Placeholder canvas

आईपीएल 2023 के अंत के साथ ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं ये 5 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, 2008 से ही मचा रहे धमाल

DINESH KARTHIK RCB

आईपीएल के 16 वें सीजन का आगाज हो चूका है। पहला मुकाबला 31 मार्च को गत वर्ष की विजेता रही गुजरात और सीएसके के बीच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। 59 दिन चलने वाली इस लीग के पहले हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जिनके लिए ये सीजन अंतिम सीजन हो सकता है।

दरअसल यह सितारे अपनी बड़ी उम्र और फिटनेस की वजह से भी आईपीएल से दूरी बना सकते हैं, तो कौन है वह खिलाड़ी आइए जानते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चार बार आईपीएल को जीत का ताज पहनाया है। उन्होंने अभी तक आईपीएल के लिए 234 मुकाबले खेलते हुए 4978 रन बनाए हैं, तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 135.20 का है यह सीजन माही के लिए आखिरी सीरियल साबित हो सकता है।

उन्होंने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, तो वहीं धोनी कई बार कह चुके हैं कि वह चेपॉक की जनता के सामने ही फेयरवेल मैच खेलना चाहते हैं। इस बार हो मगर फॉर्मेट की वापसी में ऐसा संभव होता हुआ दिखाई दे रहा है।

दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2008 में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक ने अभी तक आईपीएल खेलते हुए 229 मुकाबले खेले हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम से खिलाड़ी ने अभी तक 4376 रन बनाए हैं।

बता दें कि मेगा ऑक्न मैच खिलाड़ी को रोयलेंस बेंगलुरु ने अपने साथ जोड़ा था आई पी एल 2022 में उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था।

हालांकि इसके बाद मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया है कहा तो यह भी जा रहा है कि दिनेश कार्तिक के लिए ये उनका आखिरी सीजन हो सकता है।

ईशांत शर्मा

साल 2008 में आईपीएल की दुनिया में डेब्यू करने वाली ईशांत शर्मा ने कुल मिलाकर 93 मुकाबले खेले हैं, जहां उनके नाम पर आईपीएल मैं 72 विकेट भी दर्ज है। उनकी जगह आईपीएल में स्थिर नहीं रही है, वो अक्सर टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं, हालांकि पिछले काफी समय से सोशल मीडिया से भी बाहर चल रहे हैं।

बता दें इस खिलाड़ी ने साल 2016 के बाद वाइड बॉल क्रिकेट नहीं खेला है उनकी फिटनेस अक्सर करियर के बीच में आती रहती है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है।

पीयूष चावला

34 साल के लेग स्पिनर पीयूष चावला आईपीएल 2008 से जुड़े हुए हैं। उन्हें मिनी ऑक्शन में मुंबई की टीम ने 50 लाख देकर खरीदा था। बुमराह के बिना मैदान में उतरने वाली ये टीम पूरी तरीके से जोफ्रा आर्चर के भरोसे है।

मुंबई इंडियंस के पास पीयूष इकलौते अनुभवी गेंदबाज हैं बढ़ाते हैं। इस खिलाड़ी ने अभी तक 165 मुकाबले खेलते हुए 157 विकेट लिए हैं। अगर इस सीजन में पीयूष कमाल का दिखाई नहीं देता है तो शायद वह अगले सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

अमित मिश्रा

मिनी ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंटस ने आईपीएल में 381 लेने वाले अमित मिश्रा को उनके बेस्ट प्राइस देकर अपने खेमे के साथ जोड़ा है।

अमित अभी 40 साल के पूरे हो चुके हैं और यहां तक कि आई पी एल 2022 मैच खिलाड़ी को किसी ने भी नहीं खरीदा था। आईपीएल ल 2021 में उन्होंने छह विकेट लिए थे, तो वहीं आईपीएल 2020 में उन्होंने में 4 विकेट लेने का काम किया था।

अगर इस साल भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाते हैं, तो इस खिलाड़ी के लिए भी आईपीएल का यह सीजन उनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है

