Placeholder canvas

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश होने पर इस चीज की होगी अहम भूमिका, कप्तान रोहित शर्मा ने किया खुलासा

रोहित शर्मा

रोहित शर्माः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का सबसे धमाकेदार मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच मेलबर्न (MELBOURNE) में खेला जाने वाला है, लेकिन इस मैच से पहले यहां के मौसम ने फैंस को परेशान कर दिया।

भारत-पाक के भिड़त के लिए फैंस ने लंबा इंतजार किया है और अगर इस इंतजार का फल मीठा नहीं हुआ तो यह उनको काफी ज्यादा दुख देने वाला है। अब मेलबर्न की मौसम को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का बयान भी सामने आ गया है। आइए आपको बताते हैं कि रोहित ने आखिर क्या कहा है-

भारतीय कप्तान ने मेलबर्न के मौसम को लेकर दी प्रतिक्रिया

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का इंतजार जितना फैंस को है उतनी ही खिलाड़ियों को है। दोनों टीमों के खिलाड़ी मैच से पहले जमकर तैयारी करते हुए नजर आ रहे है, लेकिन इन तैयारियों पर बारिश का ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार मेलबर्न में 80 फीसदी बारिश की आंशका जताई जा रही है, जिसे लेकर सब काफी ज्यादा परेशान हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) हाल ही में पाकिस्तान के साथ मेगा क्लैश से पहले एक प्रेस कांफ्रेंस का हिस्सा बनते हुए नजर आए। यहां उन्होने बारिश के बारे में बात करते हुए कहा-

“यदि आप ऐसी स्थिति को देखें तो टॉस का महत्व बढ़ जाता है मैं कुछ समय से मेलबर्न के मौसम के बारे में सुन रहा हूं और यह बदलता दिखाई दे रहा है, जब मैं सुबह सोकर उठा और होटल के कमरे के परदे हटाए तो आसमान पर बादल दिखाई दे रहे थे, लेकिन अब कुछ धूप दिखाई दे रही है।”

ALSO READ: SL vs IRE: श्रीलंका और आयरलैंड की कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, जानिए कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला

हम पाक के साथ मैच के लिए तैयार हैं- रोहित शर्मा

भारत और पाकिस्तान का मैच काफी ज्यादा रोमांच से भरा हुआ रहने वाला है। जब यह दोनों टीमें पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टकराई थीं तब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकटों से शिकस्त दी थी। भारतीय टीम उस हार को बदलने के लिए मैदान में उतरेगी वहीं पाकिस्तान अपनी जीत भारत पर कायम रखना चाहेगी।

रोहित शर्मा ने आगे बात करते हुए भारत-पाक के क्लैश को लेकर बात की। सात ही उन्होने कहा कि भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है।

“आप वास्तव में नहीं जानते कि कल क्या होने वाला है, हम आज एक अच्छा नेट सत्र करेंगे, वापस होटल जाएंगे, आराम करेंगे और कल के लिए तैयार होंगे। हमने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 8-8 ओवर का मैच नागुपर में खेला था हम यहां पूरी तैयारी के साथ आए हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि यह 40 ओवर का मैच होगा।”

रोहित शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि

“यदि स्थिति के अनुसार यह छोटा मैच होता हैं तो हम उसके लिए भी तैयार हैं। काफी खिलाड़ियों ने इस तरह के मैच पहले भी खेले हैं और वे जानते हैं कि ऐसी स्थिति में खुद को कैसे तैयार किया जाता है। जब आप 40 ओवर के मैच की तैयारी कर रहे हो और अचानक पता चलें कि यह 20 ओवर का मैच हो गया हैं, 10-10 या फिर 5-5 ओवर।”

ALSO READ: IND vs PAK: क्या भारतीय टीम करेगी एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा? रोहित शर्मा के इस बयान ने मचाई खलबली

पाकिस्तानी पत्रकार के इस बेतूके सवाल ने गर्म किया रोहित शर्मा का माथा, फिर कप्तान ने दिया ऐसा जवाब बंद की बोलती

