Placeholder canvas

World Cup 2023 से पहले Team India को ढूंढने होंगे इन 5 सवालों के जवाब, नहीं तो फिर हारना तय!

TEAM INDIA WORLD CUP 2023 SQUAD

इस साल के अंत में जो वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेला जाना है, उसके लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. आपको बता दें कि पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय हो चुका है और टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है. यही वजह है कि रोहित शर्मा के लिए भी इस वक्त यह काफी मुश्किल होगा कि वह ट्रॉफी के सूखे को खत्म करें.

हालांकि टीम की राह आसान नहीं है. इस वक्त टीम के सामने पांच ऐसे बड़े सवाल है जिसका जवाब मैनेजमेंट और कप्तान को हर हाल में ढूंढना होगा.

नंबर 4 का सस्पेंस

श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद लगातार यह देखा जा रहा है कि नंबर चार पर अभी तक बल्लेबाजी करने के लिए कोई धाकड़ बल्लेबाज सामने नहीं आया है.

2019 के वर्ल्ड कप के बाद से ही इस पोजीशन के लिए टीम इंडिया को अभी तक एक फिक्स बल्लेबाज नहीं मिला है. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले इस समस्या को हर हाल में दूर करना होगा.

कौन होगा विकेटकीपर

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के काफी लंबे समय से बाहर रहने के बाद लगातार टीम में ईशान किशन, संजू सैमसन, केएस भरत और केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आजमाया जा चुका है.

हालांकि इसमें इशान किशन का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है पर मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए वह कुछ खास नहीं कर पाए. यही वजह है कि इन चार खिलाड़ियों में एक नाम पर मुहर लगानी जरूरी है.

टीम इंडिया का पेस अटैक

वैसे तो जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में वापसी करने को तैयार हैं लेकिन यह कहना मुश्किल है कि वह अपनी लय पकड़ पाएंगे या नहीं.

ऐसे में मोहम्मद सिराज के अलावा इस परिस्थिति में टीम इंडिया के पास कोई विकल्प नहीं है, क्योंकि मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया था. हो सकता है वर्ल्ड कप (World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया की यह समस्या दूर हो जाए.

स्पिन कंबीनेशन

तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिन डिपार्टमेंट की भी अहम जिम्मेदारी होती है. ऐसे में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, यूज़वेंद्र चहल, रवि बिश्नोई में से रोहित शर्मा के ऊपर यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह किसे फाइनल में मौका देते हैं.

सीनियर खिलाड़ियों की फॉर्म

वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. देखा जाए तो यह दोनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है पर कई बड़े मैचों में यह दोनों ही फ्लॉप हो जाते हैं. यही वजह है कि यह टीम इंडिया के लिए कई बार मुसीबत बन जाती है.

ALSO READ: गाजियाबाद में टमाटर खरीदने के लिए ग्राहको की लगी लंबी कतारें, वीडियो हुआ वायरल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम हुई फाइनल, इन 2 नामों पर है कन्फ्यूजन जल्द बीसीसीआई कर सकती है घोषणा

TEAM INDIA T20

एशिया कप को लेकर अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं जहां टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर चुकी टीमों की तैयारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है तो वहीं इसके शेड्यूल का ऐलान हो चुका है। इस टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त हो रहा है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर करेगी दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम कैसी होगी इसको लेकर के अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

सीनियर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

एशिया कप के लिए टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विश्वकप के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे।

टीम में होगी इन खिलाड़ियों की वापसी

वही एशिया जैसे बड़े टूर्नामेंट में कई सारे खिलाड़ी चोटिल होने के बाद टीम में अपनी वापसी को दर्ज कराते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि इसमें श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे तेजी से निकल कर आ रहा है।

वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया

एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त को मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम से हो रही है। इसका खिताबी मुकाबला कोलंबो के आरप्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए इस साल एशिया कप का टूर्नामेंट भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा।

एशिया कप के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार और युजवेन्द्र चहल

Read More :पाकिस्तान को एशिया कप जीताने में मदद कर रहा ये भारतीय, पाकिस्तानी भी हुए फैन   

नासिर हुसैन ने बताया रोहित, कोहली और गिल के होते हुए भी क्यों विदेशो में बेबस नजर आती है भारतीय टीम

TEAM INDIA TEST IND VS WI

टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का हमेशा से बोलबाला रहा है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज विरोधियों के लिए काल साबित होते आए हैं। हालांकि, टीम दो बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है लेकिन मैच नहीं जीत सकी है। हाल ही में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड में खेले गए मुकाबले में मात दी थी। भारत एक बार फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने से चूक गया।

भारत को ग्रीन या मार्श जैसे खिलाड़ी की जरुरत!