Read More : “मै 4 साल बैठकर इंतजार नहीं कर सकता” आईपीएल से पहले इस भारतीय गेंदबाज ने भरी हुंकार, कहा हर हाल में खेलूंगा विश्व कप 2023

इन 5 भारतीय क्रिकेटर को भी है मौके की तलाश जो मुरली विजय की तरह अचानक ले सकते हैं संन्यास, एक लगा चुका है तिहरा शतक

ि 4

मुरली विजय ने अचानक ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. मुरली विजय ने लंबे समय से कोई भी इंटरनेशनल मैच नही खेला था. मुरली विजय ने भारत के लिए 61 टेस्ट, 17 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं. मुरली विजय जैसी विदाई चाहते थे वैसी विदाई उन्हें मिला नही. आज के इस लेख में हम ऐसे ही कुछ क्रिकेटर की बात करने वाले जो मुरली विजय के जैसे ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे.

करुण नायर

करुण नायर ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया था लेकिन इसके बाद उनको टेस्ट क्रिकेट से नजरअंदाज कर दिया गया. करूण नायर ने अपना अंतिम मैच 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. आईपीएल में भी कोई भी टीम अब करुण नायर को मौका नही दे रही है. ऐसे में लग रहा है कि करुण नायर का भी हस्र मुरली विजय जैसा ही होगा.

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक को अंतिम बार टी-20 विश्व कप में मौका मिला था. दिनेश कार्तिक का उम्र इस वक्त 37 साल है. इंटरनेशनल क्रिकेट में अब शायद ही दिनेश कार्तिक एक बार फिर से वापसी कर पाए. आईपीएल में अभी भी दिनेश कार्तिक रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक महत्वपूर्ण भाग है.

ALSO READ:IND VS NZ: वॉशिंगटन सुंदर ने Team India की जीत के बाद बताया रनआउट होने पर किसकी थी गलती, सूर्यकुमार यादव के लिए बोल गये ये बड़ी बात

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा भारत के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर्स में से एक है. अमित मिश्रा घरेलू क्रिकेट में लगातार क्रिकेट खेल रहे है लेकिन उनके प्रदर्शन से ऐसा नही लग रहा है कि वह फिर से वापसी कर पाएंगे. अमित मिश्रा ने अबतक भारत के लिए 22 टेस्ट 36 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं. वनडे क्रिकेट में अमित मिश्रा ने 23.62 की शानदार औसत के साथ 64 विकेट झटके हैं. वहीं टेस्ट क्रिकेट में भी उनके नाम 76 विकेट हैं.

केदार जाधव

केदार जाधव दायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज है. उन्होंने भारत के लिए अंतिम मैच साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. केदार जाधव का उम्र 37 साल के करीब है. केदार जाधव ने भारत के लिए 73 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं.

ALSO READ:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 4000 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 5 साल से हो रहा था नजरअंदाज

बीसीसीआई में व्याप्त राजनीति की वजह से समय से पहले ही खत्म हो रहा इन 3 खिलाड़ियों को करियर, अब तक दिग्गजों में होती तुलना

1506396 1

किसी भी क्षेत्र मे पैसा बहुत ही जरूरी होता है. पैसे का अर्थ है पॉवर. क्रिकेट की दुनिया में बीसीसीआई के पास बेशुमार दौलत है. इस दौलत से कभी-कभी व्यक्ति और समूह के पास अंहकार भी आ जाता है. इसी अंहकार के वजह से बीसीसीआई ने कई खिलाड़ियों का कैरियर बर्बाद कर दिया है. आइए इस लेख में बात करते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों की जिनका कैरियर बीसीसीआई ने बर्बाद कर दिया है.

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव को लंबे समय बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिल था. उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. कुलदीप ने पहली पारी में पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिया था. साथ ही कुलदीप के बल्ले से 40 रन भी निकले थे.

