Placeholder canvas

IND vs AUS: फाइनल मैच से पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में हुआ बड़ा बदलाव, रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी की कराई टीम में एंट्री

team india 7 1

भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 अब अपने चरम पर पहुंच गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल मैच में हराकर फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज की है।

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 19 नवंबर को वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। भारतीय टीम इस मुकाबले में 2003 की शिकस्त का बदला लेने के लिए उतरेगी।

उम्मीद है कि रोहित शर्मा फाइनल मैच में दमदार प्लेइंग 11 के साथ उतरेंगे। आइये देखते हैं भारत की संभावित टीम में किन प्लेयर्स को जगह मिलेगी।

सलामी बल्लेबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते नज़र आएंगे। पिछले मैचों में दोनों बल्लेबाजों ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। वहीं, दोनों खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में भी चल रहे हैं।

मिडिल ऑर्डर

तीसरे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है। उनका बल्ला इस टूर्नामेंट में आग उगल रहा है। सेमीफाइनल मुकाबले में किंग कोहली ने अपने करियर का 50वां वनडे शतक जड़ा था। चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलेगा। स्टार बल्लेबाज ने पिछले मैचों में दमदार प्रदर्शन करते हुए दो शतक ठोके हैं।

नंबर पांच पर केएल राहुल को मौका मिलेगा। कप्तान उन्हें विकेटकीपिंग का भी जिम्मा सौंपेंगे। सेमीफाइनल में इस खिलाड़ी ने 20 गेंदों पर 39 रनों की नाबाद पारी खेली।

वहीं, नंबर 6 पर ईशान किशन को उतारा जा सकता है। दरअसल, इस खिलाड़ी को सूर्यकुमार यादव की जगह मौका मिलेगा। सूर्या इस विश्व कप में चार मैच खेल चुके हैं लेकिन अब तक उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। ऐसे में इस मैच में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

गेंदबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले में स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा पर होगा। जडेजा टीम इंडिया को गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी का भी सुविधा देते हैं। वह इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और विरोधियों के लिए मुसीबत बने हुए हैं।

वहीं तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भारतीय कप्तान मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की तिकड़ी पर भरोसा जताएंगे। इन तीनों गेंदबाजों ने पिछले मैचों में विरोधी टीम के बल्लेबाजी क्रम की बखिया उधेड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

IND vs AUS मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ: IND vs AUS: ‘हां पिच इस्तेमाल हुई है…’ फाइनल मैच से पहले पैट कमिंस ने पिच पर दिया विवादित बयान, फिर मचा बवाल!

IND vs AUS: ‘हां पिच इस्तेमाल हुई है…’ फाइनल मैच से पहले पैट कमिंस ने पिच पर दिया विवादित बयान, फिर मचा बवाल!

PAT CUMMINS POST MATCH

पैट कमिंस: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 नवंबर को वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। एक तरफ जहां टीम इंडिया 2003 का बदला लेने के लिए उतरेगी तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया रॉर्ड छठवीं बार खिताब हासिल करने के लिए खेलती नज़र आएगी।

‘पहले इस्तेमाल हो चुकी पिच…’

इस मैच से पहले एक बार फिर पिच को लेकर बवाल शुरु हो गया है। कप्तान पैट कमिंस ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यहां की पिच को लेकर चर्चा की। कमिंस ने बताया कि इस पिच का उपयोग पहले भी किया जा चुका है।

पैट कमिंस ने कहा कि,

“पिच दिखने के में काफी अच्छा लग रही है। मैं पिच को पढ़ने में माहिर तो नहीं हूं लेकिन पिच पर काफी पानी डाला गया है। विकेट काफी अच्छा लग रहा है और इसका प्रयोग पहले भी किया जा चुका है।”

पैट कमिंस ने दी भारत को चुनौती

इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टीम इंडिया की तारीफ की। उन्होंने बताया कि भारत ने इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है। कमिंस ने दावा किया है कि उनकी टीम रोहित शर्मा की सेना को फाइनल मैच में मात दे सकती है।

