Placeholder canvas

“मेरे माँ और पिता रोते उससे पहले ही मैंने…” तिलक वर्मा ने बताया अर्द्धशतक लगाने के बाद क्यों किया मैदान पर डांस

TILAK VARMA DANCE

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की T20 सीरीज खेलने में व्यस्त है। भलें ही इस सीरीज के दो मुकाबलों में भारतीय टीम हार गई हो लेकिन टीम के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। दूसरे मुकाबले में अर्धशतक लगाने के बाद तिलक मैदान पर नाचते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 में अपना डेब्यू दर्ज कराने वाले तिलक वर्मा ने दूसरे मैच में 41 गेंद पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की शानदार पारी खेली है।

अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद तिलक वर्मा मैदान पर ही डांस करने लगे। जिसका वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है।

रोहित शर्मा को दिया अपनी पारी का श्रेय

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना T20 डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाने के बाद अपनी पूरी पारी का श्रेय भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को दिया उन्होंने कहा कि,

‘मैं रोहित शर्मा से बात करूंगा। क्योंकि वह हमेशा मेरे लिए एक सपोर्ट सिस्टम रहे हैं। मेरे करियर में रोहित का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने मुझे बताया कि किस तरह से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलना है।’

बेटे के डेब्यू पर इमोशनल हुए तिलक के माता पिता

दरअसल ईशान किशन और तिलक वर्मा का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें ईशान तिलक वर्मा से पूछ रहे हैं कि जब आपके मम्मी पापा को आपके टीम में चयन की जानकारी मिली तो उनका रिएक्शन कैसा था। जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि

“मैंने अपनी मम्मी पापा को टीम इंडिया में चयन की जानकारी दी वह खुश होने के साथ-साथ बहुत इमोशनल हो गए थे। इसलिए मैंने पहले ही फोन काट दिया।”

ALSO READ: धोनी के दोस्त के लड़के ने केएल राहुल की उड़ाई नींद, दोहरा शतक जड़ टीम इंडिया का खटखटाया दरवाजा

भारतीय टीम का विश्व कप 2023 जीतना मुश्किल, ये रहे 3 सबसे बड़े कारण

TEAM INDIA WORLD CUP 2023 SQUAD

भारतीय सरजमीं पर 12 साल बाद विश्व कप खेला जाने वाला है. इससे पहले साल 2011 में भारत में विश्व कप खेला गया था जहां भारत चैंपियन बनी थी. इस बार भी ज्यादातर क्रिकेट एक्सपर्ट्स भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में फेवरेट मान रहे हैं. लेकिन जमीन पर ऐसे कई कारण दिख रहे है जो भारत को विश्व कप का खिताब जीतने में आड़े आ सकते हैं.

ऐन मौके पर नए खिलाड़ियों को मौका क्यों

भारतीय टीम मैनेजमेंट की समस्या ही यही रही है कि जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंट सामने आता है उस समय टीम मैनेजमेंट नए खिलाडियों को ट्राई करना शुरू कर देता है.

उदाहरण के लिए आप देखिए कि लम्बे समय से यह तय हो गया था कि सलामी बल्लेबाज के रूप मे रोहित शर्मा और शुभमन गिल इस बार विश्व कप में उतरेंगे. लेकिन वेस्टइंडीज के एकदिवसीय सीरीज में शुभमन और ईशान किशन को मौका दिया गया. गेंदबाजी में शामी-सिराज की जोड़ी तय है तो इस समय मुकेश कुमार और उमरान मलिक को मौका दिया जा रहा है.

इन अहम खिलाड़ियों को आराम क्यों

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहम एकदिवसीय सीरीज में टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. वहीं टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली को भी आराम दे दिया. युजवेंद्र चहल को भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नही बनाया गया.

मोहम्मद शमी और सिराज भी एकदिवसीय सीरीज का हिस्सा नही बन पाए. जहां कुछ टीमें बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों के तैयारी के लिए लगातार इंटरनेशनल मैच खिलाते हैं वहीं भारतीय टीम उन्हें आराम दे रही है.

आखिरी समय पर कुछ खिलाड़ी शामिल करने से टीम पर पड़ेगा असर

जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड दौरे पर कप्तान बनाया गया है. श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को सीधे विश्व कप या एशिया कप में खिलाया जाएगा. मोहम्मद शमी भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद सीधे एशिया कप खेलते नजर आयेंगे.