इस शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला था, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इसके अगले ही मैच में कुलदीप यादव को मैच से बाहर कर दिया था. अब उम्मीद जताई जा रही है कुलदीप यादव को लंबे समय तक टीम से बाहर रखा जाएगा.

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा भारत के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर में से एक है. अमित मिश्रा ने अपना आखिरी मैच 29 अक्टूबर 2016 को विशाखापत्तनम में खेला था. अमित मिश्रा ने उस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 18 रन देकर 5 विकेट झटके थे और इस दौरान उनका बॉलिंग इकोनॉमी रेट 3.00 का रहा था.

इस मैच में मिश्रा जी को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. लेकिन बीसीसीआई को पता ना क्या सुझा कि इसके बाद अमित मिश्रा को भी मौका ही नही दिया. अमित मिश्रा अब 40 साल के हो गए हैं और संन्यास लेने के करीब हैं.

ALSO READ: भारतीय टीम के इस खिलाड़ी का जिगरी दोस्त ही बन बैठा है दुश्मन, टीम से कर सकता है अपने ही दोस्त की छुट्टी

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार एक समय में भारत के सबसे प्रमुख गेंदबाज थे. उनकी घुमती गेंदो का जवाब किसी के पास नही होता था. लेकिन बीसीसीआई ने अब भुवनेश्वर कुमार को टेस्ट क्रिकेट से ऐसा बाहर किया है जैसे कुमार फिर कभी टेस्ट क्रिकेट में दिखेंगे ही नही.

भुवनेश्वर कुमार ने साल 2018 में अपने आखिरी टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में 63 रन बनाए थे और 4 बड़े विकेट्स भी झटके थे. लेकिन फिर भी इसके बाद उनको फिर कभी टेस्ट में मौका नही दिया गया.

ALSO READ: झपकी लेने की वजह से नहीं बल्कि इस वजह से हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट, असली वजह जानकर यकीन करना मुश्किल

IPL 2023 Auction में इन 5 ‘बूढ़े शेरों’ की लगेगी लॉटरी, सिर्फ 1 ओवर में बदल देते हैं पूरा मैच

IPL AUCTION 2023 AMIT MISHRA

IPL एक सामान्य से क्रिकेटर को रातोंरात सुपरस्टार बना देता है. IPL का मिनी ऑक्शन इस बार 23 दिसंबर को कोच्चि शहर में होने वाला है. IPL ऑक्शन जब भी होता है, तो यह उम्मीद जताई जाती है कि युवा चेहरों पर सबसे ज्यादा बोली लगेगी, लेकिन हकीकत यह होती है कि सभी टीमें अनुभवी खिलाड़ियों के पीछे भागती है.

आज के इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं, ऐसे पांच खिलाड़ियों की जिन पर आने वाले IPL मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसा लगने वाला है.

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा IPL के सबसे दिग्गज स्पिनर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में तीन हैट्रिक लेकर रिकॉर्ड बना दिया है, जिसको आज तक किसी से नही तोड़ा है. मिश्रा जी के नाम आईपीएल में 166 विकेट दर्ज हैं.

इस साल घरेलू क्रिकेट में भी अमित मिश्रा ने बढ़िया प्रदर्शन किया है, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि अमित मिश्रा अनुभवी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं.

मोहम्मद नबी

अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी भी इस साल ऑक्शन लिस्ट में हैं. मोहम्मद नबी का उम्र अभी 37 साल है. मोहम्मद नबी कोलकाता नाइट राइडर्स के हिस्सा थे पर उनको मौका नही मिला था. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन सी टीम नबी के पीछे जाएगी.

डेविड वीज

नामीबिया के स्टार खिलाड़ी डेविड वीज की उम्र भी 37 साल है. एक बार फिर ऑक्शन में उन्होंने अपना नाम डाला है. इससे पहले IPL में वह RCB टीम की तरफ से खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल के 15 मैचों में 127 रन बनाए हैं.

इस साल खेले गए टी20 विश्व कप में वीजे ने शनिवार प्रदर्शन किया था, इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि डेविड वीज पर टीमें पैसा लगा सकती हैं.