अब सवाल ये उठता है कि टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार क्यों रही हैं। इसका जवाब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने दिया है। उनका मानना है कि भारतीय टीम को एक ऐसे सीम गेंदबाज की जरुरत है जो जरुरत पड़ने पर बल्लेबाजी भी कर सके। उनका कहना है कि टीम इंडिया को बेन स्टोक्स या कैमरुन ग्रीन जैसे खिलाड़ी की आवश्यकता है।

हुसैन ने कहा कि,

“वे (भारत) अपनी जमीन पर शानदार हैं और अपने मैदान पर उनकी टीम का बैलेंस काफी शानदार है। (हालांकि) इस समय एक भारतीय क्रिकेटर जो (बेन) स्टोक्स की तरह का क्रिकेटर हो, कैमरन ग्रीन की तरह का क्रिकेटर हो, मिचेल मार्श की तरह का क्रिकेटर हो, वो विदेशों में छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सके, आपके लिए विकेट झटकने वाली ‘सीम और स्विंग’ से 10 या 15 ओवर गेंदबाजी कर सके, ऐसा गेंदबाज नहीं जो सिर्फ थोड़ी बल्लेबाजी कर पाए बल्कि ऐसा बल्लेबाज जो आपके लिए सीम गेंदबाजी के 10 ओवर दे सके। इससे विदेशों में यह कॉम्बिनेशन भारत को अजेय बना देगा।”

हार्दिक पांड्या को लेकर क्या बोले हुसैन?

इस दौरान पूर्व इंग्लिश कप्तान ने रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल की तारीफ की। उन्होंन बताया कि घरेलू जमीन पर इन तीनों प्लेयर्स की तिकड़ी टीम इंडिया को मजबूती प्रदान करती है। लेकिन विदेशी धरती पर टीम को हार्दिक पांड्या जैसे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की सख्त आवश्यकता है।

इसके अलावा नासिर हुसैन ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि बुमराह महान गेंदबाजों मे से एक हैं।

ALSO READ: IND vs WI: सेल्फिश हार्दिक पंड्या, धोनी और विराट के साथ खेलकर भी कुछ नहीं सीखा, इस घटिया हरकत की उम्मीद नहीं थी

World Cup 2023: ‘रोहित शर्मा अच्छे कप्तान हैं, लेकिन…’ विश्व कप से पहले युवराज सिंह ने BCCI से की ये मांग

yuvraj singh predict world cup 2023 winners

साल 2011 का विश्व कप जब याद आता है तब युवराज सिंह का बल्ले और गेंद से हरफनमौला प्रदर्शन याद आता है. युवराज ने बल्ले से 362 रन बनाए थे और गेंद से 15 विकेट चटकाए थे. इस प्रदर्शन के लिए उनको मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी दिया गया था.

युवराज सिंह ने हाल ही शुरू होने वाले 2023 विश्व कप पर बात की है. उन्होंने रोहित शर्मा को बेहतर कप्तान माना है लेकिन साथ बीसीसीआई को एक हिदायत भी दे डाली है.

बीसीसीआई को करना होगा यह काम

युवराज ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा,

‘मुझे लगता है कि रोहित बहुत अच्छा कप्तान बन गया है क्योंकि उसने आईपीएल में लंबे समय तक मुंबई की कप्तानी की है. वह दबाव में काफी समझदार इंसान है. आपको एक समझदार कप्तान को एक अच्छी टीम देने की जरूरत है जो अनुभवी भी हो. एमएस धोनी एक अच्छे कप्तान थे, लेकिन उन्हें एक अच्छी टीम भी मिली?’

