Placeholder canvas

IPL 2023: आईपीएल 2023 की नीलामी के बाद कुछ ऐसी दिखती है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम, ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान!

SRH IPL 2023 SQUAD

आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा पर्स लेकर सनराइजर्स हैदराबाद लेकर आई थी। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों की खरीदी की, जिसमें 4 विदेशी और 10 भारतीय खिलाड़ी शामिल रहे। सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में हैरी ब्रूक के रूप में खरीदा, जिनके लिए फ्रेंचाइजी ने 13 करोड़ रुपये से भी ज्यादा खर्च किए।

हैरी ब्रूक रहे हाईलाइट, मयंक अग्रवाल बन सकते हैं नये कप्तान

सनराइजर्स हैदराबाद ऑक्शन में शुरूआत से ही एक्शन मोड में दिखी। फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन का पहला सबसे महंगा खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल किया। उन्होंने हैरी ब्रूक के लिए 13.50 करोड़ रुपये खर्चकर अपनी टीम में शामिल किया।

इसके बाद फ्रेंचाइजी ने मयंक अग्रवाल के लिए भी अपना पस ढीला किया और 8.25 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। वें अगले सीजन में टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। मयंक के अलावा टीम ने हेनारिक क्लासेन के लिए 5.25 करोड़ रुपये खर्च किए।

टीम ने आदिल राशिद अकील हुसेन जैसे खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस में खरीदकर एक स्मार्ट चाल चली। जो फ्रेंचाइजी के लिए आने वाले सीजन में काफी फायदेमंद हो सकती है।

ALSO READ: IPL Auction 2023: सामने आ गई सच्चाई, नेस वाडिया ने बताया किसके कहने पर सैम करन पर खर्च कर दिए 18.50 करोड़ रूपये

विव्रांत शर्मा को 2.60 करोड़ रूपये में खरीदा

हैदराबाद ने भारत के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में विव्रांत शर्मा को खरीदा। जिनके लिए फ्रेंचाइजी ने 2.60 करोड़ रुपये खर्च किए। विव्रांत के अलावा फ्रेंचाइजी ने उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर और मयंक मारकंडे जैसे अनकैप्ड खिलाड़ी को खरीदा।

सनराइजर्स हैदराबाद की आईपीएल 2023 के लिए खरीद – हैरी ब्रूक (13. 5करोड़ ), मयंक अग्रवाल (8.25 करोड़ रुपये), हेनरिक क्लासेन(5. 25 करोड़ रुपये) विवरांत शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), आदिल राशिद (2 करोड़ रुपये) मयंक डागर (1. 80 करोड़ रुपये), अकील हुसैन (1 करोड़ रुपये) मयंक मारकंडे (50 लाख), उपेंद्र सिंह यादव (25 लाख रुपये), नीतीश कुमार रेड्डी, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, संवीर सिंह (20-20 लाख रुपये

आईपीएल 2023 के लिए रिटेन हुए प्लेयर्स

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 से पहले कुल 12 खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ये खिलाड़ी हैं: अब्दुल समद, एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, वॉशिंगटन सुंदर, फजलाक फारूखी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, नटराजन और उमरान मलिक।

ALSO READ: IPL 2023 Auction: आईपीएल नीलामी में नहीं चमकी इन दिग्गज खिलाड़ियों की किस्मत, टी20 के नंबर 1 बलेबाज रहे खिलाड़ी को भी नहीं मिला खरीददार

IPL 2023 की नीलामी के बाद मुरलीधरन ने किया खुलासा काव्या मारन की जल्दबाजी पड़ी टीम को भारी, इस खिलाड़ी को न खरीदना सबसे बड़ी गलती

MURLIDHARAN ON KAVYA MARAN

शुक्रवार को IPL के 16वां सीजन का मिनी ऑक्शन आयोजित हो रहा है। इस IPL मिनी ऑक्शन में सबकी निगाहें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर थीं। हैदराबाद ऑक्शन में 42 करोड़ रुपये से ज्यादा का पर्स लेकर IPL ऑक्शन में आए थे। सबको उम्मीद थी कि बिग थ्री आलराउंडर बेन स्टोक्स, कैमरून ग्रीन और सैम करन में से एक को जरूर खरीदेंगे। लेकिन फ्रेंचाइजी ने किसी भी आलराउंडर को न खरीदकर सभी को हैरान किया।