केदार जाधव

केदार जाधव चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते थे, लेकिन अपने ख़राब फाॅर्म के वजह से उनको चेन्नई ने निकाल दिया. क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि केदार जाधव में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है. उन्होंने IPL के 93 मैचों में 1196 रन बनाए हैं.

ALSO READ: IND vs BAN: उमेश यादव के अरमानो पर मोहम्मद सिराज ने फेरा पानी, बांग्लादेश के खिलाफ पहली गेंद पर टपकाया लड्डू कैच तो गुस्से से लाल हुए विराट कोहली देखें VIDEO

सिंकदर रजा

ज़िम्बाब्वे के सुपरस्टार आलराउंडर सिंकदर रजा भी इस लिस्ट में एक नाम है. सिंकदर रजा ने टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था.

क्रिकेट पंडितों के मुताबिक सिंकदर रजा के पीछे इस बार चेन्नई सुपर किंग्स जा सकती है, क्योंकि उनको आलराउंडर खिलाड़ियों की बहुत जरूरत है.

ALSO READ: IND vs BAN: “किसी काम का नहीं है ये, बस टीम पर बोझ बनकर बैठा है निकालो इसे बाहर” 30 गेंदों में 3 रन बनाने के बाद केएल राहुल और BCCI पर भड़के फैंस

IPL 2023: पिछले साल इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिला था खरीददार इस बार आईपीएल ऑक्शन में लग सकती है करोड़ो की बोली

IPL AUCTION CAM

हर साल आईपीएल में सैकड़ों खिलाड़ियों पर बोली लगती है। जिनमें कुछ खिलाड़ियों पर तो करोड़ों रुपये की बोली लगती है, तो कई खिलाड़ियों पर बिल्कुल नहीं लगती है और वें अनसोल्ड होकर वापस लौट जाते हैं। ऐसे ही पिछले साल के अनसोल्ड खिलाड़ी इस बार भी आईपीएल के ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं, जिनके बारे में हम आपको बताने वाले हैं।

1.पीयूष चावला

पीयूष चावला एक समय आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ी थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में उनकी चमक फीकी हो गई है। जिसके कारण उन्हें अब कोई भी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल नहीं करना चाहती है। यही कारण था कि उन्हें पिछले साल किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। वें अब तक IPL में चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और पंजाब जैसी टीमों के खेल चुके हैं।

2.अमित मिश्रा

IPL के इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अमित मिश्रा पिछले साल IPL ऑक्शन अनसोल्ड गए थे। उन्हें किसी भी ने टीम ने खरीदने पर रूचि नहीं दिखाई थी।

इसके पीछे उनका हालिया फॉर्म और कम क्रिकेट खेलना था। इस बार फिर वह IPL ऑक्शन में शामिल होने जा रहे हैं। अब देखना होगा कि उन्हें कोई फ्रेंचाइजी खरीदती है या नहीं।

ALSO READ: घरेलू क्रिकेट में शतक पर शतक जमाने वाले एन जगदीशन ने धोनी को दिया अपनी सफलता का पूरा श्रेय, कहा उनका ये मंत्र हर मैच में आता है काम

3. ईशांत शर्मा

भारतीय टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे हैं। ईशांत शर्मा भी इस साल आईपीएल के मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे। वह पिछले साल अनसोल्ड रहे थे। वह IPL में पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसके कारण उनमें कोई भी टीम रूचि नहीं दिखाती है।

ALSO READ: IPL 2023 Auction: ये खिलाड़ी बन सकता है सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान, काव्या मारन का है फेवरेट

‘मैं अभी दो-तीन साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं’, नीलामी से पहले 40 साल के इस खिलाड़ी ने धोनी से भी ज्यादा खेलने का किया दावा

MS DHONI

भारत के अनुभवी और बहुत ही टैलेंटड स्पिनर अमित मिश्रा लंबे समय से टीम इण्डिया से बाहर चल रहे है. उन्होंने अपना अंतिम मैच साल 2017 में खेला था. अमित मिश्रा आईपीएल लीजेंड है. उन्होंने आईपीएल में 150 से ज्यादा विकेट लिया है. चूंकि अमित मिश्रा 40 साल के ऊपर के हो गए तो लोग उनके संन्यास की बात कर रहे है. लेकिन अमित मिश्रा के तरफ से यह साफ कर लिया गया है कि वह अभी और खेलना चाहते हैं.