पैट कमिंस ने आगे कहा कि,

“मैच बहुत ही शानदार होने वाला है। भारत अब तक बिना हारे हुए अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन हम जानते हैं कि हम उन्हें झटका दे सकते हैं, हमने पिछले दो सालो में उनके साथ कई बार सफलता के साथ खेला है।”

लीग स्टेज पर भारत दे चुका है ऑस्ट्रेलिया को मात

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला था। इस दौरान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने कंगारुओं को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत के खिलाफ 49.3 ओवर में 199 रन बनाए थे। इसके जबाव में टीम इंडिया ने 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। भारत ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया था। अब दोनों टीमें 19 नवंबर को खिताब पर कब्जा जमाने के लिए एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

ALSO READ: IND vs AUS: फाइनल में रोहित-द्रविड़ चलेंगे खतरनाक चाल, ऑस्ट्रेलिया के लिए बचा रखा था ब्रह्मास्त्र, सूर्या की जगह प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका!

IND vs AUS: फाइनल में रोहित-द्रविड़ चलेंगे खतरनाक चाल, ऑस्ट्रेलिया के लिए बचा रखा था ब्रह्मास्त्र, सूर्या की जगह प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका!

ROHIT SHARMA TEAM INDIA WC 23

भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023  अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। भारतीय टीम लगातार चौथी बार फाइनल खेलने के लिए तैयार है। 19 नवंबर, रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया अपना छठवां खिताब उठाने के लिए उतरेगी तो वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम कंगारुओं से साल 2003 का बदला लेकर टाइटल पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से खेलती नज़र आएगी।

फाइनल मैच में बदल जाएगी भारत की प्लेइंग 11

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव हो सकता है। कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ रविचंद्रन अश्विन को भारत की प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं।

दरअसल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के मुफीद है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को खासा मदद मिल सकती है। ऐसे में भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। उन्हें सूर्यकुमार यादव की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

सूर्या को मिलेगा आराम

सूर्या ने इस टूर्नामेंट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका मिला लेकिन वह इस अवसर को भुनाने में नाकाम साबित हुए।

सूर्या ने 6 मैचों में सिर्फ 88 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में रन बनाना तो दूर उन्हें विकेट पर संघर्ष करते देखा गया। धाकड़ बल्लेबाज मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

अश्विन पर भरोसा जताएंगे कप्तान

माना जा रहा है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) मैच में कप्तान इस खिलाड़ी को आराम देकर अश्विन को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाएंगे। अश्विन गेंदबाजी के साथ-साथ भारत को बल्लेबाजी का भी विकल्प देंगे। गौरतलब है कि विश्व कप 2011 के फाइनल में तत्कालीन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भारत की प्लेइंग 11 में ऐसा ही एक बदलाव किया था।

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ  चोटिल आशीष नेहरा की जगह एस श्रीसंत को मौका दिया था। फाइनल मैच से पहले एस श्रीसंत को भी टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था। ऐसे में मौजूदा कप्तान कुछ ऐसा ही पैंतरा आजमा सकते हैं।

ALSO READ: ‘65 रनों पर ऑलआउट होगी टीम इंडिया…’ फाइनल मैच से पहले मिचेल मार्श का बयान हुआ वायरल, आईपीएल में ही की थी बड़ी भविष्यवाणी

‘65 रनों पर ऑलआउट होगी टीम इंडिया…’ फाइनल मैच से पहले मिचेल मार्श का बयान हुआ वायरल, आईपीएल में ही की थी बड़ी भविष्यवाणी

TEAM INDIA PLAYING XI IND VS AUS

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। अब टीम की नज़र ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाने पर है। भारत ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रन से शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री की।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। अब दोनों टीमों के बीच 19 नवंबर, रविवार को वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