रोहित शर्मा

रोहित शर्माः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का सबसे धमाकेदार मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच मेलबर्न (MELBOURNE) में खेला जाने वाला है। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक प्रेस कांफ्रेंस का हिस्सा बनते हुए नजर आए, जिसमें उन्होने विभिन्न पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। लेकिन एक पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) का माथा गर्म कर दिया। जिसके बाद रोहित ने उस पत्रकार पर पलटवार करते हुए उसकी बोलती बंद कर दी।

पाकिस्तानी पत्रकार ने रोहित शर्मा से पूछा यह सवाल

भारत और पाकिस्तान दोनों ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत एक साथ करने वाली है, इस मैच के लिए फैंस और खिलाडियों में गजब का उत्साह है। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी जमकर अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं। कल पाक से भिड़ते से पहले रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) प्रेस कॉन्प्रेंस का हिस्सा बनते हुए नजर आए। इसमें एक पाकिस्तानी पत्रकार ने उनसे एक सवाल पूछा-

उन्होने कहा-

“इस टूर्नामेंट में उलटफेर हो रहे हैं दो बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज बाहर हो गई है। कुछ टीम जो जीत नहीं सकती थी जीत गईं, अगले मैच के लिए भारत फेवरेट है ज्यादातर लोगों को ऐसा लगता है। आपके दिमाग में ऐसा कुछ है कि उलटफेर हो सकता हैं।”

पत्रकार के इस सवाल पर जवाब देते हुए भारतीय कप्तान ने उसकी बोलती ही बंद कर दी।

ALSO READ:T20 WORLD CUP 2022: पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा, खुद किया खुलासा

हिटमैन ने पत्रकार को दिया करारा जवाब

भारतीय कप्तान हिटमैन ने पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि-

“ये मेरा निजी विचार है मैं फेवरेट या अंडरडॉग में यकीन नहीं रखता हूं, ऐसी बातें बाहर होती होंगी पर हमारी टीम में ऐसा कुछ भी नहीं है। हम बस उस दिन अच्छा करने पर भरोसा रखते हैं, जिस दिन मुकाबला खेला जा रहा है। अंडरडॉग और फेवरेट का सबसे बेहरतरीन उदाहरण क्वालिफायर मुकाबले रहे, जहां इन बातों के कोई मायने देखने को नहीं मिले। सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि आप मैच वाले दिन कैसा खेलते है और किस सोच के साथ मैदान पर उतरते हैं।”

ALSO READ: IND vs PAK: क्या भारतीय टीम करेगी एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा? रोहित शर्मा के इस बयान ने मचाई खलबली

IND vs PAK: क्या भारतीय टीम करेगी एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा? रोहित शर्मा के इस बयान ने मचाई खलबली

रोहित शर्मा

रोहित शर्माः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का सबसे धमाकेदार मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच मेलबर्न (MELBOURNE) में खेला जाने वाला है। लेकिन इस भिड़त से पहले एशिया कप 2023 में दोनों के बीच होने वाले भिड़त ने सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं।

दरअसल एशिया कप अगले साल पाकिस्तान में आयोजित होने वाला हैं। जिसके लिए भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करने वाली है, जो कि जय शाह (JAY SHAH) ने साफ कर दिया है। अब पाकिस्तान दौरे को लेकर रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने भी अपना विचार सामने रख दिया है।

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान दौरे को लेकर दी प्रतिक्रिया

साल 2023 का क्रिकेट टूर्नामेंट काफी ज्यादा रोमांच से भरा रहने वाला हैं। एशिया कप पाकिस्तान आयोजित करेगी फिर वनडे वर्ल्ड कप भारत आयोजित करेगी फिर वापस से पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करते हुए नजर आएगी। बीसीसीआई (BCCI) ने अभी से अपना फैसला सुना दिया कि भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी।

रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भिड़ते से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे। जहां उनसे एशिया कप 2023 को लेकर सवाल किया गया। जिसके बारे में अपनी रॉय देते हुए रोहित शर्मा ने कहा-

“इस मुद्दे पर अभी बात करने का कोई मतलब नहीं हैं कि भारत पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं। बीसीसीआई को इसका फैसला करने दो मैं यहां टी20 वर्ल्ड कप पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं।”

ALSO READ: T20 WORLD CUP 2022: पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा, खुद किया खुलासा