हैरी ब्रूक और मयंक अग्रवाल मिले महंगे

हैदराबाद ने IPL नीलामी में सबसे पहले हैरी ब्रूक को 13. 5 करोड़ रुपये में खरीदकर हैरान किया। इसके बाद उन्होंने 8.25 करोड़ रूपये में मयंक को खरीदा। इसके बाद सबको उम्मीद थी कि वह बेन स्टोक्स को खरीदेंगे, लेकिन उन्होंने उन्हें न खरीदकर सभी को हैरान किया।

हैदराबाद की इस निति को लेकर मिनी ऑक्शन के दौरान टीम के मेंटोर मुथैया मुरलीधरन ने इस बात को स्वीकार भी किया कि वे बेन स्टोक्स को अपने टीम में लाना चाहते थे, लेकिन जब उनकी कीमत ज्यादा हो गई तो उन्हें जाने दिया गया।

ALSO READ: IPL Auction 2023: बेस प्राइस से 13 गुना ज्यादा की लगी बोली, जानिए कौन हैं विव्रांत शर्मा जिसके पीछे भाग रही थीं सभी फ्रेंचाइजी

सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिर में मानी हार

बेन स्टोक्स का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। शुरूआत में बेन स्टोक्स की पुरानी फ्रेंचाइजी राजस्थान ने बोली लगाई। इसके बाद आरसीबी मैदान आई। 5 करोड़ रुपये तक इन दोनों के बीच कशमकश चली। इसके बाद लखनऊ और हैदराबाद की टीम भी मैदान में कूदी, इसके बाद ही मुकाबला रोमांचक हो गया था।

हैदराबाद की टीम ने बेन स्टोक्स के लिए आखिरी बोली 14.75 करोड़ रुपये की लगाई थी, वहीं लखनऊ ने बेन स्टोक्स के लिए 16 करोड़ रूपये खर्च करने का मन बनाया था, लेकिन अंत में चेन्नई ने 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया।

ALSO READ: IPL Auction 2023: सामने आ गई सच्चाई, नेस वाडिया ने बताया किसके कहने पर सैम करन पर खर्च कर दिए 18.50 करोड़ रूपये

IPL 2022 में 14 करोड़ में बिकने वाले मयंक अग्रवाल को सनराइजर्स हैदराबाद ने मात्र इतने करोड़ में किया अपनी टीम में शामिल

MAYANK AGARWAL

शुक्रवार को केरल में आईपीएल के 16वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन शुरू हुआ। ऑक्शन में सबसे पहले भारतीय खिलाड़ी के रूप में मयंक अग्रवाल की बोली लगी। मयंक को 8.25 करोड़ रूपये खर्च कर हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया।

पंजाब, हैदराबाद और चेन्नई थी रेस में

मयंक अग्रवाल के लिए लगी बोली बड़ी ही रोचक रही। शुरूआत में मयंक के लिए पंजाब किंग्स और हैदराबाद में टक्कर देखने को मिली। लेकिन 3 करोड़ के बाद पंजाब रेस से बाहर हुई। इसके बाद सीएसके ने रेस में एंट्री की लेकिन अंत में 8.25 करोड़ रुपये में हैदराबाद ने कपनी टीम में शामिल किया।

मयंक अगले सीजन में हैदराबाद की टीम के कप्तान भी बन सकते हैं। साथ ही वह आगामी सीजन में अभिषेक शर्मा के ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। मयंक का एक कप्तान और ओपनर के तौर पर बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के लिए यह दोनों ही काम किए थे।

ALSO READ: भारतीय टीम की जर्सी से हटेगा ‘BYJU’S’ और ‘MPL’ का नाम, इस वजह से टीम इंडिया नहीं करेगी इन दोनों का प्रमोशन

शानदार रहा आईपीएल करियर

अगर हम मयंक अग्रवाल के आईपीएल करियर की बात करें तो मयंक अग्रवाल ने 113 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 136.2 के स्ट्राइक रेट से 2327 रन बनाए है। इसमें उनका एक शतक भी शामिल है। वह पंजाब, बेंगलुरु, दिल्ली जैसी फ्रेंचाइजियों के लिए खेल चुके हैं।