ऐसे में अगर आप किसी खिलाड़ी को सीधे किसी बड़े टूर्नामेंट में खिलाते हैं तो बहुत संभव है कि वह फ्लाॅफ भी हो जाए. कुछ प्रैक्टिस मैच बहुत ही जरूरी होता है.

ALSO READ: AsiaCup 2023 से पहले अचानक हुआ बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी को मिली कप्तानी, टीम से पहले हुआ कप्तान का ऐलान!

रोहित शर्मा के लिए मुसीबत बन रहा 21 साल का ये युवा खिलाड़ी, हर मैच में बल्ले से मचा रहा है धमाल

ROHIT SHARMA CAPTAINCY IN DANGER

कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला उनसे रूठा हुआ है. पिछले कुछ समय से वह एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं. आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट रोहित शर्मा कहीं भी लय में नही दिख रहे है. कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का कहना है कि रोहित शर्मा में अब क्रिकेट बचा ही नही है. वह जबरदस्ती टीम में बने हुए हैं, लेकिन रोहित ज्यादा दिनों के मेहमान नही हैं क्योंकि उनका जगह लेने एक 21 साल का युवा खिलाड़ी टीम में आ रहा है.

कौन लेगा रोहित शर्मा की जगह

रोहित शर्मा के जगह पर टीम में यशस्वी जायसवाल कामी एन्ट्री होने वाली है. यशस्वी जासवाल का डेब्यू हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था जहां जायसवाल ने पहले ही पारी में शतक जड़कर अपने काबिलियत का प्रदर्शन कर दिया था.

यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी अपने बल्ले का लोहा मनवाया है. क्रिकेट एक्सपर्ट्स की माने तो यशस्वी जायसवाल विश्व कप के बाद भारत के तीनों फाॅर्मेट के सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल लगातार बल्ले से बना रहे रन

यशस्वी जायसवाल का उम्र अभी सिर्फ 21 साल है. लेकिन इतने कम ही उम्र में उन्होंने बड़े से बड़े गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. यशस्वी जासवाल ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 17 मैच खेला है जिसमें उनके बल्ले से 81.19 की औसत से 2111 रन बनाया है.

इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 10 शतक बनाया है. वही लिस्ट-ए क्रिकेट में जायसवाल ने अब तक 32 मैच खेला है जिसमें उन्होंने 53 को औसत से 1511 रन बनाया है. लिस्ट-ए में यशस्वी ने 7 पचासा और 5 शतक निकले हैं. वहीं अगर आईपीएल की बात करे तो जायसवाल ने अबतक इंडियन प्रीमियर लीग में 37 मैच खेला है जिसमें उनके बल्ले से 32 की औसत से 1172 रन निकले है.

इस सीजन उन्होंने आईपीएल में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेली थी. उन्होंने 124 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

ALSO READ: ‘मैंने सोचा था कभी विश्व कप नहीं देखूंगा’, World Cup 2023 से पहले ये क्या बोल गए कप्तान रोहित शर्मा

‘मैंने सोचा था कभी विश्व कप नहीं देखूंगा’, World Cup 2023 से पहले ये क्या बोल गए कप्तान रोहित शर्मा

ROHIT SHARMA TEAM INDIA CAPTAIN

वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए दो विश्व कप खेला है. साल 2015 और साल 2019 का विश्व कप, जहां भारत दोनों बार सेमीफाइनल में हार गई थी. यानी रोहित शर्मा अभी तक एक भी बार विश्व कप फाइनल में नही खेले हैं और नाही उनको वह ऐतिहासिक ट्राॅफी देखने को मिली है. वेस्टइंडीज में आईसीसी से बात करते हुए रोहित शर्मा ने एकदिवसीय विश्व कप की ट्राॅफी को लेकर कुछ दिलचस्प बात कही है, आइए पढ़ते हैं.

मैंने ट्राॅफी को कभी इतने करीब से नही देखा है: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने आईसीसी से बात करते हुए कहा कि,

‘मैंने इसे इतने करीब से कभी नहीं देखा. हम 2011 में जीते थे, लेकिन मैं उस टीम में नहीं था. यह सुंदर ट्रॉफी है और इसके पीछे कई यादें, अतीत, इतिहास है.यह बहुत सुंदर है और उम्मीद है कि हम इसे जीतेंगे.’

हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा~ रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा,

‘मुझे पता है कि मैदान पर हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा. यह विश्व कप है और हर किसी को इसका इंतजार रहता है. भारत में यह 12 साल बाद हो रहा है. पिछली बार हमने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी. हमने 2016 में 20 ओवरों का विश्व कप खेला, लेकिन वनडे विश्व कप देश में 12 साल बाद हो रहा है. लोग काफी रोमांचित हैं और अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है.’

2011 विश्व कप के दौरान कहां थे रोहित शर्मा

विश्व कप की अपनी यादों के बारे में रोहित शर्मा ने कहा,

‘भारत ने 2003 में फाइनल तक अच्छा खेला. सचिन तेंदुलकर ने इतने रन बनाये. फिर 2007 विश्व कप में हम पहले दौर से बाहर हो गए. 2011 हम सभी के लिये यादगार विश्व कप रहा. मैंने घर पर हर मैच, हर गेंद देखी. दो तरह के भाव थे. एक तो टीम में नहीं होने का दुख था और मैंने तय किया था कि मैं नहीं देखूंगा. दूसरा भारत के शानदार प्रदर्शन की खुशी थी.’

2015 और 2019 के फाइनल का अनुभव रोहित ने बताया

रोहित शर्मा ने आगे कहा कि,

‘मैंने 2015 और 2019 विश्व कप खेला. यह शानदार अनुभव था. हम सेमीफाइनल तक पहुंचे, लेकिन फाइनल नहीं खेल सके. अब विश्व कप फिर भारत में है और हम पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे. विश्व कप में हर दिन नया है और नयी शुरूआत करनी है. यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जिसमें एक दिन आपका पलड़ा भारी है तो अगले दिन भी जारी रहेगा.’

ALSO READ:रोहित शर्मा ने की भविष्यवाणी बताया कौन सी टीम है विश्व कप 2023 जीतने की सबसे प्रबल दावेदार

रोहित शर्मा ने की भविष्यवाणी बताया कौन सी टीम है विश्व कप 2023 जीतने की सबसे प्रबल दावेदार

ROHIT SHARMA IND VS WI 1ST ODI PRESS CONFRENSS

एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप इस वर्ष 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. 2019 फाइनल में पहुंची इंग्लैंड और न्यूजीलैंड इस विश्व कप का पहला मैच खेलेगी. वही भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलगी. पहली बार एकदिवसीय विश्व कप में रोहित शर्मा भारत की कमान संभालेंगे. विश्व कप से पहले रोहित शर्मा ने विश्व कप के अपने प्लान पर आईसीसी से बात की है.

रोहित शर्मा ने बताया कैसे होम ग्राउंड का मिलेगा फायदा

2011 के विश्व कप के बाद भारत में पहली बार विश्व कप खेला जा रहा है. भारत को होम कंडिशन का फायदा उठाना होगा. रोहित शर्मा ने इस पर बोलते हुए कहा कि,

‘मुझे पता है कि मैदान पर हमें जबर्दस्त समर्थन मिलेगा. यह विश्व कप है और हर किसी को इसका इंतजार रहता है. भारत में यह 12 साल बाद हो रहा है. पिछली बार हमने 2011 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी. हमने 2016 में 20 ओवरों का विश्व कप खेला, लेकिन वनडे विश्व कप देश में 12 साल बाद हो रहा है. लोग काफी रोमांचित हैं और अभी से हाइप बननी शुरू हो गई है.’

रोहित शर्मा के पास है दो विश्व कप का अनुभव

रोहित शर्मा ने साल 2015 में अपने जीवन का पहला विश्व कप खेला था जिसमें उनके बल्ले से 8 मैच में 330 रन निकला था. वहीं 2019 में रोहित शर्मा ने इतिहास ही रच दिया था. उन्होंने इस विश्व कप में पांच शतक ठोके थे और टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाए थे.