मिचेल मार्श ने की बड़ी भविष्यवाणी

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श का एक बयान चर्चाओं में बना हुआ है। आईपीएल 2023 के दौरान इस खिलाड़ी ने वनडे विश्व कप 2023 की विजेता टीम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की थी जो अब चर्चाओं में है। मार्श ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा था कि ऑस्ट्रेलिया वनडे विश्व कप 2023 में भारत को मात देगी।

इसके अलावा स्टार ऑलराउंडर ने दावा किया था कि कंगारुओं की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 450 रन बनाएगी जबकि भारत 65 रनों पर ऑलआउट हो जाएगा। अब देखना ये होगा कि रोहित शर्मा की सेना मिचेल मार्श की भविष्यवाणी को झूठा साबित करने में कामयाब हो पाती है या नहीं।

लीग स्टेज पर भारत दे चुका ऑस्ट्रेलिया को मात

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार 10 मैचों में जीत दर्ज की। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग स्टेज का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला था। इस दौरान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने कंगारुओं को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत के खिलाफ 49.3 ओवर में 199 रन बनाए थे। इसके जबाव में टीम इंडिया ने 41.2 ओवर में 4 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे।

भारत ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया था। अब दोनों टीमें 19 नवंबर को खिताब पर कब्जा जमाने के लिए एक बार फिर आमने-सामने होंगी।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: विश्व कप 2011 में भारत के जीत की भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी ने बताया कौन सी टीम बनेगी इस बार विश्व विजेता

ODI World Cup 2023: विश्व कप 2011 में भारत के जीत की भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिषी ने बताया कौन सी टीम बनेगी इस बार विश्व विजेता

ANIRUDH KUMAR MISHRA PREDICT WORLD CUP 2O23 WINNER

वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है। अब टीम की नज़र ऑस्ट्रेलिया को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाने पर है। भारत ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 70 रन से शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री की।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। अब दोनों टीमों के बीच 19 नवंबर, रविवार को वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया खिताब हासिल करने में कामयाब होगी।

2011 में भारत की जीत की भविष्यवाणी करने वाले ज्योतिष ने किया बड़ा दावा

इस मुकाबले से पहले मशहूर ज्योतिषी अनिरुद्ध कुमार मिश्रा की भविष्यवाणी चर्चाओं में बनी हुई है। बता दें कि अनिरुद्ध ने साल 2011 में भारत की जीत की भविष्यवाणी की थी। अब उन्होंने एक बार फिर भारत की जीत का दावा किया है।

टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले मशहूर ज्योतिष अनिरुद्ध कुमार मिश्रा ने वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की विजेता टीम को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने ट्विटर पर भारत की जीत का दावा किया था।

मिश्रा ने लिखा था कि,

“मेरी गणना के अनुसार भारत इस बार का वर्ल्डकप विजेता बनेगा। ट्विटर पर आने से काफी पहले मैंने 2011 में, क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल से लगभग डेढ़ महीने पहले भविष्यवाणी की थी कि भारत वर्ल्डकप जीतेगा। अब फिर से मेरे पास आगामी वर्ल्डकप विजेता की भविष्यवाणी करने के लिए काफी ज्यादा अनुरोध आ रहे हैं। हालांकि मैंने क्लियर कर दिया था कि मैं इस वर्ल्डकप के लिए कोई भविष्यवाणी नहीं करूंगा, लेकिन इतना डिमांड आ रहा है कि मैं अब वर्ल्डकप विजेता की भविष्यवाणी कर ही देता हूं।”

अब देखना होगा कि अनिरुद्ध कुमार मिश्रा की भविष्यवाणी कितनी कारगर साबित होती है।

खत्म होगा 12 साल का सूखा!

