Placeholder canvas

IND VS NZ: वॉशिंगटन सुंदर ने Team India की जीत के बाद बताया रनआउट होने पर किसकी थी गलती, सूर्यकुमार यादव के लिए बोल गये ये बड़ी बात

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम को तीन मैच की टी20 सीरीज ( IND VS NZ) के दूसरे मैच में एक गेंद पहले 6 विकेट से शिकस्त दी। ये जीत टीम इंडिया के लिए सीरीज जीत के लिहाज से जरूरी थी, क्योंकि टीम इंडिया पहला मैच जीत चुकी थी। जीत के बाद पहले मैच में गेंद और बल्ले दोनों से कारनामा करने वाले वॉशिंगटन सुंदर जोकि दूसरे मैच में भी गेंद और बल्ले से टीम के काम आए। उन्होंने मैच के रोमांच के बारे में बात करते हुए कहा कि सभी अलर्ट थे।

मैच की रोमांचकता पर बोले सुंदर

भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद वॉशिंगटन सुंदर में आखिरी ओवर के रोमांच के बारे में बात की। उन्होंने फैंस, कॉमेंटेटर और सभी को मैच के रोमांच के साथ तैयार होने उम्मीद के बारे में बात की। उन्होंने कहा

“हम सभी अपने पैर की उंगलियों पर हैं और मुझे यकीन है कि स्टेडियम में हर कोई और टीवी पर भी देख रहे लोग, और आप लोग (कमेंटेटर) भी पैर की उंगलियों पर होंगे, उम्मीद करते हैं कि भारत काफी आसानी से लाइन पार कर लेगा। यह बहुत ही रोमांचक (परिस्थितियां) है। बहुत सी टीमें बहुत अच्छी तरह से सुसज्जित हैं, वे सभी कुछ तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के साथ भी आती हैं। इस तरह के 10-11 मैचों में से 2/3 अद्भुत होंगे और यह फिर से एक कौशल है कि आप स्पिन को कितनी अच्छी तरह खेलते हैं और खेल के माध्यम से आगे बढ़ते हैं”।

Also Read: IPL 2023 में किसी टीम ने नहीं दिया भाव, अब बल्ले से मचाया कहर, धमाकेदार शतक ठोक टीम को दिलाई जीत

रोमांचक जीत पर जताई खुशी : वॉशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर ने इस रोमांचक जीत के बाद कहा

“यह रोमांचक है और हम सभी खुश हैं कि हमने गेम जीत लिया। उसके (सूर्यकुमार यादव) के लिए अंत तक बने रहना बहुत महत्वपूर्ण था और खेल में ऐसी कुछ चीजें होती हैं। खासतौर पर जब बीच में चीजें काफी कठिन हो जाती हैं, तो एक गलतफहमी हो जाती है”।

वॉशिंगटन सुंदर ने 9 गेंद में 10 रन बनाए और तीन ओवर्स में 17 रन देकर एक विकेट भी अपने नाम किया।

Also Read: क्रिस गेल, रॉबिन उथप्पा और सुरेश रैना ने चुनी IPL की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को बनाया टीम का कप्तान