ASIA CUP 2023 YASH DHUL

एशिया कप इस वर्ष 31 अगस्त से शुरू होगा. ताजा छपी रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एशिया कप हाइब्रिड माॅडल पर होगा जहां 4 मैच पाकिस्तान में होगा और 9 मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. वही एशिया कप से ठीक पहले ईमर्जिंग एशिया कप भी होने वाला है जहां भारतीय ए टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है. यह टूर्नामेंट 13 से 23 जुलाई के बीच होगा. इस टूर्नामेंट में युवा भारतीय खिलाडियों को मौका दिया गया है.

ऐसा है ईमर्जिंग एशिया कप का स्वरूप

ईमर्जिंग एशिया कप में भारत ए को ग्रुप बी में नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है और श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए को ग्रुप ए में रखा गया है. हर ग्रुप से जो टॉप दो टीमें होंगी वह सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए के टॉपर और ग्रुप बी के दूसरे स्थान धारक के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 21 जुलाई को ग्रुप बी के टॉपर और ग्रुप ए के दूसरे स्थान धारक के बीच होगा. वहीं ईमर्जिंग एशिया का फाइनल 23 जुलाई को होगा.

यश ढुल को मिली कमान

युवा बल्लेबाज यश ढुल को ईमर्जिंग एशिया कप मे भारत ए का कप्तान बनाया गया है. सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है.

प्रभसिमरन सिंह और ध्रुव जुरेल के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों का चयन हुआ है. वही इस टीम में साईं सुदर्शन और हर्षित राणा भी शामिल हैं.

ईमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर

ईमर्जिंग एशिया कप में टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल-

13 जुलाई- भारत बनाम संयुक्त अरब अमीरात

15 जुलाई- भारत बनाम पाकिस्तान

18 जुलाई- भारत बनाम नेपाल

21 जुलाई- पहला सेमीफाइनल

21 जुलाई- दूसरा सेमीपाइनल

23 जुलाई- फाइनल

ALSO READ: 2019 दौरे से अब तक बहुत बदल गई है भारतीय टीम, पिछले दौरे के 11 खिलाड़ी नहीं हैं टीम का हिस्सा

Published on July 10, 2023 9:04 pm