न्यूट्रल वेन्यू पर हो सकता हैं एशिया कप 2023 का आयोजन

जय शाह ने जब एशिया कप 2023 को लेकर बयान दिया था कि भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, तब उन्होने न्यूट्रल वेन्यू को लेकर भी बात कही थी। हमने इस साल देखा था कि एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका करने वाली थी लेकिन वहां की स्थिति को देखते हुए इसे यूएई में शिफ्ट किया गया था। अब सारे हालात ऐसे नजर आ रहे हैं कि एशिया कप अगले साल न्यूट्रल वेन्यू में हो सकता हैं।

भारत और पाकिस्तान ने साल 2008 के बाद एक-दूसरे के देश का दौरा करना बंद कर दिया हैं। दोनों केवल आईसीसी टूर्नामेंट में ही साथ दिखाई देती हैं। अगले साल होने वाले टूर्नामेंट अभी से फैंस के बीच खलबली मचा रहे हैं। इन मामलों पर आधिकारिक जानकारी आने का इंतजार सबको बेसब्री से रहने वाला हैं।

ALSO READ:  SL vs IRE: श्रीलंका और आयरलैंड की कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, जानिए कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला

T20 WORLD CUP 2022: पाकिस्तान के खिलाफ किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा, खुद किया खुलासा

रोहित शर्मा

रोहित शर्माः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का सबसे धमाकेदार मुकाबला 23 अक्टूबर को भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच मेलबर्न (MELBOURNE) में खेला जाने वाला है। फैंस इस बात को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं कि भारतीय टीम आखिर किस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी।

एक बैलेंस्ड प्लेइंग 11 का निर्माण करना आस्ट्रेलिया की पिचों को देखकर एक मुश्किल काम रहने वाला हैं। पाकिस्तान से भिड़त से पहले रोहित शर्मा ने टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। आइए आपको बताते हैं कि रोहित का क्या कहना हैं-

रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 के लेकर कही यह बात

टी2 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को खिलाड़ियों की चोट ने बहुत बुरे सपने देखने पड़े हैं। जिसके चलते भारत की शानदार प्लेइंग 11 पर बाधा आई हैं। भारत टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) पाकिस्तान से भिड़ते से पहले प्रेस कॉन्प्रेंस का हिस्सा बनते हुए नजर आए थे। जहां उन्होने भारतीय टीम की प्लेइंग 11 के बारे में बात करते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर टीम की प्लेइंग 11 को लगातार बदला जा सकता हैं-

“सभी खिलाड़ी मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं, हम मैच से पहले प्लेइंग 11 तय करेंगे। यहां की परिस्थितियों के मुताबिक अगर इस मैच में प्लेइंग 11 बदलने की जरूरत पड़ी तो हम ऐसा करेंगे।”

ALSO READ: SL vs IRE: श्रीलंका और आयरलैंड की कुछ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन, जानिए कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला

हम परिस्थितियों को लेकर तैयार रहेंगे- रोहित शर्मा

भारत और पाकिस्तान जब पिछले बार टी20 वर्ल्ड कप में टकराई थी तो पाकिस्तान ने भारत को 10 विकटों से हराया था। लेकिन रिकॉर्डों के मुताबिक भारत का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा भारी हैं। कुल 6 मुकाबले में भारत ने 5 और पाकिस्तान ने 1 जीते हैं। 23 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले मौसम अपना अलग मिजाज लेकर बैठी हुई हैं। जिसके बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा-

“लोग 40 ओवर का मैच देखने के लिए आते है, अगर पांच ओवर का मैच होता हैं तो खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस भी निराश होते है, अब कल मौसम को लेकर क्या होगा, यह भगवान जानता हैं हमें पूरा मैच मिलता तो बेहतर होगा। लेकिन जो परिस्थितियां सामने आएगी उसे लेकर हमें तैयार रहना होगा।”

ALSO READ: SL vs IRE DREAM 11 FANTASY: हसरंगा को बनाएं कप्तान और मेंडिस को सौंपें उपकप्तानी की जिम्मेदारी, ये 11 खिलाड़ी दिला सकते हैं सबसे ज्यादा पॉइंट

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ इन 3 बदलाव के साथ उतर सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा, इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी तय!