यह खिलाड़ी दे सकते हैं विश्व कप में टाॅप परफार्मेंस

जहाँ 2011 विश्व कप में भारत के स्क्वॉड में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे. वही 2023 विश्व कप में विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शामी जैसे खिलाड़ी टीम में शामिल है.

युवराज सिंह के रोल रवींद्र जडेजा निभा सकते हैं. जहीर खान का रोल जसप्रीत बुमराह निभा सकते हैं. सचिन तेंदुलकर के जगह विराट कोहली और वीरेंद्र सहवाग के जगह रोहित शर्मा भारत को विस्फोटक शुरुआत दे सकते हैं.

रोहित शर्मा का अंतिम विश्व कप

कप्तान रोहित शर्मा इस समय खराब फॉर्म में चल रहे है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो यह रोहित शर्मा का अंतिम विश्व कप साबित हो सकता है. ऐसे में रोहित को हर हाल में इस विश्व कप को जीतकर यादगार बनाना होगा.

रोहित शर्मा ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया है. रोहित के पास पर्याप्त अनुभव और काबिलियत है जो उनको विश्व कप में निवेश करना होगा.

ALSO READ: “क्यों हर बार टी20 क्रिकेट से ले लेते हैं आराम?” Rohit Sharma ने वजह बताते हुए कर दी सबकी बोलती बंद

“क्यों हर बार टी20 क्रिकेट से ले लेते हैं आराम?” Rohit Sharma ने वजह बताते हुए कर दी सबकी बोलती बंद

ROHIT SHARMA ICC WORLD CUP 2023

दरअसल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में जिस तरह टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी-20 फॉर्मेट से गायब है. लगातार देखा जा रहा है कि सीनियर खिलाड़ी को टी-20 फॉर्मेट से दूर रखा जा रहा है और लगातार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टी-20 फॉर्मेट की कमान संभाले नजर आ रहे हैं.

जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से इस बारे में सवाल पूछा गया कि आखिर सीनियर खिलाड़ियों को लगातार टी20 इंटरनेशनल से बाहर क्यों रखा जा रहा है तो उन्होंने अपने जवाब से हर किसी की बोलती बंद कर दी है.

Rohit Sharma ने दिया ये जवाब

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बारे में पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि

“इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और कुछ खिलाड़ियों के लिए सभी फार्मेट में खेलते रहना संभव नहीं है. शेड्यूल बहुत ज्यादा टाइट है, तो हमने कुछ खिलाड़ियों की वर्क लोड को देखते हुए उन्हें ब्रेक लेने का फैसला दिया.”

भारत को अपनी मेजबानी में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उम्मीद है कि उन्हें होम ग्राउंड का भरपूर फायदा मिलेगा. पिछले 12 साल से टीम इंडिया ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. यही वजह है कि इस बार क्रिकेट फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

लोगों ने खत्म मान लिया करियर

आपको बता दे कि जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टी-20 फॉर्मेट में नहीं चुना जा रहा है.

तब से लगातार ये कहा जा रहा है कि अब इन खिलाड़ियों का करियर खत्म हो चुका है, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के ऑल फॉरमैट कप्तान है लेकिन उन्होंने भी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.

ALSO READ: IND vs WI: वेस्टइंडीज ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी, इस भारतीय खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका

Rohit Sharma ने कर ली है संन्यास लेने की तैयारी, रिटायरमेंट के बाद भारत नहीं बल्कि इस देश में बसने का फैसला!

ROHIT SHARMA TEAM INDIA WI

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस वक्त 36 साल के हो चुके हैं. लगातार यह चर्चा चलती रहती है कि वह जल्द ही कप्तानी छोड़ सकते हैं. हालांकि अभी इस तरह का आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं आया है, पर इस उम्र में कई खिलाड़ी संन्यास लेते हैं, जिससे कहा जा रहा है कि कुछ समय में रोहित शर्मा ये ऐलान कर सकते हैं.

रोहित शर्मा वेस्टइंडीज दौरे वनडे सीरीज में बेहद ही शानदार फॉर्म में नजर आए थे. सोशल मीडिया पर इस वक्त उनके रिटायरमेंट को लेकर काफी जोरों शोरों से चर्चा चल रही है.