क्या कहा है अमित मिश्रा ने

अमित मिश्रा ने इस बार के घरेल क्रिकेट में भाग लिया था और अच्छा फिटनेस दिखाते हुए अपने टीम का कार्य भार भी उठाया था. 40 साल के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने कहा कि घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का उनका कोई इरादा नहीं है. अमित मिश्रा ने कहा,

‘मैं अभी दो-तीन साल तक और क्रिकेट खेल सकता हूं. मैं खुद को फिट रख रहा हूं और घरेलू सीजन में मेरे प्रदर्शन में कोई गिरावट नहीं आई है. मुझे उम्मीद है कि नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी (आईपीएल नीलामी) से जुडूंगा.’

ALSO READ:IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में फिर दिखेगा नया कप्तान, टीम का हुआ ऐलान, ये दो दिग्गज खिलाड़ी हुए बाहर

हर फाॅर्मेट में लेग स्पिनर प्रभावी

अमित मिश्रा ने कहा,

‘लेग स्पिन सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही प्रभावी नहीं है, बल्कि यह सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी उतनी ही प्रभावी है. आईपीएल को ही देख लीजिए. मैं और युजवेंद्र चहल इसके दो सबसे सफल भारतीय गेंदबाज हैं, तो क्यों न खेल के सभी प्रारूपों में लेग स्पिनरों को अधिक मौके मिलने चाहिए.’

भारत के पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा का मानना ​​है कि देश में लेग स्पिनरों की कोई कमी नहीं है और उनमें से कई ऐसे हैं, जो निकट भविष्य में राष्ट्रीय टीम में जगह बना सकते है. उन्होंने यहां एक सीजन में उभरते हुए लेग स्पिनरों के साथ समय बिताने के बाद कहा, ‘पहले लोगों को लगता था कि टी20 क्रिकेट के आगमन के साथ लेग स्पिन की उपयोगिता कम हो रही है, लेकिन वे पूरी तरह से गलत साबित हुए हैं.’

ALSO READ:IPL 2023 MINI AUCTION: किस टीम के पर्स में हैं कितने पैसे, किन और कितने खिलाड़ियों को खरीदने की है जरूरत, जानिए पूरी डिटेल्स

राजनीति की वजह से बर्बाद हो गया इन भारतीय खिलाड़ियों का करियर नहीं तो आज होते बड़े नाम

vinay kumar

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पास विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा पैसा है. पैसा है तो फिर तो राजनीति होना जाहिर सी बात है. बीसीसीआई में आंतरिक राजनीति खूब होती है, लेकिन समस्या यह है कि बीसीसीआई के राजनीति के वजह से भारत के कई प्लेयर्स का कैरियर बर्बाद हो जाता है. आज के इस लेख में हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात करने वाले हैं.

जयंत यादव

जयंत यादव भारत के हरफनमौला खिलाड़ी है. वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के हिस्सा रहे चुके हैं. जयंत यादव का डेब्यू साल 2016 में इंग्लैंड के विरूद्ध हुआ था.

जयंत यादव ने अपने छोटे से करियर में 4 टेस्ट मैचों में 45.60 की औसत से 228 रन बनाने के साथ ही 11 विकेट भी हासिल किए थे. लेकिन टीम में जेडजा और अश्विन के वजह से जयंत यादव को टीम से ऐसा बाहर किया गया कि वह फिर टीम में जगह नही बना पाए.