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में अपना पहला मैच (IND VS PAK) कुछ ही घंटे में खेलने वाली है। टीम इंडिया इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ वॉर्म अप मैच खेल चुकी है, वहीं दूसरा वॉर्म अप मैच बारिश के कारण धूल गया था। पिछले प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा कुछ बदलाव कर सकते हैं। जानिए प्लेइंग इलेवन से किन खिलाड़ियों को दिखा सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा बाहर का रास्ता…

दिनेश कार्तिक vs ऋषभ पंत

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक को जगह दे सकते हैं। दिनेश कार्तिक ने पिछले मैचों के दौरान काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। साथ ही एशिया कप के दौरान टीम इंडिया के टॉस के मुताबिक भी खिलाड़ियों का चुनाव हो सकता है। स्कोर का पीछा करते वक्त दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।

मोहम्मद शमी होंगे टीम का हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम में जसप्रीत बुमराह के स्थान पर शामिल हुए मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में हर्षल पटेल के स्थान पर मौका दिया जा सकता है। मोहम्मद शमी ने हाल ही में वॉर्म अप मैच में महज एक ओवर फेका था, लेकिन चार विकेट लेकर तीन विकेट के लिए थे। वहीं हर्षल पटेल काफी महंगे साबित हुए थे।

Also Read : टी20 विश्व कप से 10 दिन पहले Jasprit Bumrah कैसे चोटिल हो सकते हैं? BCCI अध्यक्ष बनते ही रोजर बिन्नी ने लिया एक्शन

दीपक हुड्डा vs अक्षर पटेल

वहीं बैटिंग ऑल राउंडर दीपक हुड्डा के स्थान कर गेंदबाज ऑल राउंडर अक्षर पटेल को जगह मिल सकती है। दीपक हुड्डा अच्छी लय में है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका देना संभव नजर नहीं आ रहा है। तो वहीं अक्षर पटेल ने हाल की सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने आखिर में शॉट खेलकर मैच जिताया है और साथ ही गेंदबाजी में भी कमाल किया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन..

केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

Also Read : 3 खिलाड़ी जो इस साल बहुत ही आसानी से तोड़ सकते हैं टी20 विश्व कप में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड, स्टेडियम के बाहर पहुंचा सकते हैं गेंद

भारत-पाकिस्तान मैच के पहले टीम इंडिया की इस हरकत पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, खुलेआम लगाई खिलाड़ियों को फटकार

भारत-पाकिस्तान मैच के पहले टीम इंडिया की इस हरकत पर आगबबूला हुए सुनील गावस्कर, खुलेआम लगाई खिलाड़ियों को फटकार

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है, जहां 23 अक्टूबर को टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी. उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) टीम इंडिया की एक हरकत पर इतने भड़क चुके हैं कि अब उन्होंने टीम इंडिया को लेकर बहुत बड़ा बयान दे दिया है.

दरअसल पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम के सामने उतरने से पहले टीम इंडिया ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी है, जिसे लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) अपनी भड़ास निकालते नजर आ रहे हैं और उन्होंने जो कहा है वह इस वक्त चर्चा का विषय बन चुका है, जिसे टीम इंडिया के खिलाड़ियों को गंभीरता से लेना चाहिए.

टीम इंडिया की इस गलती पर भड़के सुनील गावस्कर

23 अक्टूबर को टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेलना है, इससे पहले टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस करते नजर आ रही है, लेकिन टीम इंडिया ने पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन बुलाया था, जिसमें सभी खिलाड़ियों का हिस्सा लेना अनिवार्य नहीं होता है.

इसी बात पर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) भड़क गए और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ मुकाबले से पहले हर खिलाड़ी को इस प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बनना चाहिए था, लेकिन कई स्टार खिलाड़ी गायब दिखे.

टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ से असहमत हैं सुनील गावस्कर

मीडिया से बात करते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बताया कि

“मैं इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं कि प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का शामिल होना अनिवार्य नहीं होता.”

सुनील गावस्कर ने कहा

“मेलबर्न में आने से पहले आपका वार्म अप मैच धुल गया था फिर 1 दिन की छुट्टी के बाद आप अगले दिन अभ्यास नहीं करने का विकल्प चुनते हैं. दिन के अंत में जो अभ्यास के लिए नहीं आए वो मैच विनर बन सकते हैं.”