ALSO READ: जब शादी के वक्त ही 2 महीने बाद की प्रेगनेंट निकली आलिया भट्ट, तो रणबीर के ताऊ रणधीर कपूर ने कह दी ये बात

आईपीएल नीलामी 2023 में अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खरीदने के लिए पानी की तरह पैसे बहायेंगे गौतम गंभीर, बन सकता है LSG का कप्तान

LSG AUCTION TABLE

आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कई उन खिलाड़ियों पर दांव लगने जा रहा है, जो इस वक्त अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं. इतना ही नहीं कई उन खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी नजर बनाए हुए हैं, जिन्हें अन्य फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है. आज हम एक ऐसे खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिनसे कप्तानी छीन कर उन्हें रिलीज कर दिया गया. इसके बावजूद भी इन्हें शामिल करने के लिए कई टीमों में घमासान मचता नजर आ रहा है.

इस वक्त लखनऊ की टीम इस खिलाड़ी को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में करोड़ों की रकम के साथ अपनी टीम में शामिल करने की रणनीति बना रही है.

LSG में शामिल हो सकते हैं मयंक अग्रवाल

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मयंक अग्रवाल है जिन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए और आईपीएल में भी अपने बल्ले से काफी धमाल मचाया है. इस साल पंजाब की टीम ने इनसे कप्तानी छीन कर इन्हें रिलीज कर दिया है. यही वजह है कि अब दूसरी फ्रेंचाइजी की नजर मयंक अग्रवाल पर है. इस खिलाड़ी के अंदर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके मैच जिताने की पूरी क्षमता है. यही वजह है कि गौतम गंभीर इस वक्त कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है.

इस वजह से किया गया रिलीज

आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले पंजाब ने मयंक अग्रवाल को इस वजह से रिलीज किया क्योंकि उनका प्राइस 14 करोड़ था. एक ऑलराउंडर के लिए यह कीमत पूरी तरह से सही है लेकिन एक बल्लेबाज पर इतने ज्यादा रुपए खर्च करना फ्रेंचाइजी के लिए बेवकूफी साबित हो सकती है.

इसके अलावा पिछले साल मयंक अग्रवाल ना ही तो कप्तानी में और ना ही बल्लेबाजी में चले जिस वजह से फ्रेंचाइजी ने बड़ा फैसला लिया. यही वजह है कि इस साल आईपीएल 2023 (IPL 2023) में मयंक एक नए फ्रेंचाइजी के साथ नजर आएंगे.

बड़ा दांव खेलने को तैयार है लखनऊ

इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) में लखनऊ की टीम मयंक अग्रवाल को एक करोड़ के बेस प्राइस के साथ शामिल कर सकती है. लखनऊ के कोच गौतम गंभीर भी इन्हें तलाश सकते हैं. पिछले साल इस फ्रेंचाइजी का प्रदर्शन कमाल का रहा जो खिताब जीतने से बस एक कदम दूर रह गई थी. इसकी कप्तानी केएल राहुल करते नजर आए थे.

अगर मयंक अग्रवाल इस टीम के साथ जुड़ते हैं तो यह टीम के लिए शानदार हो सकता है. इस खिलाड़ी के अंदर एक बड़ी पार्टनरशिप करने की क्षमता है. यही वजह है कि इस बार गौतम गंभीर इस खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेलने को तैयार है.

ALSO READ: IPL 2023: खुद को IPL से भी बड़ा समझता है यह दिग्गज गेंदबाज, 8 साल से दुनिया के सबसे अमीर लीग को कर रहा नजरअंदाज

बन सकते हैं उप कप्तान

आईपीएल करियर की बात करें तो मयंक अग्रवाल ने अभी तक आईपीएल में 107 मैच खेलते हुए 2327 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134 का रहा और उनके बल्ले से एक शतक और 12 अर्धशतक भी निकले. माना जा रहा है कि इस बार आईपीएल 2023 (IPL 2023) में लखनऊ की टीम 7 करोड़ रुपए इस खिलाड़ी पर खर्च करने को तैयार होगी.

