Placeholder canvas

खत्म हुआ Team India के इन 3 खिलाड़ियों का करियर? रोहित-द्रविड़ नहीं दे रहे एक भी मौका

ROHIT SHARMA AND RAHUL DRAVID

भारत में क्रिकेट कोई खेल नहीं है बल्कि यह भावना हैं। यहां आकर टीम इंडिया में खेलना हर युवा खिलाड़ी का सपना होता है। जहां कुछ खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंच जाते हैं तो वहीं कुछ घरेलू क्रिकेट तक ही सिमट कर रह जाते हैं। हालांकि कुछ युवा खिलाड़ी ऐसे भी थे। जो टीम इंडिया में आए और खेले लेकिन वह टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे।

ऐसे में आज हम आपको ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं। जिन पर ना तो टीम के कप्तान रोहित शर्मा ना ही हेड कोच और ना बीसीसीआई के सिलेक्टर्स ध्यान दे रहे हैं।

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था तो उनके खेल को देखकर हर किसी ने उन्हें भारतीय टीम का दूसरा सहवाग बताया था। पृथ्वी भारतीय टीम में कब आए और कब चले गए किसी को ही पता नहीं चला। पृथ्वी ने 5 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 339 रन बनाए हैं। जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।

47 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 3730 रन बनाए हैं। जिसमें 12 शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। पृथ्वी टीम इंडिया में मौका पाने की भी हकदार है। लेकिन सिलेक्टरों ने शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टीम में मौका नहीं दे रहे हैं।

सरफराज खान

घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से दमदार रनों की बारिश करने के बावजूद भी टीम इंडिया के सिलेक्टर्स खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं। सरफराज ने 48 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेलते हुए 76 .32 की शानदार औसत के साथ 3511 रन बनाए हैं। जिसमें 13 शतक और 9 अर्धशतक भी शामिल है।

इतना ही नहीं सरफराज ने फर्स्ट क्लास मुकाबलों में तिहरा शतक भी लगाया है। बीसीसीआई सिलेक्शन कमिटी लगभग हर सीरीज में खिलाड़ी को नजरअंदाज करती हुई दिखाई दे रही है।

मयंक अग्रवाल

इस कड़ी में तीसरा नाम आता है मयंक अग्रवाल का। मयंक ने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। मयंक के पास टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार रिकॉर्ड मौजूद है। खिलाड़ी ने 21 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 1488 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।

इतना ही नहीं उनका बेस्ट स्कोर 243 रनों का रहा है। शानदार आंकड़े होने के बावजूद भी बीसीसीआई इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज करती हुई दिखाई दे रही है।

ALSO READ: अगर ये 3 भारतीय खिलाड़ी करें संन्यास से वापसी, तो भारतीय टीम बन सकती है वर्ल्ड कप 2023 की विजेता

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेगा ये दिग्गज भारतीय, टीम इंडिया के फैंस होंगे मायूस

MAYANK AGRWAL TEAM INDIA

12 जुलाई से भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करना है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही तीन वनडे और 5 मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है। इन तीनों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। वहीं भारत की टेस्ट टीम में एक ऐसे गेंदबाज को जगह नहीं दी गई है। जो मुकाबला जिताने का दम रखता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस गेंदबाज का कटा पत्ता

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय खिलाड़ी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव है। जिन्हें बीसीसीआई इनकी सिलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया है।

बता दें कि कुलदीप ने अभी तक आठ टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन उसके बावजूद भी वह अपनी जगह को पक्का करने में नाकामयाब साबित हुए हैं।

वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ खेलता विनिंग पारी

जहां भारतीय टीम के साथ-साथ बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और स्पिनर आर अश्विन को मौका दिया है तो वहीं कुलदीप यादव का टीम में चयन ना सिर्फ टीम को मजबूती देता बल्कि भारत की जीत में भी एक बड़ी भूमिका निभाते हुए दिखाई देते।

ALSO READ: IND vs WI: भारत को मिला ऋषभ पंत जैसा धाकड़ विकेटकीपर, रोहित शर्मा जल्द देंगे प्लेइंग 11 में मौका!