Rohit Sharma ने लॉन्च की क्रिकेट अकादमी

दरअसल वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज का रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हिस्सा नहीं हैं, इसलिए वह वनडे सीरीज के बाद ही भारत लौट आए थे. इसके बाद वह तुरंत अमेरिका रवाना हो गए थे, जहां पर 5 अगस्त को उन्होंने खुद की क्रिकेट अकादमी लॉन्च की. उन्होंने इसका नाम क्रिक किंगडम रखा है.

सोशल मीडिया अकाउंट से उन्होंने इस बात की जानकारी दी है जिसके बाद अब फैंस का मानना है कि क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद वह एक अलग और अपना भविष्य बनाना चाहते हैं जिस वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है.

संन्यास का बना रहे हैं प्लान

इस बात से आज कोई अनजान नहीं है कि दिन प्रतिदिन पूरी दुनिया में क्रिकेट पसंद करने वाले लोगों की संख्या किस तरह बढ़ती जा रही है. उसमें यूरोपीय देश का नाम सबसे पहले आता है, जिसमें अमेरिका भी शामिल है. इस देश की ओर से खेलने वाले कई सारे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो उसकी नेशनल टीम में खेलते हैं.

यही वजह है कि अमेरिका के उभरते हुए खिलाड़ियों को फुल सपोर्ट करने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वहां एकेडमी खोला है, जिनको वहां पर लाभ मिलेगा.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस क्रिकेट अकादमी में अंतरराष्ट्रीय लेवल की कई सुविधाएं मौजूद है, जो खिलाड़ियों को पूरी तरह से सहूलियत प्रदान करेगी. इतना ही नहीं अमेरिका के अलावा बांग्लादेश में भी रोहित शर्मा अपनी क्रिकेट अकादमी लॉन्च करेंगे.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगर नेटवर्थ की बात करें तो उनके पास 26 मिलियन डॉलर की संपत्ति है, जो भारतीय रुपए के हिसाब से 214 करोड़ रुपए है.

ALSO READ:Team India: “वो रोहित शर्मा की तरह विस्फोटक बल्लेबाज है….” रविचंद्रन अश्विन ने कहा ICC विश्व कप में पक्की है इस खिलाड़ी की जगह

‘मैं देशभक्त हो सकता हूं और कह सकता हूं कि हम जीतेंगे लेकिन..’ वनडे विश्व कप से पहले युवराज सिंह ने बताया कौन सी टीम जीतेगी विश्व कप 2023

YUVRAJ SINGH TEAM INDIA

वनडे विश्व कप 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ भारत ने अपनी तैयारियों का मजबूती देने की शुरुआत कर दी है।

बदलावों से गुजर रही टीम इंडिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय टीम को कई प्रयोगों से गुजरना पड़ा। इस सीरीज के शुरुआती मुकाबले में रोहित शर्मा नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। वहीं, विराट कोहली ने नंबर 3 की पोजीशन छोड़ दी। इसके अलावा दूसरे और तीसरे मुकाबले में दोनों बल्लेबाज प्लेइंग 11 में ही नहीं शामिल हुए।

वहीं, टीम का मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया था। इस वक्त टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ा रहा है। इसपर अब पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह ने चिंता जताई है।

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर को लेकर युवराज सिंह ने जताई चिंता

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में पिछले कुछ मैचों में अलग-अलग एक्पेरिमेंट्स किए जा चुके हैं। इनमें युवाओं को मौका दिया गया है। इसके बावजूद टीम का मिडिल ऑर्डर स्थिर नहीं हो सका है। इसपर युवराज सिंह ने चिंता व्यक्त की है।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि,

“मैं एक देशभक्त हो सकता हूं और कह सकता हूं कि ‘भारत जीतेगा क्योंकि मैं एक भारतीय हूं, लेकिन मैं चोटों के कारण भारत के मिडिल ऑर्डर में काफी सारी परेशानियां देख रहा हूं। अगर इन चिंताओं का समाधान नहीं किया गया, तो हम संघर्ष करेंगे, खासकर दबाव वाले मैचों में। दबाव वाले खेलों में एक्सपेरिमेंट न करें।”

दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने आगे कहा कि

“मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का कौशल ओपनर बल्लेबाज से बहुत अलग होता है। क्या वहां टीम प्रबंधन में कोई है, जो उन लोगों के आसपास काम कर रहा है, जो  मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे? यह सवालिया निशान है – कि मिडिल ऑर्डर तैयार नहीं है, इसलिए किसी को उन्हें तैयार करना होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि,

“अगर सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाते हैं, तो मिडिल आर्डर को बड़ी साझेदारी बनाने की जरूरत है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केवल स्ट्रोक-निर्माता नहीं हैं, जो क्रीज पर कब्जा कर लेते हैं और मारना शुरू कर देते हैं। उन्हें दबाव झेलना होगा, कुछ गेंदें छोड़नी होंगी और साझेदारी बनानी होगी। यह एक कठिन काम है, किसी को वहां अनुभवी होना होगा।”

ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा तराशे गये ये 5 हीरे खेलेंगे वनडे विश्व कप 2023, टीम इंडिया को 12 साल बाद जिताएंगे खिताब!

महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा तराशे गये ये 5 हीरे खेलेंगे वनडे विश्व कप 2023, टीम इंडिया को 12 साल बाद जिताएंगे खिताब!

team india squad

वनडे विश्व कप का आयोजन इसी साल होना है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी। उम्मीद है कि घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाकर भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को अपने नाम करने में कामयाब होगी। टीम इंडिया ने धोनी की अगुवाई में 2011 में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इस बात को 12 साल हो चुके हैं। माना जा रहा है कि टीम इंडिया के पास इस वक्त सुनहरा मौका है।

आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जो भारत को वनडे विश्व कप का खिताब जितवा सकते हैं।

विराट कोहली

धोनी की अगुवाई में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले विराट कोहली इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का 76वां शतक ठोका था।

वनडे क्रिकेट में उनके रिकॉर्ड्स शानदार रहे हैं। उन्होंने 275 वनडे मैचों में 12,898 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने 46 शतक और 65 अर्धशतक ठोके हैं।

रोहित शर्मा

वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करते नज़र आएंगे। उम्मीद है कि भारत को रोहित एक बार फिर विश्व कप का खिताब जितवाएंगे। साल 2013 में धोनी ने उन्हें सलामी बल्लेबाजी का मौका दिया था।

इसके बाद से रोहित का करियर परवान चढ़ने लगा और वह हिटमैन के नाम से आज पूरे विश्व में प्रसिद्ध हैं। रोहित ने अपने करियर में 244 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 30 शतक और 48 अर्धशतक की मदद से 9837 रन बनाए हैं।

रविचंद्रन अश्विन

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी धोनी की बोई हुई फसल हैं। आईपीएल 2010 में अश्विन को पहली बार धोनी ने खेलने का मौका दिया था।  रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में 113 वनडे मैच खेले। इनमें उन्होंने 151 विकेट चटकाए हैं।

रविंद्र जडेजा

धोनी के तैयार किए हुए मैच विनर्स खिलाड़ियों में से एक रविंद्र जडेजा भी हैं। वह टीम इंडिया के साथ-साथ सीएसके के लिए भी आईपीएल में खेलते हैं। फिलहाल स्टार ऑलराउंडर एक्टिव हैं और फॉर्म में चल रहे हैं।

उम्मीद है कि सेलेक्टर्स उन्हें वनडे विश्व कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाएंगे। जडेजा ने 177 वनडे मैचों में 2560 रन बनाए हैं। इसके अलावा 194 विकेट भी चटकाए हैं।

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और महेंद्र सिंह धोनी की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। उन्होंने अपने वक्त में शमी को खूब मौके दिए जिनका तेज गेंदबाज ने लाभ भी उठाया। माना जा रहा है कि इस विश्व कप में शमी टीम इंडिया को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

वह अपनी खतरनाक गेंदबाजी से विरोधियों की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शमी ने 90 वनडे मैचों में 162 विकेट अपने नाम किए हैं।

ALSO READ: वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें! इस दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

IND vs WI: ‘मैं नाम नहीं लूंगा, विवाद हो जाता है…’ पाकिस्तान को लेकर पूछे गए सवाल पर आया रोहित शर्मा का दिलचस्प जवाब