देखा जाए तो पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी अहम माना जा रहा है, जिसे लेकर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने यह बयान दिया है.

ALSO READ: IND vs PAK: पाकिस्तान पर हमेशा भारी पड़ता है ये भारतीय खिलाड़ी, अकेले ही एकतरफा बना सकता है मुकाबला

महा-मुकाबले को लेकर हो रही भविष्यवाणी

23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला होना है, इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी कमर कस चुके हैं. वहीं इस मुकाबले को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ी तरह-तरह की भविष्यवाणी कर चुके हैं, लेकिन किसकी भविष्यवाणी कितनी सच होती है यह तो कल ही पता चलेगा.

ALSO READ:  T20 World Cup में पहली बार खेलते नजर आएगा ये भारतीय खिलाड़ी, अकेले ही पाकिस्तान के नाक में कर देगा दम

IND vs PAK: चोटिल खिलाड़ियों से परेशान भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में होंगे कई बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

चोटिल खिलाड़ियों से परेशान भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में होंगे कई बड़े बदलाव, इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2022) में महामुकाबला ( IND VS PAK) 23 अक्टूबर यानी रविवार को दोपहर बाद 1:30 से खेला जाएगा। ग्रुप बी का ये दूसरा टी20 मैच खेला जाएगा।

दोनों ही टीम के बीच काफी प्रतिस्पर्धा है, साथ ही दोनों टीम एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएंगी। भारत बनाम पाकिस्तान के इस मैच में दोनों ही टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी। जानिए क्या होगी दोनो टीम की प्लेइंग इलेवन….

Rohit Sharma उतरेंगे इस प्लेइंग इलेवन के साथ

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे। तो वहीं विकेटकीपर के स्थान की सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत बनाम पाकिस्तान मैच में ऋषभ पंत के स्थान पर दिनेश कार्तिक को मौका दिया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम काफी मजबूत स्तिथि में है। एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच दो मैच में एक मैच भारतीय टीम ने अपने नाम दर्ज किया था।

Babar Azam अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को चुनेंगे

भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मैच में कप्तान बाबर आज़म ने अंतिम बार टीम इंडिया को हराया था। उस वक्त टीम के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टीम में शामिल नहीं थे। लेकिन अब वो भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। जिसके बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी अपनी बेस्ट टीम के साथ मैदान कर उतरेगी। इस महामुकाबले में दोनों ही टीम काफी अच्छी पोजिशन में होंगी।

भारतीय क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्रा चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

Also Read : टी20 विश्व कप से 10 दिन पहले Jasprit Bumrah कैसे चोटिल हो सकते हैं? BCCI अध्यक्ष बनते ही रोजर बिन्नी ने लिया एक्शन

पाकिस्तान क्रिकेट टीम संभावित प्लेइंग इलेवन :

मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, शान मसूद, हैदर अली, आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रउफ।

Also Read : 3 खिलाड़ी जो इस साल बहुत ही आसानी से तोड़ सकते हैं टी20 विश्व कप में सबसे लंबे छक्के का रिकॉर्ड, स्टेडियम के बाहर पहुंचा सकते हैं गेंद

IND VS PAK Fantasy 11: विराट कोहली को बनाएं कप्तान, इन 3 गेंदबाजों को दें जगह, ये खिलाड़ी दिला सकते हैं आपको ज्यादा पॉइंट

Dream11 Team Prediction

आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 में भारत का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर रविवार को खेलने के लिए तैयार है। ये मैच भारतीय समय के अनुसार 1:30 मिनट पर शुरू होगा, जोकि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेला जाएगा।

ये काफी हाई प्रोफाइल मैच है, जोकि भारत और पाकिस्तान के साथ साथ विश्व भर के क्रिकेट प्रशासक देखते हैं। पिछले मैच में प्रदर्शन और रिकॉर्ड के आधार पर यहां फैंटेसी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें कप्तान या अपनी टीम में चुनकर आप अच्छे प्वाइंट कमा सकते हैं।