इस वक्त टीम में राहुल कप्तान के तौर पर मौजूद है. अगर ये खिलाड़ी शामिल होते हैं, तो इन्हें उप कप्तानी की भूमिका दी जा सकती है.

ALSO READ: IPL 2023: इस धाकड़ ऑलराउंडर पर नहीं रुकने वाली है बोली, नीता अंबानी से लेकर प्रीति जिंटा तक की है निगाहें, हार्दिक से भी है घातक ऑलराउंडर

आईपीएल नीलामी से ठीक पहले फॉर्म में लौटे मयंक अग्रवाल, केएल राहुल के लिए अपना ही दोस्त खड़ी कर रहा मुसीबत

Mayank Agrawal

भारतीय क्रिकेट जगत टैलेंट से भरा पड़ा है, लेकिन इनमें से कुछ ही भारतीय खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट के लिए लंबा खेलना मौका मिलता है जबकि कुछ खिलाड़ियों को कुछ ही मौक मिल पाते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है, भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल के साथ। जो काफी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम में मौका का इंतजार कर रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में है शानदार रिकार्ड

मयंक अग्रवाल एक समय भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के फर्स्ट च्वाइस ओपनर थे। उन्होंने साल 2018 में मेलबर्न में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उसके बाद उन्हें लगातार मौके मिले, जिसका उन्होंने फायदा भी उठाया, लेकिन कुछ मैचों के बाद उन्हें मौक मिलने बंद हो गए और वें टीम से बाहर हो गए।

उन्होंने 21 टेस्ट मैचों में 4 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से 1488 रन बनाए। इसमें उनका बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक भी शामिल है। उन्होंने मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था।

ALSO READ:IND vs BAN: पहले पारी में बांग्लादेश को उमेश यादव और अश्विन ने 227 रनों पर किया ढेर, चटकाए 4-4 विकेट, केएल राहुल की ये गलती बन सकती है भारत के हार की वजह

रणजी ट्रॉफी में चमक रहे मयंक अग्रवाल

इस समय मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनकी नेतृत्व में टीम धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। टीम ने हाल ही में पुद्दुचेरी को 7 रन और पारी से शिकस्त दी थी।

मैच में मयंक अग्रवाल ने शानदार 57 रनों की पारी खेली थी। मयंक के अलावा रविकुमार समर्थ ने 137 रन की शतकीय पारी खेली थी। कर्नाटक ने इन दोनों पारियों के दम पर पहली पारी में 304 रन बनाए थे। जवाब में पुद्दुचेरी की टीम दोनों पारी में मिलाकर 297 रन ही बना पाई। इस जीत के बाद मयंक की कप्तानी की लगातार सराहना की जा रही है।

ALSO READ: “उन दोनों को बाहर कर कुलदीप को मौका देना चाहिए था लेकिन तुमने….” कुलदीप यादव को बाहर करने के बाद राहुल पर भड़के सुनील गावस्कर

IPL 2023 Auction: ये खिलाड़ी बन सकता है सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान, काव्या मारन का है फेवरेट

SRH IPL 2023

इस हफ्ते शुक्रवार को आईपीएल का मिनी ऑक्शन आयोजित होने जा रहा है। इस ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। सभी टीमें आईपीएल ऑक्शन में अपनी टीम के लिए बेहतर से बेहतर खिलाड़ी को खरीदने की कोशिश कर रही होंगी, लेकिन एक ऐसी टीम भी है, जिसे खिलाड़ियों के साथ-साथ कप्तान की भी खरीददारी करनी होगी। यह  सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसने ऑक्शन के पहले अपने कप्तान केन विलियमसन को रिलीज कर दिया है।

मयंक अग्रवाल को बना सकते हैं कप्तान

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। टीम के पास सबसे अधिक 42 करोड़ रुपये का पर्स है। टीम सबसे पहले मयंक अग्रवाल को खरीदकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।

ताकि वह टीम के लिए ओपनर भी बन जाएं साथ ही वह टीम के कप्तान के रूप में भी एक विकल्प बन जाएं, क्योंकि मयंक अग्रवाल ने पिछले साल पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी। लेकिन इस साल उन्हें रिलीज कर दिया गया है, जिसके बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें खरीद सकती है।