IND vs WI: भारत को मिला ऋषभ पंत जैसा धाकड़ विकेटकीपर, रोहित शर्मा जल्द देंगे प्लेइंग 11 में मौका!

rohit sharma team india

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इस समय ऋषभ पंत बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और लगातार अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं।

वहीं उनकी गैरमौजूदगी में बीसीसीआई ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दो ही खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा मौका दिया है। जिसमें से एक खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका मिल सकता है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत जैसे इस धाकड़ खिलाड़ी को मिलेगी जगह

दरअसल भारत को 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम का भी ऐलान हो चुका है। बता दें कि बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 विकेट कीपर बल्लेबाजों को जगह दी है। जिसमें ईशान किशन से लेकर के केएस भरत का नाम भी शामिल है। ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में दोनों ही खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा मौके मिले हैं।

इस खिलाड़ी की चमक सकती है

बीसीसीआई ने केएस भरत को पंत की गैरमौजूदगी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा बनाया था। लेकिन उस दौरान ही खिलाड़ी अपने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। जिसके बाद से ही केएस भरत को ड्रॉप करने की मांग की जा रही है। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथ बीसीसीआई ईशान किशन को मौका दे सकती है।

बता दें कि ईशान किशन ने अभी तक 48 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2985 रन बनाए हैं जिसमें 16 शतक और 6 शतक भी शामिल है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.

ALSO READ: 3 खिलाड़ी जो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद कर सकते हैं संन्यास का ऐलान और ये खिलाड़ी हो सकते हैं उनके विकल्प

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज मैच से पहले आई बुरी खबर, रद्द हो सकता है पहला मैच, ये है वजह

IND VS WI TEST

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 12-16 जुलाई के बीच खेल जाएगा. यह टेस्ट डोमिनिका में विंडसर पार्क में खेला जाएगा. आप से बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के बाद से भारत यह पहला मैच खेल रही है. इसलिए बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव वेस्टइंडीज से ज्यादा से भारतीय टीम पर होगा. लेकिन ताजा खबर यह आ रही है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टेस्ट पर बारिश का साया है.

कैसा होगा पहले दिन का मौसम

मौसम विभाग के रिपोर्ट में मुताबिक यह बताया जा रहा है को 12 जुलाई यानी पहले टेस्ट के पहले दिन बारिश की पूरी संभावना है. वहीं दूसरे और तीसरे दिन का मौसम साफ रहेगा लेकिन चौथे और पांचवे दिन भी इंद्र देवता का प्रकोप देखने को मिल सकता है. ऐसे में फैंस को पूरा टेस्ट मैच शायद ही देखने को मिले.

आशा करते हैं कि मौसम विभाग की रिपोर्ट झूठी निकले और टेस्ट पूरा हो सके. दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

स्पिनर्स को मिलेगा फायदा

डोमिनिका में विंडसर पार्क में पहले सत्र में तेज गेंदबाज को मदद मिलेगी, लेकिन इसके बाद तीसरे दिन का मैच में बल्लेबाज हावी रहेंगे.

वहीं बताया जा रहा है टेस्ट के चौथे और पांचवे दिन स्पिनर्स को फायदा मिलेगा. भारत के पास रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के रूप तीन वर्ल्ड क्लास स्पिनर मौजूद हैं.

ऐसी है दोनों टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.

वेस्टइंडीज: क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमर रोच, जोमेल वारिकन.

ALSO READ: IND vs WI: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, यशस्वी जायसवाल-ऋतुराज गायकवाड़ का एक-साथ होगा ‘डेब्यू’

IND vs WI: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, यशस्वी जायसवाल-ऋतुराज गायकवाड़ का एक-साथ होगा ‘डेब्यू’

RUTURAJ GAIKWAD AND YASHASVI JAISWAL

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई यानी परसों से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा. WTC FINAL के बाद यह भारत की पहली सीरीज होने वाली है. बीसीसीआई इस दौरे पर कुछ नए चेहरों को मौका देना वाली है. साथ ही बीसीसीआई ने कुछ नया शुरू करने का प्रयास किया है, बीसीसीआई पॉडकास्ट शुरू करने वाली है. इस पाॅडकास्ट के पहले एपिसोड में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल फीचर करने वाले है.

