतीय टीम में नहीं मिल रहे मौके से निराश साईं सुदर्शन ने किया विदेश का रुख, 7 समंदर पार इस टीम के लिए खेलते आयेंगे नजर

SAI SUDARSHAN

गुजरात टाइटंस के सलामी साईं सुदर्शन अब इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलते दिखेंगे. साईं सुदर्शन को सर्रे काउंटी क्रिकेट क्लब ने इस सत्र के बाकि मैचों को लिए अपने स्क्वॉड में शामिल किया है. साईं सुदर्शन इससे पहले ईमर्जिंग एशिया कप के हिस्सा रह चुके हैं जहां उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था. अब सुदर्शन अपने टैलेंट का लोहा इंग्लैंड में भी मनवाने जा रहे हैं.

साईं सुदर्शन को अपने टीम में शामिल कर खुश हैं सर्रे के कोच

सुदर्शन को अनुबंधित करने के बारे में सर्रे के मुख्य कोच एलेक स्टीवर्ट ने कहा,

‘विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम काफी व्यस्त है, इसे देखते हुए मैं साई सुदर्शन को अपने उपलब्ध खिलाड़ियों की सूची में शामिल करके खुश हूं. उन लोगों ने साई के नाम की सिफारिश की जिनका मैं बहुत सम्मान करता हूं. इनमें भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज भी शामिल हैं जिन्होंने उसके साथ काम किया है.’

उम्‍मीद करते हैं कि साईं सुदर्शन काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करे ताकि उनका सिलेक्शन आने वाले विश्व कप में हो सके.

साईं सुदर्शन का करियर

21 वर्षीय साईं सुदर्शन ने अब तक 8 फर्स्ट क्लास मैच खेला है. इस दौरान सुदर्शन के बल्ले से 42.71 की शानदार औसत से 598 रन निकले थे. सुदर्शन ने इस दौरान 2 शतक भी जड़े हैं. वही लिस्ट-ए में साईं सुदर्शन ने 19 मैच खेला है जिसमें उनके बल्ले से 68 की औसत से 1088 रन बनाया है.

साईं सुदर्शन ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 5 शतक ठोका है. इंडियन प्रीमियर लीग की बात करे सुदर्शन गुजरात टाइटंस के तरफ से खेलते हैं. गुजरात के तरफ से खेलते हुए इस सीजन के फाइनल में साईं सुदर्शन ने 96 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी.

अब तक सुदर्शन ने आईपीएल में 13 मैच खेला है जिसमें उनके बल्ले से 46 की औसत से 507 रन बनाए हैं. इन 13 मैचों में सुदर्शन ने 4 अर्धशतक लगाए हैं. फाइनल में 96 रन उनका अब तक तक उच्चतम स्कोर है.

ALSO READ: शोएब मलिक ने फाइनल से पहले की भविष्यवाणी इस टीम को बताया चैम्पियन, कहा “उन्हें हराना नामुमकिन”

शोएब मलिक ने फाइनल से पहले की भविष्यवाणी इस टीम को बताया चैम्पियन, कहा “उन्हें हराना नामुमकिन”

SHOAIB MALIK IND VS AUS

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 3 विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. 2003 के बाद ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में एक दूसरे के सामने होंगे.

शोएब मलिक ने की आईसीसी विश्व कप 2023 के विजेता की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक ने कहा कि

“जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया बडे़ मैचों में खेलती है उससे पलड़ा ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारी है और टीम ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है.”

गौरतलब है कि भारतीय टीम इस विश्व कप में अविजित रहते हुए लगातार 9 मैच जीतने में सफल रही है, इसके बाद भी शोएब मलिक को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रहेगी.

ग्रुप लीग मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 9 में से 7 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं भारत ने अपने सभी मैच जीते थे इसके साथ ही भारतीय टीम ने अपने पहले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था.

कुछ ऐसे हैं आंकड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक के आंकड़ो की बात करें तो भारत ने 1983 और 2011 में विश्व कप अपने नाम किया था. भारत को पहला विश्व कप कपिलदेव ने जिताया था तो वहीं दूसरा विश्व कप भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता है.

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 1987, 1999, 2003 2007 और 2015 में विश्व कप का खिताब जीतने का कमाल कर चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई टीम रिकॉर्ड आठवीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमों में से कौन सी टीम विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रहती है.

इसके अलावा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 19 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम को 11 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 8 मैच ऐसे रहे हैं, जिसमें भारत को हार मिली है.

वहीं अगर बात करें अहदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैचों की तो इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 3 मैच हुए हैं जिसमें 2 मैच में भारत को जीत मिली है और एक मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में सफल रही है.