ROHIT SHARMA ICC WORLD CUP 2023

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तहत दो मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें रतीय टीम को करारी शिकस्त मिली है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में भारतीय टीम 8 अगस्त को तीसरे और महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत के उद्देश्य से उतरेगी।

टी20 सीरीज में रोहित शर्मा को मिला आराम

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीज जारी इस टी20 सीरीज से रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। वह फिलहाल ब्रेक पर हैं और अलग-अलग इवेंट्स में एन्जॉय करते दिख रहे हैं।

इस बीच रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस  वीडियो में भारतीय कप्तान को एक ऐसा जवाब देते सुना जा सकता है जिसपर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

भारतीय कप्तान के इस जवाब पर छूटी हंसी

दरअसल, एक इवेंट को रोहित शर्मा संबोधित कर रहे थे। तभी एक शख्स ने पाकिस्तान के अच्छे गेंदबाज को लेकर सवाल किया। इसपर भारतीय कप्तान ने कहा कि,

”पाकिस्‍तान टीम में सब अच्‍छे हैं। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा। विवाद होता है। एक का नाम लेते हैं तो दूसरे को अच्‍छा नहीं लगता। दूसरे का नाम लेते हैं तो तीसरे को अच्‍छा नहीं लगता। सारे ही अच्‍छे हैं।”

गौरतलब है कि भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) सीरीज में रोहित शर्मा आराम को आराम दिया गया है। वह इससे पहले टेस्ट और वनडे सीरीज में खेलते नज़र आए थे।

टीम इंडिया इस वक्त टी20 सीरीज खेल रही है। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारत को 0-2 से करारी शिकस्त मिली है। अब टीम इंडिया पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है।

टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।

ALSO READ: एशिया कप में नहीं खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी? कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया ऐलान

एशिया कप में नहीं खेलेगा ये दिग्गज खिलाड़ी? कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया ऐलान

ROHIT SHARMA VIRAT KOHLI AND SANJU SAMSON

भारतीय टीम को इस महीने के आखिरी में एशिया कप में भाग लेना है। बता दें कि एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से हो रहा है। पाकिस्तान और श्रीलंका जहां एशिया कप की मेजबानी कर रहे हैं। वहीं इसका शेड्यूल भी जारी हो चुका है। वनडे फॉर्मेट में खेले जाने वाले साल के एशिया कप से पहले टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है क्या कहा है आइए जानते हैं।

चोटिल खिलाड़ियों पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

दरअसल इस समय भारतीय टीम अपनी लगातार चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह टीम में अपनी वापसी को दर्ज करा रहे हैं तो वही केएल राहुल का भी एशिया कप में खेलना लगभग पक्का है। लेकिन अय्यर केशिया कप में खेलने को लेकर के अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

श्रेयस अय्यर की चोट पर रोहित शर्मा का बड़ा अपडेट

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर पर बयान देते हुए कहा है कि,

“रोहित शर्मा ने आश्वासन दिया है कि श्रेयस अय्यर की रिकवरी अच्छी चल रही है. उन्होंने वनडे विश्व कप में इस बल्लेबाज की हिस्सेदारी को लेकर उम्मीद जताई है. रोहित ने कहा, श्रेयस पूरी तरह फिटनेस हासिल करने की राह पर हैं. इसी वजह से हमें विश्व कप को लेकर उनसे उम्मीदें हैं. देखते हैं क्या होता है। “

रिहैब प्रक्रिया का हिस्सा हैं श्रेयस अय्यर

बता दें कि जैसे यह इस समय बेंगलुरु स्थित एनडीए का हिस्सा है और वह लगातार अपनी दूर है प्रक्रिया में व्यस्त चल रहे हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का अभ्यास भी शुरू कर दिया है। ताकि वह वनडे वर्ल्ड कप से पहले पूरी तरह से फिट हो सके और नंबर चार पर अपनी मजबूत दावेदारी को पेश कर सकें।

ALSO READ: इंग्लैंड टीम में Stuart Broad की जगह लेने को तैयार हैं ये 3 गेंदबाज, इयान बेल ने बताए नाम