इरफान पठान भी दे चुके हैं सलाह

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को मयंक अग्रवाल को खरीदने के लिए कई पूर्व क्रिकेटर भी सलाह दे चुके हैं। इनमें भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान भी शामिल हैं, जिन्होंने हाल ही में कहा था कि हैदराबाद की टीम मयंक अग्रवाल को लेना चाहेगी, क्योंकि उन्हें एक सलामी बल्लेबाज की जरूरत है।

उनके पास केन विलियमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी इस बार नहीं हैं, जो टीम को दिशा निर्देश भी देते थे और जरूरत पड़ने पर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी भी करते थे।

ALSO READ: IND vs BAN: पहले मैच में केएल राहुल के खराब प्रदर्शन के बाद ये 2 खिलाड़ी करेंगे दूसरे टेस्ट में भारतीय पारी की शुरुआत

इरफान पठान ने आगे कहा कि

“मयंक अग्रवाल ने इससे पहले भी आईपीएल टीम की कप्तानी की है, वे काफी आजादी से खेलते हैं और सनराइजर्स हैदराबाद का मैनेजमेंट शायद उन्हें एक लीडर के रूप में लेने के बारे में जरूर सोच रहा होगा।”

हालांकि बाद में उन्होंने ये भी कह दिया की देखते हैं कि क्या होता है। बहरहाल यह तो आईपीएल ऑक्शन में ही पता चलेगा कि मयंक अग्रवाल किस टीम में जाएंगे।

ALSO READ:IND vs BAN: दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम में होंगे बड़े बदलाव, 12 साल बाद इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका, ये दिग्गज खिलाड़ी बैठेगा बाहर!

3 भारतीय खिलाड़ी जिन पर आईपीएल नीलामी में हर फ्रेंचाइजी की होगी नजर, नंबर 1 बन सकता है सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान

IPL AUCTION

आगामी 23 दिसंबर को आईपीएल का मिनी ऑक्शन आयोजित होने जा रहा है। इस ऑक्शन के लिए आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। ऑक्शन में भारत सहित दुनिया भर के कई क्रिकेटरों पर बोली लगने वाली है। इन क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा नजरें भारतीय क्रिकेटर पर होगी। जिन्हें हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी। हम आपको ऐसे ही तीन क्रिकेटर के बारे में बताने वाले हैं। जिनके पीछे हर आईपीएल फ्रेंचाइजी भागने वाली हैं।

1.मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल इस साल मिनी ऑक्शन में शामिल सबसे बड़े भारतीय बल्लेबाज हैं। ऑक्शन के लिए उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये तय किया गया है। उनका अब तक आईपीएल करियर बड़ा ही शानदार रहा है। उन्होंने एक शतक के साथ 2000 से अधिक रन बनाए हैं। वें किसी भी टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

खबरों की माने तो सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें हर हाल में अपना कप्तान बनाना चाहेगी। सनराइजर्स हैदराबाद को इस समय एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो टीम की कप्तानी संभाल सके और मयंक अग्रवाल के पास इसका भरपूर अनुभव है, ऐसे में आईपीएल नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें हर हाल में खरीदना चाहेगी।

2. एन जगदीशन

तमिलनाडु के एन जगदीशन इस साल घरेलू क्रिकेट में सबसे चर्चित नाम रहे हैं। उन्हें जब से सीएसके ने रिलीज किया तब से वें लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं।

उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 277 रनों की पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कई आईपीएल फ्रेंचाइजी उनके पीछे भाग सकती हैं।

ALSO READ: PAK vs ENG: रन आउट पर बुरी तरह भड़क गए बाबर आजम, आगा सलमान को दी गाली? देखें वीडियो

3. शिवम मावी

शिवम मावी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है। वह अपनी सटीक लाइन लेकिन लेंथ वाली गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्हें इस साल ऑक्शन के पहले केकेआर की टीम ने रिलीज कर दिया था। जिसके बाद आईपीएल ऑक्शन में कई टीम में उन्हें खरीदकर अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगी।