यशस्वी-ऋतुराज की वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की एक वीडियो काफी तेजी से शेयर की जा रही है. वीडियो में ऋतुराज ने कहा,

‘सुन ना यशस्वी हम दोनों नए हैं और ये नजारा भी नया है. एक और नई बात है, बीसीसीआई पॉडकास्ट आ रहा है. चल करते हैं. नई चीज है. अपन दोनों ही पहला एपिसोड करेंगे.’

इसका जवाब देते हुए यशस्वी जायसवाल कहते हैं कि, ‘लेट्स डू इट.’ इससे यह साबित होता है कि दोनों बल्लेबाज बीसीसीआई पाॅडकास्ट में डेब्यू करेंगे, लेकिन इनको वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका मिलेगा या नही यह बड़ा सवाल है.

ऋतुराज-यशस्वी को मिलेगा मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर रखा गया है. पुजारा के जगह टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है. ऐसे में यशस्वी का खेलना तय माना जा रहा है.

हालांकि टीम में शुभमन गिल, रोहित शर्मा विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के होते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिलेगा, यह संदिग्ध है. हालांकि बीते आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए एक सीजन में 590 रन बनाया था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.

ALSO READ: Asia Cup: एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा को मिली जगह, ये खिलाड़ी बना कप्तान

2019 दौरे से अब तक बहुत बदल गई है भारतीय टीम, पिछले दौरे के 11 खिलाड़ी नहीं हैं टीम का हिस्सा

IND VS WI

12 जुलाई से India और West Indies के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला शुरू होने वाली है। इस दौरे के लिए भारत की टीम विंडीज पहुंच भी चुकी है, साथ ही इस दौरे पर कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, ताकि भविष्य के लिए उन्हें तैयार किया जा सके। बता दें कि इससे पहले भारत ने 2019 में वेस्टइंडीज का दौरा किया था और तब दो मैचों की सीरीज को अपने नाम किया था।

अब चार साल बाद टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है और भारतीय टीम फिर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है।

रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली ने फतेह किया था विंडीज

12 जुलाई से भरतीय टीम रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने वाली है। बता दें कि इस पहले विराट कोहली की कप्तानी में साल 2019 में भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था। वहीं, दूसरे टेस्ट में 257 से मात दी थी।

विराट कोहली की कप्तानी में 16 खिलाड़ियों की टीम वेस्टइंडीज गई थी, जिसमें से पांच खिलाड़ी (विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे) ऐसे हैं, जो चार साल बाद भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं बाकी 11 प्लेयर्स टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं।

इसके साथ ही अगर हम पुरानी टीम की बात करें तो मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव अब टीम का हिस्सा नहीं हैं। सिर्फ इतना ही नहीं  विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और ऋषभ पंत भी इस दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं।

अगर बात करें वर्तमान भारत और वेस्टइंडीज के इस दौरे की तो चयनकर्ताओं ने आईपीएल और घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। इन खिलाड़ियों में यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार मुख्य हैं।

वेस्टइंडीज दौरे के लिए वर्तमान भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

ALSO READ: WTC POINT TABLE: आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पर पहुंची ऑस्ट्रेलिया, जानिए किस स्थान पर है भारतीय टीम

“राहुल द्रविड़ वहां क्या कर रहे हैं?” रोहित की कप्तानी पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, सरेआम सुनाई खरी खोटी!