अपने विश्व कप अनुभव को लेकर बोलते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

‘मैंने 2015 और 2019 विश्व कप खेला. यह शानदार अनुभव था. हम सेमीफाइनल तक पहुंचे, लेकिन फाइनल नहीं खेल सके. अब विश्व कप फिर भारत में है और हम पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करेंगे. विश्व कप में हर दिन नया है और नयी शुरूआत करनी है. यह टेस्ट क्रिकेट नहीं है जिसमें एक दिन आपका पलड़ा भारी है तो अगले दिन भी जारी रहेगा.’

ALSO READ: IND vs WI: अहम मुकाबले में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब, कहां और कैसे देख सकेंगे फ्री में लाइव मैच

IND vs WI: “मैंने समायरा से वादा किया था कि जब भी….” तिलक वर्मा ने बताया दूसरे टी20 में अलग अंदाज में किए सेलिब्रेशन की वजह

tilak varma and samaira

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच रविवार को दूसरा टी20 मैच खेला गया। प्रोविडेंस स्टेडियम, गयाना में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज टीम ने भारत के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 8 अगस्त को खेला जाएगा जिसमें दोनों टीमें हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेंगी।

दूसरे मैच में गरजा तिलक वर्मा का बल्ला

बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी इस सीरीज में अब तक दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से फैंस को संतुष्ट नहीं कर सका है। इस खिलाड़ी ने पहले मैच में डेब्यू किया था और 39 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।

इसके बाद रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में भी तिलक वर्मा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ 41 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की आक्रामक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 1 छक्का निकला।

पहली फिफ्टी के बाद अलग तरह से जश्न मनाते दिखे तिलक वर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार अर्धशतक ठोकने के बाद तिलक वर्मा ने अलग तरह से जश्न मनाया। उन्हें पवेलियन की तरफ इशारा करते हुए अलग तरह से डांस किया जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं।

जब युवा बल्लेबाज से उनके इस सेलिब्रेशन के अंदाज को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि इसका कनेक्शन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की बेटी से है।

तिलक वर्मा ने बताया कि उन दोनों के बीच एक खास रिश्ता है, जिसकी वजह से वह जब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक या अर्धशतक लगाएंगे तो ऐसे ही सेलिब्रेट करेंगे।

भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) मुकाबले में अपने इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी जड़ने के बाद तिलक वर्मा ने कहा कि,

“मैं इसके बाद जरूर रोहित से बात करूंगा। वह मेरे लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह हैं। उन्होंने मुझसे खेल का आनंद लेने के लिए कहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किस तरह से खेलना है मेरी उनसे इस बारे में भी बात होती है।”

ALSO READ: IND vs WI: “अक्षर को भी उसकी भूमिका नहीं पता थी..” आरपी सिंह ने उठाया हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर सवाल

वनडे विश्व कप 2023 के लिए इस दिन होगी भारतीय टीम की घोषणा, ICC ने जारी की डेडलाइन, इन 15 खिलाड़ियों को मौका मिलना तय!

AJIT AGARKAR TEAM INDIA WORLD CUP 2023

वनडे विश्व कप का आयोजन इसी साल अक्टूबर के महीने में होगा। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट की मेजबानी करती नज़र आएगी। आईसीसी की तरफ से इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो चुका है जिसका पहला मुकाबला 5 अक्टबूर को खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को खेला जाएगा। उम्मीद है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी घरेलू कंडीशंस का फायदा उठाते हुए इस बार खिताब को अपने नाम करने में कामयाब होगी।

आईसीसी ने जारी की डेड लाइन

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। आईसीसी ने भी इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की डेडलाइन जारी कर दी गई है। आईसीसी की तरफ से 28 सितंबर की तारीख तय की गई है जिससे पहले सभी क्रिकेट बोर्ड को वनडे विश्व कप के लिए अपने 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान करना होगा। ऐसे में जल्द ही टीमों की घोषणा हो सकती है।

31 अगस्त से शुरु होगा एशिया कप

मालूम हो कि वनडे विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया एशिया कप में खेलती नज़र आएगी। आगामी विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से ये टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए मददगार साबित होगा। माना जा रहा है कि एशिया कप के लिए सेलेक्ट किया जाने वाला स्क्वॉड कुछ बदलावों के साथ वनडे विश्व कप 2023 में भी खेलता नज़र आएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत इसी महीने की अंतिम तारीख को होगी जिसकी मेजबानी पाकिस्तान और श्रीलंका संयुक्त रुप से करेंगे। एशिया कप में कुल 6 टीमें शामिल होंगी जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।

वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर, चेन्नई

भारत बनाम अफगानिस्तान, 11 अक्टूबर, दिल्ली

भारत बनाम पाकिस्तान, 15 अक्टूबर, अहमदाबाद (तारीख में बदलाव की उम्मीद)

भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे

भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर, धर्मशाला

भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ

भारत बनाम क्वालीफायर, 2 नवंबर, मुंबई

भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता

भारत बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरु

वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर) विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

ALSO READ: IND vs WI: ‘सूर्या एक मात्र ऐसा खिलाड़ी है…’ आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को बताया सूर्या से भी विस्फोटक टी20 बल्लेबाज

टी20 विश्व कप 2024 से पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे कप्तान रोहित शर्मा? हिटमैन ने खुद कही ये बात

ROHIT SHARMA PRESS

टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया रोहित शर्मा की अगुवाई में उतरी थी। सेमीफाइनल राउंड में मिली करारी शिकस्त के बाद सेलेक्टर्स ने रोहित व विराट को टी20 फॉर्मेट से साइडलाइन करना शुरु कर दिया है। पिछले कुछ महीनों में दोनों ने आईपीएल के अलावा कोई भी टी20 मैच नहीं खेला है।

वहीं, भारतीय टीम की कमान भी हर सीरीज में हार्दिक पांड्या ही संभालते नज़र आ रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जाने लगे हैं कि रोहित शर्मा टी20 विश्व कप 2024 से पहले संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इसको लेकर अब हिटमैन ने खुद बड़ा बयान दिया है।

फाइनल में नहीं पहुंच सका था भारत

बता दें कि टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन सामान्य रहा था। कुछ खास कमाल न दिखा पाने की वजह से टीम को तगड़ा झटका लगा और वह फाइनल की रेस से बाहर हो गई थी।

भारत की इस बार का ठींकरा सीनियर प्लेयर्स पर फोड़ा गया। इसका नतीजा ये रहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस फॉर्मेट से लगभग दूर ही कर दिय़ा गया।

पिछले कुछ वक्त से दोनों भारत के टी20 प्लान्स का हिस्सा बनते नहीं नज़र आ रहे हैं। दोनों को टी20 सीरीज के दौरान अक्सर आराम दे दिया जाता है। ऐसे में माना जाने लगा है कि टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये दोनों खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा अपडेट

इसको लेकर अब टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि वह यूएसए और वेस्टइंडीज की अगुवाई में अगले साल होने जा रहे टी20 विश्व कप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

एक इवेंट को संबोधित करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि,

“सिर्फ जाने और आनंद लेने के अलावा, यहां (अमेरिका) आने का एक और कारण है। क्योंकि आप जानते हैं कि विश्व कप आ रहा है। जून में, दुनिया के इस हिस्से में टी20 विश्व कप (2024) होगा। मुझे पूरा यकीन है कि हर कोई उत्साहित है। तो हां, हम इसका इंतजार कर रहे हैं।”

आईपीएल में भी नहीं चला हिटमैन का बल्ला

गौरतलब है कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की टी20 फॉर्म पिछले कुछ महीनों से चिंता का विषय बनी हुई है। टी20 विश्व कप 2022 के बाद से उन्होंने एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। वहीं, आईपीएल में भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं।

उनके बल्ले से पूरे सीजन में एक भी शतकीय पारी नहीं निकली। रोहित ने आईपीएल के 16वें सीजन में सिर्फ 2 अर्धशतक ठोके। इनकी बदौलत वह सिर्फ 332 रन ही बना सके।

ALSO READ: कप्तान रोहित शर्मा ने किया साफ, एशिया कप 2023 में इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका!

कप्तान रोहित शर्मा ने किया साफ, एशिया कप 2023 में इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका!

ROHIT SHARMA PRESS

रोहित शर्मा: विश्व कप के लिए बीसीसीआई हर वह संभव कोशिश कर रही है जिससे वह बेस्ट स्क्वॉड बना सके. कुछ चोटिल खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने एनसीए में बेहतर फीजियो उपलब्ध करवाया है. बीसीसीआई के इस मेहनत का सकारात्मक परिणाम भी दिख रहा है. जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और प्रसिद्ध कृष्णा की फिट होना इस का सुबूत है. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को लेकर भी एक बड़ा एपडेट दिया है.