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में अब तक खेले 10 मुकाबलों में लगातार 10 जीत दर्ज की हैं। इस दौरान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 10 मुकाबलों में 7 जीते हैं। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 16 गेंदों के शेष रहते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की।

अब दोनों टीमें 19 नवंबर को आमने-सामने होंगी। फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की सेना खिताब हासिल कर 12 साल से पड़े आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।

ALSO READ: ODI World Cup 2023: फाइनल से पहले गौतम गंभीर ने की भविष्यवाणी, ये टीम बनेगी विश्व कप 2023 की विजेता

ODI World Cup 2023: फाइनल से पहले गौतम गंभीर ने की भविष्यवाणी, ये टीम बनेगी विश्व कप 2023 की विजेता

GAUTAM GAMBHIR WORLD CUP 2023

भारत की मेजबानी में जारी वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। भारतीय टीम लगातार चौथी बार फाइनल खेलने के लिए तैयार है। 19 नवंबर, रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। एक तरफ ऑस्ट्रेलिया अपना छठवां खिताब उठाने के लिए उतरेगी तो वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम कंगारुओं से साल 2003 का बदला लेकर टाइटल पर कब्जा जमाने के उद्देश्य से खेलती नज़र आएगी।

गौतम गंभीर ने दिया बड़ा बयान

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रहे वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के फाइनल मैच को लेकर अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों का मानना है कि भारत इस बार खिताब को हासिल करने में कामयाब होगा जबकि कुछ का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया रोहित शर्मा की सेना को धूल चटाने में कामयाब होगी।

इस बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) की विजेता टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया में एक टीम का चुनाव किया है जो फाइनल मैच जीतकर इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने में कामयाब होगी।

विवेक बिंद्रा के शो द बड़ा भारत पर बात करते हुए गौतम गंभीर ने विश्व कप 2023 की विजेता टीम का चुनाव किया। रैपिड फायर राउंड के दौरान पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए पूर्व क्रिकेटर ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) के टाइटल का हकदार माना। उन्होंने कहा कि, ‘ऑस्ट्रेलिया इस बार विश्व कप का खिताब जीत सकती है।‘

खत्म होगा 12 साल का सूखा!

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup 2023) में अब तक खेले 10 मुकाबलों में लगातार 10 जीत दर्ज की हैं। इस दौरान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 10 मुकाबलों में 7 जीते हैं। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 16 गेंदों के शेष रहते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की।

अब दोनों टीमें 19 नवंबर को आमने-सामने होंगी। फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की सेना खिताब हासिल कर 12 साल से पड़े आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब होगी।

ALSO READ: “मैंने कभी नहीं सोचा था कि…” फाइनल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा और भारत को दी खुली चुनौती

“मैंने कभी नहीं सोचा था कि…” फाइनल से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने रोहित शर्मा और भारत को दी खुली चुनौती

PAT CUMMINS POST MATCH WC 23

पैट कमिंस: आईसीसी विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल जीतकर भारतीय टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी थी. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला गया, जहां टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और डेविड मिलर के शतक की बदौलत 49.4 ओवर में 212 रन बनाने में सफल रही.

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर ने तेज शुरुआत दी. दोनों ही बल्लेबाजों ने चांस लिया और तेज गति से रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की कर दी.

पैट कमिंस ने भारत के लिए कही ये बात

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद कहा कि

“मुझे लगता है कि वहां डगआउट में बैठने से ज्यादा आसान था. कुछ घंटों तक घबराहट हुई लेकिन परिणाम प्राप्त करना अच्छा रहा. उम्मीद नहीं थी कि स्टार्क और हेजलवुड इतनी जल्दी गेंदबाजी करेंगे. हमें पता था कि बाद में स्पिन करेगा लेकिन थोड़ा बादल छाए हुए थे इसलिए पहले गेंदबाजी करने को लेकर ज्यादा निराश नहीं थे. हम अपनी फील्डिंग के बारे में बहुत बात करते हैं, शायद टूर्नामेंट की शुरुआत में यह अच्छी नहीं थी लेकिन आज हम शानदार थे. विशेष रूप से वार्नर जो 37 साल के हैं.”