SUNIL GAVASKAR ON ROHIT SHARMA

विराट कोहली के कप्तानी पद छोड़ने के बाद जब रोहित शर्मा को तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी, तो उनसे आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने की फैंस के साथ-साथ क्रिकेट के दिग्गजों को भी काफी ज्यादा उम्मीद थी। लेकिन रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने T20 वर्ल्ड कप फाइनल में करारी हार का सामना किया। जिसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। टीम के लगातार खराब प्रदर्शन को देखकर रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाए और मैनेजमेंट पर भी जमकर भड़ास निकाली है।

रोहित शर्मा पर बरसे सुनील गावस्कर

दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गावस्कर ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए हैं और साथ में कहा है कि,

‘मुझे रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी. भारत में बात अलग है, लेकिन विदेशों में अच्छा प्रदर्शन ही आपको बेहतर साबित करता है. यहां पर उनके प्रदर्शन ने मुझे निराश किया. यहां तक की टी20 में बेहतरीन खिलाड़ी और अच्छा खासा अनुभव होने के बावजूद भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी. यह काफी ज्यादा निराशाजनक है.’

क्या पूरी परफॉर्मेंस की समीक्षा की गई थी

इस दौरान गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में मिली करारी हार की बात कही है और अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ और टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा से सवाल पूछने की बात कही है उन्होंने कहा है कि,

‘उनसे सवाल पूछना चाहिए, आपने पहले फील्डिंग क्यों किया? ठीक है, टॉस के समय यह बताया गया था कि बादल छाए हुए थे. इसके बाद सवाल यह होना चाहिए- आपको ट्रैविस हेड की कमजोरी के बारे में नहीं पता था क्या? बाउंसर केवल तभी क्यों लगाए गए जब उन्होंने 80 रन बनाए थे. जब वह बल्लेबाजी करने आए तो रिकी पोंटिंग लगातार कह रहे थे कि उनके खिलाफ बाउंसर गेंदों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. सभी को पता था लेकिन हमने ही ऐसा नहीं किया.’

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की हार के बाद भी भड़के थे गावस्कर

ऑस्ट्रेलिया से मिली इस बड़े टूर्नामेंट में करारी हार के बाद गावस्कर बुरी तरीके से भड़कते हुए दिखाई दिए थे और उन्होंने रोहित शर्मा पर भी प्रश्नचिन्ह उठाए थे उन्होंने कहा था कि,

‘हम किस तरह की तैयारी की बात कर रहे हैं? जब आप तैयारी के बारे में बात करते हैं, तो इसके बारे में वास्तविक रहें. 15 दिन पहले जाकर दो वॉर्म-अप मैच खेलें. मुख्य खिलाड़ी आराम कर सकते हैं लेकिन रिजर्व या बाकी खिलाड़ी मैदान में उतर सकते हैं और उन्हें चुनौती दे सकते हैं, जो अच्छा नहीं कर रहे. लेकिन ऐसा होता नहीं है.’

ALSO READ: DHONI के बेहद करीबी थे ये 3 खिलाड़ी, विराट कोहली ने अपने कप्तानी में बर्बाद कर दिया करियर, एक को लेना पड़ा संन्यास

IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केवल बेंच गर्म करेंगे ये 3 खिलाड़ी, रोहित शर्मा नहीं देने वाले मौका!

IND vs WI

12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है, जहां इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत भी होगी. आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज के बाद तीन वनडे और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, जहां इस बीच देखा जाए तो टीम इंडिया के 3 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैच में केवल बेंच पर बैठे नजर आएंगे.

इन्हें भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाले इस सीरीज का हिस्सा बनाने के बारे में रोहित शर्मा गलती से भी नहीं सोच सकते हैं.

ऋतुराज गायकवाड़

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच शुरुआती दो मैचों की टेस्ट सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. दरअसल इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज शामिल है, जिस कारण इस खिलाड़ी को केवल पानी पिलाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है, क्योंकि प्लेइंग इलेवन में ऋतुराज गायकवाड का मौका मिल पाना मुश्किल दिख रहा है.

अक्षर पटेल

टीम इंडिया में कई मौके पर ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल की स्थिति भी कुछ ऐसी ही नजर आ रही है. दरअसल रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी को इस सीरीज में मौका देने के बारे में सोचा जाएगा. ऐसे में अक्षर पटेल की टीम में कहीं भी जगह फिक्स नहीं हो सकती है.

जयदेव उनादकट

वेस्टइंडीज और भारत (IND vs WI) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जयदेव उनादकट भी खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आएंगे.