अमित मिश्रा

अमित मिश्रा भारत के वन ऑफ द बेस्ट लेग स्पिनर हैं. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेकर चुके हैं. अमित मिश्रा को कुछ लोग भारत का शेन वार्न कहते हैं.

अमित मिश्रा को जितना मौका मिला है, उसमे उन्होंने अपने आप को हर तरह से साबित कर था, लेकिन बीसीसीआई ने अश्विन के खिलाने के लिए अमित मिश्रा के कैरियर को बर्बाद कर दिया.

वरुण आरोन

वरूण आरोन अपने समय के सबसे तेज गेंदबाज में से एक थे. वरूण आरोन के गेंदबाजी पर विराट कोहली बहुत विश्वास करते थे. उनकी कप्तानी में वरूण को 9 टेस्ट खेलने का मौका भी मिला, जिसमें उन्होंने 18 विकेट लिया था.

धीरे-धीरे बीसीसीआई के अंतारिक राजनीति के वजह से उनको टीम से ऐसा बाहर किया गया कि वह फिर कभी इंटरनेशनल मैच नही खेल पाए.

ALSO READ:केएल राहुल के कप्तान बनते ही खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, ऋषभ पंत को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को बनाया गया टीम इंडिया का उपकप्तान

अंबाती रायुडू

अंबाती रायुडू साल 2018-19 में रेड-हाॅट फाॅर्म में थे. उनके प्रदर्शन से खूश होकर बीसीसीआई ने उनको रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में रखा. फिर जब चोट के वजह शिखर धवन विश्व कप से बाहर हो गए तो उनके जगह पर अंबाती रायुडू को नही बुलाकर विजय शंकर को बुलाया गया और उसके बाद लगातार टीम से अनदेखा किया गया. इस तरह से बीसीसीआई ने अंबाती रायुडू के कैरियर को बर्बाद कर दिया.

ALSO READ: IND vs BAN: बांग्लादेश के लिए काल साबित होगा ये भारतीय खिलाड़ी, अकेले पूरी टीम को कर देगा तहस नहस

“ये उल्टफेर नहीं है पाकिस्तान कभी मैच में था ही नहीं, जिम्बाब्वे पुरे टाइम हावी रहा” दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने बनाया पाकिस्तान का मजाक तो पाक फैंस को लगी मिर्ची

PAK VS ZIM

अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस बड़े उलटफेर से पाकिस्तानी फैंस बहुत ही निराश हो गए हैं. दरअसल इस बार टी20 विश्व कप में शुरू से ही बड़ा उलटफेर हो रहा है. पहले ही मैच में श्रीलंकाई टीम को नामीबिया ने हार दिया था, लेकिन पाकिस्तान की हार पाकिस्तानियों के लिए असहनीय हो गई है. इस जले पर नमक छिड़का पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ने. मिश्रा जी एक ट्वीट पर पाकिस्तानी फैंस बहुत आग-बबूला नजर आ रहे हैं.

अमित मिश्रा ने पाकिस्तान के जले पर छिड़का नमक

पाकिस्तान के हार पर अमित मिश्रा ने अपने ट्वीटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि,

‘यह कोई उलटफेर नहीं है. मुक़ाबले में पूरे समय ज़िम्बाब्वे ही जीत रहा था. पड़ोसियों के लिए बुरा दिन.’

अमित मिश्रा इस समय ट्वीटर पर खूब एक्टिव रहते हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने शोएब अख्तर को विराट कोहली के संन्यास वाले बयान पर खूब घेरा था. भारतीय फैंस को तो अमित मिश्रा का यह ट्वीट खूब भा रहा है, लेकिन पाकिस्तानी फैंस अमित मिश्रा के इस ट्वीट को आड़े हाथ ले रहे हैं.