रोहित शर्मा ने किया साफ एशिया कप नहीं खेलेगा ये खिलाड़ी

रोहित शर्मा ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा,

‘वो फुल फिटनेस हासिल करने की सही राह पर हैं. इसी वजह से हमें विश्व कप को लेकर उनसे उम्मीदें हैं. तो हम वर्ल्ड कप के लिए फिंगर क्रॉस्ड कर सकते हैं.’

आप से बता दे कि बार्डर-गावस्कर ट्राॅफी के अंतिम टेस्ट मे श्रेयस अय्यर को पीठ में चोट लग गई थी जिसके बाद वह टीम से लंबे समय के लिए बाहर हो गए थे.

चार नम्बर पर बेस्ट हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर ने पिछले साल यानी 2022 में भारत के तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाया था. चार नम्बर पर खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने 20 मैचों में 805 रन ठोके थे.

ओवरऑल रिकाॅर्ड की बात करें तो श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए 42 वनडे में 46 की शानदार औसत से 1631 रन बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने 44 की औसत से रन बनाए हैं.

श्रेयस अय्यर के सामने सूर्या, हुड्डा, और किशन फेल

श्रेयस अय्यर के गैरमौजूदगी में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले चार नम्बर पर सूर्यकुमार यादव को खिलाया, लेकिन सूर्या यहां एकदम फेल साबित हुए. बाद में दीपक हुड्डा को चार नम्बर पर मौका दिया गया.

दीपक हुड्डा कुछ मैचों में अच्छा खेले, लेकिन बाद में वह भी श्रेयस अय्यर के बनाए स्टैंडर्ड को नही छु सके. अंत में ईशान किशन को भी एक मौका दिया गया, लेकिन किशन भी फ्लाॅफ साबित हुए.

ALSO READ: पाकिस्तानी कप्तान ने भारतीय खिलाड़ियों और आईपीएल के लिए उगला जहर, कहा “उनकी आदत है हमेशा…..”

IND vs WI: विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन है बेस्ट? काइल मेयर्स ने दिया चौंकाने वाला जवाब

ROHIT SHARMA AND VIRAT KOHLI

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच इस वक्त चार मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इसका पहला मुकाबला मेजबान टीम जीत चुकी है। अब दोनों टीमों के बीच 6 अगस्त को इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी।

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच जारी टी20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी अब भारत लौट चुके हैं। वहीं, टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या कर रहे हैं।

रोहित और विराट में कौन है बेहतर बल्लेबाज?

इस बीच फैनकोड की तरफ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है जो कि अब चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, इस वीडियो में वेस्टइंडीज के प्लेयर काइल मेयर्स को उस सवाल का जवाब देते देखा जा सकता है जिसका उत्तर हर कोई जानना चाहता है।

वीडियो के मुताबिक, काइल मेयर्स से विराट कोहली और रोहित शर्मा में से बेहतर बल्लेबाज चुनने के लिए कहा गया। इसपर उन्होंने बिना कुछ सोंचे विराट कोहली का नाम ले लिया। उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कोहली। कोई भी गेंदबाज कोहली को आउट करना चाहेगा।”

किंग कोहली का करियर

मालूम हो कि विराट कोहली इस वक्त भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, वह दोनों टीमों के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में शामिल थे। इस सीरीज में किंग कोहली ने अपने करियर का 76वां शतक भी जड़ा था।

बात करें किंग कोहली के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने 111 टेस्ट मैचों में 8,676 रन बनाए हैं। वहीं,  275 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 12,898 रन बनाए हैं। इसके अलावा 115 टी20 मैचों में उन्होंने 4008 रन बनाए हैं।

पहले टी20 मैच में हारी टीम इंडिया

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ था। मेजबानों द्वारा दिए गए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 145 रन ही बना सकी।

4 रनों से मिली इस हार को हार्दिक पांड्या पचा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया कई अहम बदलावों के साथ उतर सकती है।

ALSO READ: बेटा सेलिब्रिटी लेकिन पापा उठाते हैं सिलेंडर… भारत के इस क्रिकेटर की कहानी सुन आ जाएंगे आंसू