दरअसल इस वक्त शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में मौका देने पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है. ऐसे में जयदेव उनादकट का एक बार फिर से पत्ता कट सकता है.

ALSO READ: 52 साल से कायम है सुनील गावस्कर का ये रिकॉर्ड, नहीं तोड़ पाए दुनिया के बड़े से बड़े बल्लेबाज

ईशांत शर्मा की अचानक हुई वेस्टइंडीज दौरे पर एंट्री, इस भूमिका में आएगा भारत का ये दिग्गज खिलाड़ी

Ishant SHARMA

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां भारत को क्रिकेट के तीनों ही प्रारूप में खेलने हैं। 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। जिसमें यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार जैसे बेहतरीन खिलाड़ियों का डेब्यू लगभग तय माना जा रहा है।

हालांकि इस टेस्ट मुकाबले से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।  लंबे समय से बाहर चल रहे टीम इंडिया के गेंदबाज को वेस्टइंडीज से बुलावा आया है।

वेस्टइंडीज दौरे पर हुई ईशांत शर्मा की एंट्री

दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं। साल 2021 से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर इस खिलाड़ी को मौका मिला है। ईशांत शर्मा इसमें कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। उन्हें भारत और वेस्टइंडीज के बीच हिंदी कमेंट्री करते हुए देखा जाएगा।

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है ईशांत शर्मा

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाली इशांत शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला साल 2021 में नवंबर के महीने में खेला था। इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2016 में खेला था।

ईशांत शर्मा ने अभी तक 105 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 32.41 की औसत के साथ 311 विकेट लिए हैं। इसके अलावा खिलाड़ी ने 80 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें 115 विकेट लेने का काम किया है। वहीं 14 T20 मुकाबला खेलते हुए खिलाड़ी ने 50 की औसत के साथ 8 विकेट लेने का काम किया है।

ALSO READ: विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी तोड़ेगा Sachin Tendulkar के शतकों का महा रिकार्ड, नाम सुनते ही कांपते हैं गेंदबाज

IND vs WI: पहले टेस्ट में रोहित शर्मा तोड़ेंगे इन खिलाड़ियों का दिल, प्लेइंग 11 में इन खिलाड़ियों को मौका देंगे कप्तान हिटमैन!

IND VS WI TEAM INDIA PLAYING XI

भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट तीन वनडे और पांच मैचों की T20 सीरीज खेलनी है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वेस्टइंडीज के डोमनिका में भारतीय समय के मुताबिक 7:30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे आइए डालते हैं एक नजर।

कुछ ऐसा होगा टीम काओपनिंग आर्डर

बात अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमनिका में होने वाले पहले टेस्ट में बात अगर सलामी जोड़ी की करें, टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ आईपीएल में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं।

बता दें कि यशस्वी ने अभ्यास मैचों के दौरान सलामी बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसको देखते हुए यह कहा जा रहा है कि यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा के साथ मैदान पर उतर सकते हैं।

कुछ ऐसा होगा टीम का मिडिल ऑर्डर

वेस्टइंडीज के खिलाफ नंबर 3 पर तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए ओपनिंग करने वाले शुभमन गिल खेल सकते हैं। कई पोस्ट में दावा भी किया जा रहा है कि गिल टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर 3 पर खेलते हुए दिखाई देंगे।

हालांकि इसको लेकर के अभी तक कोई भी अधिकारी घोषणा नहीं की गई है। वहीं नंबर चार पर विराट कोहली और नंबर पांच पर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मैदान पर उतर सकते हैं।

टीम में शामिल होगा यह विकेटकीपर और स्पिनर

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका मिल सकता है। तो वहीं केएस भरत की खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखकर उनका ड्रॉप होना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं नंबर 7 पर रविंद्र जडेजा उतरेंगे। पहले टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है।

अश्विन और जडेजा दोनों ही घातक स्पिन गेंदबाजी और विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट को तेज गेंदबाज के रूप में जगह मिल सकती है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट.

ALSO READ: प्रतिभाशाली होने के बावजूद एक मौके की तलाश में भटक रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ नहीं दे रहे टीम इंडिया में मौका!