इन खिलाड़ी को बना सकते हैं कप्तान और उपकप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम ( IND VS AUS) के बीच मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जोकि बेहद खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है साथ ही भारतीय ऑल राउंडर स्टार हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया जा सकता है।

साथ ही विकेटकीपर के तौर कर मोहम्मद रिजवान (PAK) को हमारे विकेटकीपर के रूप में लिया जा सकता है। साथ ही टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली को भी कप्तान या उपकप्तान की श्रेणी में रखा का सकता है। विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ काफी तेजी से रन बनाता है। एशिया कप 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था

Also Read : टी20 विश्व कप से 10 दिन पहले Jasprit Bumrah कैसे चोटिल हो सकते हैं? BCCI अध्यक्ष बनते ही रोजर बिन्नी ने लिया एक्शन

IND vs PAK, Dream11 Team Prediction:

कप्तान- मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली

उपकप्तान- हार्दिक पांड्या, विराट कोहली

बल्लेबाज – सूर्यकुमार यादव (IND), बाबर आजम (PAK), केएल राहुल (IND), विराट कोहली (IND), रोहित शर्मा (IND) ड्रीम 11 फैंटेसी टीम के हमारे बल्लेबाज हैं।

IND vs PAK, Dream11 Team Prediction: ऑलराउंडर – हार्दिक पांड्या (IND), शादाब खान (PAK) हमारे ऑलराउंडर हो सकते हैं।

IND vs PAK, Dream11 Team Prediction: गेंदबाज – शाहीन शाह अफरीदी (PAK), हारिस रउफ़ (PAK), युजवेंद्र चहल (IND) गेंदबाजी आक्रमण बना सकते हैं।

IND vs PAK, Dream11 टीम भविष्यवाणी:

मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान), सूर्यकुमार यादव (भारत), बाबर आजम (पाकिस्तान), केएल राहुल (भारत), विराट कोहली (भारत), रोहित शर्मा (भारत), हार्दिक पांड्या (भारत), शादाब खान (पाकिस्तान), शाहीन शाह अफरीदी (PAK), हारिस रऊफ (PAK), युजवेंद्र चहल (IND)।

Also Read : क्रिस गेल के नाम है टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड, टीम इंडिया के ये 3 खिलाड़ी तोड़ सकते हैं इस साल ये विश्व रिकॉर्ड

 

IND vs PAK: पाकिस्तान पर हमेशा भारी पड़ता है ये भारतीय खिलाड़ी, अकेले ही एकतरफा बना सकता है मुकाबला

पाकिस्तान पर हमेशा भारी पड़ता है ये भारतीय खिलाड़ी, अकेले ही एकतरफा बना सकता है मुकाबला

रविवार को भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महा मुकाबले के लिए हर कोई बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस मुकाबले के साथ टीम इंडिया इस बार टी20 वर्ल्ड कप में टूर्नामेंट का आगाज करने वाली है, लेकिन इस मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान के ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा है और माना जा रहा है कि टीम इंडिया का एक खिलाड़ी इस मुकाबले में अकेले ही मैच को एकतरफा बना सकता है. कई बार इस सुपर स्टार खिलाड़ी को पाकिस्तान पर हावी होते देखा गया है. इस बार भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें नजर आ सकती हैं.

इस भारतीय खिलाड़ी से बचकर रहे पाकिस्तान

भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले से पहले पाकिस्तान के लिए टीम इंडिया का अगर कोई खिलाड़ी खतरा बन सकता है तो वह कोई और नहीं विराट कोहली हैं जो इस वक्त बेहद ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने फॉर्म में वापसी करने के बाद क्या क्या कारनामा किया है, यह एशिया कप में नजर आ चुका है.

इसके अलावा सबसे शानदार बात यह है कि विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा आग उगलता है. पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी का शानदार रिकॉर्ड इस महा मुकाबले (IND vs PAK) में पाकिस्तान की खटिया खड़ी कर सकता है.

विराट कोहली पर होंगी हर किसी की निगाहें

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच जब-जब मुकाबला हुआ है तब-तब विराट कोहली एक अलग ही अवतार में नजर आते हैं. अभी तक देखा जाए तो 4 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 226 रन बनाए हैं.