ALSO READ: विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचते ही बदले पैट कमिंस के सुर भारतीय टीम और रोहित शर्मा को दी खुली चुनौती

विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचते ही बदले पैट कमिंस के सुर भारतीय टीम और रोहित शर्मा को दी खुली चुनौती

PAT CUMMINS POST MATCH WC 23

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहले सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं कल रात ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 3 विकेट से शिकस्त देकर आईसीसी विश्व कप के फाइनल में 8वीं बार जगह पक्की की है. इन 8 मौको में 5 बार ऑस्ट्रेलिया की टीम विजेता बनी है.

पैट कमिंस ने भारत को दी चुनौती

साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 3 विकेट से शिकस्त देने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भारत को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि हम भारतीय टीम का सामना करने को तैयार हैं. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि

“स्‍टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा. संभवत: दर्शकों का समर्थन एकतरफा रहेगा, लेकिन हम इसका आनंद उठाएंगे. हमारे लिए अच्‍छी बात यह है कि हमारे कुछ खिलाड़ी पहले भी फाइनल का हिस्‍सा रहे हैं. 2015 वर्ल्‍ड कप हमारे करियर का हाईलाइट रही, तो अब भारत में फाइनल खेलना है, जिसके लिए हम बेसब्र हैं.”

साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्पिन के खिलाफ संघर्ष पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि

“मुझे इस बात का अंदाजा था कि पिच पर स्पिन जबरदस्‍त होगी. हमें लगा था कि पिच पर स्पिन मिलेगी. हमने उम्‍मीद नहीं की थी कि स्‍टार्क और हेजलवुड को इतनी जल्‍दी गेंदबाजी करनी पड़ेगी. बादल छाए थे और गेंद भी स्विंग हो रही थी, इसलिए हम निराश नहीं हुए.”

शानदार फील्डिंग को दी टीम के जीत का श्रेय

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपने टीम की फील्डिंग के तारीफों के खूब पूल बांधे. भारत के खिलाफ फाइनल मैच से पहले कमिंस ने कहा कि

 ”हमने इस बारे में काफी बातचीत की. टूर्नामेंट की शुरुआत में हमारी फील्डिंग थोड़ी खराब थी. डेविड वॉर्नर को देख सकते हैं कि वो 37 साल की उम्र में भी डाइव लगा रहे थे. हमने काफी सुधार किया है.”

ALSO READ: विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद रो पड़े टेम्बा बावुमा, नम आँखों से इन खिलाड़ियों को माना सेमीफाइनल हार का जिम्मेदार

विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद रो पड़े टेम्बा बावुमा, नम आँखों से इन खिलाड़ियों को माना सेमीफाइनल हार का जिम्मेदार

TEMBA BAVUMA

आईसीसी विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल रात कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया. टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 49.4 ओवर में 212 रन बनाए. इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भी खराब ही रही, लेकिन ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर की तूफानी पारी की बदौलत 47.2 ओवर में 215 रन बनाकर 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया.

टेम्बा बावुमा ने इन्हें माना हार का जिम्मेदार

सेमीफाइनल में हार के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने कहा कि

“वे इसे शब्दों में नहीं बता सकते, सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बधाई. फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं. उन्होंने आज वास्तव में अच्छा खेला. जिस तरह से हमने बल्ले और गेंद से शुरुआत की, वह इस मैच का निर्णायक बिंदु था, यहीं हम गेम हार गए. ऑस्ट्रेलिया ने बॉलिंग कंडिशन के अंदर आक्रमक क्रिकेट खेला जिसने हमें वास्तव में दबाव में डाल दिया. जब आप 24/4 होते हैं तो आपको हमेशा एक अच्छा स्कोर खड़ा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है.”

टेम्बा बावुमा ने डेविड मिलर के तारीफों के बांधे पूल

वहीं शतकीय पारी खेलने वाले डेविड मिलर की कप्तान टेम्बा बावुमा ने तारीफों के पूल बांधे. उन्होंने कहा कि

“जब मिलर और क्लासेन वहां थे तो हम कुछ गति हासिल कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य से वह अधिक देर तक टिक नहीं सके. मिलर की पारी शानदार थी. ऐसी दबाव की स्थिति में और विश्व कप सेमीफाइनल में ऐसा करना असाधारण था. टेम्बा बावुमा ने गेराल्ड कोएट्जी की जमकर तारीफ की है.”

वहीं क्विंटन डि कॉक की तारीफ़ करते हुए टेम्बा बावुमा ने कहा कि

“क्विंटन शायद अपने करियर का अंत एक अलग तरीके से करना चाहते होंगे, वे हमेशा लीजेंड की तरह याद किए जाएंगे.”