उन्होंने आगे कहा कि

“ट्रेविड हेड आज बीच के ओवरों में महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले गेंदबाजं थे. इंगलिस ने बहुत खूबसूरती से खेला, वह वहां पूरी तरह से नियंत्रण में दिखे, खासकर स्पिनरों के खिलाफ. हममें से कुछ ने पहले फाइनल खेला है, कुछ अन्य लोगों ने टी20 विश्व कप में खेला है. स्टेडियम खचाखच भरा होगा, ज्यादातर एकतरफा होगा लेकिन यह इसे गले लगाने के बारे में है. 2015 विश्व कप मेरे करियर के मुख्य आकर्षणों में से एक था, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं मुंबई में एक और विश्व कप फाइनल खेलूंगा.”

भारतीय टीम है जीत की प्रबल दावेदार

भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिडंत से पहले कई दिग्गज खिलाड़ियों का मानना है कि भारतीय टीम इस विश्व कप में जीत की प्रबल दावेदार है. भारत ने इस विश्व कप में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं, जिसमे उन्होंने हर मैच में जीत हासिल की है. भारत ने अपने विश्व कप सफर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से की थी. पहले ही मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी.

बात अगर ऑस्ट्रेलिया की करें तो ऑस्ट्रेलिया को अपने शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने जो वापसी की वो शानदार रही. ऑस्ट्रेलिया ने अपने ग्रुप के अंतिम 7 मैचों में जीत हासिल कर पॉइंट टेबल पर तीसरा स्थान पक्का किया. इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी. ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अब तक लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है.

ALSO READ: IND vs AUS: विश्व कप 2023 फाइनल मैच हुआ रद्द या टाई तो फिर कैसे होगा विजेता का फैसला, जानिए क्या है नियम

IND vs AUS: विश्व कप 2023 फाइनल मैच हुआ रद्द या टाई तो फिर कैसे होगा विजेता का फैसला, जानिए क्या है नियम

ROHIT SHARMA AND PAT CUMMINS WC 23

भारतीय टीम पिछले बार विश्व कप 2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ी थी. इस फाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब रोहित शर्मा के पास सौरव गांगुली के उस अपमान का बदला लेने का मौका है, जो 20 साल पहले भारत की हार के बाद भारतीय कप्तान को झेलना पड़ा था. कल यानी की 19 नवंबर को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी टीम के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कंगारू टीम के खिलाफ चुनौती पेश करेंगे.

कैसा होगा अहमदाबाद का मौसम

अगर अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो  मौसम रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अहमदाबाद में 19 नवंबर को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यानी बारिश की संभावना न के बराबर है.

हालांकि बारिश को लेकर सटीक भविष्यवाणी करना संभव नहीं है. ऐसे में अगर मैच के दौरान बारिश हुई और मैच बारिश प्रभावित रही तो कैसे मैच का परिणाम निकलेगा.

बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच तो कैसे निकलेगा परिणाम

आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है. अगर मैच बारिश की वजह से प्रभावित रहा तो उसे दूसरे दिन खेला जायेगा. रिजर्व डे में मैच तभी खेला जाता है, जब तक दोनों टीमें 20-20 ओवर नहीं खेल पाती हैं. अगर दोनों टीमों ने कम से कम 20-20 ओवर का मैच खेल लिया है, तो मैच का परिणाम डकवर्थ लुईस नियम के तहत निकाला जाता है.

अगर एक टीम ने पुरे 50 ओवर खेल लिया है और दूसरी टीम 20 ओवर से कम खेल पाई है, लेकिन बारिश की वजह से पूरा मैच नहीं हो पाया तो अगले दिन वहीं से मैच खेला जाएगा जहां पर खत्म हुआ था. इसका नमूना पिछले बार आईसीसी विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान देखने को मिला था.

अगर रिजर्व डे में भी नहीं हुआ मैच तो कैसे निकलेगा परिणाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का फाइनल मैच अगर बारिश से प्रभावित रहा तो हो सकता है मैच रिजर्व डे में खेला जाए, लेकिन अगर रिजर्व डे पर भी मैच का परिणाम नहीं निकल पाया तो विजेता का फैसला कैसे होगा.