ALSO READ: विराट कोहली से शादी के पहले इन 4 मर्दों के साथ अनुष्का शर्मा ने बनाए सम्बंध, एक तो है VIRAT KOHLI का बेहद करीबी दोस्त

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने चुन लिया अपना कप्तान, केन विलियमसन की जगह ये खिलाड़ी नजर आ सकता है ये खिलाड़ी

SUNRISERES HYDERABAD

आईपीएल के 16वें सीजन के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है। टीमों ने अपने नए कप्तानों की घोषणा कर दी है। अब सिर्फ कुछ ही टीमें बची है जिन्होंने अब तक अपने कप्तानों की घोषणा नही की। इनमें सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी शामिल है। इस आईपीएल के मिनी ऑक्शन के पहले अपने पूर्व कप्तान केन विलियम्सन को रिलीज कर दिया है और अब तक किसी नए कप्तान की घोषणा नहीं की।

आज हम आपको ऐसे कुछ खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं जो आगामी सीजन के लिए हैदराबाद के कप्तान बन सकते हैं।

1.भुवनेश्वर कुमार –

भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद कप्तान के बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं। वें कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद इस साल रिटेन किया है।

वह काफी लंबे समय से हैदराबाद की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वह पहले भी कुछ मैचों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। इसके लिए वह कप्तानी के बहुत अच्छे विकल्प बन सकते हैं।

2. एडेन मार्क्रम –

एडन मार्क्रम दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हैं। उन्हें पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने साथ जोड़ा था। उन्होंने पिछले साल टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया और टीम के लिए 400 से भी अधिक रन बनाए थे।

यही कारण है कि इस साल ऑक्शन के पहले टीम ने उन्हें रीटेन भी किया। अब उन्हें अगले सीजन का आईपीएल का कप्तान बनाया जा सकता है।

ALSO READ:BAN vs IND, 1ST TEST 4TH DAY, STATS: पहले टेस्ट के चौथे दिन बने कुल 7 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, 24 साल के जाकिर हसन ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

3.मयंक अग्रवाल –

मयंक अग्रवाल को इस साल पंजाब किंग्स ने ऑक्शन के पहले रिलीज कर दिया था। अब उन्हें आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी खरीद सकती है।

वह टीम के लिए एक बल्लेबाज और कप्तानी के लिए बेहतरीन विकल्प सकते हैं। उन्हें कप्तानी का अनुभव भी है साथ ही वह टीम को सही ढंग से लीड भी कर सकते हैं।

ALSO READ: IND vs BAN: चौथे दिन का खेल खत्म, जीत से सिर्फ 241 रन दूर है भारत, पांचवे दिन जीतने के लिए करना होगा ये काम नहीं तो भारत की हार होगी पक्की

आईपीएल 2023 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर होंगी सभी फ्रेंचाइजी की नजरें, एक तो सिर्फ चौके-छक्के से बनाता है रन

IPL AUCTION

टी20 क्रिकेट को बल्लेबाजों का गेम माना जाता है, जिस टीम के पास विस्फोटक और ताबड़तोड़ बल्लेबाज होते हैं. वहीं टीम ज्यादा मैच जीतने में सफल हो पाती है। यही कारण है कि आगामी आईपीएल ऑक्शन में भी सबसे पहले बल्लेबाजों की ही बोली लगने वाली है, जिन पर कई टीमें बड़ी-बड़ी बोली लगाने वाली है साथ ही ऑक्शन में कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके पीछे हर टीम भागने वाली है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बल्लेबाजों के बारें में बताने वाले हैं।

1.मयंक अग्रवाल

इस सूची में सबसे पहला नाम आता है, मयंक अग्रवाल का। जो आईपीएल ऑक्शन में भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज माने जा रहे हैं। उनका अब तक आईपीएल में रिकार्ड भी काफी शानदार रहा है। वें आईपीएल में 113 पारियों में 134.3 की स्ट्राईक रेट से 2327 रन बना चुके हैं।

इसमें उनका एक शतक भी शामिल है। उनका इस बार बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये तय किया गया है। उनकी बल्लेबाजी काबिलियत को देखते हुए कई टीमें उनकी पीछे भाग सकती हैं।