गुस्से में हैं पाकिस्तानी फैंस

https://twitter.com/MosiMohsin2/status/1585642841875046400

अमित मिश्रा के इस ट्वीट पर पाकिस्तानी फैंस ने कुछ प्रतिक्रिया दी है. उनको मिश्रा जी का यह ट्वीट बिल्कुल भी पसंद नही आ रहा है. एक पाकिस्तानी फैन ने लिखा कि,

‘करियर में कुछ अच्छा हासिल कर लेते तो इस तरह अटेंशन लेने की ज़रूरत न पड़ती, बेचारे मिश्रा जी!’

दूसरे ने लिखा कि

‘उड़ा लो मज़ाक, भारत की जीत से ज़्यादा तुम लोगों को पाकिस्तान की हार से खुशी मिलती है. पिछले साल अपना हाल देखा था.’

ALSO READ:बारिश की वजह से मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को लगा झटका तो जॉस बटलर ने कहा “मै ऑस्ट्रेलिया में मौसम विशेषज्ञ नहीं…”

सेनवारी नाम के एक ट्विटर यूजर ने अपने ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुए लिखा कि,

‘ अमित मिश्रा के लिए अच्छा दिन. उन्हें पूरा दिन गोबर में नहीं गुजारना होगा.’

आसिफ नाम के एक यूजर ने लिखा कि,

‘इसने मुझे 1999 वर्ल्ड कप की याद दिला दी, जब ज़िम्बाब्वे ने भारत को तीन रन से हराया था, आज पाकिस्तान को एक रन से हराया.’

https://twitter.com/Mayank2009gaur/status/1585642447144558592

ALSO READ: वसीम जाफर की भविष्यवाणी कहा कोई कितना भी जोर लगा ले ये युवा गेंदबाज लेगा सबसे ज्यादा विकेट तो इस खिलाड़ी के बल्ले से निकलेंगे सबसे ज्यादा रन

‘उम्मीद करता हूं ENG नहीं कहेगा डकवर्थ लुइस से जीतना खेलभावना के खिलाफ है’ इंग्लैंड की हार पर दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने लिए मजे

ENGLAND CRICKET TEAM T20 WC 2022

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 में आज 26 अक्टूबर को आयरलैंड (IRELAND) और इंग्लैंड (ENGLAND) के बीच मेलबर्न (MELBOURNE) में मुकाबला खेला जा रहा था जहां हमने इस वर्ल्ड कप सबसे बड़ा उलटफेर देखा। आयरलैंड की टीम ने शानदार व अनुभवी खिलाड़ियों से भरे इंग्लैंड को 5 रनों से हरा दिया।

इस मैच का फैसला भले ही बारिश के चलते किया गया है, लेकिन आयरलैंड की टीम इंग्लिश बल्लेबाजों की खूब बैंड बजाते हुए नजर आई थी। इस बड़े उलटफेर के बाद भारतीय खिलाड़ी अमित मिश्रा (AMIT MISHRA)  ने हार के मजें लिए हैं आइए आपको बताते हैं कि अमित मिश्रा ने क्या कहा है-

इंग्लैंड को झेलनी पड़ी शर्मनाक हार

आज इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा था। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एंड्रयू बालबर्नी के 62 रनों के चलते 157 रन बोर्ड पर लगाए थे, हालांकि इंग्लैंड की गेंदबाजी के आगे आयरलैंड पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए बुरी तरह पिटती हुई नजर आयी।

कप्तान जोस बटलर पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शून्य पर आऊट होकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड मात्र शून्य के स्कोर पर 1 विकेट खो चुकी थी। उसके बाद 7 रन बनाकर एलेक्स हेल्स और फिर बेन स्टोक्स 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, इसके बाद इंग्लैंड 29 रनों पर अपने तीन अहम बल्लेबाजों को खो चुकी थी।

जब टीम 14.3 ओवरों में 105 रनों पर पहुंची थी, तब बारिश शुरू हो गयी और फिर डीएलएस नियम के अनुसार आयरलैंड ने 5 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। आयरलैंड ने इस जीत से 11 साल पहले वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जो हुआ था, उसे वापस से रिपिट कर दिया है। भारतीय खिलाड़ी अमित मिश्रा ने भी इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर चुटकी ले ली है।

