Placeholder canvas

IND vs WI: BCCI ने किया बड़ा ऐलान, यशस्वी जायसवाल-ऋतुराज गायकवाड़ का एक-साथ होगा ‘डेब्यू’

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई यानी परसों से दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा. WTC FINAL के बाद यह भारत की पहली सीरीज होने वाली है. बीसीसीआई इस दौरे पर कुछ नए चेहरों को मौका देना वाली है. साथ ही बीसीसीआई ने कुछ नया शुरू करने का प्रयास किया है, बीसीसीआई पॉडकास्ट शुरू करने वाली है. इस पाॅडकास्ट के पहले एपिसोड में ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल फीचर करने वाले है.

यशस्वी-ऋतुराज की वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल की एक वीडियो काफी तेजी से शेयर की जा रही है. वीडियो में ऋतुराज ने कहा,

‘सुन ना यशस्वी हम दोनों नए हैं और ये नजारा भी नया है. एक और नई बात है, बीसीसीआई पॉडकास्ट आ रहा है. चल करते हैं. नई चीज है. अपन दोनों ही पहला एपिसोड करेंगे.’

इसका जवाब देते हुए यशस्वी जायसवाल कहते हैं कि, ‘लेट्स डू इट.’ इससे यह साबित होता है कि दोनों बल्लेबाज बीसीसीआई पाॅडकास्ट में डेब्यू करेंगे, लेकिन इनको वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका मिलेगा या नही यह बड़ा सवाल है.

ऋतुराज-यशस्वी को मिलेगा मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को बाहर रखा गया है. पुजारा के जगह टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है. ऐसे में यशस्वी का खेलना तय माना जा रहा है.

हालांकि टीम में शुभमन गिल, रोहित शर्मा विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के होते हुए ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिलेगा, यह संदिग्ध है. हालांकि बीते आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से खेलते हुए एक सीजन में 590 रन बनाया था.

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.

ALSO READ: Asia Cup: एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा को मिली जगह, ये खिलाड़ी बना कप्तान