एशिया कप में भी जब विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतरे तो उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया था, जहां इस बार भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबले में विराट कोहली के बल्ले पर हर किसी की निगाहें टिकी होंगी जो चाहे तो इस मुकाबले को एकतरफा बना सकते हैं.

ALSO READ: T20 World Cup में पहली बार खेलते नजर आएगा ये भारतीय खिलाड़ी, अकेले ही पाकिस्तान के नाक में कर देगा दम

पुरानी हार का हिसाब बराबर करने का मौका

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए हर मुकाबले में विराट कोहली को आउट कर पाना पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज रहा है.

अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम विराट कोहली को केवल एक ही बार आउट कर पाई है जो पिछली बार के टूर्नामेंट में आउट हुए थे, जहां पिछली बार के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था और इस बार टीम इंडिया के पास अपनी पुरानी हार का बदला लेने का शानदार मौका है.

ALSO READ:रॉबिन उथप्पा ने की भविष्यवाणी भारत नहीं ये 4 टीम बनाएंगी सेमीफाइनल में जगह, ग्रुप लीग से ही बाहर होगी टीम इंडिया

IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ मैच से बाहर

पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, भारत का सबसे बड़ा दुश्मन हुआ मैच से बाहर

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों टीमें किसी भी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहती है जहां दोनों टीमों का यही प्रयास होगा कि अपनी बेस्ट लेवन प्लेइंग इलेवन के साथ उतरे ताकि हर हाल में इस मुकाबले पर कब्जा किया जा सके, लेकिन इस वक्त भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम की चिंता दोगुनी हो चुकी है, क्योंकि इस वक्त पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर का एक बल्लेबाज चोट के चलते 23 अक्टूबर को होने वाले महा मुकाबले के लिए फिट नहीं है.

इस खिलाड़ी ने बढ़ाई पाकिस्तान की चिंता

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले से पहले जिस खिलाड़ी की चोट ने पाकिस्तान की चिंता दोगुनी कर दी है वह कोई और नहीं पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फखर ज़मान हैं, जो चोट के चलते इस मुकाबले से पहले बाहर हो गए हैं.

इस बात को खुद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच से 1 दिन पहले कंफर्म किया है और बताया है कि वह अभी रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. इस वजह से वह भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले का हिस्सा नहीं हो पाएंगे जो पाकिस्तान टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है.

अब इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

रविवार को भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर कई दिनों से दिग्गजों द्वारा तरह-तरह की भविष्यवाणी की जा रही है जहां बाबर आजम ने बताया कि फखर ज़मान पूरी तरह से फिट नहीं है, इसलिए वह पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. आगे उनकी फिटनेस को देखते ही उन्हें मुकाबले में शामिल किया जाएगा.

आपको बता दें कि दुबई में टी20 एशिया कप फाइनल के दौरान ही फखर ज़मान को घुटने में फील्डिंग के दौरान चोट लग गई थी, जिसके बाद अभी तक वह इस चोट से जूझ रहे हैं. फखर जमां की जगह अब पाकिस्तान की टीम में बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद को भारत के खिलाफ शामिल किया जा सकता है, हालांकि उन्हें भी सिर में चोट लगी थी और अस्पताल ले जाया गया था.

ALSO READ: IND VS PAK : ये 3 खिलाड़ी हैं पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग के दावेदार कप्तान रोहित शर्मा इन 2 खिलाड़ियों को देंगे जिम्मेदारी

रोचक होगा ये मुकाबला

इस वक्त भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले को लेकर फैंस और क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच काफी उत्सुकता नजर आ रही है जहां इस वक्त टीम इंडिया के साथ-साथ पाकिस्तान की टीम भी पूरी तरह से मजबूत नजर आ रही है.

एक तरफ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के दम पर टीम इंडिया की बैटिंग ऑर्डर मजबूत है, तो वहीं दूसरी ओर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान भी शानदार फॉर्म में हैं, इसी वजह से यह मुकाबला देखने लायक होने वाला है.

ALSO READ: AUS VS NZ: “ये मैन ऑफ द मैच मुझे नहीं उसे मिलना चाहिए” डेवॉन कॉन्वे ने खुद को नहीं इस खिलाड़ी को बताया MAN OF THE MATCH का असली हकदार