ALSO READ: ENG vs IRE: ENG vs IRE: “नींबू की तरह निचोड़ दिया”- आयरलैंड के सामने टिक नहीं पाए इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज, फैंस ने जमकर मनाया जश्न

अमित मिश्रा ने ली हार पर चुटकी

अमित मिश्रा (AMIT MISHRA) ने इंग्लिश खिलाड़ियों की डकवर्थ लुईस पद्धति से हार के बाद सोशल मीडिया पर लिखा-

“इस बड़ी जीत पर आयरलैंड क्रिकेट टीम को बधाई उम्मीद करता हूं कि इंग्लैंड नहीं कहेगा कि डकवर्थ लुईस नियम से मैच जीतना खेलभावना के खिलाफ हैं”।

आपको बता दें कि अमित मिश्रा ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे में गई थी, जहां सीरीज के आखिरी मैच के दौरान जीत के दामन पर खड़ी, भारतीय महिला खिलाड़ी ने नियम का पालन करते हुए इंग्लैंड की बल्लेबाज को मांकडिंग कर आऊट कर दिया था, जिसकी काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।

ALSO READ: “ये मै कर लेती हूँ उसको…..” ऋषभ पंत के ट्रोलर्स को गर्लफ्रेंड ईशा नेगी में दिया करारा जवाब

“सर गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जाना है 300 रूपये दे दो” अमित मिश्रा ने बना दिया फैन का दिन भेज दिए इतने रूपये

"सर गर्लफ्रेंड को डेट पर ले जाना है 300 रूपये दे दो" अमित मिश्रा ने बना दिया फैन का दिन भेज दिए इतने रूपये

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और लेग स्पिनर अमित मिश्रा कई दफा अपने मजेदार ट्वीट्स के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। अमित मिश्रा मौजूदा समय में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में खेल रहे हैं। 

इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में सुरेश रैना के एक शानदार कैच को लेकर अमित मिश्रा बेहद प्रभावित हुए और इसको लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया।

सुरेश रैना की शानदार कैच से शुरू हुई थी बात

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सेमीफाइनल मैच में सुरेश रैना ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के कप्तान शेन वॉटसन का पॉइंट पर शानदार कैच लपका था। उस कैच को देखकर अमित मिश्रा काफी प्रभावित थे और उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कमेंट किया, 

‘भाई क्या मैं आपसे टाइम मशीन उधार ले सकता हूं. जिस तरह से आपने पुराने दिनों की तरह फील्डिंग की है, उसे देखकर मैं हैरान हूं।’

अब इस ट्वीट के बाद से मजाकिया किस्सा शुरू हुआ। इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक प्रशंसक ने, जिनका नाम आदित्य कुमार सिंह है, अमित मिश्रा से 300 रुपये भेजने की डिमांड की ताकि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जा सके। खास बात यह है कि अमित मिश्रा ने उस प्रशंसक की डिमांड पूरी की और यूपीआई के जरिए 500 रुपये भेज दिए।

ALSO READ: जसप्रीत बुमराह की चोट पर बीसीसीआई की आई प्रतिक्रिया, जानिए कितने दिनों के लिए बाहर रहेगा भारतीय तेज गेंदबाज

फैन पर मेहरबान हुए अमित मिश्रा

अमित मिश्रा के कहने पर इस यूजर ने अपनी यूपीआई आईडी भी शेयर की। फिर अमित मिश्रा ने उस प्रशंसक को 500 रुपये भेज भी दिए। भारत के पूर्व स्पिनर ने इस पेमेंट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, 

‘डन, डेटिंग के लिए आपको शुभकामनाएं।’

यह घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उस यूजर ने बाद में अमित मिश्रा को धन्यवाद भी कहा। 

टूर्नामेंट की बात करें तो रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के पहला सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया लीजेंड्स ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

ALSO READ: जडेजा और बुमराह के बाहर होने बाद भारतीय टीम के लिए आई खुशखबरी, इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी भारतीय टीम में एंट्री!