ALSO READ: ‘रोहित-विराट के बाद ये होगा भारत का स्टार बल्लेबाज…’ वसीम अकरम ने टीम इंडिया के इस विस्फोटक खिलाड़ी को बताया भारत का भविष्य

‘रोहित-विराट के बाद ये होगा भारत का स्टार बल्लेबाज…’ वसीम अकरम ने टीम इंडिया के इस विस्फोटक खिलाड़ी को बताया भारत का भविष्य

VIRAT KOHLI AND ROHIT SHARMA

टीम इंडिया की मेजबानी में वनडे विश्व कप 2023 अब अपने चरम पर पहुंच गया। भारत ने पहला सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली है। अब इंतजार दूसरी फाइनलिस्ट टीम का है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम इंडिया के एक विस्फोटक बल्लेबाज की तारीफ की है। उन्होंने इस खिलाड़ी को भारत के भविष्य का स्टार बताया है।

भारत ने जीता सेमीफाइनल

बता दें कि टीम इंडिया ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में एंट्री कर ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने विस्फोटक प्रदर्शन किया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की सेंचुरी के दमपर टीम का स्कोर 397 रनों तक पहुंचा।

इसके बाद मोहम्मद शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाकर विरोधी टीम के खेमा तहस-नहस कर दिया। अब टीम की नज़र 19 नवंबर को होने वाले फाइनल मैच पर टिकी है।

वसीम अकरम ने की इस बल्लेबाज की तारीफ

इस बीच पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम इंडिया के धाकड़ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद भारत के भविष्य का स्टार प्लेयर बताया है।

अकरम ने कहा कि,

“रोहित शर्मा जिस तरह की शुरुआत करते हैं, हम उसी के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 10 ओवरों में 82 रन बनाए, जो कि शुरुआती कदम था। उनके द्वारा खेले गए शॉट्स को देखिए। विपक्ष पर दबाव निश्चित रूप से बढ़ता है। और गिल ने आश्चर्यजनक रूप से अच्छा खेला। वह कितना अच्छा खिलाड़ी है. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और रोहित और विराट के बाद वह भारतीय टीम का भविष्य हैं। वे अभी भी अपने चरम पर हैं, इसमें कोई शक नहीं।”

गिल ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

गौरतलब है कि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने कीवी टीम के खिलाफ बीते दिन शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 80 रनों की दमदार पारी खेली।

हालांकि, मैच के बीच में उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से मैदान छोड़कर जाना पड़ा था। लेकिन डेथ ओवर्स में वे क्रीज पर लौट आए थे।

ALSO READ: हो गया तय! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का आईसीसी विश्व कप 2023 जीतना तय, बन रहा ये संयोग!

हो गया तय! ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का आईसीसी विश्व कप 2023 जीतना तय, बन रहा ये संयोग!

TEAM INDIA CWC 2023 (1)

टीम इंडिया ने गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों से शानदार जीत दर्ज कर वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने बीते दिन न्यूजीलैंड को पहले सेमीफाइनल मैच में करारी शिकस्त देकर 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लिया।

मेन इन ब्लू  ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की सेंचुरी के दमपर टीम का स्कोर 397 रनों तक पहुंचा। इसके बाद मोहम्मद शमी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाकर विरोधी टीम का खेमा तहस-नहस कर दिया।  अब टीम की नज़र 19 नवंबर को खेले जाने वाले फाइनल मैच पर टिकी है।

भारत का टाइटल जीतना तय!

बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले 10 सालों में आईसीसी का कोई भी खिताब नहीं जीता है। वहीं, आखिरी बार भारत ने 2011 में विश्व विजेता का टाइटल हासिल किया था। ऐसे में चौथी बार टीम इंडिया ने सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाई है।

माना जा रहा है कि इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपनी शानदार लय को बरकरार रखते हुए खिताब हासिल करने में कामयाब होगी। इस मैच में भारत का जीतना तय माना जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण वो संयोग है जो पिछले दो विश्व कप में बना है।

1983 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ जीता सेमीफाइनल

1983 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल का मुकाबला 22 जून को खेला था। बुधवार को भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इंग्लिश टीम ने भारत को 213 रनों का लक्ष्य थमाया था। जिसे टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इसके बाद कपिल देव की अगुवाई वाली टीम ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

2011 में भी बना ये संयोग

यही संयोग साल 2011 में बना था। 30 मार्च, बुधवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल की थी। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को 261 रनों का लक्ष्य थमाया था। जिसका पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 231 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

ALSO READ: तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुके मोहम्मद शमी ने ऐसे निकाला मुश्किलों का हल, जानिए कैसे फर्श से अर्श तक पहुंचा ये क्रिकेटर