2. हैरी ब्रूक

हैरी ब्रूक इंग्लैंड के उभरते हुए बल्लेबाज हैं। वें अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। टी20 विश्व कप में उन्होंने इंग्लैंड के जबरदस्त प्रदर्शन किया था। वें पीसीएल बिग बैश द हंड्रेड सहित कई टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर चुके हैं।

हैरी ब्रूक पहली बार आईपीएल ऑक्शन में शामिल हुए हैं। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण कई फ्रेंचाइजी उनके पीछे भाग सकती है।

ALSO READ: रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली नहीं बना रहे रन, दूसरे की कप्तानी में लगा रहे रनों का अंबार

3.केन विलियमसन

केन विलियम्सन इस बार के ऑक्शन में सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक रहने वाले हैं। उन्हें इस साल ऑक्शन के पहले एसआरएच ने अपनी टीम से रिलीज कर दिया था। केन विलियमसन अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता के लिए जाने जाते हैं।

वें किसी भी फ्रेंचाइजी के लिए एक अच्छे बल्लेबाज के साथ एक कप्तानी का विकल्प बन सकते हैं। यही कारण है कि आईपीएल की सभी टीमें उनके पीछे भागने वाली हैं।

ALSO READ: IND vs BAN: ऐसे कैसे खेलेंगे WTC का FINAL? ‘BAZBALL’ जैसा खेलने का दावा करने वाले केएल राहुल ने पहले मैच में साबित किया खुद को डरपोक

शुभमन गिल के पहले टेस्ट शतक ने बढ़ाई इन 3 खिलाड़ियों की चिंता, केएल राहुल समेत इन खिलाड़ियों की वापसी हुई मुश्किल

SHUBHMAN GILL HUNDRED

Shubman Gill Century: भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में शुभमन गिल ( Shubman Gill) ने शानदार शतक लगाया। इस शतक से विरोधी टीम ही नहीं टीम के भी कुछ खिलाड़ियों को टेंशन हुई होगी। शुभमन गिल ने शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी की। इस तरह ही बल्लेबाजी से सभी को हैरान किया। दूसरी पारी में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा के बेहतरीन शतक के चलते टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 513 रनों का टारगेट दिया। शुभमन गिल के शतक लगाते ही कई स्टार प्लेयर्स की जगह खतरे में पड़ती हुई दिखाई दे सकती है।

शुभमन गिल का शानदार शतक

भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए। खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 110 रनों की पारी बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल थे।

शुभमन गिल के कैरियर का ये पहला टेस्ट शतक है। इस धमाकेदार पारी के बाद सलामी बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है।

बढ़ गई इन खिलाड़ियों की टेंशन

केएल राहुल और रोहित शर्मा टीम में मौजूद हैं, लेकिन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी केएल राहुल पहली पारी में 22 रन और दूसरी पारी में 23 रन पर आउट हो गए। मयंक अग्रवाल पहले से ही खराब फॉर्म में है, और इसी कारण टीम से भी बाहर हैं।

अब शुभमन गिल ने शतक के दम पर टीम इंडिया में लगातार जगह की दावेदारी पेश की है। जिसके बाद मयंक अग्रवाल की वापसी मुश्किल नजर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ अगर केएल राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हे टीम से बाहर किया जा सकता है।

Also Read: IND vs BAN: “यूँ ही नहीं कोई KING KOHLI बन जाता है” चेतेश्वर पुजारा के शतक पर विराट कोहली ने किया मैदान पर जमकर डांस

शुभमन गिल शतक के बाद बोले बड़ी बात

शुभमन गिल टेस्ट में अपने पहले शतक के बाद कहा कि

‘मुझे खुद लगा कि पहला टेस्ट शतक आने में लंबा समय लगा। यह शतक मेरे, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों के लिए काफी मायने रखता है जिन्होंने मेरा समर्थन किया। किसी भी खिलाड़ी के लिए यह विशेष क्षण है – पहले टेस्ट शतक तक पहुंचना मेरे लिए खास है।’

Also Read: IND vs BAN: कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर शुभमन गिल ने इन्हें दिया अपने पहले टेस्ट शतक का पूरा-पूरा श्रेय