इसका साधारण सा जवाब है, कि अगर मैच का परिणाम रिजर्व डे पर नही निकल पाया तो संयुक्त रूप से विजेता का घोषणा किया जाएगा. गौरतलब है कि कि 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से बनाया गया था.

अगर टाई हुआ मैच तो कैसे निकलेगा परिणाम

अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मैच संयोगवश टाई रहा, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो मैच सुपर ओवर में जाएगा, जहां दोनों टीमों को 1-1 ओवर खेलने का मौका मिलेगा इसमें जो भी टीम सबसे ज्यादा रन बनाएगी वहीं विश्व विजेता बनेगी.

2019 वर्ल्ड कप का फाइनल जब टाई हुआ था तो बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था. लेकिन इस बार आईसीसी ने इस नियम को हटा दिया है. यानी यदि फाइनल टाई हुआ तो सुपर ओवर से मैच का फैसला किया जाएगा.

न्यूजीलैंड की हार के बाद बड़ा बवाल हुआ था, जिसके बाद आईसीसी ने नियम में बदलाव किया था और इसी वजह से इस विश्व कप में विजेता का फैसला सुपर ओवर से ही होगा और ये सुपर ओवर तब तक चलता रहेगा, जब तक की विजेता टीम सामने ना आ जाए.

ALSO READ: मैथ्यू हेडन ने की विश्व कप 2023 के विजेता की भविष्यवाणी, कहा हर हाल में ये टीम बनेगी इस साल विश्व विजेता

मैथ्यू हेडन ने की विश्व कप 2023 के विजेता की भविष्यवाणी, कहा हर हाल में ये टीम बनेगी इस साल विश्व विजेता

MATTHEW HAYDEN ON WORLD CUP 2023 WINNER

आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला कल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया का इससे पहले मुकाबला 20 साल पहले खेला गया था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 125 रनों से शिकस्त दी थी. इस दौरान भारतीय टीम में सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल थे. हालांकि अब भारत के पास उस हार का बदला लेने का मौका है.

मैथ्यू हेडन ने की विजेता की भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया को 2003 विश्व कप में जीत दिलाने में मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट और कप्तान रिकी पोंटिंग ने अहम भूमिका निभाई थी. अब मैथ्यू हेडन ने विश्व कप 2023 के विजेता को लेकर भविष्यवाणी की है. मैथ्यू हेडन के अनुसार इस साल विश्व कप विजेता भारतीय टीम के अलावा और कोई दूसरा नहीं बन सकता है.

मैथ्यू हेडन ने कहा कि,

“भारतीय टीम इस बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है. उनका मानना है कि भारतीय टीम को फाइनल मैच में एक लाख से ज्यादा फैन्स का सपोर्ट मिलने वाला है. भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का खेल खेला है और हर एक डिपार्टमेंट में कमाल करने में सफल रही है. खासकर दबाव में भी टीम इंडिया ने शानदार क्रिकेट खेला है”.

मैथ्यू हेडन ने भारत को विश्व विजेता बनने के पीछे की वजह को बताते हुए कहा कि

“अपने घर पर फैन्स की उम्मीदों पर खड़ा उतरना बड़ी बात होती है. आपको हर एक मैच में जीतने का दबाव होता है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम एक जुटहोकर क्रिकेट खेल रही है जिसका असर उनके परफॉर्मेंस पर पड़ रहा है. उनकी गेंदबाजी कमाल की है. इस वर्ल्ड कप में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर तहलका मचा रखा है. सिराज जो कम अनुभव वाले गेंदबाज हैं उनकी भी गेंदबाजी अच्छी रही है. भारतीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं. विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और 3 शतक लगा चुके हैं. उन्होंने 700 से ज्यादा रन बना लिए हैं यह कमाल का परफॉर्मेंस है. रोहित भी जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं वह कमाल का है. शुभमन का क्लास, श्रेयस को भी देखिए, क्या कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. सभी खिलाड़ियों के दम पर भारत वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार मुझे नजर आ रहा है”.

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू हेडन ने कही ये बात

वहीं ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर कहा कि

“ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी बात ये है कि हम 5 बार खिताब जीते हैं, हमारे पास फाइनल में किस तरह से परफॉर्मेंस करना है यह हमें आता है. यह हमारा एक्स फैक्टर है. हम लगातार खिताब जीतते आए हैं. हमारे खिलाड़ी मैच में कड़ी टक्कर देंगे. हम भारत खिताब जीतने आए हैं. मुझे उम्मीद है कि यह फाइनल काफी दिलचस्प होने वाला है”.

ALSO READ: भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले पिच को लेकर मचा बवाल, भारतीय पिच क्यूरेटर कर रहे पिच की देखभाल, ऐसी पिच पर ये खिलाड़ी मचाएगा धमाल

भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले पिच को लेकर मचा बवाल, भारतीय पिच क्यूरेटर कर रहे पिच की देखभाल, ऐसी पिच पर ये खिलाड़ी मचाएगा धमाल

PITCH REPORTS IND VS AUS WC 23

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले विश्व कप फाइनल से 48 घंटे पहले पिच की तैयारियों के दौरान आईसीसी (ICC)  के पिच सलाहकार एंडी एटकिन्सन नहीं दिखाई दिये जिससे उनके भविष्य पर सवाल उठ रहे थे. पता चला है कि न्यूजीलैंड के एटकिन्सन शुक्रवार को दोपहर यहां पहुंच गये हैं और वह तैयारियों के लिए कल जुड़ेंगे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,

‘‘एंडी स्वदेश नहीं लौटे हैं, वह आईसीसी दल के साथ दोपहर यहां पहुंचे हैं इसलिये वह मैदान पर नहीं गये. वह आज पिच की तैयारियों का जायजा लेने कल उपलब्ध होंगे.”

एटकिन्सन ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल के लिए मेजबान देश पर पिच बदलने (नयी पिच से पुरानी पिच) का आरोप लगाया था जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी उनसे खफा हैं.

आईसीसी ने दी ये प्रतिक्रिया

आईसीसी ने हालांकि बाद में स्पष्टीकरण भेजा कि

“ऐसा कोई नियम नहीं है कि नॉकआउट मैच नयी पिच पर ही आयोजित किये जाने चाहिए और एटकिन्सन को पहले ही इससे अवगत करा दिया गया था. शुक्रवार को बीसीसीआई के दो वरिष्ठ प्रमुख मैदानकर्मी आशीष भौमिक और तपोश चटर्जी के साथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज और बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के महाप्रबंधक एबे कुरूविला ने रविवार को होने वाले फाइनल के लिए पिच की तैयारियों का निरीक्षण किया जिस पर भारी रोलर का इस्तेमाल किया गया. यह पुष्टि नहीं की जा सकी कि फाइनल नयी पिच या इस्तेमाल की हुई पिच पर खेला जायेगा.”

क्यूरेटर ने पिच को लेकर कही ये बड़ी बात

राज्य संघ के एक क्यूरेटर ने बताया,

‘‘अगर भारी रोलर काली मिट्टी की पिच पर इस्तेमाल किया गया तो धीमी बल्लेबाजी पिच बनायी जा रही होगी जहां बड़ा स्कोर बन सकता है, लेकिन लगातार हिट नहीं कर सकते। 315 रन के स्कोर का बचाव किया जा सकता है क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए यह मुश्किल होगा.”

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने कड़ा नेट अभ्यास किया, जिसमें रिजर्व खिलाड़ी ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा भी उनके साथ थे. रोहित और द्रविड़ ने हमेशा की तरह पिच देखने में काफी समय बिताया और दोनों क्यूरेटर से भी काफी बात की.

ALSO READ: “उन्हें फाइनल के लिए…” विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद टेम्बा बावुमा ने इस टीम को बताया सबसे मजबूत और फाइनल जीतने का दावेदार